QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 History Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 981 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 06:11 pm 3 Previous Year SSC CHSL 2017 History Quiz in Hindi Part-3 1 / 51 1. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना वायसराय लॉर्ड लिटन के समयकाल की नहीं मानी जाती है? (a) अफगान युद्ध (b) बर्मा युद्ध (c) आर्म्स एक्ट (d) प्रेस एक्ट 2 / 51 2. भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अगस्त 2017 में केंद्रीय सरकार द्वारा कौन- सा कार्यक्रम आयोजित किया गया था? (a) संकल्प से शक्ति (b) संकल्प से सिद्धि (c) सावधानी से सुरक्षा (d) संघर्ष से सक्षम 3 / 51 3. फ्रांसीसियों ने सूरत में अपना पहला कारखाना और _____________ में दूसरा कारखाना स्थापित किया था| (a) बनारस (b) कलकत्ता (c) मुंबई (d) मसुलिपट्टनम 4 / 51 4. तैमूर ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था? (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) बहलोल लोदी (c) फिरोज तुगलक (d) नासिरुद्दीन महमूद शाह 5 / 51 5. महर्षि गौतम का संबंध किस भारतीय दर्शन से है? (a) सांख्य (b) योग (c) न्याय (d) वैशेषिक 6 / 51 6. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार किससे लिया? (a) पारसी (b) यहूदी (c) मंगोल (d) तुर्क 7 / 51 7. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना अमीर खुसरो की नहीं मानी जाती है? (a) लैला मजनू (b) नूह सिपिहर (c) आशिका (d) तूतीनामा 8 / 51 8. गुरु अर्जुन देव सिक्खों के कौन-से गुरु थे? (a) दूसरे (b) पांचवें (c) छठे (d) सातवें 9 / 51 9. उपनिषद् पुस्तकें हैं: _____________| (a) धर्म पर (b) योग पर (c) विधि पर (d) दर्शन पर 10 / 51 10. चौरी-चौरा की घटना किस सन में हुई थी? (a) 1902 (b) 1912 (c) 1922 (d) 1932 11 / 51 11. निम्न में से किस वेद को रुद्र नामक शब्द का आरंभिक स्रोत माना गया है? (a) ऋग्वेद (b) सामवेद (c) यजुर्वेद (d) अथर्ववेद 12 / 51 12. ई. पी. रामास्वामी नायकर का संबंध निम्न में से किस आंदोलन से जुड़ा है? (a) आत्मसम्मान आंदोलन (b) वायकोम आंदोलन (c) जस्टिस आंदोलन (d) एझावा आंदोलन 13 / 51 13. निम्न में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में स्थित नहीं था? (a) लोथल (b) दैमाबाद (c) सुरकोतदा (d) धौलावीरा 14 / 51 14. ज्ञान-प्राप्ति से पूर्व भगवान महावीर का नाम क्या था? (a) वर्धमान (b) अंशुमान (c) सुधाकर (d) सोमदत्त 15 / 51 15. किसके शासनकाल में वकील पद को समाप्त कर दिया गया? (a) अकबर (b) जहाँगीर (c) शाहजहां (d) औरंगजेब 16 / 51 16. राजा भारमल को हटाने के कारण निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह हुआ? (a) कच्छ विद्रोह (b) सूरत विद्रोह (c) खासी विद्रोह (d) भील विद्रोह 17 / 51 17. स्वामी विवेकानंद ने बेलूर में रामकृष्ण मिशन की स्थापना किस साल की थी? (a) 1885 (b) 1890 (c) 1897 (d) 1901 18 / 51 18. निम्न में से कौन-सा स्थल मध्य पाषाणकालीन नहीं है? (a) लंघनाज (b) गणेश्वर (c) बागोर (d) आदमगढ़ 19 / 51 19. संत रामानंद निम्न में से किस शाखा से संबद्ध थे? (a) राममाग्री (b) प्रेमाश्रयी (c) ज्ञानाश्रयी (d) कर्माश्रयी 20 / 51 20. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था? (a) 1449 ई. (b) 1453 ई. (c) 1469 ई. (d) 1499 ई. 21 / 51 21. गुरु गोविंद सिंह की समाधि कहाँ स्थित है? (a) आनंदपुर साहिब (b) अमृतसर (c) नांदेड़ (d) लुधियाना 22 / 51 22. इनमें से किसने कहा था, "हुनुज दिल्ली दूर अस्त" (दिल्ली अभी दूर) है? (a) आमीर खुसरो (b) निजामुद्दीन औलिया (c) याहिया सरहिंदी (d) मोईनुद्दीन चिश्ती 23 / 51 23. 1852 में सत्यप्रकाश नामक समाचार पत्र गुजराती में किसने प्रकाशित किया? (a) गंगाधर राव (b) विष्णुशास्त्री (c) गोपाल हरिदेशमुख (d) कर्सनदास मूलजी 24 / 51 24. विख्यात संत वल्लभाचार्य निम्न में से किस शाखा से संबद्ध थे? (a) ज्ञानाश्रयी (b) कृष्णाश्रयी (c) प्रेमाश्रयी (d) रामाश्रयी 25 / 51 25. निम्न में से कौन-सा तत्व पुरातात्विक अवशेष के रूप में लोथल से नहीं पाए गये? (a) युगल शवाधान (b) फारस की मुहरें (c) बंदरगाह (d) उत्तम किस्म के जौ 26 / 51 26. निम्न में से किस नेता का नाम चंपारण सत्याग्रह से नहीं जुड़ा है? (a) अनुग्रह नारायण सिंह (b) जे.बी. कृपलानी (c) ब्रजकिशोर प्रसाद (d) सरदार पटेल 27 / 51 27. चोल राज्य को निम्न में से किस राष्ट्रकूट शासक के आक्रमण को झेलना पड़ा था? (a) ध्रुव (b) गोविंद III (c) कृष्ण III (d) अमोघवर्ष 28 / 51 28. निम्न में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से एक युग्म शवाधन मिला था? (a) मोहनजोदड़ो (b) हड़प्पा (c) चन्हुदाड़ो (d) लोथल 29 / 51 29. निम्न में से कौन-सा ग्रंथ सूरदास का नहीं है? (a) सूरसतसई (b) सूर सारावली (c) साहित्य लहरी (d) सूरसागर 30 / 51 30. बौद्ध साहित्य किस भाषा में लिखी गई थी? (a) प्राकृत (b) पालि (c) नेपाली (d) संस्कृत 31 / 51 31. विजयनगर के किस शासक ने अपने साम्राज्य में पुर्तगालियों को चर्च बनाने की इजाजत दी थी? (a) वेंकट द्वितीय (b) अच्युत राय (c) तिरुमल (d) कृष्णदेव राय 32 / 51 32. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? (a) मुंडा विद्रोह : 1899 (b) वेल्लोर विद्रोह : 1806 (c) संथाल विद्रोह : 1855 (d) चुआर विद्रोह : 1870 33 / 51 33. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में ह्वेनसांग ने पल्लवों की राजधानी कांचीपुरम का भ्रमण किया था? (a) महेंद्र वर्मन I (b) महेंद्र वर्मन II (c) नरसिंह वर्मन I (d) परमेश्वर वर्मन II 34 / 51 34. निम्नलिखित में से किस निर्णायक युद्ध ने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था? (a) प्लासी का युद्ध (b) बक्सर का युद्ध (c) वांडीवाश का युद्ध (d) पानीपत का तीसरा युद्ध 35 / 51 35. चित्तौड़गढ़ किला कहाँ है? (a) राजस्थान (b) बिहार (c) उत्तर प्रदेश (d) गुजरात 36 / 51 36. नमक यात्रा, जिसे दांडी यात्रा के रूप में भी जाना जाता है, उसे _________ के द्वारा शुरू किया गया था| (a) राजा राममोहन राय (b) महात्मा गाँधी (c) अवंतिकाबाई गोख (d) कस्तूरबा गाँधी 37 / 51 37. बहमनी शासक ताजुद्दीन फिरोज ने विजयनगर के किस शासक की पुत्री से विवाह किया था? (a) हरिहर II (b) देवराय I (c) देवराय II (d) कृष्णदेवराय 38 / 51 38. जैन साहित्य को ______________ भी कहा जाता है| (a) पिटक (b) आगम (c) कल्प (d) सुत्त 39 / 51 39. विवेकानंद ने किस वर्ष विश्व धर्म संसद में भाग लिया था? (a) 1893 ई. (b) 1895 ई. (c) 1897 ई. (d) 1899 ई. 40 / 51 40. महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है: ____________| (a) अनवर-ए-सुहेली (b) रज्मनामा (c) हश्त बहिश्त (d) अयार दानिश 41 / 51 41. 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम किस योजना पर आधारित था? (a) नॉर्थब्रुक योजना (b) डफरिन योजना (c) रिपन योजना (d) ग्लैडस्टोन योजना 42 / 51 42. पाल वंश के पहले शासक कौन थे? (a) महेंद्र पाला (b) गोपाल (c) धर्मपाल (d) कोई विकल्प सही नहीं है 43 / 51 43. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह/आंदोलन बंगाल के क्षेत्र में नहीं हुआ? (a) संन्यासी विद्रोह (b) चुआर विद्रोह (c) पागलपंथी विद्रोह (d) बघेरा विद्रोह 44 / 51 44. शक संवत की स्थापना ____________ में की गई थी| (a) ईशा पूर्व 57 (b) 78 ई. (c) 319 ई. (d) 248 ई. 45 / 51 45. निम्नलिखित में से किसने भारत में पहला नियमित व्यापार संघ संचालित किया था? (a) एम. एन. लोखांडे (b) बी. पी. वाडिया (c) शशिपद बनर्जी (d) एन. एम. जोशी 46 / 51 46. निम्नलिखित में से किस आंदोलन का नेतृत्व सीताराम राजू के हाथों में था? (a) कूका आंदोलन (b) रम्पा आंदोलन (c) पाबना आंदोलन (d) बारडोली सत्याग्रह 47 / 51 47. बंगाल के किस शासक ने उड़ीसा का एक भाग मराठों को दे दिया? (a) शाइस्ता खाँ (b) मुर्शिद कुली खाँ (c) अलीवर्दी खाँ (d) सिराजुद्दौला 48 / 51 48. फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी ने पांडिचेरी किससे प्राप्त किया? (a) पुर्तगालियों से (b) गोलकुंडा के शासक से (c) बीजापुर के सुल्तान से (d) डचों से छीनकर 49 / 51 49. पहली बार डाक टिकट निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में जारी किया गया? (a) लॉर्ड रिपन (b) लॉर्ड लिटन (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड कैनिंग 50 / 51 50. भारत में पहली बार किसान दिवस किस वर्ष मनाया गया था? (a) 1936 (b) 1937 (c) 1930 (d) 1926 51 / 51 51. श्रीलंका में डच और पुर्तगाली उपनिवेशवादियों के वंशजों को क्या कहा जाता है? (a) सिंहली (b) तमिल (c) बूर्घेर (d) वेद्दा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test