Previous Year SSC CPO 2018 History Quiz with Answer in Hindi Part-1

0
1026
Share this Post On:

Last updated on December 19th, 2023 at 05:07 pm

6

Previous Year SSC CPO 2018 History Quiz in Hindi Part-1

1 / 36

1. पर्यूषण ___________ समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है|

2 / 36

2. सुगौली संधि ब्रिटिश और _______________ के बीच हुई थी|

3 / 36

3. कल्हण ने 12वीं शताब्दी में कश्मीर के राजा पर एक पुस्तक का लेखन किया है, जिसका नाम ________________ है|

4 / 36

4. जीत का सबसे ऊंचा और बड़ा प्रतीक 'बुलंद दरवाजा' किस शासक ने बनवाया था?

5 / 36

5. जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए ___________ आयोग का गठन किया गया था|

6 / 36

6. अरविंदो घोष का जन्म कलकत्ता (अब कोलकाता) में __________ को हुआ था|

7 / 36

7. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?

8 / 36

8. ___________गुफाओं में कैलाश मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा चट्टान निर्मित स्मारक है|

9 / 36

9. जलियांवाला बाग हत्याकांड, जिसे अमृतसर नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है, पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में _________ को हुआ था|

10 / 36

10. ______________ वंश जिसने 1206 से 1290 तक उत्तर भारत पर शासन किया, कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा स्थापित किया गया था|

11 / 36

11. 1909 में जेल से रिहा होने के बाद, अरविंदो घोष ने __________और ____________नामक दो सप्ताहिक समाचार-पत्रों की शुरुआत की|

12 / 36

12. चौसा की लड़ाई हुमायूं और शेरशाह सुरी के बीच 26 जून ___________ को हुई थी|

13 / 36

13. सिख धर्मग्रंथ के पहले आधिकारिक संस्करण 'आदि ग्रंथ' को पांचवें सिख गुरु, _____________ ने संकलित किया था|

14 / 36

14. __________, एक मोरक्को यात्री है जिसे अपनी लंबी यात्राओं के लिए जाना जाता है और ये मुहम्मद बिन तुगलक के शासन के दौरान भारत आया था|

15 / 36

15. महान एलेक्जेंडर ने राजा पोरस के विरुद्ध 326 ई. पू. में __________का युद्ध किया था|

16 / 36

16. मोरोपंत तंबे और भागीरथी सप्रे की पुत्री ____________ के रूप में प्रसिद्ध हुई |

17 / 36

17. प्लासी की लड़ाई सिराजुद्दौला और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच ______________को लड़ी गई थी|

18 / 36

18. _____________ में महाबोधि मंदिर बौद्धों का तीर्थस्थल है|

19 / 36

19. भारत में स्वदेशी आंदोलन ___________ के दौरान शुरू हुआ था|

20 / 36

20. एंग्लो-मैसूर युद्ध के पश्चात ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया था?

21 / 36

21. सिटी ऑफ विक्ट्री के नाम से प्रसिद्ध फतेहपुर सिकरी को मुगलों के महान शासक के दौरान _________________में निर्मित किया गया था|

22 / 36

22. मध्यप्रदेश राज्य में खजुराहो स्मारक __________ राजवंश के उत्तम प्रतीक हैं|

23 / 36

23. गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के _____________गुरु थे?

24 / 36

24. यूनानी इतिहासकार मेगास्थनीज ने चौथी शताब्दी ई.पू. में ___________ के शासनकाल में भारत की यात्रा की थी|

25 / 36

25. _________ अश्वघोष द्वारा रचित एक महाकाव्य है जिसमें बुद्ध के जन्म के समय से लेकर उनके निर्वाण प्राप्त करने तक बुद्ध के जीवन के बारे में वर्णन किया गया है|

26 / 36

26. स्वामी दयानंद सरस्वती का पैतृक नाम क्या था?

27 / 36

27. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी द्वारा स्थापित खलजी या खिलजी वंश ने ___________________ के बीच भारतीय उपमहाद्वीप के बड़े हिस्से पर शासन किया था|

28 / 36

28. मोहनदास करमचंद गांधी को 1915 में दक्षिण अफ्रीका में एंबुलेंस सेवाओं में उनके योगदान के लिए पेंसहर्स्ट के _______________ द्वारा केसर-ए-हिंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|

29 / 36

29. 1857 का सिपाही विद्रोह उस समय हुआ जब ________________ भारत का गवर्नर जनरल था|

30 / 36

30. ____________मंदिर कर्नाटक में हम्पी का वस्तुशिल्पीय असाधारण और दर्शनीय स्थल है|

31 / 36

31. अकबर ने अपने पिता हुमायूँ की गाथा 'हुमायूँनामा ' को लिपिबद्ध करने का दायित्व _____________ को दिया था|

32 / 36

32. 1883 में ____________द्वारा पेश किया गया इल्बर्ट बिल प्रस्तावित विवादास्पद कदम था|

33 / 36

33. जहाँगीर, __________ मुगल सम्राट ने 1605 से भारत पर 1627 में अपनी मृत्यु तक शासन किया|

34 / 36

34. गुरु गोविंद सिंह ने सिखों को हर समय पांच वस्तुओं को धारण करने की आज्ञा दी| कौन सी एक वस्तु, इन पांच में से नहीं है?

35 / 36

35. आर्य समाज का प्रथम मुख्यालय कहाँ था?

36 / 36

36. रानी नायकी देवी को उस महिला के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने वर्ष 1178 में ___________को हराया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here