QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2017 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 781 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 07:24 pm 8 Previous Year SSC CGL 2017 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 41 1. 12 वीं सदी के मध्य में तोमर राजपूतों को _____________के चौहानों ने परास्त किया| (a) अयोध्या (b) अजमेर (c) द्वारका (d) ग्वालियर 2 / 41 2. _____________ के नेतृत्व में मंगोलों ने 1219 में उत्तर पूर्वी ईरान में ट्रांसऑक्सासियाना पर हमला किया| (a) तैमूरलंग (b) नादिर शाह (c) अहमद शाह अब्दाली (d) चंगेज खां 3 / 41 3. आगरा किले का निर्माण _______________ ने करवाया था| (a) शाहजहां (b) अकबर (c) जहांगीर (d) बाबर 4 / 41 4. नालंदा (महाविहार) का निर्माण शुरू में किसने करवाया था? (a) धरमपाल (b) अशोक (c) कुमारागुप्त (d) हरिहर 5 / 41 5. 1916 में महात्मा गांधी ने दमनकारी बागान व्यवस्था के खिलाफ किसानों को संघर्ष के लिए प्रेरित करने के लिए _______________का दौरा किया| (a) दांडी (b) साबरमती (c) चंपारण (d) चौरी चौरा 6 / 41 6. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को असम में ______________ उगाने के लिए मजबूर करते रहे| (a) जूट (b) चाय (c) गन्ना (d) गेहूं 7 / 41 7. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को मद्रास में___________________उगाने के लिए मजबूर करते रहे| (a) जूट (b) चाय (c) गन्ना (d) चावल 8 / 41 8. सुल्तान महमूद कहां का शासक था? (a) पारस (b) गजनी (c) लाहौर (d) अरब 9 / 41 9. 16वी शताब्दी में दिल्ली का लालकिला किस राजवंश के शासकों का निवास था? (a) राजपूत (b) खिलजी (c) तुगलक (d) मुगल 10 / 41 10. चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार _____________को किसी विद्यालय के रख-रखाव की भूमि कहा जाता था| (a) वेल्लनवगाई (b) ब्रम्हदेय (c) शालाभोग (d) देवदान 11 / 41 11. अकबर _____________ वर्ष की आयु में सम्राट बना| (a) 16 (b) 19 (c) 13 (d) 10 12 / 41 12. बुलंद दरवाजा कहां स्थित है? (a) पश्चिम बंगाल (b) गुजरात (c) उत्तर प्रदेश (d) तमिलनाडु 13 / 41 13. राजकुमार खुर्रम आगे चलकर सम्राट ____________ कहलाया| (a) शाहजहां (b) जहांगीर (c) बाबर (d) अकबर 14 / 41 14. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को बंगाल में _________________ उगाने के लिए मजबूर करते रहे| (a) जूट (b) चाय (c) गन्ना (d) गेहूं 15 / 41 15. हुमायूं का मकबरा कहां स्थित है? (a) हैदराबाद (b) नई दिल्ली (c) मुंबई (d) कोलकाता 16 / 41 16. ताजमहल के वास्तुकार कौन थे? (a) उस्ताद अहमद लाहौरी (b) नोर्मन फोस्टर (c) हेनरी इरविन (d) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन 17 / 41 17. सातवीं सदी के बड़े भूस्वामी और योद्धा-सरदार को उस समय के राजा किस रूप में मान्यता देते थे? (a) राष्ट्रकूट (b) चालुक्य (c) सामंत (d) ब्राह्मण 18 / 41 18. दिल्ली के जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था? (a) अकबर (b) हुमायूं (c) बाबर (d) शाहजहां 19 / 41 19. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को पंजाब में ___________ उगाने के लिए मजबूर करते रहे| (a) जूट (b) चाय (c) गन्ना (d) गेहूं 20 / 41 20. मुर्शिद कुली खान, अली वर्दी खान और सिराजुद्दौला कहां के नवाब थे? (a) लखनऊ (b) वाराणसी (c) हैदराबाद (d) बंगाल 21 / 41 21. _____________ईरान, ईराक और वर्तमान तुर्की के शासक तैमूर के परवर्ती थे| (a) राजपूत (b) खिलजी (c) मुगल (d) तुगलक 22 / 41 22. राजकुमार सलीम आगे चलकर सम्राट ___________कहलाया| (a) बाबर (b) हुमायूं (c) जहांगीर (d) अकबर 23 / 41 23. चोलअभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार _____________को जैन संस्थानों को दान में दी गई भूमि कहा जाता था| (a) वेल्लनवगाई (b) ब्रम्हदेय (c) शालाभोग (d) पल्लिच्चंदम 24 / 41 24. अजंता और एलोरा की गुफाएं भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) ओडिशा (c) महाराष्ट्र (d) जम्मू और कश्मीर 25 / 41 25. उस ब्रिटिश जनरल का नाम बताएं जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार था| (a) हेस्टिंग्स (b) कॉर्नवालिस (c) डायर (d) डलहौजी 26 / 41 26. नमक सत्याग्रह में महात्मा गांधीजी की टोली कितने दिनों तक पैदल चली थी? (a) 24 (b) 36 (c) 12 (d) 6 27 / 41 27. 1930 में _____________ की गिरफ़्तारी के कारण पेशावर की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन हुए| (a) अब्दुल गफ्फार खान (b) अबुल कलाम आजाद (c) जाकिर हुसैन (d) मुज़फ्फर अहमद 28 / 41 28. अल-बेरूनी द्वारा अरबी में लिखित किताब जिसमें उपमहाद्वीप का लेखा-जोखा मिलता है, का नाम _______________ था| (a) किताब - अल हिंद (b) किताब - अल भारत (c) पुस्तक - अल हिंद (d) पुस्तक - अल भारत 29 / 41 29. चोल वंश, भारत के किस भाग में अधिकतर शासन करते थे? (a) पूर्व (b) पश्चिम (c) उत्तर (d) दक्षिण 30 / 41 30. ______________को उसकी शेष जिंदगी के लिए औरंगजेब ने कैद कर दिया| (a) अकबर (b) शाहजहां (c) जहांगीर (d) बाबर 31 / 41 31. बीकानेर स्कूल, जयपुर स्कूल, मारवाड़ स्कूल, मेवाड़ स्कूल सभी किससे संबंधित हैं? (a) लघु चित्रकला (b) राजपूत चित्रकला (c) मधुबनी चित्रकला (d) गुफा चित्रकला 32 / 41 32. महात्मा गांधी जनवरी 1915 में ______________ से भारत वापस लौटे| (a) दक्षिण अफ्रीका (b) इंग्लैंड (c) USA (d) रूस 33 / 41 33. दारा शिकोह अपने भाई _______________ के साथ संघर्ष में मारा गया| (a) जहांगीर (b) औरंगजेब (c) बाबर (d) शाहजहां 34 / 41 34. दिल्ली की जामा मस्जिद किस सदी में बनाई गई थी? (a) 15 वीं (b) 16 वीं (c) 17 वीं (d) 18 वीं 35 / 41 35. 1928 में भारत में आए उस कमीशन का नाम बताएं जिसका उद्देश्य भारत की संवैधानिक व्यवस्था में सुधार करना था| (a) रॉलेक्ट (b) पिट इंडिया एक्ट (c) बंगाल विभाजन (d) साइमन कमीशन 36 / 41 36. 1918 में महात्मा गांधी सूती कपड़ा कारखानों के मजदूरों के बीच सत्याग्रह आंदोलन चलाने ______________जा पहुंचे| (a) मद्रास (b) मुंबई (c) सूरत (d) अहमदाबाद 37 / 41 37. दिद्दा नाम की रानी ने भारत के किस भाग पर 980-1003 तक शासन किया? (a) अवध (b) कश्मीर (c) सिंध (d) बंगाल 38 / 41 38. हम्पी के स्मारकों के समूह का निर्माण किसने किया? (a) हरिहर और बुक्का (b) उडायन और शिशुनाग (c) देववर्मन और वैन्य (d) मारावर्मन और सिरमारा 39 / 41 39. ______________ने जब 1494 में फरघाना राज्य का उत्तराधिकार प्राप्त किया तब उसकी उम्र केवल 12 वर्ष की थी| (a) हुमायूं (b) अकबर (c) जहांगीर (d) बाबर 40 / 41 40. चारमीनार का निर्माण किसने किया था? (a) हुमायूं (b) मोहम्मद कुली कुतुब शाह (c) अशोक (d) नरसिंह 41 / 41 41. किस मुगल सम्राट के शासन के दौरान भारतीय मुगल चित्रों का उद्गम हुआ था? (a) हुमायूं (b) अकबर (c) जहांगीर (d) शाहजहां Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test