QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 1025 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 05:36 pm 2 Previous Year SSC CHSL 2017 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 55 1. सिख धर्म को निम्नलिखित में किस शताब्दी में स्थापित किया गया था? (a) 13-14 वीं शताब्दी (b) 11-12 वीं शताब्दी (c) 15-16 वीं शताब्दी (d) 12-13 वीं शताब्दी 2 / 55 2. भगवान बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश कहाँ दिया था? (a) लुंबिनी (b) बोधगया (c) सारनाथ (d) कुशीनगर 3 / 55 3. निम्नलिखित में से किस कार्य का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को नहीं दिया जाता है? (a) पंजाब का विलय (b) बंगाल का विलय (c) मैसूर का विलय (d) सतारा का विलय 4 / 55 4. गुजरात राज्य में पहली बार जजिया कर लागू करने वाला शासक कौन था? (a) अहमदशाह प्रथम (b) महमूद बेगड़ा (c) मुजफ्फर शाह प्रथम (d) मुजफ्फर शाह द्वितीय 5 / 55 5. तिनकठिया प्रथा का संबंध निम्न में से किस क्षेत्र से है? (a) चंपारण (b) खेड़ा (c) बारडोली (d) दरभंगा 6 / 55 6. निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार-पत्र मदन मोहन मालवीय से संबंधित नहीं है? (a) लीडर (b) कामरेड (c) हिंदुस्तान (d) अभ्युदय 7 / 55 7. निम्नलिखित में से किस राजपूत वंश का संबंध अग्निकुल से नहीं है? (a) परमार (b) चालुक्य (c) प्रतिहार (d) चंदेल 8 / 55 8. निम्नलिखित में से किस भू-राजस्व व्यवस्था को 'टोडरमल प्रणाली' कहा जाता है? (a) जब्ती प्रणाली (b) गल्ला बख्शी प्रणाली (c) कनकूत प्रणाली (d) नसक प्रणाली 9 / 55 9. अकबर के समय मुगल साम्राज्य की पश्चिमोत्तर सीमा क्या थी? (a) पंजाब (b) हिंदूकुश (c) काबुल (d) सिंध 10 / 55 10. निम्नांकित में से किस युद्ध के पश्चात बाबर ने गाजी की उपाधि धारण की थी? (a) काबुल युद्ध (b) पानीपत युद्ध (c) खानवा युद्ध (d) घाघरा युद्ध 11 / 55 11. विजयनगर साम्राज्य का कौन-सा शासक पुर्तगाली गवर्नर अल्बुकर्क का मित्र था? (a) देवराय द्वितीय (b) नरसिंह राय (c) कृष्णदेव राय (d) वेंकट द्वितीय 12 / 55 12. पाल वंश के पतन के बाद, बंगाल में किस राजवंश ने अपना शासन स्थापित किया? (a) सेन वंश (b) गौड़ वंश (c) इलियास वंश (d) गणेश वंश 13 / 55 13. चीन में "बॉक्सर विद्रोह" कब हुआ था? (a) 1895 (b) 1900 (c) 1905 (d) 1909 14 / 55 14. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन थे? (a) पतंजलि (b) गौतम (c) जैमिनी (d) शंकराचार्य 15 / 55 15. निम्नलिखित में से कौन बंगाल का अंतिम गवर्नर जनरल था? (a) विलियम बेंटिक (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड वेलेस्ली 16 / 55 16. बंगाल के विख्यात संत चैतन्य निम्न में से किस शासक के समकालीन थे? (a) अलाउद्दीन हुसैन शाह (b) आजम शाह (c) सिकंदर शाह (d) मुहम्मद शाह 17 / 55 17. सन 1928 में कोलकत्ता में अखिल भारतीय मजदूर एवं किसान पार्टी के अध्यक्ष कौन चुने गये? (a) एम. एन. जोगलेकर (b) श्रीपाद अमृत डांगे (c) साहेल सिंह जोश (d) मुजफ्फर अहमद 18 / 55 18. 'कुलीन प्रथा' निम्न में से किसके शासनकाल से संबंधित था? (a) पाल (b) प्रतिहार (c) राष्ट्रकूट (d) सेन 19 / 55 19. बगदाद निवासी अल-मसूदी किसके शासनकाल में भारत आया था? (a) महेंद्रपाल (b) महिपाल (c) मिहिर भोज (d) रामभद्र 20 / 55 20. भारत का कौन गवर्नर जनरल "ओवन मेरेडिथ" के नाम से कविताएं लिखता था? (a) लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड रिपन (c) लॉर्ड लिटन (d) लॉर्ड कैनिंग 21 / 55 21. बुद्ध का जन्म _____________ में हुआ था? (a) वैशाली (b) लुम्बिनी (c) कपिलवस्तु (d) पाटलिपुत्र 22 / 55 22. पाकिस्तान में मुगल सम्राट जहांगीर का मकबरा कहाँ है? (a) इस्लामाबाद (b) हैदराबाद (c) लाहौर (d) कराची 23 / 55 23. निम्नलिखित में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है? (a) जीवन वृत्त (b) आंतरिक नीति (c) विदेश नीति (d) सभी विकल्प सही है 24 / 55 24. कौन-सा स्थान गौतम बुद्ध से संबद्ध नहीं है? (a) सारनाथ (b) बोधगया (c) कुशीनगर (d) पावापुरी 25 / 55 25. मराठा काल में ग्राम प्रशासन की देखभाल करने वाला अधिकारी निम्नलिखित में से कौन था? (a) हवलदार (b) पाटिल (c) चौधरी (d) सरदेशमुख 26 / 55 26. "घमेख स्तूप" निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है? (a) बोधगया (b) सारनाथ (c) सांची (d) कौशाम्बी 27 / 55 27. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना वारेन हेस्टिंग्स के काल से संबंधित नहीं है? (a) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (b) रोहिल्ला युद्ध (c) चेतसिंह की घटना (d) हेलबरी कॉलेज की स्थापना 28 / 55 28. निम्नलिखित में से कौन कांग्रेसी समाजवादी दल से संबंधित नहीं थे? (a) आचार्य नरेंद्रदेव (b) राम मनोहर लोहिया (c) जयप्रकाश (d) सुभाषचंद्र बोस 29 / 55 29. रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी? (a) दीवान शाह (b) लॉर्ड लेक (c) जमान शाह (d) कश्मीर के राजा 30 / 55 30. फैजी ____________ के दरबार में रहते थे| (a) हुमायूँ (b) दारा शिकोह (c) बहादुर शाह जफर (d) अकबर 31 / 55 31. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारतीय सैनिकों के लिए समुद्र यात्रा अनिवार्य कर दी गयी थी? (a) 1854 ई. (b) 1856 ई. (c) 1857 ई. (d) 1858 ई. 32 / 55 32. अलाउद्दीन खिलजी का पहला सैन्य अभियान निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के विरुद्ध हुआ था? (a) गुजरात (b) रणथंभौर (c) देवगिरी (d) चित्तौड़ 33 / 55 33. सारनाथ स्तंभ का चक्र निम्न में से किसे इंगित करता है? (a) कानून (b) क्रांति (c) प्रगति (d) धर्म 34 / 55 34. लोकायत दर्शन के प्रतिपादक कौन थे? (a) कपिल (b) बादरायण (c) चार्वाक (d) रामानुज 35 / 55 35. निम्न में से किस प्रतिहार राजा ने 'प्रमाण' की उपाधि ली थी? (a) मिहिरभोज (b) वत्सराज (c) रामभोज (d) नागभट्ट द्वितीय 36 / 55 36. निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल के भवन निर्माण के लिए कच्ची ईंटों का प्रयोग बहुतायत में किया गया था? (a) मोहनजोदड़ो (b) हड़प्पा (c) कालीबंगा (d) चन्हूदड़ो 37 / 55 37. निम्न में से कौन-सा तत्व धम्म में वर्णित नहीं था? (a) माता-पिता का आज्ञा पालन (b) दान-पुण्य (c) भातृ-भाव (d) संघ के प्रति आस्था 38 / 55 38. निम्न में से किस शासक वंश के राज्य की राजधानी सुमेलित नहीं है? (a) प्रतिहार - कन्नौज (b) पल्लव - कांची (c) चालुक्य - तंजौर (d) सेन - लखनौती 39 / 55 39. गुजरात का शासक बहादुर शाह किसके साथ हुए संघर्ष में मारा गया? (a) डच (b) अंग्रेज (c) पुर्तगाली (d) फ्रेंच 40 / 55 40. निम्नलिखित में से किस नेता ने 'इंडिया होमरूल सोसायटी' का गठन किया था? (a) श्यामजी कृष्ण वर्मा (b) एनी बेसेंट (c) लाला हरदयाल (d) बालगंगाधर तिलक 41 / 55 41. व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के नेता आचार्य विनोबा भावे ने कहाँ से इस आंदोलन का प्रारंभ किया था? (a) नासिक (b) पूना (c) पवनार (d) नागपुर 42 / 55 42. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लार्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई? (a) बंगाल विभाजन (b) भारत लोक सेवा मंडल का गठन (c) अकाल आयोग का गठन (d) हंटर आयोग का गठन 43 / 55 43. गुरु नानक देव (सिक्ख धर्म के प्रवर्तक) का जन्म कहाँ हुआ था? (a) अमृतसर (b) आनंदपुर साहिब (c) तलवंडी (d) पटना साहिब 44 / 55 44. बंगाल के किस शासक ने चीन के साथ संबंध स्थापित किया था? (a) गयासुद्दीन आजमशाह (b) सिकंदर शाह (c) नुसरत शाह (d) हुसैन शाह 45 / 55 45. किस मुगल शासक के शासनकाल में 'जजिया' पुन: लगाया गया था? (a) अकबर (b) औरंगजेब (c) जहाँगीर (d) हुमायूं 46 / 55 46. असहयोग आंदोलन कब से कब तक चलाया गया था? (a) अप्रैल 1920 से फरवरी 1922 (b) सितंबर 1920 से अप्रैल 1922 (c) जून 1920 से दिसंबर 1922 (d) दिसंबर 1920 से जून 1922 47 / 55 47. उस्ताद मंसूर किस मुगल शासक के शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार थे? (a) अकबर (b) जहांगीर (c) शाहजहाँ (d) औरंगजेब 48 / 55 48. जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है? (a) पार्श्वनाथ (b) ऋषभदेव (c) नेमिनाथ (d) अरिष्टनेमी 49 / 55 49. चोल राजवंश से उभरने वाला पहला महत्वपूर्ण शासक ______________ था | (a) विजयालय (b) राजराज चोल (c) राजेंद्र चोल (d) राजाधिराज चोल 50 / 55 50. हर्षवर्धन की वल्लभी विजय निम्नलिखित शिलालेखों में से किस में पाया गया है? (a) ऐहोल स्तंभ शिलालेख (b) जूनागढ़ शिलालेख (c) नवसारी ताम्रपत्र शिलालेख (d) दामोदरपुर ताम्रपत्र शिलालेख 51 / 55 51. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन थे? (a) कपिल (b) गौतम (c) पतंजलि (d) जैमिनी 52 / 55 52. निम्नलिखित में से किसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी? (a) देवपाल I (b) धर्मपाल (c) गोपाल (d) देवपाल II 53 / 55 53. सिद्धांतों को लेकर आर्य समाज का विभाजन कब हुआ? (a) 1893 (b) 1895 (c) 1903 (d) 1913 54 / 55 54. जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण आधारभूत सिद्धांत क्या माना जाता है? (a) कर्म (b) अहिंसा (c) विराग (d) निष्ठा 55 / 55 55. नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्ध संवाद किस उपनिषद में उल्लिखित है? (a) छान्दोग्योपनिषद (b) मुंडकोपनिषद (c) कठोपनिषद (d) केनोपनिषद Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test