Previous Year SSC CPO 2018 History Quiz with Answer in Hindi Part-2

0
1082
Share this Post On:

Last updated on December 19th, 2023 at 05:17 pm

4

Previous Year SSC CPO 2018 History Quiz in Hindi Part-2

1 / 36

1. मयूर सिंहासन को ____________ द्वारा शुरू किया गया था|

2 / 36

2. __________ को प्यार से 'बा' कहा जाता था|

3 / 36

3. परिवार और दोस्तों के लिए आयशा के रूप में जाने वाली, इस राजकुमारी ने सवाई मानसिंह द्वितीय बहादुर से विवाह किया और इसे दुनिया में __________ के रूप में जाना जाता था|

4 / 36

4. 1905 में सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी की स्थापना किसने की थी?

5 / 36

5. छत्रपति शिवाजी और सोयराबाई ने अपने पुत्र का नाम ___________ रखा था|

6 / 36

6. _____________ काल को भारतीय इतिहास के 'स्वर्णिम युग' के रूप में वर्णित किया गया है|

7 / 36

7. वैदिक सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है?

8 / 36

8. शिवाजी के उस पुत्र का नाम _____________ था जिसका जन्म सईबाई से हुआ था|

9 / 36

9. _____________ का जन्म चौहान राजा सोमेश्वर और उनकी रानी कर्पूरादेवी से 1166 CE में हुआ था|

10 / 36

10. गुरु ______________को चर्मकार संत के रूप में जाना जाता है|

11 / 36

11. वर्ष ____________ में कलकत्ता ब्रिटिश भारत की राजधानी बना|

12 / 36

12. श्वेतांबर और दिगंबर ______________ समुदाय के दो संप्रदाय हैं|

13 / 36

13. ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला करने के लिए 1857 में मंगल पांडे को किस जगह फांसी पर चढ़ाया गया था |

14 / 36

14. सत्यशोधक समाज की स्थापना निम्नलिखित ने की थी:

15 / 36

15. निम्नलिखित में से कौन सा सही मिलान नहीं है?

16 / 36

16. मुहम्मद गौरी का पहला आक्रमण ___________ में हुआ था, जब उसने मुल्तान पर हमला किया था|

17 / 36

17. मणिकर्णिका तांबे को इतिहास में _____________ के रूप में जाना जाता है|

18 / 36

18. _________ने 'बाल चक्र संधि' की स्थापना की, जहाँ बच्चों को बुनाई और कताई करना सिखाया जाता था|

19 / 36

19. स्वतंत्रता पूर्व भारत में, वर्ष _____________ में ब्रिटिशों ने भारत की राजधानी कलकत्ता को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया|

20 / 36

20. निम्नलिखित शब्द कथन किसका है?
" सभी राष्ट्रों के लिए एक ध्वज आवश्यक है| इसके लिए लाखों लोग मारे गए हैं|"

21 / 36

21. निम्नलिखित में से कौन विक्रमादित्य के दरबार में 'नवरत्न' का हिस्सा नहीं था?

22 / 36

22. मराठा शासनकाल में 'सरदेशमुखी' था:

23 / 36

23. मुगल साम्राज्य किसके शासनकाल में अपने महानतम स्तर पर पहुंचा था:

24 / 36

24. ___________ के जन्मदिन की स्मृति में वेसक (Vesak) स्मृति दिवस मनाया जाता है|

25 / 36

25. ___________ तक्षशिला विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे|

26 / 36

26. संत कबीर ने अपना आध्यात्मिक प्रशिक्षण _____________ नामक गुरु से प्राप्त किया|

27 / 36

27. कनिष्क एक ____________ राजा था|

28 / 36

28. हैदराबाद का अंतिम निजाम कौन था?

29 / 36

29. भारत को ___________ अधिनियम द्वारा भारत और पाकिस्तान में विभाजित किया गया था|

30 / 36

30. ____________ नदी पर वैदिक सभ्यता विकसित हुई|

31 / 36

31. प्रिंस खुर्रम किस रूप में जाना जाने लगा?

32 / 36

32. देवनागरी _______________ लिपि से विकसित हुई|

33 / 36

33. चिपको आंदोलन निम्नलिखित से संबंधित है:

34 / 36

34. नेहरू-लियाकत समझौता पर वर्ष ____________ में हस्ताक्षर किए गए थे|

35 / 36

35. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को वर्ष ____________ में फांसी दी गई थी|

36 / 36

36. पुंग चोलम किस राज्य का लोक नृत्य है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here