QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2018 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 1644 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 04:41 pm 0 Previous Year SSC CGL 2018 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 42 1. _________ने मेहर-उन-निसा से निकाह किया था जिसे उन्होंने 'नूरजहां' (विश्व ज्योति) की उपाधि प्रदान की थी। (a) शाहजहां (b) जहांगीर (c) अकबर (d) औरंगजेब 2 / 42 2. खजुराहो मंदिर ____________ राज्य में स्थित हैं। (a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) आंध्र प्रदेश (d) उत्तराखंड 3 / 42 3. भारत में प्रथम मुगल सम्राट कौन था? (a) शाहजहां (b) बाबर (c) हुमायूं (d) अकबर 4 / 42 4. भगवान गौतम बुद्ध के जीवन काल के दौरान सातवीं और छठी शताब्दी ईसा पूर्व में कितनी महान शक्तियां (महाजनपद) अस्तित्व में थीं? (a) 11 (b) 13 (c) 17 (d) 16 5 / 42 5. वर्ष 1556 में मुगल साम्राज्य का सिंहासन किसे प्राप्त हुआ? (a) अकबर (b) शेरशाह सूरी (c) जहांगीर (d) शाहजहाँ 6 / 42 6. कुतुब मीनार का नाम सूफी संत ____________ के नाम पर रखा गया था। (a) कुतुब-उद-दीन ऐबक (b) अलाउद्दीन साबिर कलियारी (c) सैयद वहीद अशरफ (d) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी 7 / 42 7. 1564 में मुगल सेनाओं से लड़ते हुए गढ़ कटंगा का बचाव करने के दौरान किस रानी की मृत्यु हो गई? (a) रानी दुर्गावती (b) रानी अवंतीबाई (c) रानी रुद्रांबरा (d) रानी अहिल्याबाई 8 / 42 8. वर्ष 1912 में बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार के अलग होने के उपलक्ष्य में दिनांक __________ को संपूर्ण राज्य में बिहार दिवस मनाया जाता है। (a) 22 फ़रवरी (b) 22 मार्च (c) 21 दिसंबर (d) 21 जनवरी 9 / 42 9. तैमूर द्वारा____________ईस्वी में दिल्ली पर किए गए आक्रमण को तुगलक सामाज्य के अंत के रूप में देखा जाता है। (a) 1215 (b) 1452 (c) 1645 (d) 1398 10 / 42 10. 'जात और सवार' निम्नलिखित में से किस प्रशासनिक प्रणाली से संबंधित है? (a) इक्तदारी प्रणाली (b) मनसबदारी प्रणाली (c) जमींदारी प्रणाली (d) जोतदारी प्रणाली 11 / 42 11. सैय्यद राजवंश की स्थापना किसने की? (a) बहलुल खान (b) खिजर खान (c) निजाम शाह (d) मुहम्मद-बिन-फरीद 12 / 42 12. तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व और बारहवीं शताब्दी ईस्वी के बीच की अवधि से संबंधित वह स्थान ______________ है जो बौद्ध कला और वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने के लिए प्रसिद्ध है। (a) देवास (b) सांची (c) सतना (d) विदिशा 13 / 42 13. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए भारत में 23 मार्च को ______________ दिवस मनाया जाता है। (a) विद्रोह दिवस (b) श्रद्धांजलि दिवस (c) शहीद दिवस (d) विरोध दिवस 14 / 42 14. निम्न में से उस राज्य का नाम बताइए जो चंद्रगुप्त प्रथम को लिच्छवियों से दहेज में मिला था। (a) पाटलिपुत्र (b) प्रयाग (c) साकेत (d) उज्जैन 15 / 42 15. भगवान राम पर केन्द्रित भक्ति आंदोलन के अग्रदूत कौन थे? (a) जयदेव (b) विवेकानंद (c) रामानंद (c) नामदेव 16 / 42 16. वर्ष 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने किस भारतीय स्मारक का निर्माण कराया था? (a) मैसूर पैलेस (b) लेह पैलेस (c) मात्तनचेरी पैलेस (d) हवा महल 17 / 42 17. चालुक्य वंश का संस्थापक कौन था? (a) पुलकसेन प्रथम (b) कीर्तिवर्मन (c) नरसिहवर्मन (d) मंगलसा 18 / 42 18. अकबर के बाद सत्ता संभालने वाले उनके पुत्र सलीम को ___________ का खिताब मिला, जिसका अर्थ है विश्न विजेता। (a) जहांगीर (b) बादशाह (c) जहांपनाह (d) शाहजहाँ 19 / 42 19. 1026 ईस्वी में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर पर हमला और लूटपाट किसने की? (a) मुहम्मद गौरी (b) चंगेज खान (c) महमूद गज़नी (d) नादिर शाह 20 / 42 20. हुमायूं के उत्तराधिकारी, _____________ का जन्म हुमायूं के निर्वासन काल में हुआ था और वह उत्तराधिकारी जब 13 वर्ष का था तब उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। (a) जहांगीर (b) बाबर (c) शाहजहां (d) अकबर 21 / 42 21. आगरा में यमुना नदी के किनारे अपनी पत्नी मुमताज महल के लिए ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था? (a) शाहजहां (b) अकबर (c) जहांगीर (d) औरंगजेब 22 / 42 22. गांधी-इरविन समझौते में निम्नलिखित में से कौन सी एक शर्त नहीं रखी गई थी? (a) नमक टैकस हटाना; कानूनी तौर पर उत्पादन, व्यापार और बिक्री करने की अनुमति देना (b) खादी उत्पादन पर टैक्स हटाना (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा गोल मेज सम्मेलन में भाग लेना (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सविनय अवज्ञा आंदोलन रोकना होगा 23 / 42 23. राजस्थान के किस किले में जयमल और कल्ला शूरवीरों के सम्मान में छतरियां बनाई गई थी, जिन्होंने वर्ष 1568 में सम्राट अकबर की घेराबंदी में अपने प्राण त्याग दिए थे? (a) आमेर किला (b) चित्तौड़गढ़ किला (c) रणथंबौर किला (d) कुंभलगढ़ किला 24 / 42 24. ____________यूनाइटेड किंगडम से संसद के सात सदस्यों का एक समूह था, जिसे ब्रिटिश भारत के लिए संवैधानिक सुधारों का सुझाव देने के लिए गठित किया गया था। (a) फरेजर आयोग (b) हंटर आयोग (c) साइमन आयोग (d) सार्जेंट आयोग 25 / 42 25. अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन राज्यपाल था? (a) जलालउद्दीन खिलजी (b) शम्स-उद-दीन इल्तुत्मिश (c) नसीरूद्दीन महमूद (d) घीयासुद्दीन तुगलक 26 / 42 26. दिल्ली का लाल किला और जामा मस्जिद __________ के शासन की वास्तुकला की विशाल उपलब्धियां हैं। (a) औरंगजेब (b) शाहजहां (c) जहांगीर (d) अकबर 27 / 42 27. पहला मुस्लिम शासक कौन था जिसका साम्राज्य भारत के सुदूर दक्षिण सहित लगभग संपूर्ण भारत में फैला था? (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) गियासउद्दीन बलबन (c) फिरोज़ शाह तुगलक (d) जलाल-उद-दीन खिलजी 28 / 42 28. निम्नलिखित में से कौन-सा राजशाही राज्यों में से एक नहीं है जोकि सातवीं और छठी सदी के शुरू में ईसा पूर्व भारत में मौजूद है? (a) मगध(a) मगध (b) वैशाली (c) अवंती (d) कोशल 29 / 42 29. सिक्खों के दस गुरुओं में से पांचवें गुरू कौन थे? (a) गुरु अर्जुन देव (b) गुरु अंगद (c) गुरु रामदास (d) गुरु हरगोविंद 30 / 42 30. ____________ को 'वास्तुकार राजा' कहा जाता है क्योंकि इनके शासनकाल के दौरान, दुनिया ने मुगल साम्राज्य की कला और संस्कृति का एक अनूठा विकास देखा है। (a) जहांगीर (b) औरंगजेब (c) शाहजहां (d) अकबर 31 / 42 31. भारत पर शासन करने वाला पहला मुस्लिम राजवंश कौन था? (a) खिलजी राजवंश (b) गुलाम राजवंश (c) लोधी राजवंश (d) तुगलक राजवंश 32 / 42 32. ___________दिल्ली के सिंहासन पर बैठने वाली पहली और एकमात्र मुस्लिम महिला थी। (a) गेवहर सुलतान (b) रजिया बेगम (c) फातिमा अल फिहरी (d) शजारत अल डर 33 / 42 33. ____________ के शासनकाल में मुगल साम्राज्य क्षेत्र के मामले में अपने चरम पर पहुंच गया था। (a) अकबर (b) शाहजहां (c) औरंगजेब (d) जहांगीर 34 / 42 34. ____________ ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नाम से विख्यात विश्व प्रसिद्ध हरमंदिर साहिब का निर्माण कराया। (a) गुरु श्री हर राय (b) गुरु अर्जुन देव (c) गुरु राम दास (d) गुरु अंगद देव 35 / 42 35. किसके शासनकाल में चीनी यात्री ह्वेनसांग भारत आये थे? (a) हर्षवर्धन (b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (c) चन्द्रगुप्त प्रथम (d) समुद्रगुप्त 36 / 42 36. लॉर्ड कर्जन द्वारा प्रकल्पित विक्टोरिया मेमोरियल _____________ शहर की चरमोत्कर्ष वास्तुकला का प्रतिनिधित्व करता है। (a) दिल्ली (b) जयपुर (c) कोलकाता (d) मुंबई 37 / 42 37. ______________राम पंथ के अग्रणी ज्योतिस्तंभ संत कवि थे, जिन्होंने 'रामचरितमानस' नामक कविता भी लिखी थी। (a) वल्लभाचार्य (b) तुलसीदास (c) चैतन्य (d) निम्बार्क 38 / 42 38. बादामी चालुक्यों के बादामी जाने से पहले उनकी राजधानी ____________थी। (a) हुबली (b) पट्टाकल (c) बीजापुर (d) ऐहोल 39 / 42 39. विवेकानंद रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है? (a) लद्दाख (b) कन्याकुमारी (c) अंडमान (d) श्रीनगर 40 / 42 40. 1876 में कलकत्ता में ____________ द्वारा इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना की गयी थी। (a) बदरूद्दीन तैयबजी (b) आनंद मोहन बोस (c) शिशिर कुमार घोष (d) वी. के. चिप्लंकर 41 / 42 41. निम्नलिखित में से मुहम्मद गौरी का गुलाम कौन था? वह अपने स्वामी की मृत्यु के बाद शासक बना और उसने गुलाम वंश की स्थापना की। (a) कुतुबउद्दीन ऐबक (b) नासिर-उद-दीन महमूद (c) इल्तुत्मिश (d) गियासउद्दीन बलबन 42 / 42 42. हुमायूँ ने अपनी सत्ता को पुनः प्राप्त करने के लिए किस सूरी राजा को हराया था? (a) शेरशाह सूरी (b) सिकंदर सूरी (c) बहलोल सूरी (d) महमूद सूरी Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin