QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1197 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 06:01 pm 2 Previous Year SSC CHSL 2017 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 55 1. पुरातात्विक अवशेष के रूप में निम्नलिखित में से कौन से तत्व कालीबंगा से नहीं पाये गये? (a) काले रंग की चूड़ियां (b) अग्निकुंड (c) हल से जूते खेत (d) युगल शवाधान 2 / 55 2. संत कबीर किसके शिष्य थे? (a) रामानुजाचार्य (b) चैतन्य महाप्रभु (c) स्वामी हरिदास (d) रामानंद 3 / 55 3. आगरा में किस मस्जिद पर बंगाल शैली का प्रभाव माना जाता है? (a) नगीना मस्जिद (b) मोती मस्जिद (c) जामा मस्जिद (d) बादशाही मस्जिद 4 / 55 4. निम्न में से कौन उपवेद के अंतर्गत नहीं गिना जाता है? (a) आयुर्वेद (b) यजुर्वेद (c) गंधर्ववेद (d) शिल्प वेद 5 / 55 5. स्यादवाद किस धर्म का मूल आधार था? (a) बौद्ध धर्म (b) जैन धर्म (c) वैष्णव धर्म (d) शैव धर्म 6 / 55 6. अमीर खुसरो किसके शिष्य थे? (a) मिर्जा ग्यासबेग (b) निजामुद्दीन औलिया (c) असदुल्ला वेग (d) शेख सलीम चिश्ती 7 / 55 7. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य अकबर के साम्राज्य में शामिल नहीं था? (a) काबुल (b) अवध (c) लाहौर (d) बीजापुर 8 / 55 8. 1888 के किस अधिवेशन में कांग्रेस के लिए संविधान का निर्माण किया गया? (a) बम्बई (b) कलकत्ता (c) मद्रास (d) इलाहाबाद 9 / 55 9. निम्न में से कौन-सा शासक संगम राज्य चेर से संबंधित नहीं था? (a) नेडियोन (b) उदयिन जेराल (c) नेदुनजेराल (d) नेडुम 10 / 55 10. निम्नलिखित में से अशोक के किस अभिलेख में बौद्धग्रंथों का उल्लेख किया गया है? (a) कलिंग (b) धौली (c) भाब्रू (d) जौगड़ 11 / 55 11. तिनकठिया प्रथा का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है? (a) चंपारण (b) खेड़ा (c) बारडोली (d) दरभंगा 12 / 55 12. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस वस्तु ने यूरोपियों को भारतीय कारोबार के लिए प्रोत्साहित किया? (a) नील (b) मसाला (c) मलमल (d) सूती वस्त्र 13 / 55 13. जूनागढ़ शिलालेख निम्न में से किस भाषा का पहला शिलालेख माना जाता है? (a) प्राकृत (b) पालि (c) खरोष्ठी (d) संस्कृत 14 / 55 14. निम्नलिखित में से किसे महात्मा गांधी का राजनीतिक गुरु माना जाता है? (a) दादाभाई नौरोजी (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) लाला लाजपत राय (d) बाल गंगाधर तिलक 15 / 55 15. शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है? (a) सासाराम (b) दिल्ली (c) कालिंजर (d) सोनारगांव 16 / 55 16. लॉर्ड मिन्टो ने अमृतसर की संधि (1809) से ठीक पहले शांति स्थापित करने के लिए रणजीत सिंह के पास किसे भेजा था? (a) रॉबर्ट रिबर्ट (b) जोशुआ चाइल्ड (c) ऑक्टरलोनी (d) चार्ल्स मेटाकाफ 17 / 55 17. मीर हसन देहलवी निम्न में से किसके दरबार में था? (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) मुबारक खिलजी (c) मुहम्मद बिन तुगलक (d) फिरोज तुगलक 18 / 55 18. बंगाल का प्रसिद्ध कोसिजुरा केस किसके शासनकाल में घटित हुआ था? (a) वारेन हेस्टिंग्स (b) लार्ड कार्नवालिस (c) जॉन शोर (d) वेलेस्ली 19 / 55 19. दक्षिण भारत के किस वंश के शासक ने धर्मराज की उपाधि धारण की? (a) वाकाटक (b) पल्लव (c) कदम्ब (d) पश्चिमी गंग 20 / 55 20. गौतम बुद्ध का वास्तविक नाम क्या था? (a) सिद्धार्थ (b) महेंद्र (c) श्रीदत्त (d) विशाल दत्त 21 / 55 21. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक को 'जगदगुरू' कहा जाता था? (a) इब्राहिम कुतुब शाह (b) इब्राहिम आदिलशाह I (c) अकबर (d) मलिक अंबर 22 / 55 22. स्थायी बंदोबस्त ________ की एक विशेषता थी| (a) जमींदारी प्रणाली (b) महालवारी प्रणाली (c) रैयतवारी प्रणाली (d) कोई विकल्प सही नहीं है 23 / 55 23. सम्राट अशोक के समकालीन श्रीलंका के शासक कौन थे? (a) महासेन (b) कश्यप (c) तिस्स (d) विजयबाहु I 24 / 55 24. निम्नलिखित में से किस वर्ष 'कास्ट डिसऐबिलिटिज एक्ट' पारित किया गया था? (a) 1850 (b) 1860 (c) 1863 (d) 1876 25 / 55 25. निम्नलिखित में से किस संस्था की स्थापना भारत से बाहर हुई थी? (a) इंडियन एसोसिएशन (b) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन (c) बंगाल-ब्रिटिश इंडिया सोसायटी (d) इंडिया लीग 26 / 55 26. कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम किसी विदेशी ने अध्यक्षता की थी? (a) इलाहाबाद (b) गुवाहाटी (c) कालीकट (d) बेलगाँव 27 / 55 27. कौटिल्य प्रधानमंत्री थे: (a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के (b) अशोक के (c) चंद्रगुप्त मौर्य के (d) राजा कनक के 28 / 55 28. सूरदास ने अपनी रचनाओं में निम्न में से किस भाषा का प्रयोग किया है? (a) अवधी (b) खड़ी बोली (c) ब्रज (d) बुंदेली 29 / 55 29. जैन तत्वज्ञान सिखाने के लिए संपूर्ण दक्षिण एशिया की यात्रा किसने की थी? (a) सिद्धार्थ गौतम (b) महावीर (c) मक्खाली गोसला (d) चाणक्य 30 / 55 30. निम्न में से किस वैदिक ग्रंथ में पहली बार पूर्वी एवं पश्चिमी सागर का उल्लेख हुआ है? (a) तांड्य ब्राह्मण (b) सत्पथ ब्राह्मण (c) गोपथ ब्राह्मण (d) कौष्तिकी ब्राह्मण 31 / 55 31. अलाउद्दीन खिलजी ने निम्नलिखित में से किस कर की शुरुआत की थी? (a) खराज (b) कनकूत (c) घरी (d) जकात 32 / 55 32. निम्न में से कौन-सा राजवंश दक्षिण भारत में स्थित नहीं था? (a) होयसल (b) पांड्य (c) कदम्ब (d) कलचुरी 33 / 55 33. किसने बक्सर की लड़ाई में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किया? (a) लॉर्ड क्लाइव (b) वेंसिटार्ट (c) हेक्टर मुनरो (d) आयर कूट 34 / 55 34. सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह किसके पुत्र थे? (a) गुरु नानक देव (b) गुरु अर्जुन देव (c) गुरु रामदास (d) गुरु तेग बहादुर 35 / 55 35. संगीत सम्राट तानसेन के गुरु कौन थे? (a) बीसलदेव (b) हरिदास (c) संत ज्ञानेश्वर (d) रामानुज 36 / 55 36. चित्रकला की मुगल शैली निम्नलिखित में से किस शासक के समय से शुरू हुई? (a) बाबर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) जहाँगीर 37 / 55 37. निम्नलिखित में से कौन-सा गवर्नर जनरल अपने को बंगाल टाइगर कहता था? (a) लॉर्ड क्लाइव (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड कॉर्नवालिस (d) लॉर्ड वेलेस्ली 38 / 55 38. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी? (a) बाबर (b) अकबर (c) जहांगीर (d) औरंगजेब 39 / 55 39. निम्न में से किस सदी के बाद से दक्षिण भारत में भूमिदान देने की प्रथा खूब चल पड़ी? (a) पांचवीं सदी (b) छठीं सदी (c) आठवीं सदी (d) नवीं सदी 40 / 55 40. निम्न में से किस नवपाषाणिक स्थल से गर्त निवास के प्रमाण मिलते हैं? (a) बुर्जहोम (b) ब्रह्मगिरि (c) चिरांद (d) मास्की 41 / 55 41. निम्नलिखित में से कौन मुगलकाल में एक प्रमुख उद्योग था? (a) मोती उत्पादन (b) सिल्क वस्त्र (c) सूती वस्त्र (d) कोई विकल्प सही नहीं है 42 / 55 42. संस्कृत कवि राजशेखर ___________दरबार में रहते थे| (a) महिपाल I (b) धर्मपाल (c) भोज (d) देवपाल II 43 / 55 43. निम्न में से कौन-सा स्थल नवपाषाण युग का प्राचीनतम प्रमाण प्रस्तुत करता है? (a) चिरंद (b) मेहरगढ़ (c) बुर्जहोम (d) दैमाबाद 44 / 55 44. सिक्खों के दसवें और अंतिम गुरु गुरुगोविंद सिंह की जन्मस्थली है: ___________| (a) गुवाहाटी (b) हेमकुंड साहिब (c) अमृतसर (d) पटना साहिब 45 / 55 45. तीर्थंकर शब्द किस धर्म से संबंधित है? (a) बौद्ध धर्म (b) ईसाई धर्म (c) जैन धर्म (d) हिंदू धर्म 46 / 55 46. "अणुव्रत" शब्द किस धर्म से जुड़ा है? (a) महायान बौद्ध धर्म (b) हीनयान बौद्ध धर्म (c) जैन धर्म (d) लोकायत पंथ 47 / 55 47. सिख खालसा सेना किसके शासन के तहत बनाई गई थी? (a) शेरशाह (b) राणा प्रताप (c) हेमू विक्रमादित्य (d) रणजीत सिंह 48 / 55 48. भरहुत _______________ से संबंधित है| (a) जैन धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) हिंदू धर्म (d) इस्लाम धर्म 49 / 55 49. निम्नलिखित में से किस आंदोलन का संबंध तीनकठिया व्यवस्था से है? (a) तेभागा आंदोलन (b) खेड़ा सत्याग्रह (c) चंपारण सत्याग्रह (d) बारदोली सत्याग्रह 50 / 55 50. ताजमहल का निर्माण ___________ हुआ था| (a) 14 वीं शताब्दी में (b) 15वीं शताब्दी में (c) 16वीं शताब्दी में (d) 17वीं शताब्दी में 51 / 55 51. मौर्य काल में निम्न में से किस विषय पर सिर्फ राज्य का ही अधिकार था? (a) भूमि (b) खान (c) चारागाह (d) वाणिज्य 52 / 55 52. बंगाल में भक्ति आंदोलन का प्रवर्तक किसे माना जाता है? (a) चैतन्य (b) रामानंद (c) नामदेव (d) रामानुज 53 / 55 53. लालकिला के निर्माण का श्रेय किसे दिया जाता है? (a) सिकंदर लोदी (b) अकबर (c) जहांगीर (d) शाहजहाँ 54 / 55 54. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने किया था? (a) अकबर (b) जहाँगीर (c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब 55 / 55 55. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक के समय 'झरोखा दर्शन' आरंभ किया गया? (a) बाबर (b) हुमायूं (c) अकबर (d) जहाँगीर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test