QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CHSL 2018 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1873 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 18th, 2023 at 12:51 am 0 Previous Year SSC CHSL 2018 History Quiz in Hindi 1 / 49 1. गुप्त काल के दौरान, सोने के सिक्कों को निम्न में से किस नाम से पुकारा जाता था? (a) टंका (b) दिनारस (c) ड्रामा (d) रुपका 2 / 49 2. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना ___________ ने की थी| (a) बिम्बिसार (b) चंद्रगुप्त-I (c) धर्मपाल (d) अशोक 3 / 49 3. 1872 में, भारत के वायसराय लॉर्ड मेयो की हत्या __________ में की गई थी| (a) दीव (b) दिल्ली (c) कोलकाता (d) पोर्ट ब्लेयर 4 / 49 4. वर्ष 1757 की _______ की लड़ाई के बाद, अंग्रेज़ो ने भारत में राजनीतिक शक्ति हासिल की। (a) बक्सर (b) आलीवाल (c) प्लासी (d) सारागढ़ी 5 / 49 5. निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिश भारत का पहला वायसराय नियुक्त किया गया था? (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड मेयो (c) लॉर्ड वावेल (d) लॉर्ड इर्विन 6 / 49 6. 'गेटवे ऑफ इंडिया को' निम्नलिखित में से किसने डिजाइन किया? (a) जॉर्ज विटेट (b) एडवर्ड लुटियन्स (c) जेम्स मिलर (d) अलेक्जेंडर थॉम्पसन 7 / 49 7. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली का पहला सैयद शासक था? (a) मुहम्मद शाह (b) खिज्र खाँ (c) मुबारक शाह (d) आलम शाह 8 / 49 8. "मुझे पड़ी लाठियां, भारत में ब्रिटिश शासन के ताबूत पर आखिरी कील साबित होगी" नामक उद्धरण निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों में से किससे संबंधित है? (a) भगत सिंह (b) राम प्रसाद बिस्मिल (c) लाला लाजपत राय (d) चंद्रशेखर आजाद 9 / 49 9. _____________ ने अरब सागर के किनारे काठियावाड़ के दक्षिणी तट पर हमला किया, जहाँ उसने 1026 में सोमनाथ शहर और उस शहर के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को लूटा। (a) मोहम्मद गौरी (b) फ़िरोज़ शाह तुगलक (c) महमूद ग़ज़नवी (d) अहमद शाह तुगलक 10 / 49 10. सिकंदर ने भारत पर _____________ में हमला किया था। (a) 467 ई.पू. (b) 323 ई.पू. (c) 326 ई.पू. (d) 454 ई.पू. 11 / 49 11. रॉयल टाइटल एक्ट 1876 के पारित होने के दौरान, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे? (a) आर्थर बालफोर (b) बेंजामिन डिज़रायली (c) विलियम इवर्ट ग्लैडस्टोन (d) जॉन रसेल 12 / 49 12. दिलवाड़ा जैन मंदिर किस राज्य में स्थित हैं? (a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) राजस्थान (d) बिहार 13 / 49 13. बुर्ज़होम, नवपाषाणयुगीन स्थल ____________ में स्थित है। (a) कर्नाटक (b) मिजोरम (c) जम्मू और कश्मीर (d) गोवा 14 / 49 14. निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के साक्ष्य मिले हैं। (a) चन्हूदड़ों (b) कालीबंगा (c) हड़प्पा (d) मोहनजोदड़ों 15 / 49 15. निम्नलिखित नेताओं में से कौन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का संस्थापक सदस्य नहीं था? (a) अजोय घोष (b) जतिन दास (c) भगत सिंह (d) बदरुद्दीन तैयबजी 16 / 49 16. 'पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया' पुस्तक निम्नलिखित में से किसने लिखी है? (a) दादाभाई नौरोजी (b) राजा राम मोहन राय (c) बाल गंगाधर तिलक (d) राजागोपालाचारी 17 / 49 17. मुगलों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (a) मुगल दरबार के इतिहासकार उन्हें महान ईरानी राजा अफरासियाब के वंशज के रूप में वर्णित करते हैं। (b) वे पितृ पक्ष से तैमूर के वंशज थे। (c) बाबर का संबंध अपनी माँ की तरफ से चंगेज़ खान से था। (d) उज़बेक के लोगों के द्वारा बाबर को उसकी मातृभूमि फरगाना से निकाल दिया गया था। 18 / 49 18. 1917 में, महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में सत्याग्रह किसके समर्थन में किया था? (a) उन किसानों के लिए जो फसल की विफलता और महामारी से प्रभावित थे। (b) उन महिलाओं के लिए जो दमनकारी पितृसत्तात्मक व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष कर रही थीं। (c) जिन आदिवासियों के प्रथागत अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा था। (d) कपास मिल के मजदूरों के लिए जो बेहतर मजदूरी की मांग कर रहे थे। 19 / 49 19. निम्नलिखित में से किस राजा के शासनकाल के दौरान चीनी यात्री जुआनजैंग (Xuanzang) भारत आया था? (a) अशोक (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) हर्षवर्धन (d) प्रभाकर वर्धन 20 / 49 20. किस वर्ष में भारत के प्रशासन को महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा के द्वारा ब्रिटिश सम्राट के हाथों में सौंप दिया गया था? (a) 1887 (b) 1864 (c) 1858 (d) 1842 21 / 49 21. शिकागो (यूएसए) में वह विश्व धर्म सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया था, जिसमें स्वामी विवेकानंद की धर्म विषयक वक्तव्य को एक मुख्य आकर्षण के रूप में शामिल किया गया था? (a) 1882 (b) 1889 (c) 1893 (d) 1978 22 / 49 22. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ कश्मीर के राजाओं का विस्तृत विवरण देता है? (a) विनय पिटक (b) कथा सरित सागर (c) राजतरंगिणी (d) दीपवंस 23 / 49 23. किस सिख गुरु ने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ 'आदि ग्रंथ' को संकलित किया? (a) गुरु हरगोविंद (b) गुरु राम दास (c) गुरु अर्जन देव (d) गुरु अमर दास 24 / 49 24. निम्नलिखित में से किसने 618 CE में हर्षवर्धन को हराया था? (a) पुष्यमित्र (b) पुलकेशिन द्वितीय (c) सिकंदर (d) चन्द्रगुप्त प्रथम 25 / 49 25. विजयनगर की प्राचीन राजधानी, हम्पी कहां पर स्थित है? (a) केरल (b) कर्नाटक (c) तेलंगाना (d) तमिलनाडु 26 / 49 26. प्रसिद्ध खजुराहो स्मारक-समूह का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था? (a) सोलंकी (b) चंदेल (c) गढ़वाल (d) चालुक्य 27 / 49 27. श्रीरंगपट्टनम किला____________ में स्थित है। (a) केरल (b) तेलंगाना (c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक 28 / 49 28. हल्दीघाटी के युद्ध में किस सम्राट की सेना ने महाराणा प्रताप से युद्ध किया था? (a) इब्राहिम लोदी (b) महमूद शाह (c) हुमायूँ (d) अकबर 29 / 49 29. सांख्य दर्शन संप्रदाय की स्थापना __________ द्वारा की गई थी। (a) गौतम (b) पतंजलि (c) कपिल (d) कुमारिल भट्ट 30 / 49 30. निम्नलिखित में से किस प्रतिहार शासक ने वर्तमान भोपाल शहर बनाया था? (a) विजयसेन (b) महेंद्र भोज (c) राज्यपाल (d) मिहिर भोज 31 / 49 31. निम्नलिखित राजाओं में से किसने ओडिशा में कोणार्क मंदिर बनवाया था? (a) नरसिंह देव प्रथम (b) अनंतवर्मन चोडगंगादेव (c) भानु देव (d) अनंग भीम देव 32 / 49 32. भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कब फांसी दी गई थी? (a) 23 मार्च, 1931 (b) 23 फरवरी, 1930 (c) 28 जनवरी, 1933 (d) 23 अप्रैल, 1932 33 / 49 33. वर्ष 1915 में पेंसहर्स्ट के लॉर्ड हार्डिंग द्वारा ___________ को दक्षिण अफ्रीका में एम्बुलेंस सेवाओं में उनके योगदान के लिए 'केसर-ए-हिंद' से सम्मानित किया गया था। (a) बाल गंगाधर तिलक (b) मुहम्मद इकबाल (c) महात्मा गांधी (d) सुभाष चंद्र बोस 34 / 49 34. निम्नलिखित में से किसे आदरपूर्वक 'भारत का वयोवृद्ध पुरुष' कहा जाता है? (a) राजेन्द्र प्रसाद (b) दादाभाई नौरोजी (c) बिपिन चंद्र पाल (d) लाल बहादुर शास्त्री 35 / 49 35. मुगल सम्राट ______________ ने आलमगीर की उपाधि धारण की। (a) अकबर (b) औरंगजेब (c) जहांगीर (d) शाहजहाँ 36 / 49 36. "पिस्तौल और बम इंकलाब नहीं लाते, बल्कि इंकलाब की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है और यही चीज थी, जिसे हम प्रकट करना चाहते थे। यह वाक्य निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियों में से किसका है? (a) बाल गंगाधर तिलक (b) भगत सिंह (c) सुभाष चंद्र बोस (d) लाला लाजपत राय 37 / 49 37. भारत में चट्टानों को काटकर बनाई गई सबसे पुरानी बची हुई 'बाराबर गुफाएं' निम्नलिखित में से किस काल की हैं? (a) मौर्य साम्राज्य (b) गुप्त साम्राज्य (c) चोल वंश (d) चेरा वंश 38 / 49 38. ज्योतिराव फुले द्वारा सत्य शोधक समाज की स्थापना किस वर्ष में की गई थी? (a) 1865 (b) 1870 (c) 1873 (d) 1861 39 / 49 39. असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था? (a) 1920 (b) 1877 (c) 1919 (d) 1856 40 / 49 40. पाकिस्तान के किस शहर को 'मुगलों का बगीचे या बगीचों का शहर' कहा जाता है? (a) कराची (b) मुल्तान (c) लाहौर (d) पेशावर 41 / 49 41. वर्ष 1774 में प्रसिद्ध रोहिल्ला युद्ध में, रोहिल्ला को अवध के किस नवाब ने हराया था? (a) आसफ-उद-दौला (b) शुजा-उद-दौला (c) आसिफ जहां मिर्जा (d) यामिन-उद-दौला 42 / 49 42. ऐतिहासिक शेरशाह सूरी मार्ग को किस मार्ग के रूप में जाना जाता है? (a) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 (b) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 (c) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 23 (d) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 43 / 49 43. 19वीं शताब्दी में, मध्य भारत में सतनामी आंदोलन की स्थापना किसने की थी? (a) गुरु घासीदास (b) नारायण गुरु (c) केशब चंदर सेन (d) हरिदास ठाकुर 44 / 49 44. महात्मा गांधी की माँ कौन थीं? (a) पुतलीबाई (b) कस्तूरबाबाई (c) हीराबाई (d) कमलाबाई 45 / 49 45. 14 वीं शताब्दी की शुरूआत में चोल साम्राज्य पर _____________ ने हमला किया था। (a) मोहम्मद गौरी (b) तैमूर (c) मलिक काफूर (d) चंगेज खान 46 / 49 46. निम्नलिखित में से कौन-सी गुफा महाराष्ट्र में स्थित है? (a) एलोरा (b) बोर्रा (c) बादामी (d) अमरनाथ 47 / 49 47. प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी द्वारा निम्नलिखित में से कौन मारा गया था? (a) शुजा खान (b) अफजल खान (c) शाइस्ता खान (d) असगर खान 48 / 49 48. निम्नलिखित में से किसे 'देवानाम पिया' के नाम से जाना जाता है? (a) अमोघवर्ष (b) कनिष्क (c) खारवेल (d) अशोक 49 / 49 49. 1001 ईस्वी में अपने पहले हमले में महमूद गजनी ने निम्नलिखित में से किस भारतीय शासक को हराया था? (a) चन्द्रपाल (b) जयपाल (c) सुखपाल (d) आनंदपाल Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin