QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2017 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 754 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 07:18 pm 6 Previous Year SSC CGL 2017 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 45 1. भारत में तुगलक वंश के बाद कौन-सा वंश शासन में आया? (a) गुप्त वंश (b) खिलजी वंश (c) मुगल वंश (d) सैय्यद वंश 2 / 45 2. 1528 में ____________ ने चंदेरी में राजपूतों को हराया| (a) हुमायूं (b) अकबर (c) जहांगीर (d) बाबर 3 / 45 3. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? (a) लार्ड विलियम बेंटिक (b) लॉर्ड डलहौजी (c) लार्ड कार्नवालिस (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 45 4. 17 दिसंबर 1927 को जॉन सांडर्स की किसने हत्या कर दी थी? (a) भगत सिंह (b) मंगल पांडे (c) सुखदेव (d) विपिन चंद्र पाल सिंह 5 / 45 5. ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन किस वर्ष (ईसवी में) हुआ था? (a) 1664 (b) 1632 (c) 1600 (d) 1608 6 / 45 6. निम्नलिखित में से कौन सिख गुरु हरकिशन के उत्तराधिकारी थे? (a) गुरु अंगद देव (b) गुरु तेग बहादुर (c) गुरु हरगोविंद (d) गुरु अमर दास 7 / 45 7. 1917 में महात्मा गांधी ने________________________ के खेड़ा जिले के किसानो की मदद के लिए सत्याग्रह का आयोजन किया| (a) बिहार (b) कर्नाटक (c) गुजरात (d) पश्चिम बंगाल 8 / 45 8. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| धर्म सुधार आंदोलन संस्थापक 1. आर्य समाज a. राजा राममोहन राय 2. ब्रह्म समाज b. दयानंद सरस्वती 3. वेद समाज c. आत्माराम पांडुरंग 4. प्रार्थना समाज d. केशव सेन तथा के. श्रीधरलु नायडू (a) 1-b, 2-a, 3-c, 4-d (b) 1-b, 2-a, 3-d, 4-c (c) 1-a, 2-b, 3-d, 4-c (d) 1-b, 2-d, 3-a, 4-c 9 / 45 9. किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के "व्यापारिक एकाधिकार" को समाप्त कर दिया था? (a) 1773 का विनियमन अधिनियम (b) 1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम (c) 1833 का चार्टर अधिनियम (d) 1813 का चार्टर अधिनियम 10 / 45 10. टोडरमल, किस मुगल शासक का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री थे? (a) शाहजहां (b) बहादुर शाह जफर (c) अकबर (d) औरंगजेब 11 / 45 11. 'ऋग्वेद में सबसे प्रमुख देवता कौन है? (a) इंद्र (b) अग्नि (c) पशुपति (d) विष्णु 12 / 45 12. 'न्यायसूत्र' किसने लिखी? (a) व्यास (b) गौतम (c) कपिल (d) चरक 13 / 45 13. 1928 में स्थापित हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के नेता कौन थे? (a) खुदीराम बोस (b) भगत सिंह (c) चंद्रशेखर आजाद (d) सुभाष चंद्र बोस 14 / 45 14. 'भारतीय उपद्रव का पिता' किसे कहा जाता है? (a) अनंत सिंह (b) बाल गंगाधर तिलक (c) भगत सिंह (d) दादाभाई नौरोजी 15 / 45 15. लॉर्ड कॉर्नवालिस को ______________ के लिए जाना जाता है| (a) बंगाल की स्थायी राजस्व व्यवस्था (b) जाति व्यवस्था पर प्रहार (c) संयुक्त राज्य की भू-राजस्व व्यवस्था (d) मद्रास की रैयतवाड़ी व्यवस्था 16 / 45 16. चित्तौड़गढ़ में विजय स्तंभ (टॉवर ऑफ विक्ट्री) किसने बनवाया था? (a) महाराणा प्रताप (b) राणा कुंभा (c) राणा सांगा (d) कुंवर दुर्जन सिंह 17 / 45 17. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था? (a) अनंतवर्मन चोडगंगा देव (b) नरसिम्हादेव प्रथम (c) कपिलेंद्र देव राउतरे (d) पुरुषोत्तम देव 18 / 45 18. वर्ष 1917 में महात्मा गांधी द्वारा चंपारण से कौन सा आंदोलन शुरु किया गया था? (a) सत्याग्रह (b) असहयोग आंदोलन (c) भारत छोड़ो आंदोलन (d) स्वदेशी आंदोलन 19 / 45 19. निम्नलिखित घटनाओं का उनके घटनाक्रमानुसार सही क्रम क्या है? (I) भारत छोड़ो आंदोलन (II) शिमला सम्मेलन (III) पूना समझौता (IV) कैबिनेट मिशन (a) II, IV, I, III (b) III, IV, II, I (c) III, I, II, IV (d) IV, II, III, I 20 / 45 20. पूना समझौता महात्मा गांधी और _____________ के बीच हुआ था| (a) मोहम्मद अली जिन्नाह (b) लॉर्ड इरविन (c) सुभाष चंद्र बोस (d) बी. आर. अंबेडकर 21 / 45 21. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी? (a) सुकुमार दत्त (b) मदन मोहन मालवीय (c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (d) मोतीलाल नेहरू 22 / 45 22. तक्षशिला विश्वविद्यालय किन दो नदियों के बीच स्थित थी? (a) सिंधु तथा झेलम (b) झेलम तथा रावी (c) व्यास तथा सिंधु (d) सतलुज तथा सिंधु 23 / 45 23. वर्ष 1973 के चिपको आंदोलन के अग्रणी नेता कौन थे? (a) संभाजी (b) बाबा आमटे (c) सुंदरलाल बहुगुणा (d) मेघा पाटकर 24 / 45 24. लार्ड क्लाइव ने सिराजुद्दोला को किस युद्ध में हराया था? (a) प्लासी का युद्ध (b) बक्सर का युद्ध (c) पानीपत का युद्ध (d) हल्दीघाटी का युद्ध 25 / 45 25. राजा हर्षवर्धन के दरबारी कवि कौन थे? (a) तुलसीदास (b) बाणभट्ट (c) सूरदास (d) रसखान 26 / 45 26. किस गवर्नर जनरल ने भारत में सती प्रथा का अंत किया था? (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड रिपन (c) लॉर्ड विलियम बेंटिंक (d) लॉर्ड डलहौजी 27 / 45 27. 'आजाद हिंद फौज' की स्थापना कहां की गई थी? (a) सिंगापुर (b) थाईलैंड (c) ब्रिटेन (d) इटली 28 / 45 28. किस सिख गुरु ने 'खालसा' की शुरुआत की? (a) गुरु नानक देव (b) गुरु गोविंद सिंह (c) गुरु अंगद देव (d) गुरु तेग बहादुर 29 / 45 29. चंद्रगुप्त मौर्य का पुत्र कौन था? (a) बिंदुसार (b) चंद्रगुप्त II (c) अशोक (d) बिंबसार 30 / 45 30. ऐतिहासिक लखनऊ समझौते के निर्माता तथा विख्यातमन होने के लिए, 'हिंदू-मुस्लिम एकता के राजदूत' की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया था? (a) सर सैयद अहमद खान (b) फजल-उल-हक (c) सैयद मोहम्मद शारफुद्दीन कादरी (d) मोहम्मद अली जिन्नाह 31 / 45 31. 'अकबरनामा' किसने लिखा था? (a) अबुल फजल (b) फैजी (c) अब्दुर रहीम (d) अब्दुल कादिर 32 / 45 32. सरदार बल्लभ भाई पटेल ___________ का अग्रणी थे? (a) भूदान आंदोलन (b) रॉलेट सत्याग्रह (c) बारडोली सत्याग्रह (d) स्वदेशी आंदोलन 33 / 45 33. भारत की प्रथम महिला शासक कौन थी? (a) नूरजहां (b) रजिया सुल्तान (c) रानी रुद्रमा देवी (d) रानी दिद्दा 34 / 45 34. निम्नलिखित में से कौन-सा मुगल शासक अशिक्षित था? (a) शाहजहां (b) औरंगजेब (c) अकबर (d) जहांगीर 35 / 45 35. तराइन का द्वितीय युद्ध _____________ के बीच लड़ा गया था| (a) सिकंदर तथा पोरस (b) जयचंद तथा मोहम्मद गौरी (c) अकबर तथा हेमू (d) मोहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान 36 / 45 36. गदर पार्टी के संस्थापक कौन थे? (a) बसंत कुमार विश्वास (b) सोहन सिंह भाकना (c) राम प्रसाद बिस्मिल (d) भगत सिंह 37 / 45 37. संस्कृत नाटक 'नागानंद' की रचना किस शासक द्वारा की गई थी? (a) प्रभाकरवर्धन (b) हर्षवर्धन (c) चंद्रगुप्त द्वितीय (d) बिंदुसार 38 / 45 38. बारडोली सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था? (a) महात्मा गांधी (b) रविंद्रनाथ टैगोर (c) सरदार वल्लभभाई पटेल (d) चित्तरंजन दास 39 / 45 39. सांची का स्तूप का निर्माण किसने किया था? (a) अकबर (b) हुमायूं (c) अशोक (d) नरसिंह 40 / 45 40. "स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" नारा किसने दिया था? (a) महात्मा गांधी (b) सुभाष चंद्र बोस (c) बाल गंगाधर तिलक (d) लाला लाजपत राय 41 / 45 41. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? (a) रॉबर्ट क्लाइव (b) विलियम बैंटिक (c) वारेन हेस्टिंग्स (d) चार्ल्स कार्नवालिस 42 / 45 42. आधुनिक आंध्र प्रदेश में काकतीय वंश की किस रानी ने वारंगल क्षेत्र पर शासन किया? (a) रुद्रम्मादेवी (b) अहिल्या देवी (c) भागवती (d) भानुमति 43 / 45 43. 'वेदों की और लौटो' का नारा किसने दिया था? (a) गुरु नानक देव जी (b) दयानंद सरस्वती (c) स्वामी विवेकानंद (d) राजा राममोहन राय 44 / 45 44. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| युद्ध वर्ष 1.बक्सर का युद्ध a.1576 2.प्लासी का युद्ध b.1764 3.हल्दीघाटी का युद्ध c.1757 (a) 1-c, 2-b, 3-a (b) 1-b, 2-c, 3-a (c) 1-b, 2-a, 3-c (d) 1-c, 2-a, 3-b 45 / 45 45. भारत का प्रथम वायसराय कौन था? (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड कर्जन (c) लार्ड वेवल (d) लॉर्ड माउंटबेटन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test