QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2018 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1509 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 04:54 pm 7 Previous Year SSC CGL 2018 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 42 1. ____________ ने आगरा को अपने साम्राज्य की राजधानी बनाया था। (a) जहांगीर (b) शाहजहाँ (c) सिकंदर लोदी (d) हुमायूँ 2 / 42 2. निम्नलिखित भारतीयों में से कौन जापान में डार्टिगटन हॉल स्कूल के संस्थापकों में से एक था? (a) स्वामी विवेकानंद (b) सुभाष चंद्र बोस (c) दादाभाई नारौजी (d) रविंद्रनाथ टैगोर 3 / 42 3. 'मैंगलोर की संधि' पर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और ___________ के बीच हस्ताक्षर किए गए थे। (a) आरकोट के नवाब (b) टीपू सुल्तान (c) हैदराबाद के निज़ाम (d) बाजी राव द्वितीय 4 / 42 4. वर्ष _______________ में, मराठों द्वारा ब्रिटिशों को किए गए आत्मसमर्पण से मराठा साम्राज्य का अस्तित्व समाप्त हो गया, जिससे तीसरा एंग्लो-मराठा युद्ध भी समाप्त हुआ। (a) 1792 (b) 1811 (c) 1818 (d) 1806 5 / 42 5. प्रथम एंग्लो-बर्मी युद्ध का अंत ____________ पर हस्ताक्षर करने पर हुआ था। (a) पुरंदर की संधि (b) यंडाबो की संधि (c) तेतालिया की संधि (d) सालबाई की संधि 6 / 42 6. मित्र मेला वर्ष __________ में वीर सावरकर द्वारा स्थापित एक क्रांतिकारी संगठन था। (a) 1900 (b) 1856 (c) 1864 (d) 1873 7 / 42 7. असम में अंग्रेजों की कर नीतियों के खिलाफ किस वर्ष में पथारूघाट किसान विद्रोह हुआ? (a) 1862 (b) 1873 (c) 1894 (d) 1885 8 / 42 8. ________को अमृतसर में स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे (स्वर्ण मंदिर) के सुनहरे सौंदर्गीकरण के लिए जाना जाता है| (a) दिलीप सिंह (b) रणजीत सिंह (c) चरत सिंह (d) महा सिंह 9 / 42 9. भारत के किस राज्य पर 'अहोम वंश' का शासन था? (a) असम (b) कर्नाटक (c) ओडिशा (d) राजस्थान 10 / 42 10. ____________शासकों ने खजुराहो में अपनी धार्मिक राजधानी स्थापित की थी। (a) चोल (b) चंदेल (c) मौर्य (d) गुप्त 11 / 42 11. 1920 का खिलाफत आंदोलन __________ के खिलाफ किए गए अन्याय के विरुद्ध एक विरोध के रूप में आयोजित किया गया था। (a) मिस्त्र (b) अफगानिस्तान (c) इराक (d) तुर्की 12 / 42 12. अफीम युद्ध अंग्रेजों और किसके बीच लड़े गए थे? (a) अफगानिस्तान (b) म्यांमार (बर्मा) (c) भूटान (d) चीन 13 / 42 13. 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' की संस्थापक मदर टेरेसा का जन्म कब हुआ था? (a) 13 जनवरी 1912 (b) 15 मई 1907 (c) 2 फरवरी 1913 (d) 26 अगस्त 1910 14 / 42 14. बिहार को बंगाल प्रेसीडेंसी से पृथक किए जाने के उपलक्ष्य में 'बिहार दिवस' प्रतिवर्ष __________ को मनाया जाता है। (a) 17 मार्च (b) 27 मार्च (c) 22 मार्च (d) 13 मार्च 15 / 42 15. सम्राट अकबर के दरबार में टोडरमल _________ थे| (a) शिक्षा मंत्री (b) संस्कृति मंत्री (c) स्टाफ प्रमुख (d) वित्त मंत्री 16 / 42 16. अलीगढ़ आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था? (a) मौलाना मजूर एहसान (b) डा. मगफूर अहमद अज्ज़ी (c) मुहम्मद अली जिन्ना (d) सैय्यद अहमद खान 17 / 42 17. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी और आनंद मोहन बोस ने 1876 में बंगाल में __________ की स्थापना की थी| (a) इंडियन एसोसिएशन (b) ओरिएंटल एसोसिएशन (c) तथागत एसोसिएशन (d) बंगाल एसोसिएशन 18 / 42 18. निम्नलिखित में से अवध का अंतिम नवाव कौन था? (a) सादत अली खान (b) अमजद अली खान (c) मुहम्मद मुकीम (d) वाजीद अली शाह 19 / 42 19. रौलट एक्ट की प्रतिक्रिया के रूप में, _____________ को राष्ट्रीय अपमान दिवस के रूप में आयोजित किया गया था| (a) 6 अप्रैल 1919 (b) 14 जून 1921 (c) 8 मई 1920 (d) 2 फरवरी 1913 20 / 42 20. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, कोहिमा और इंफाल की लड़ाई किस वर्ष में लड़ी गई थी? (a) 1944 (b) 1943 (c) 1942 (d) 1945 21 / 42 21. सारनाथ में स्थित ____________ स्तूप का निर्माण महान मौर्य सम्राट अशोक ने किया था, यह भारत में स्थित प्रमुख बौद्ध संरचनाओं में से एक है। (a) धौली (b) भरूत (c) ललितगिरि (d) धमेख 22 / 42 22. वास्को डी गामा किस वर्ष कालीकट (कोज़िकोड) में आया था? (a) 1442 (b) 1472 (c) 1458 (d) 1498 23 / 42 23. 'गोवा की लड़ाई' किस वर्ष में लड़ी गई थी? (a) 1502 (b) 1514 (c) 1510 (d) 1524 24 / 42 24. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने पुर्तगालियों को किस युद्ध में हराया था? (a) चामकौर का युद्ध (b) प्लासी का युद्ध (c) बक्सर का युद्ध (d) सुवाली का युद्ध 25 / 42 25. किस वर्ष में ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के साथ व्यापार के दोहन के लिए निगमित किया गया था? (a) 1600 (b) 1596 (c) 1612 (d) 1605 26 / 42 26. तनाख किस धर्म/संप्रदाय का एक पवित्र ग्रंथ है? (a) यहूदी धर्म (b) ज़ेन बौद्ध धर्म (c) कन्फ्यूशियन धर्म (d) ताओ धर्म 27 / 42 27. महात्मा गांधी ने ___________ वर्ष में नेटल भारतीय कांग्रेस (Natal Indian Congress) (NIC) का गठन किया था | (a) 1854 (b) 1863 (c) 1894 (d) 1874 28 / 42 28. सर थॉमस रो ने इंग्लैंड के राजा के राजदूत के रूप में मुगल शासक ___________ के दरबार का दौरा किया था। (a) जहाँगीर (b) अकबर (c) शाहजहाँ (d) हुमायूँ 29 / 42 29. भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में त्रिपुरा की पूर्व रियासत पर __________ वंश का शासन था। (a) नागवंशी (b) हैहया (c) अहोम (d) माणिक्य 30 / 42 30. भारत में सिपाही विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई थी? (a) राजकोट (b) चंपारण (c) बरेली (d) मेरठ 31 / 42 31. निम्नलिखित में से सिंधु घाटी सभ्यता का एक बंदरगाह शहर कौन-सा था? (a) कालीबंगा (b) धोलावीरा (c) लोथल (d) राखीगढ़ी 32 / 42 32. 'सारागढ़ी की लड़ाई' किस वर्ष में लड़ी गई थी? (a) 1854 (b) 1897 (c) 1878 (d) 1867 33 / 42 33. टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने मंगलौर की संधि पर किस वर्ष में हस्ताक्षर किए थे? (a) 1799 (b) 1784 (c) 1764 (d) 1792 34 / 42 34. ____________ ने 'गंगैकोंडचोला' या गंगा नदी के विजेता की उपाधि प्राप्त की थी। (a) राजाराज चोल प्रथम (b) विजयालय चोल (c) राजेंद्र चोल प्रथम (d) राजाधिराज चोल 35 / 42 35. जब हार निश्चित हो जाती थी, तो ___________पुरुषों को 'शाका' (या 'शक') नामक एक अनुष्ठान करना होता था, जो कि उनकी अंतिम लड़ाई थी जिससे वे वापस नहीं आ सके। (a) मराठा (b) सिख (c) मुगल (d) राजपूत 36 / 42 36. 'तुकारोई की लड़ाई' कब लड़ी गई थी? (a) 1565 (b) 1546 (c) 1532 (d) 1575 37 / 42 37. नवाब शुजा-उद-दौल्ला ने एक बगीचे के बीच में स्थापित सफदरजंग के मकबरे का निर्माण ___________में करवाया था। (a) उत्तराखंड (b) बिहार (c) दिल्ली (d) उत्तर प्रदेश 38 / 42 38. गुजरात के वाघेला राजवंश का वह अंतिम शासक कौन था, जिसकी हार के बाद, अलाउद्दीन खिलजी को राज्य दिया गया था? (a) राम (b) अर्जुन देव (c) सारंग देव (d) करन देव 39 / 42 39. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) का गठन _________ वर्ष में अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से किया गया था। (a) 1921 (b) 1922 (c) 1930 (d) 1928 40 / 42 40. कन्नौज की लड़ाई कब लड़ी गई थी? (a) 1524 (b) 1540 (c) 1536 (d) 1556 41 / 42 41. लगभग 50 वर्ष शासन करने के पश्चात् __________ की मृत्यु 1605 में हुई थी। उसे आगरा से बाहर सिकंदरा में दफनाया गया था। (a) अकबर (b) औरंगजेब (c) जहांगीर (d) शाहजहाँ 42 / 42 42. बी.आर. अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के पहले _________ मंत्री थे। (a) श्रम (b) वित्त (c) कानून (d) रक्षा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test