QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CPO 2018 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 1049 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 05:07 pm 7 Previous Year SSC CPO 2018 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 36 1. सिटी ऑफ विक्ट्री के नाम से प्रसिद्ध फतेहपुर सिकरी को मुगलों के महान शासक के दौरान _________________में निर्मित किया गया था| (a) बीदर (b) अलीगढ़ (c) जयपुर (d) आगरा 2 / 36 2. गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के _____________गुरु थे? (a) नौवें (b) दसवें (c) आठवें (d) पांचवें 3 / 36 3. मोरोपंत तंबे और भागीरथी सप्रे की पुत्री ____________ के रूप में प्रसिद्ध हुई | (a) जीजाबाई (b) रानी लक्ष्मीबाई (c) अहिल्याबाई होल्कर (d) राजमाता गायत्री देवी 4 / 36 4. कल्हण ने 12वीं शताब्दी में कश्मीर के राजा पर एक पुस्तक का लेखन किया है, जिसका नाम ________________ है| (a) पद्मावत (b) राजतरंगिणी (c) तारीख-ए-फिरोजशाही (d) नूह सिपिहर 5 / 36 5. ______________ वंश जिसने 1206 से 1290 तक उत्तर भारत पर शासन किया, कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा स्थापित किया गया था| (a) गुलाम वंश (b) तुगलक वंश (c) खिलजी वंश (d) लोदी वंश 6 / 36 6. यूनानी इतिहासकार मेगास्थनीज ने चौथी शताब्दी ई.पू. में ___________ के शासनकाल में भारत की यात्रा की थी| (a) सिकंदर (b) बिंदुसार (c) चंद्रगुप्त मौर्य (d) अशोक 7 / 36 7. चौसा की लड़ाई हुमायूं और शेरशाह सुरी के बीच 26 जून ___________ को हुई थी| (a) 1440 (b) 1539 (c) 1729 (d) 1639 8 / 36 8. 1883 में ____________द्वारा पेश किया गया इल्बर्ट बिल प्रस्तावित विवादास्पद कदम था| (a) लॉर्ड हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड रिपन (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड कर्जन 9 / 36 9. आर्य समाज का प्रथम मुख्यालय कहाँ था? (a) कलकत्ता (b) लाहौर (c) नासिक (d) मुंबई 10 / 36 10. 1857 का सिपाही विद्रोह उस समय हुआ जब ________________ भारत का गवर्नर जनरल था| (a) लॉर्ड वेलेस्ली (b) लॉर्ड बेंटिक (c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड डलहौजी 11 / 36 11. ____________मंदिर कर्नाटक में हम्पी का वस्तुशिल्पीय असाधारण और दर्शनीय स्थल है| (a) विट्टल (b) लिंगराज (c) मीनाक्षी (d) अक्षरधाम 12 / 36 12. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी द्वारा स्थापित खलजी या खिलजी वंश ने ___________________ के बीच भारतीय उपमहाद्वीप के बड़े हिस्से पर शासन किया था| (a) 1320 और 1377 (b) 1190 और 1220 (c) 1290 और 1320 (d) 1220 और 1290 13 / 36 13. मोहनदास करमचंद गांधी को 1915 में दक्षिण अफ्रीका में एंबुलेंस सेवाओं में उनके योगदान के लिए पेंसहर्स्ट के _______________ द्वारा केसर-ए-हिंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| (a) लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड हार्डिंग (c) लॉर्ड रिपन (d) लॉर्ड कर्जन 14 / 36 14. 1909 में जेल से रिहा होने के बाद, अरविंदो घोष ने __________और ____________नामक दो सप्ताहिक समाचार-पत्रों की शुरुआत की| (a) हिंदी में दैनिक जागरण और मलयाली में मनोरमा (b) हिंदी में आनंदबाजार पत्रिका और मलयाली में मनोरमा (c) अंग्रेजी में कर्मयोगिन और बंगाली में धर्म (d) हिंदी में दैनिक जागरण और हिंदी में ही आनंदबाजार पत्रिका 15 / 36 15. गुरु गोविंद सिंह ने सिखों को हर समय पांच वस्तुओं को धारण करने की आज्ञा दी| कौन सी एक वस्तु, इन पांच में से नहीं है? (a) कंघा (b) केश (c) कील (d) कड़ा 16 / 36 16. अकबर ने अपने पिता हुमायूँ की गाथा 'हुमायूँनामा ' को लिपिबद्ध करने का दायित्व _____________ को दिया था| (a) मरियम-उज-जमानी (b) जगत गोसाई बेगम (c) जोधा बेगम (d) गुलबदन बेगम 17 / 36 17. रानी नायकी देवी को उस महिला के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने वर्ष 1178 में ___________को हराया था| (a) अल-सलीह-मोहम्मद (b) मोहम्मद बिन तुगलक (c) मोहम्मद गौरी (d) मोहम्मद अल बकीर 18 / 36 18. पर्यूषण ___________ समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है| (a) बौद्ध (b) जैन (c) यहूदी (d) पारसी 19 / 36 19. सुगौली संधि ब्रिटिश और _______________ के बीच हुई थी| (a) गोरखा (b) बंगाल के नवाब (c) अवध के नवाब (d) मराठा 20 / 36 20. मध्यप्रदेश राज्य में खजुराहो स्मारक __________ राजवंश के उत्तम प्रतीक हैं| (a) पल्लव (b) चालुक्य (c) चोल (d) चंदेल 21 / 36 21. ___________गुफाओं में कैलाश मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा चट्टान निर्मित स्मारक है| (a) एलिफेंटा (b) अजंता (c) कार्ला (d) एलोरा 22 / 36 22. _____________ में महाबोधि मंदिर बौद्धों का तीर्थस्थल है| (a) मध्य प्रदेश (b) असम (c) ओडिशा (d) बिहार 23 / 36 23. जलियांवाला बाग हत्याकांड, जिसे अमृतसर नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है, पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में _________ को हुआ था| (a) 13 अप्रैल 1919 (b) 13 अगस्त 1867 (c) 17 मार्च 1909 (d) 4 मई 1929 24 / 36 24. _________ अश्वघोष द्वारा रचित एक महाकाव्य है जिसमें बुद्ध के जन्म के समय से लेकर उनके निर्वाण प्राप्त करने तक बुद्ध के जीवन के बारे में वर्णन किया गया है| (a) शिशुपाल वध (b) बुद्धचरित (c) अर्थशास्त्र (d) किरार्तार्जुनीय 25 / 36 25. एंग्लो-मैसूर युद्ध के पश्चात ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया था? (a) वारेन हेस्टिंग्स (b) रॉबर्ट क्लाइव (c) लॉर्ड हार्डिंग (d) सर चार्ल्स मेटकाफ 26 / 36 26. अरविंदो घोष का जन्म कलकत्ता (अब कोलकाता) में __________ को हुआ था| (a) 29 अक्टूबर, 1765 (b) 15 अगस्त, 1972 (c) 15 अगस्त, 1872 (d) 25 सितंबर, 1860 27 / 36 27. प्लासी की लड़ाई सिराजुद्दौला और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच ______________को लड़ी गई थी| (a) 15 सितंबर, 1765 (b) 25 मई, 1745 (c) 23 जून, 1757 (d) 21जून, 1780 28 / 36 28. जीत का सबसे ऊंचा और बड़ा प्रतीक 'बुलंद दरवाजा' किस शासक ने बनवाया था? (a) औरंगजेब (b) मोहम्मद गौरी (c) अकबर (d) जहाँगीर 29 / 36 29. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे? (a) लॉर्ड हार्डिंग (b) लॉर्ड कार्नवालिस (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड कैनिंग 30 / 36 30. जहाँगीर, __________ मुगल सम्राट ने 1605 से भारत पर 1627 में अपनी मृत्यु तक शासन किया| (a) पांचवें (b) तीसरे (c) चौथे (d) दूसरे 31 / 36 31. स्वामी दयानंद सरस्वती का पैतृक नाम क्या था? (a) कृष्ण शंकर (b) नारायण शंकर (c) ओम शंकर (d) मूल शंकर 32 / 36 32. जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए ___________ आयोग का गठन किया गया था| (a) बटलर (b) सैडलर (c) हंटर (d) कैम्पबेल 33 / 36 33. सिख धर्मग्रंथ के पहले आधिकारिक संस्करण 'आदि ग्रंथ' को पांचवें सिख गुरु, _____________ ने संकलित किया था| (a) गुरु अमरदास (b) गुरु रामदास (c) गुरु अर्जुन देव (d) गुरु गोविंद सिंह 34 / 36 34. __________, एक मोरक्को यात्री है जिसे अपनी लंबी यात्राओं के लिए जाना जाता है और ये मुहम्मद बिन तुगलक के शासन के दौरान भारत आया था| (a) निकोलोई (b) इब्नबतूता (c) सांग ही (d) राल्फ फिश 35 / 36 35. महान एलेक्जेंडर ने राजा पोरस के विरुद्ध 326 ई. पू. में __________का युद्ध किया था| (a) हिदासपेस (b) पानीपत (c) प्लासी (d) तराइन 36 / 36 36. भारत में स्वदेशी आंदोलन ___________ के दौरान शुरू हुआ था| (a) बंगाल विभाजन विरोधी आंदोलन (बंग-भंग आंदोलन) (b) गांधीजी के चंपारण सत्याग्रह (c) रॉलेट एक्ट का विरोध (d) 1919-1922 का पहला असहयोग आंदोलन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test