Last updated on December 3rd, 2024 at 03:55 pm
गवर्नर जनरल (Governor General) MCQ Railway Exam : Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian History का एक महत्वपूर्ण अध्याय गवर्नर जनरल (Governor General) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में रेलवे द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह गवर्नर जनरल (Governor General) का Objective Questions आपके आने वाले RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है|
गवर्नर जनरल (Governor General) MCQ Railway Exam | |
RRB NTPC Exam | वर्ष 2001 से 2022 तक RRB NTPC Exam में गवर्नर जनरल से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
RRB Group-D Exam | वर्ष 2016 से 2022 तक RRB Group-D Exam में गवर्नर जनरल से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
RRB ALP Exam | वर्ष 2018 से 2022 तक RRB Alp Exam में गवर्नर जनरल से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
RRB JE Exam | वर्ष 2014 से 2022 तक RRB JE Exam में गवर्नर जनरल से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
गवर्नर जनरल (Governor General) MCQ Objective Questions with Answer Railway Exam Hindi
गवर्नर जनरल (Governor General) और वायसराय के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह गवर्नर जनरल और वायसराय MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- ब्रिटिश द्वारा प्लासी युद्ध किसके नेतृत्व में लड़ा गया था?
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) जेम्स हार्टली
Ans- a [RRB NTPC (12-4-2016) Shift-3] - रॉबर्ट क्लाइव ने _________ में एक दोहरी सरकार की शुरुआत की जिसके तहत मीर जाफर को एक बार फिर नवाब बनाया गया था।
(a) बिहार
(b) अवध
(c) ओडिशा
(d) बंगाल
Ans- d [RRB Group-D (31-10-2018) Shift-3] - लॉर्ड क्लाइव भारत से इंग्लैंड अंततः कब लौटा?
(a) 1766 में
(b) 1765 में
(c) 1767 में
(d) 1764 में
Ans- c [RRB NTPC (31-1-2021) Shift-1] - ईस्ट इंडिया कंपनी के एकछत्र राज्य को कब ब्रिटिश हुकूमत के नियंत्रण में लाया गया ?
(a) 1793
(b) 1783
(c) 1773
(d) 1795
Ans- c [RRB Kolkata (ASM) 2006, RRB Allahabad (ASM) 2009] - 1781 में, भारत के पहले गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स ने मुस्लिम कानून के अध्ययन और शिक्षण के लिए _________ में मदरसा की स्थापना की।
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) बिहार
(d) कलकत्ता
Ans- d [RRB Group-D (16-10-2018) Shift-3, RRB Group-D (28-09-2018) Shift-1, RRB Group-D (28-09-2018) Shift-3] - _________ ने इजारेदरी व्यवस्था की शुरूआत की, जिसके अनुसार राजस्व एकत्र करने का अधिकार उच्चतम बोली लगाने वाले को 5 साल की अवधि के लिए दिया गया था।
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(b) वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) रॉबर्ट क्लाइव
Ans- b [RRB Group-D (02-11-2018) Shift-2] - किस गवर्नर जनरल पर ब्रिटिश संसद द्वारा महाभियोग चलाया गया था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड लिटन
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Ans- d [RRB Sikandrabad (ASM) 2006] - वर्ष 1778 में, अंग्रेजों ने _________ में पहली प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की थी।
(a) मद्रास
(b) कलकत्ता
(c) अहमदाबाद
(d) बॉम्बे
Ans- b [RRB Group-D (10-12-2018) Shift-1] - इनमें से कौन सी ब्रिटिश भारत (1773-1911) की राजधानी थी?
(a) दिल्ली
(b) कलकत्ता
(c) लखनऊ
(d) बॉम्बे
Ans- b [RRB NTPC (17-1-2021) Shift-2] - भारत में कलेक्टर पद का सृजन हुआ-
(a) 1772 ई. में
(b) 1872 ई. में
(c) 1792 ई. में
(d) 1882 ई. में
Ans- a [RRB Gorakhpur (ASM) 2009] - इनमें से किसे ब्रिटिश भारत में लोक सेवाओं/सिविल सेवाओं का जनक (Father or Civil Services) माना जाता था?
(a) चार्ल्स कॉर्नवॉलिस
(b) वेलेज़्ली
(c) डलहौजी
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Ans- a [RRB NTPC (11-3-2021) Shift-1, RRB NTPC (4-2-2021) Shift-2, RRB NTPC (27-4-2016) Shift-3] - _________ ने सन् 1793 में भारतीय सिविल सेवा शुरू की।
(a) रॉबर्ड क्लाइव
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) सर जॉन शोर
(d) लॉर्ड हार्डिंग
Ans- b [RRB Group-D (02-11-2018) Shift-1] - इंडियन सिविल सर्विस में पदभार ग्रहण करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(b) हरिभाई पटेल
(c) सत्येंद्रनाथ टैगोर
(d) लक्ष्मी कांत झा
Ans- c [RRB NTPC (29-1-2021) Shift-2] - 1793 में स्थायी बंदोबस्ती लागू होने के समय बंगाल का गवर्नर-जनरल कौन था?
(a) रॉबर्ट फ्रांसिस
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) चार्ल्स कॉर्नवालिस
(d) विलियम होजेस
Ans- c [RRB NTPC (12-1-2021) Shift-2, RRB NTPC (27-2-2021) Shift-2, RRB Allahabad (ASM) 2006] - लॉर्ड कार्नवालिस का नाम जुड़ा हुआ है-
(a) द्वि शासन से
(b) मराठा युद्ध से
(c) सहायक संधि की प्रथा से
(d) स्थायी बन्दोबस्त से
Ans- d [RRB Gorakhpur (ASM/GG) 2005, RRB Allahabad (ECRC) 2007] - _________ को बंगाल, बिहार और उड़ीसा में लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा शुरू किया गया था।
(a) स्थायी बंदोबस्त
(b) रैयतवाड़ी व्यवस्था
(c) इजारदारी व्यवस्था
(d) महालवारी व्यवस्था
Ans- a [RRB Group-D (02-11-2018) Shift-2, RRB Group-D (15-11-2018) Shift-1] - स्थाई बंदोबस्ती लागू होने के समय वर्धमान का राजा कौन था?
(a) अबू रे
(b) तेजचंद
(c) संगम राय
(d) मेहताब चंद
Ans- b [RRB NTPC (5-1-2021) Shift-1] - किस गवर्नर जनरल ने अपने को ‘बंगाल का शेर’ कहा था?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड वेलेजली
Ans- d [RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013] - सहायक सन्धि, भारत में ब्रिटिश क्षेत्र का विस्तार करने के लिए अभ्यास की जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण नीतियों में से एक थी, जिसे _________ द्वारा पेश किया गया था।
(a) लॉर्ड विलियम
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Ans- c [RRB Group-D (12-11-2018) Shift-2, RRB NTPC (11-2-2021) Shift-1] - सहायक गठबंधन (Subsidiary Alliance), 1798 में _________ द्वारा तैयार एक गैर-हस्तक्षेप नीति थी।
(a) लॉर्ड इरविन
(b) लॉर्ड बेंटिक
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड कार्नवालिस
Ans- c [RRB NTPC (11-1-2021) Shift-1, RRB Chennai (TC/CC) 2006, RRB Gorakhpur (GG) 2003] - सहायक संधि की प्रणाली को स्वीकार करने वाला भारतीय मूल का पहला शासक कौन था?
(a) ग्वालियर के सिंधिया
(b) हैदराबाद के निजाम
(c) पंजाब के दलीप सिंह
(d) बड़ौदा के गायकवाड़
Ans- b [RRB NTPC (7-4-2021) Shift-2, RRB NTPC (3-4-2021) Shift-2] - निम्नलिखित में से किस-किस ने लार्ड वेलेजली के साथ सहायक संधियों पर हस्ताक्षर किए ?
(1) हैदराबाद के निजाम
(2) अवध के नवाब
(3) मैसूर के राजा
(4) बंगाल के नवाब
इनमें से कौन-सा कूट सही है ?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2 और 3
Ans- d [RRB Patna (TA/CA) 2006] - वेलेजली के शासन के दौरान घटित महत्वपूर्ण घटना को चिन्हित कीजिए-
(a) पिंडारियों के खिलाफ युद्ध
(b) टीपू सुल्तान की हार और मृत्यु
(c) रोहिलों के खिलाफ युद्ध
(d) अवध का सम्मिलन
Ans- b [RRB Ajmer (JC) 2002] - 1798 में, निम्न में से कौन गवर्नर जनरल बना और कोलकाता में अपने लिए एक विशाल महल, गवर्नमेंट हाउस का निर्माण कराया?
(a) लॉर्ड क्लाइव
(b) लॉर्ड बेंटिक
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड वेलेजली
Ans- d [RRB NTPC (13-1-2021) Shift-1] - निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेजली ने अपने राजनैतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था ?
(a) सहायक संधि
(b) सम्मेलन
(c) युद्ध
(d) धोखेबाजी
Ans- b [RRB Patna (TA/CA) 2006] - उस गवर्नर जनरल का नाम बताइए, जिसने ‘पैरामाउंटसी (paramountcy)’ नामक नीति का आरंभ किया?
(a) लार्ड वेलेज़्ली
(b) लार्ड डलहौज़ी
(c) लार्ड कॉर्नवालिस
(d) लार्ड हेस्टिंग
Ans- d [RRB NTPC (22-1-2021) Shift-2] - होल्ट मैकेंजी (Holt Mackenzie) ने भारत में राजस्व संग्रहण की निम्नलिखित में से कौन सी विधि विकसित की?
(a) रैयतवाड़ी प्रणाली
(b) जमींदारी प्रणाली
(c) स्थाई बंदोबस्ती प्रणाली
(d) महलवाड़ी प्रणाली
Ans- d [RRB NTPC (22-1-2021) Shift-2] - रैयतवाड़ी व्यवस्था _________ वर्ष में शुरू की गई थी।
(a) 1793
(b) 1820
(c) 1830
(d) 1765
Ans- b [RRB Group-D (05-11-2018) Shift-3] - रैयतवाड़ी व्यवस्था को _________ और मद्रास में शुरू किया गया था।
(a) बंबई
(b) पंजाब
(c) कलकत्ता
(d) उड़ीसा
Ans- a [RRB Group-D (01-11-2018) Shift-2] - _________ में शुरू की गई राजस्व प्रणाली को ‘रैयतवाड़ी बंदोबस्त’ के रूप में जाना जाता है।
(a) बंगाल
(b) पंजाब
(c) बॉम्बे डेक्कन
(d) केरल
Ans- c [RRB NTPC (1-3-2021) Shift-1] - बॉम्बे डेक्कन में पहली राजस्व बंदोबस्ती का संचालन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1920
(b) 1820
(c) 1720
(d) 1280
Ans- b [RRB NTPC (17-1-2021) Shift-1] - इनमें से किस अवधि में लॉर्ड विलियम बेंटिंक गवर्नर जनरल थे?
(a) 1848-56
(b) 1813-24
(c) 1828-35
(d) 1841-44
Ans- c [RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2013] - भारत के गर्वनर जनरल का पद निम्नलिखित में से किसके द्वारा सृजित किया गया था?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) भारत का राज्यपाल अधिनियम, 1858
(c) चार्टर अधिनियम, 1813
(d) चार्टर अधिनियम, 1833
Ans- d [RRB JE (23-05-2019) Shift-1] - लार्ड विलियम बैंटिक भारत का गवर्नर जनरल किस चार्टर एक्ट के द्वारा बना ?
(a) चार्टर एक्ट 1833
(b) चार्टर एक्ट 1786
(c) चार्टर एक्ट 1813
(d) चार्टर एक्ट 1853
Ans- a [RRB Ranchi (ECRC) 2005] - इनमें से कौन सा सुधार आंदोलन वर्ष 1829 में लॉर्ड विलियम बेंटिक के कार्यकाल के दौरान हुआ था?
(a) सती प्रथा का प्रतिषेध
(b) व्यपगत का सिद्धांत
(c) विधवा विवाह
(d) मॉर्ले मिंटो सुधार
Ans- a [RRB NTPC (2-3-2021) Shift-1] - भारत में सती प्रथा का उन्मूलन, सबसे बड़े सामाजिक सुधारों में से एक था। यह गवर्नर-जनरल _________ द्वारा किया गया था।
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) सर चार्ल्स मैटकाफ़
(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(d) लॉर्ड मैकाले
Ans- c [RRB NTPC (26-7-2021) Shift-1, RRB NTPC (18-1-2017) Shift-2] - बंगाल सती विनियमन 1829 भारत के किस गर्वनर जनरल द्वारा लाया गया?
(a) एडवर्ड लॉ
(b) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(c) सर हेनरी हार्डिंग
(d) विलियम बटरवार्थ बेले
Ans- b [RRB NTPC (18-1-2017) Shift-2, RRB Ranchi (ASM/GG) 2004] - धर्म परिवर्तन के बावजूद, हिन्दुओं को अपनी पैतृक सम्पत्ति से हिस्सा दिलाने का कानून किस गवर्नर जनरल के शासन काल में पारित हुआ था?
(a) वारेन हेस्टिग्स
(b) विलियम बेंटिक
(c) कार्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी
Ans- b [RRB Bhubaneswar (TC/CC/JC) 2013] - भारत में अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने में निम्नलिखित में से किसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी?
(a) विलियम कैरी
(b) चार्ल्स वुड
(c) थॉमस बैबिंगटन मैकाले
(d) जेम्स मिल
Ans- c [RRB NTPC (24-7-2021) Shift-2, RRB Sikandrabad (TA) 2004, RRB Bilaspur (TC/CC/JC) 2013, RRB Patna (GG) 2015, RRB Kolkata (GG) 2005, RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2006] - लॉर्ड मैकाले शिक्षा पद्धति कब लागू हुआ ?
(a) 1819 ई.
(b) 1835 ई.
(c) 1809 ई.
(d) 1817 ई.
Ans- b [RRB Ranchi (TA) 2005] - अंग्रेजों ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम _________ में बनाया था।
(a) 1855
(b) 1835
(c) 1833
(d) 1857
Ans- b [RRB Group-D (01-10-2018) Shift-3, RRB Group-D (19-09-2018) Shift-2] - वर्तमान के पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में 1830 में _________ को शुरू किया गया था।
(a) रैयतवाड़ी व्यवस्था
(b) इज़ारेदारी व्यवस्था
(c) महालवाड़ी व्यवस्था
(d) स्थाई बंदोबस्त
Ans- c [RRB Group-D (02-11-2018) Shift-1] - दास प्रथा के उन्मूलन से सम्बद्ध गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) कार्नवालिस
(b) एलेनबरो
(c) डलहौजी
(d) रिपन
Ans- b [RRB Bangalore (ASM) 2004] - 1848 और 1856 के बीच भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड डलहौज़ी
(b) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(d) लॉर्ड मिंटो
Ans- a [RRB NTPC (23-7-2021) Shift-2] - 1848 में, लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल के दौरान लागू हए सुधार का नाम बताइए।
(a) विधवा पुनर्विवाह
(b) सतीप्रथा का प्रतिषेध
(c) व्यपगत का सिद्धांत
(d) मॉर्ले मिंटो सुधार
Ans- c [RRB NTPC (9-3-2021) Shift-1] - लॉर्ड डलहौजी ने भारतीय राज्यों को हड़पने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी नीति अपनाई थी?
(a) सहायक गठबंधन की नीति
(b) व्यपगत का सिद्धांत
(c) स्थाई बंदोबस्त नीति
(d) रॉलेट एक्ट
Ans- b [RRB NTPC (19-1-2021) Shift-1] - ‘व्यपगत का सिद्धांत’ नीति किसने तैयार की थी?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) जनरल डायर
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड क्लाइव
Ans- c [RRB NTPC (30-12-2020) Shift-2] - _________ जिन्होंने 1848 में गवर्नर जनरल के रूप में पदभार संभाला, ने हड़प नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स)’ नामक नीति तैयार की।
(a) लॉर्ड वेलेस्ली
(b) लॉर्ड विलियम
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी
Ans- d [RRB Group-D (31-10-2018) Shift-2, RRB Group-D (11-10-2018) Shift-3, RRB Group-D (06-12-2018) Shift-2, RRB Mumbai (TC) 2005, RRB NTPC (16-4-2016) Shift-3, RRB Allahabad (GG) 2005, RRB Chandigarh (TA) 2003] - विलय नीति के अन्तर्गत कौन-से भारतीय राज्य कब्जे में किए गए थे ?
(a) झाँसी, नागपुर व ट्रावनकोर
(b) झाँसी,नागपुर व सतारा
(c) झाँसी,सतारा व मैसूर
(d) मैसूर, सतारा व भावनगर
Ans- b [RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012] - निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य का अधिग्रहण लॉर्ड डलहौजी के द्वारा लैप्स की नीति के अंतर्गत नहीं किया गया था?
(a) नागपुर
(b) संबलपुर
(c) उदयपुर
(d) दिल्ली
Ans- d [RRB Chandigarh (TC) 2002] - इनमें से किसे “भारतीय रेल का जनक” माना जाता है?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड मिन्टो
(c) लॉर्ड इरविन
(d) लॉर्ड रिपन
Ans- a [RRB NTPC (21-3-2021) Shift-2] - रेल किसके शासनकाल में चलायी गई थी ?
(a) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) लॉर्ड लिनलिथगो
Ans- b [RRB Bhubaneswar (ASM/TA/CA) 2013, RRB Bangalore (GG/TA) 2003, RRB Bangalore (TC/CC) 2009] - _________ के काल में रेल और तार सेवा प्रारंभ हुई |
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड मिन्टो
Ans- c [RRB Jammu-Srinagar (GG) 2009, RRB Sikandrabad (ASM) 2006] - भारत में अंग्रेजों द्वारा यात्रियों के लिए रेलवे की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(a) 1953
(b) 1853
(c) 1385
(d) 1583
Ans- b [RRB NTPC (16-1-2021) Shift-2] - सन् 1853 में _________ तक यातायात के लिए पहला रेल मार्ग खोला गया था।
(a) पुणे से ठाणे
(b) नागपुर से पुणे
(c) बॉम्बे से ठाणे
(d) बॉम्बे से पुणे
Ans- c [RRB Group-D (03-12-2018) Shift-3] - सन् 1853 में बंबई से थाणे के मध्य प्रथम रेलवे लाइन किसके कार्यकाल में बिछाई गयी ?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड मिण्टो
Ans- c [RRB Allahabad (TA) 2009] - इनमें से कौन सा 1853 में अंग्रेजों द्वारा भारत के लिए किए गए सबसे महत्वपूर्ण योगदानों में से एक है, जिसने लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करने में सक्षम बनाया?
(a) वायु-मार्ग
(b) रेल-मार्ग
(c) सड़क-मार्ग
(d) जल-मार्ग
Ans- b [RRB NTPC (11-1-2021) Shift-2] - गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने किस साम्राज्य को “चेरी (cherry)” नाम दिया था?
(a) अवध साम्राज्य
(b) ग्वालियर साम्राज्य
(c) विजयनगर साम्राज्य
(d) झांसी साम्राज्य
Ans- a [RRB NTPC (7-4-2021) Shift-1] - अवध साम्राज्य के बारे में यह कथन किसका है?
‘यह वह फल (cherry) है, जो किसी न किसी दिन हमारे मुँह में टपक जाएगा।’
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड वेलेज्ली
(c) लॉर्ड डलहौज़ी
(d) लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)
Ans- c [RRB NTPC (13-1-2021) Shift-1] - किस ब्रिटिश गवर्नर-जनरल ने पहली बार डाक टिकट जारी किया था?
(a) लॉर्ड डलहौजी ने
(b) लॉर्ड ऑकलैंड ने
(c) लॉर्ड कैनिंग ने
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने
Ans- a [RRB Bhubaneswer (CC) 2006] - _________ में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में एक शिक्षा प्रणाली पेश की जिसे वुड के डिस्पैच के नाम से जाना जाने लगा।
(a) 1858
(b) 1856
(c) 1854
(d) 1852
Ans- c [RRB Group-D (05-11-2018) Shift-3] - वुड के आदेश पत्र (Wood’s Dispatch) का संबंध निम्नलिखित में से किस सुधार से था?
(a) रेलवे
(b) उद्योग
(c) शिक्षा
(d) सिंचाई
Ans- c [RRB NTPC (3-3-2021) Shift-2, RRB Gorakhpur (ASM/GG) 2005, RRB Allahabad (ECRC) 2007] - किस गवर्नर जनरल के काल में अंग्रेजो का भारत में सबसे विस्तृत क्षेत्र रहा?
(a) डलहौजी
(b) कॉर्नवालिस
(c) कर्जन
(d) इरविन
Ans- a [RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008] - 1858 ई. में भारत के प्रथम वायसराय एवं अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड लारेंस
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans- d [RRB Ajmer (ECRC/GG) 2008, RRB NTPC (18-1-2021) Shift-2, RRB NTPC (19-1-2021) Shift-1, RRB Group-D (19-09-2018) Shift-1] - निम्नलिखित किस वर्ष भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन समाप्त कर भारतीय प्रशासन का नियंत्रण सीधा ब्रिटिश ताज के अन्तर्गत हस्तान्तरित कर दिया गया ?
(a) 1857 ई.
(b) 1860 ई.
(c) 1858 ई.
(d) 1872 ई.
Ans- c [RRB Sikandrabad (TA) 2004] - भारत के निम्नलिखित वायसरायों में से किसके समय में इंडियन पीनल कोड (IPC), सिविल प्रोसीजर कोड तथा क्रिमिनल प्रोसीजन कोड (CPC) पारित किए गए थे?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड डफरिन
Ans- a [RRB Bhopal (TC/CC/JC) 2012] - भारतीय दंड संहिता (Indian Penal code), जो 1860 में अधिनियमित हुई, का मसौदा तैयार करने वाले आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड लिंलिथगो
(d) लॉर्ड मैकोले
Ans- d [RRB NTPC (25-1-2021) Shift-2] - विधवा पुनर्विवाह की अनुमति देने वाला कानून (हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम) किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 1856
(b) 1854
(c) 1855
(d) 1858
Ans- a [RRB NTPC (4-1-2021) Shift-2] - अंग्रेजों ने भारत तथा इंग्लैंड के बीच सीधा तार सम्बन्ध कब स्थापित किया था?
(a) 1860 ई.
(b) 1865 ई.
(c) 1870 ई.
(d) 1875 ई.
Ans- b [RRB Bangalore (TC) 2010] - ब्रिटिश भारत के किस वायसराय ने भारतीय सांख्यिकीय सर्वेक्षण कराया था?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड ऑकलैंड
(d) लॉर्ड डलहौजी
Ans- a [RRB NTPC (23-2-2021) Shift-1] - भारत के किस गवर्नर जनरल ने 1878 में देशी भाषा प्रेस अधिनियम (Vernacular press act) प्रस्तावित किया था?
(a) लॉर्ड मिंटो
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड लिट्टन
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Ans- c [RRB NTPC (11-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (4-3-2021) Shift-1, RRB NTPC (1-4-2021) Shift-2] - भारत में 1882 ई. में स्थानीय स्व-शासन की स्थापना किसने की थी?
(a) लिट्टन
(b) रिपन
(c) जॉर्ज बालों
(d) कर्जन
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [RRB Kolkata (TC) 2003, RRB Allahabad (JAA) 2010] - भारत के इनमें से किस वायसराय ने निर्वाचित स्थानीय सरकारी निकायों के सृजन की पहल की थी?
(a) लॉर्ड इरविन
(b) लॉर्ड रीडिंग
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड वेवेल
Ans- c [RRB NTPC (7-4-2021) Shift-1, RRB NTPC (9-1-2021) Shift-1] - निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट निरस्त किया?
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड हार्डिंग
Ans- b [RRB Trivandrum (JC) 2009] - भारत में शिक्षा की प्रगति की समीक्षा हेतु विलियम हंटर समिति (William Hunter Committee) का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1882
(b) 1910
(c) 1801
(d) 1810
Ans- a [RRB NTPC (26-4-2016) Shift-3] - अंग्रेजों ने भारत में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रणाली पहली बार निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा प्रारंभ की थी?
(a) 1956
(b) 1856
(c) 1892
(d) 1982
Ans- c [RRB Group-D (24-09-2018) Shift-1] - बंगाल का पहला विभाजन वर्ष _________ में हुआ था।
(a) 1906 ईसवीं
(b) 1903 ईसवीं
(c) 1904 ईसवीं
(d) 1905 ईसवीं
Ans- d [RRB ALP & Tec. (09-08-18) Shift-3] - 1905 में बंगाल के विभाजन का आदेश किस वायसरॉय ने पारित किया था?
(a) लॉर्ड रीडिंग
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड हार्डिंग
Ans- c [RRB NTPC (28-1-2021) Shift-1, RRB NTPC (31-3-2016) Shift-1, RRB NTPC (4-4-2016) Shift-1, RRB Mumbai (CC) 2005, RRB Gorakhpur (ASM) 2009, RRB Trivandrum (TC) 2001] - बंग-भंग के समय गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
Ans- b [RRB Malda (TA/CA) 2007] - लॉर्ड कर्जन द्वारा बंगाल विभाजन के निर्णय का वास्तविक कारण किसे माना जाता है?
(a) बंगाली लोग अंग्रेजी पोशाक और भोजन का विरोध कर रहे थे।
(b) सभी स्वतंत्रता सेनानी बंगाल से थे।
(c) अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति।
(d) बंगाल एक शिक्षा केंद्र के रूप में उभरा था।
Ans- c [RRB NTPC (18-1-2021) Shift-1] - किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था ?
(a) एल्गिन
(b) कर्जन
(c) मिन्टो
(d) हार्डिग
Ans- b [RRB Patna (TA/CA) 2006] - ब्रिटिश भारत में मार्ले-मिंटो सुधार किस वर्ष में पारित किए गए थे?
(a) 1919
(b) 1909
(c) 1929
(d) 1939
Ans- b [RRB Group-D (15-10-2018) Shift-3] - 1912 में सिविल सेवाओं के संबंध में रॉयल कमीशन के गठन के समय बाइसराय कौन था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लार्ड इरविन
Ans- c [RRB NTPC (30-12-2020) Shift-1] - भारत की राजधानी को किस शहर से दिल्ली ले जाया गया था?
(a) बम्बई
(b) मद्रास
(c) कलकत्ता
(d) मैसूर
Ans- c [RRB NTPC (9-4-2016) Shift-3] - भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली कब स्थानान्तरित की गई थी?
(a) 1911
(b) 1905
(c) 1910
(d) 1912
Ans- a [RRB ALP &Tec. (14-08-18) Shift-1, RRB Kolkata (ECRC) 2007] - अंग्रेजी शासन में किंग जॉर्ज पंचम ने किस वर्ष भारतीय सरकार की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली लाने की घोषणा की थी?
(a) 1910 ई.
(b) 1911 ई.
(c) 1912 ई.
(d) 1915 ई.
Ans- b [RRB Bangalore (TC) 2010] - निम्नलिखित में से किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने 1911 ई. में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की थी?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Ans- c [RRB Chennai (TC/CC) 2006, RRB Bangalore (GG/TA) 2003, RRB Mumbai (ASM/TA/CA) 2012] - भारतीय संविधान के संशोधन की रिपोर्ट को सामान्यतः मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट के नाम से जाना जाता है। यह रिपोर्ट कब प्रकाशित हुयी?
(a) 1918
(b) 1905
(c) 1920
(d) 1910
Ans- a [RRB Group-D (25-09-2018) Shift-1, RRB Ranchi (TC) 2005] - मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार किस वर्ष पारित हुआ?
(a) 1908 ई०
(b) 1918 ई०
(c) 1919 ई०
(d) 1916 ई०
Ans- c [RRB Allahabad (TC/CC/JC) 2013] - निम्न में से किसके वायसराय काल में रॉलेट एक्ट पास किया गया था?
(a) हार्डिंग द्वितीय
(b) चेम्सफोर्ड
(c) रीडिंग
(d) मिन्टो द्वितीय
Ans- b [RRB Ranchi (TC/CC/JC) 2013] - ब्रिटिश सरकार ने कुख्यात रोलेट अधिनियम कब पारित किया था? इस अधिनियम में बिना मुकदमें के राजनीतिक नजरबन्दी की अनुमति दी गई थी।
(a) 1921
(b) 1920
(c) 1919
(d 1922
Ans- c [RRB Group-D (18-09-2018) Shift-3] - निम्नलिखित में से किस वायसराय ने 1929 में भारत के लिए ‘औपनिवेशिक स्वराज्य (डोमिनियन स्टेटस)’ के अस्पष्ट प्रस्ताव की घोषणा की थी?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड इरविन
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans- b [RRB NTPC (23-7-2021) Shift-1] - वर्ष 1931 में भारत की नई राजधानी के रूप में नई दिल्ली का उद्घाटन करने वाले वायसराय का नाम क्या था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड इरविन
(d) लॉर्ड कार्नवालिस
Ans- c [RRB Group-D (17-09-2018) Shift-2] - साइमन आयोग का 1927 में बहिष्कार क्यों किया गया?
(a) महात्मा गाँधी की गिरफ्तारी का विरोध करने हेतु
(b) क्योंकि आयोग में कोई भारतीय मूल का सदस्य नहीं था
(c) आयोग में सर जॉन साइमन को शामिल किए जाने के विरोध में
(d) जलियांवाला बाग जनसंहार का विरोध करने हेतु
Ans- b [RRB NTPC (19-1-2017) Shift-3] - कम्युनल अवार्ड दिया गया था-
(a) मोन्टो द्वारा
(b) एटली द्वारा
(c) मैकडोनाल्ड द्वारा
(d) क्रिप्स द्वारा
Ans- c [RRB Chennai (TC/CC) 2006] - 1946 में भारत में अंतरिम सरकार बनाने के लिए लॉर्ड वेवेल ने किसे आमंत्रित किया?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सी. राजगोपालाचारी
Ans- a [RRB JE (01-06-2019) Shift-3] - 1947 में भारत के स्वतंत्र होने के समय ब्रिटिश भारत का वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड विलिंग्डन
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड इरविन
(d) लॉर्ड लिनलिथगो
Ans- b [RRB NTPC (30-1-2021) Shift-2] - स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?
(a) सी राजगोपालाचारी
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) सरदार पटेल
(d) बीआर अंबेडकर
Ans- b [RRB NTPC (3-3-2021) Shift-1, RRB NTPC (13-1-2021) Shift-1, RRB NTPC (27-3-2021) Shift-2, RRB NTPC (10-4-2016) Shift-3, RRB NTPC (28-3-2016) Shift-2, RRB Chandigarh (TC/CC) 2008, RRB Malda (TA/CA) 200] - भारत का आखिरी अंग्रेज वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड वेवेल
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) लॉर्ड इरविन
Ans- c [RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008, RRB Ranchi (TC) 2005] - भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था?
(a) माउंटबेटन योजना
(b) क्रिप्स योजना
(c) चेम्सफोर्ड योजना
(d) वेवेल योजना
Ans- a [RRB Jammu-Srinagar (TC) 2005] - लॉर्ड माउंटबेटन विशेष अनुदेशों के साथ वायसराय के रूप में भारत आया-
(a) भारत उपमहाद्वीप को विभक्त करने के लिए
(b) भारत को संगठित रखने के लिए यदि सम्भव हो
(c) जिन्ना का पाकिस्तान की माँग स्वीकार करने के लिए
(d) कांग्रेस को विभाजन स्वीकार करने हेतु मनाने के लिए
Ans- d [RRB Bangalore (TC/CC) 2009] - भारत के गवर्नर जनरल के रूप में विस्काउंट लुईस माउंटबेटन की जगह किसने ली थी?
(a) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) सी. राजगोपालाचारी
Ans- d [RRB NTPC (4-4-2016) Shift-1] - कौन-सा भारतीय व्यक्ति स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल था?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) बी. आर. अंबेडकर
Ans- c [RRB Ajmer (TC) 2005, RRB JE (02-06-2019) Shift-1] - भारतीय संविधान के अस्तित्व में आने से पहले _________ भारत का आखिरी गवर्नर जनरल था |
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(b) विस्काउंट माउंटबेटन
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) विस्काउंट वावेल
Ans- a [RRB NTPC (11-4-2016) Shift-3, RRB NTPC (28-4-2016) Shift-3] - भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की संकल्पना प्रस्तुत की गई-
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन द्वारा
(b) जवाहरलाल नेहरु द्वारा
(c) इन्दिरा गाँधी द्वारा
(d) लाल बहादुर शास्त्री द्वारा
Ans- b [RRB Allahabad (JAA) 2010] - निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
वायसराय ———- कार्य
(A) कर्जन ————- i. प्रेस पर प्रतिबंध
(B) डलहौजी ———- ii. अंग्रेजी शिक्षा
(C) वेंटिक ———— iii. बंगाल विभाजन
(D) मैटकॉफ ———– iv. लोक सेवा विभाग की स्थापना
कूट:
(a) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(b) A-iii, B-iv, C-ii, D-i
(c) A-iii, B-ii, C-i, D-iv
(d) A-iii, B-iv, C-i, D-ii
Ans- b [RRB Gorakhpur (TC/CC) 2008] - निम्नलिखित गवर्नर जनरल के समय का सही मिलान कीजिए-
(A) कार्नवालिस —— (i) 1786
(B) डलहौजी ——– (ii) 1798
(C) वेलेजली ——– (iii) 1828
(D) बैंटिक ——— (iv) 1848
(A) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(B) A-i, B-iv, C-ii, D-iii
(C) A-iii, B-iv, C-ii, D-i
(D) A-ii, B-iii, C-i, D-iv
Ans- b [RRB Ranchi (ECRC) 2005]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- गवर्नर जनरल (Governor General) MCQ Railway Exam in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई गवर्नर जनरल MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Governor General MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं| Good luck with your studies and exam preparations!
धन्यवाद!