QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CPO 2018 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1147 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 05:17 pm 5 Previous Year SSC CPO 2018 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 36 1. मराठा शासनकाल में 'सरदेशमुखी' था: (a) राजस्व पर वसूल किया गया कर (b) शिवाजी को दिया गया नाम (c) पेशवा के समकक्ष पदनाम (d) मराठा शासनकाल के दौरान एक सिक्का 2 / 36 2. कनिष्क एक ____________ राजा था| (a) गुप्त (b) मौर्य (c) कुषाण (d) चोल 3 / 36 3. वैदिक सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है? (a) वैश्यों, या सामान्य जनों की उत्पत्ति पुरुषों की जांघों से हुई थी (b) क्षत्रिय या योद्धा शासकों की उत्पत्ति, पुरुष की भुजाओं से हुई थी (c) शूद्र या मजदूर और नौकर की उत्पत्ति, पुरुष के पैरों से हुई थी (d) ब्राह्मणों, या पुरोहित की उत्पत्ति, पुरुष के कानों से हुई थी 4 / 36 4. निम्नलिखित में से कौन सा सही मिलान नहीं है? (a) सामवेद - विज्ञान का ज्ञान (b) ऋग्वेद - स्तुति के भजन का ज्ञान (c) अथर्वेद - जादू के सूत्रों का ज्ञान (d) यजुर्वेद - यज्ञ संबंधी सूत्रों का ज्ञान 5 / 36 5. ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला करने के लिए 1857 में मंगल पांडे को किस जगह फांसी पर चढ़ाया गया था | (a) बनारस (b) कोलकत्ता (c) बैरकपुर (d) इलाहाबाद 6 / 36 6. संत कबीर ने अपना आध्यात्मिक प्रशिक्षण _____________ नामक गुरु से प्राप्त किया| (a) सर्वानंद (b) रामानंद (c) चिदानंद सरस्वती (d) मुक्तानंद 7 / 36 7. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को वर्ष ____________ में फांसी दी गई थी| (a) 1931 (b) 1935 (c) 1933 (d) 1930 8 / 36 8. निम्नलिखित में से कौन विक्रमादित्य के दरबार में 'नवरत्न' का हिस्सा नहीं था? (a) कालिदास (b) वररुचि (c) सूरदास (d) क्षपणक 9 / 36 9. ___________ तक्षशिला विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे| (a) समुद्रगुप्त (b) बिंदुसार (c) अजातशत्रु (d) कौटिल्य 10 / 36 10. मणिकर्णिका तांबे को इतिहास में _____________ के रूप में जाना जाता है| (a) अहिल्याबाई होल्कर (b) रानी पद्मिनी (c) रानी लक्ष्मीबाई (d) जोधाबाई 11 / 36 11. देवनागरी _______________ लिपि से विकसित हुई| (a) ब्राह्मी (b) हिब्रू (c) काना (d) इनुक्तिकुट 12 / 36 12. भारत को ___________ अधिनियम द्वारा भारत और पाकिस्तान में विभाजित किया गया था| (a) भारत की आजादी (b) भारत का विभाजन (c) भारत सरकार (d) भारत का प्रभाजन 13 / 36 13. परिवार और दोस्तों के लिए आयशा के रूप में जाने वाली, इस राजकुमारी ने सवाई मानसिंह द्वितीय बहादुर से विवाह किया और इसे दुनिया में __________ के रूप में जाना जाता था| (a) महारानी दुर्गा देवी (b) रानी विजया देवी (c) रानी सीता देवी (d) महारानी गायत्री देवी 14 / 36 14. चिपको आंदोलन निम्नलिखित से संबंधित है: (a) सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता (b) संतुलित विकास (c) पेड़ों को काटने से बचाने के लिए (d) वन-रोपण 15 / 36 15. प्रिंस खुर्रम किस रूप में जाना जाने लगा? (a) जहांगीर (b) अकबर (c) हुमायूं (d) शाहजहाँ 16 / 36 16. नेहरू-लियाकत समझौता पर वर्ष ____________ में हस्ताक्षर किए गए थे| (a) 1948 (b) 1950 (c) 1949 (d) 1947 17 / 36 17. मुहम्मद गौरी का पहला आक्रमण ___________ में हुआ था, जब उसने मुल्तान पर हमला किया था| (a) 1475 ई. (b) 1175 ई. (c) 1287 ई. (d) 1089 ई. 18 / 36 18. छत्रपति शिवाजी और सोयराबाई ने अपने पुत्र का नाम ___________ रखा था| (a) संभाजी (b) नारायण (c) राजाराम (d) शाहजी 19 / 36 19. हैदराबाद का अंतिम निजाम कौन था? (a) मुजफ्फर जंग (b) नासिर जंग (c) मीर ओसमान अली खान (d) कुलीच खान 20 / 36 20. _____________ काल को भारतीय इतिहास के 'स्वर्णिम युग' के रूप में वर्णित किया गया है| (a) बौद्ध (b) मराठा (c) गुप्त (d) मुगल 21 / 36 21. वर्ष ____________ में कलकत्ता ब्रिटिश भारत की राजधानी बना| (a) 1756 (b) 1765 (c) 1772 (d) 1727 22 / 36 22. शिवाजी के उस पुत्र का नाम _____________ था जिसका जन्म सईबाई से हुआ था| (a) शाहू (b) बाजीराव (c) संभाजी (d) शाहजी 23 / 36 23. 1905 में सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी की स्थापना किसने की थी? (a) गोपाल कृष्ण गोखले (b) एनी बेसेंट (c) राजा राममोहन राय (d) सैय्यद अहमद खान 24 / 36 24. _____________ का जन्म चौहान राजा सोमेश्वर और उनकी रानी कर्पूरादेवी से 1166 CE में हुआ था| (a) महाराजा सूरजमल (b) महाराजा मानसिंह (c) महाराणा प्रताप (d) पृथ्वीराज चौहान 25 / 36 25. __________ को प्यार से 'बा' कहा जाता था| (a) इंदिरा गांधी (b) कस्तूरबा गांधी (c) विजयलक्ष्मी पंडित (d) सरोजनी नायडू 26 / 36 26. स्वतंत्रता पूर्व भारत में, वर्ष _____________ में ब्रिटिशों ने भारत की राजधानी कलकत्ता को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया| (a) 1913 (b) 1911 (b) 1924 (d) 1921 27 / 36 27. सत्यशोधक समाज की स्थापना निम्नलिखित ने की थी: (a) ज्योतिबा फूले (b) राजा राममोहन राय (c) स्वामी दयानंद सरस्वती (d) स्वामी विवेकानंद 28 / 36 28. निम्नलिखित शब्द कथन किसका है? " सभी राष्ट्रों के लिए एक ध्वज आवश्यक है| इसके लिए लाखों लोग मारे गए हैं|" (a) सरोजनी नायडू (b) जवाहरलाल नेहरू (c) महात्मा गांधी (d) भीकाजी कामा 29 / 36 29. ____________ नदी पर वैदिक सभ्यता विकसित हुई| (a) यमुना (b) सिंधु (c) सरस्वती (d) गंगा 30 / 36 30. मुगल साम्राज्य किसके शासनकाल में अपने महानतम स्तर पर पहुंचा था: (a) शाहजहाँ (b) औरंगजेब (c) अकबर (d) जहाँगीर 31 / 36 31. गुरु ______________को चर्मकार संत के रूप में जाना जाता है| (a) रविदास (b) जीवा गोस्वामी (c) अय्या वैकुंदर (d) नरहरि 32 / 36 32. _________ने 'बाल चक्र संधि' की स्थापना की, जहाँ बच्चों को बुनाई और कताई करना सिखाया जाता था| (a) इंदिरा गांधी (c) महात्मा गांधी (c) विनोबा भावे (d) सरोजनी नायडू 33 / 36 33. पुंग चोलम किस राज्य का लोक नृत्य है? (a) मध्य प्रदेश (b) कर्नाटक (c) केरल (d) मणिपुर 34 / 36 34. श्वेतांबर और दिगंबर ______________ समुदाय के दो संप्रदाय हैं| (a) मराठा (b) जैन (c) पारसी (d) बौद्ध 35 / 36 35. मयूर सिंहासन को ____________ द्वारा शुरू किया गया था| (a) अकबर (b) औरंगजेब (c) हुमायूं (d) शाहजहाँ 36 / 36 36. ___________ के जन्मदिन की स्मृति में वेसक (Vesak) स्मृति दिवस मनाया जाता है| (a) ईसा मसीह (b) महावीर (c) जुडास (d) बुद्ध Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test