Last updated on December 22nd, 2024 at 02:35 pm
गवर्नर जनरल और वायसराय (Governor General and Viceroy) MCQ Objective Questions SSC Exam Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian History का एक महत्वपूर्ण अध्याय गवर्नर जनरल और वायसराय (Governor General and Viceroy) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में SSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह गवर्नर जनरल और वायसराय (Governor General and Viceroy) का Objective Questions आपके आने वाले SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई गवर्नर जनरल और वायसराय (Governor General and Viceroy) MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
गवर्नर जनरल और वायसराय (Governor General and Viceroy) MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2024 तक SSC CGL Exam में गवर्नर जनरल और वायसराय से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2024 तक SSC CHSL Exam में गवर्नर जनरल और वायसराय से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2024 तक SSC CPO Exam में गवर्नर जनरल और वायसराय से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2024 तक SSC MTS and Other Exam में गवर्नर जनरल और वायसराय से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
गवर्नर जनरल (Governor General) और वायसराय MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2024 तक)
गवर्नर जनरल (Governor General) और वायसराय के Objective Questions में SSC CPO 2024, SSC MTS 2024, SSC CGL 2024, SSC CHSL 2024, SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह गवर्नर जनरल और वायसराय MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- बंगाल की दोहरे शासन व्यवस्था की नीति किस गवर्नर जनरल के दिमाग की उपज थी?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड क्लाइव
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड डलहौजी
Ans- b [SSC CGL (26-7-2023) shift-4] - निम्न में से किस वर्ष, बंगाल की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को हस्तांतरित की गई थी?
(a) 1554
(b) 1880
(c) 1678
(d) 1765
Ans- d [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-2, SSC CHSL (15-4-2021) Shift-3] - एंग्लो-मैसूर युद्ध के पश्चात ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) रॉबर्ट क्लाइव
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) सर चार्ल्स मेटकाफ
Ans- b [SSC CPO (13-3-2019) Shift-1] - वॉरेन हेस्टिंग्स किस वर्ष भारत के पहले गवर्नर जनरल बने थे?
(a) 1767
(b) 1773
(c) 1757
(d) 1783
Ans- b [SSC CGL (7-12-2022) Shift-3] - 1773 से 1785 तक ब्रिटिश भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?
(a) सर जॉन शोर
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड वैलेज़ली
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Ans- d [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1, SSC MTS (26-10-2021) Shift-2, SSC MTS (13-7-2022) Shift-1] - __________ बंगाल के पहले गवर्नर-जनरल थे |
(a) चार्ल्स मेटकाफ
(b) विलियम बेंटिक
(c) जॉन शोर
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Ans- d [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2, SSC CGL (9-8-2017) Shift-2, SSC CHSL (12-1-2017) Shift-3, SSC CPO (2-7-2017) Shift-1] - भारत के किस गवर्नर-जनरल ने 1772 में, प्रत्येक जिले में दो अदालतें निर्मित की जिनमें से एक फौजदारी अदालत और दूसरी दीवानी अदालत थी?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) रिचर्ड वेलेस्ली
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) रॉबर्ट क्लाइव
Ans- a [SSC CPO (9-12-2019) Shift-1] - निम्न में से किस वर्ष में, ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी?
(a) 1773
(b) 1734
(c) 1850
(d) 1890
Ans- a [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-1] - कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) 1773 का विनियामक अधिनियम
(b) 1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम
(c) 1793 का चार्टर अधिनियम
(d) 1813 का चार्टर अधिनियम
Ans- a [SSC CHSL 2014] - वर्ष __________ में कलकत्ता ब्रिटिश भारत की राजधानी बना|
(a) 1756
(b) 1765
(c) 1772
(d) 1727
Ans- c [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1] - दूसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध में गवर्नर-जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड वेल्सले
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) सर जॉन शोर
(d) वॉरेन हेस्टिंग्स
Ans- d [SSC CPO 2015] - निम्नलिखित में से कौन-सी घटना वारेन हेस्टिंग्स के काल से संबंधित नहीं है?
(a) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
(b) रोहिल्ला युद्ध
(c) चेतसिंह की घटना
(d) हेलबरी कॉलेज की स्थापना
Ans- d [SSC CHSL (12-3-2018) Shift-1] - बंगाल का प्रसिद्ध कोसिजुरा केस किसके शासनकाल में घटित हुआ था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) जॉन शोर
(d) वेलेस्ली
Ans- a [SSC CHSL (16-3-2018) Shift-2] - __________ का पिट्स इंडिया एक्ट ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के वाणिज्यिक और राजनीतिक कार्यों के बीच अंतर करता है।
(a) 1818
(b) 1792
(c) 1802
(d) 1784
Ans- d [SSC CHSL (21-3-2023) Shift-2] - ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत, निम्न में किसे स्थापित किया गया?
(a) निदेशकों की अदालत
(b) नियंत्रण बोर्ड
(c) राजस्व बोर्ड
(d) स्थायी परिषद
Ans- b [SSC CHSL 2012] - पिट्स इंडिया एक्ट, 1784 क्या था?
(a) अध्यादेश
(b) संकल्प
(c) श्वेत-पत्र
(d) अधिनियम
Ans- d [SSC CGL 2013] - राजा नंद कुमार की न्यायिक हत्या करने का आरोप निम्नलिखित में से किस पर लगाया गया है?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड वेलेज़ली
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Ans- d [SSC CHSL (17-8-2023) shift-4] - ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया गया था?
(a) 1793
(b) 1765
(c) 1776
(d) 1765
Ans- a [SSC MTS (11-10-2017) Shift-2] - भू-राजस्व प्रबंधन के उपाय के रूप में स्थायी बंदोबस्ती की शुरुआत किसने की थी?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड वैलेस्ली
Ans- a [SSC CGL (25-7-2023) shift-2, SSC MTS (25-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2, SSC MTS (23-10-2017) Shift-1, SSC CGL 1999] - लॉर्ड कॉर्नवालिस को __________ के लिए जाना जाता है|
(a) बंगाल की स्थायी राजस्व व्यवस्था
(b) जाति व्यवस्था पर प्रहार
(c) संयुक्त राज्य की भू-राजस्व व्यवस्था
(d) मद्रास की रैयतवाड़ी व्यवस्था
Ans- a [SSC CGL (10-8-2017) Shift-3] - निम्नलिखित में से कौन-सा पद लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा बंगाल में लागू की गई एक प्रणाली/व्यवस्था को इंगित करता है, जिसके तहत जमींदारों को एक निश्चित तिथि तक एक निश्चित राजस्व प्राप्त करने के लिए भूमि का कानूनी स्वामित्व प्रदान किया जाता था?
(a) रेयतवाड़ी व्यवस्था
(b) तालुकदारी व्यवस्था
(c) स्थायी बंदोबस्त
(d) महलवाड़ी व्यवस्था
Ans- c [SSC CPO (5-10-2023) Shift-1] - स्थायी बंदोबस्त __________ की एक विशेषता थी|
(a) जमींदारी प्रणाली
(b) महालवारी प्रणाली
(c) रैयतवारी प्रणाली
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans- a [SSC CHSL (10-3-2018) Shift-2] - लॉर्ड कार्नवालिस ने स्थायी बंदोबस्त प्रणाली की शुरुआत कहां से की थी?
(a) मद्रास और बिहार
(b) बंगाल और बिहार
(c) बंगाल और मद्रास
(d) बंबई और बिहार
Ans- b [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3] - ईस्ट इंडिया कपनी और जमीदारों के बीच राजस्व को निश्चित करने के लिए 1793 में इस्तमरारी बदोबस्त नीति किसने शुरू की थी?
(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक (Lord William Bentick)
(b) लार्ड रिपन (Lord Ripon)
(c) लॉर्ड बेलेज़्ली (Lord Wellesley)
(d) लॉर्ड कार्नवालिस (Lord Cornwallis)
Ans- d [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3] - 1793 में जब बंगाल में इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Revenue Settlement) लागू किया गया था, तब उसका गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड रिपन (Lord Ripon)
(b) लॉर्ड विलियम बेन्टिक (Lord William Bentinck)
(c) लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten)
(d) चार्ल्स कार्नवॉलिस (Charles Comwalls)
Ans- d [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-4, SSC CPO 2007, SSC CPO 2003, SSC CPO 2005] - राजस्व प्रशासन को न्यायिक प्रशासन से अलग करने के लिए प्रशासनिक संहिता को किसने डिजाइन किया था?
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis)
(b) लॉर्ड लिटन (Lord Lytton)
(c) लॉर्ड ऑकलैंड (Lord Auckland)
(d) वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
Ans- a [SSC CGL (21-7-2023) shift-2, SSC CPO (11-12-2019) Shift-1] - निम्न में से किस वर्ष में, कॉर्नवॉलिस (Cornwallis) कोड लागू किया गया था?
(a) 1805
(b) 1857
(c) 1793
(d) 1723
Ans- c [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-3] - भारत में प्रशासनिक सेवाओं के जनक (father of civil services) के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) विलियम बैंटिक
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) जॉन शोर
Ans- b [SSC CHSL (9-8-2023) shift-3] - भारतीय सिविल सेवा किस गवर्नर जनरल/वायसराय के शासन के दौरान आरंभ की गई थी?
(a) डलहौजी
(b) कर्जन
(c) बैंटिक
(d) कॉर्नवालिस
Ans- d [SSC CGL (9-9-2016) Shift-1] - भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम था-
(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(b) सरोजनी नायडू
(c) लाला लाजपतराय
(d) सी.आर.दास
Ans- a [SSC CGL 1999, SSC MTS 2013] - भारत में ब्रिटिश शासन के तहत, निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने ईस्ट इंडिया कंपनी के प्रशासन को पेशेवर, नौकरशाही और यूरोपीयकृत किया?
(a) लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie)
(b) लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning)
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis)
(d) वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings)
Ans- c [SSC CPO (3-10-2023) Shift-3] - रिचर्ड वेलेस्ली __________ तक भारत के गवर्नर-जनरल थे।
(a) 1811 – 1816
(b) 1806 – 1810
(c) 1817 – 1822
(d) 1798 – 1805
Ans- d [SSC MTS (20-7-2022) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन-सा गवर्नर जनरल अपने को बंगाल टाइगर कहता था?
(a) लॉर्ड क्लाइव
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड वेलेजली
Ans- d [SSC CHSL (22-3-2018) Shift-2] - सहायक संधि नामक प्रणाली को वर्ष 1798 में __________ ने तैयार किया था।
(a) लॉर्ड वेलेज़्ली (Lord Wellesley)
(b) लॉर्ड बेंटिक (Lord Bentick)
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स (Lord Hastings)
(d) लॉर्ड डलहौज़ी (Lord Dalhousie)
Ans- a [SSC MTS (19-06-2023) Shift-3] - निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य, अंग्रेजों के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य था?
(a) त्रावणकोर
(b) हैदराबाद
(c) कोचीन
(d) मराठा
Ans- b [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] - __________ में, अंग्रेजों द्वारा अवध पर एक सहायक संधि प्रणाली थोप दी गई थी|
(a) 1814
(b) 1809
(c) 1801
(d) 1828
Ans- c [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-2, SSC CGL (8-12-2022) Shift-1] - सहायक संधि के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(a) अवध का नवाब पहला शासक था जिसने अंग्रेजों पर एक सहायक संधि थोपी थी।
(b) यदि भारतीय शासक भुगतान करने में विफल रहे, तो उनके क्षेत्र का एक हिस्सा दंड के रूप में छीन लिया गया।
(c) भारतीय शासकों को अपनी स्वतंत्र सशस्त्र सेना रखने की अनुमति नहीं थी।
(d) भारतीय शासकों को ‘सहायक बलों’ के लिए भुगतान करना पड़ा।
Ans- a [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3] - लॉर्ड मिन्टो ने अमृतसर की संधि (1809) से ठीक पहले शांति स्थापित करने के लिए रणजीत सिंह के पास किसे भेजा था?
(a) रॉबर्ट रिबर्ट
(b) जोशुआ चाइल्ड
(c) ऑक्टरलोनी
(d) चार्ल्स मेटाकाफ
Ans- d [SSC CHSL (15-3-2018) Shift-2] - __________ (1813 से 1823 तक गवर्नर जनरल) के काल में “सर्वोच्चता” की एक नई नीति शुरू की गई थी। अब कंपनी ने दावा किया कि उसका अधिकार सर्वोपरि या सर्वोच्च था, इसलिए उसकी शक्ति भारतीय राज्यों की तुलना में अधिक थी।
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड एमहर्स्ट
(d) लॉर्ड ऑकलैंड
Ans- b [SSC CHSL (17-3-2023) Shift-2] - लॉर्ड हेस्टिंग्स ने __________ की शुरूआत की, जहां ईस्ट इंडिया कंपनी ने दावा किया कि इसका अधिकार सर्वोच्च था और इसलिए इसकी शक्ति भारतीय राज्यों से अधिक थी।
(a) व्यपगत का सिद्धान्त
(b) ‘सर्वोच्चता’ की नीति
(c) गवर्मेंट स्टोर्स नीति
(d) शाही नीति
Ans- b [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] - निम्नलिखित ब्रिटिश गवर्नर-जनरलों में से किसके अधीन ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा ब्रिटिश भारत में ‘सर्वोच्चता (paramountcy)’ की नई नीति की शुरुआत की गई थी?
(a) लॉर्ड वैलेस्ली
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड एमहर्स्ट
(d) लार्ड कार्नवालिस
Ans- b [SSC MTS (13-09-2023) Shift-3, SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] - 1815 में भारत का पहला सर्वेयर जनरल किसे नियुक्त किया गया था?
(a) थॉमस हिक्की
(b) जॉन हॉजसन
(c) कॉलिन मैकेंज़ी
(d) हेनरी वालपोल
Ans- c [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-1] - भारत में रैय्यतवाड़ी व्यवस्था की शुरुआत किसने की थी?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस और अलेक्जेंडर रीड
(b) होल्ट मैकेंजी
(c) अलेक्जेंडर रीड और थॉमस मुनरों
(d) लॉर्ड इरविन
Ans- c [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3, SSC MTS (17-9-2017) Shift-3] - भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था __________ पर आधारित थी|
(a) माल्थस के लगान सिद्धात (Malthusian theory of rent)
(b) स्मिथ के लगान सिद्धांत (Smith’s theory of rent)
(c) रिकार्ड के लगान सिद्धात (Ricardian theory of rent)
(d) मार्क्स के लगान सिद्धात (Marx’s theory of rent)
Ans- c [SSC CGL (14-7-2023) shift-1] - निम्नलिखित में से किसने मद्रास में रैयतवाड़ी व्यवस्था लागू की थी?
(a) लॉर्ड कैनमारा
(b) सर थॉमस मुनरो
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड वेल्सले
Ans- b [SSC CPO 2015, SSC CHSL 2013] - ब्रिटिश भारत के किस प्रांत में राजस्व एकत्रित करने की रैयतवाड़ी प्रणाली लागू की गई थी?
(a) पूर्वी भारत
(b) दक्षिणी भारत
(c) पश्चिमी भारत
(d) उत्तरी भारत
Ans- b [SSC MTS (14-8-2019) Shift-1] - रैयतवाड़ी बंदोबस्त, जिसमें काश्तकारों को सीधे सरकार को वार्षिक कर चुकाना पड़ता था, शुरुआत में निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया था?
(a) मद्रास और बॉम्बे
(b) मध्य प्रांत
(c) असम और बंगाल
(d) पंजाब
Ans- a [SSC CGL (24-7-2023) shift-1] - अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भू-व्यवस्था की निम्न प्रणालियों में से कौन-सी कृषकों के हितों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती थी?
(a) बंगाल प्रांत की स्थायी भू-व्यवस्था
(b) मद्रास प्रांत की रैयतवारी भू-व्यवस्था
(c) मध्यवर्ती प्रांत की जमींदारी भू-व्यवस्था
(d) संयुक्त प्रांत की मालगुजारी भू-व्यवस्था
Ans- b [SSC CGL 2002] - महालवाड़ी व्यवस्था किसने तैयार किया था?
(a) होल्ट मैकेंज़ी
(b) लॉर्ड डलहौज़ी
(c) एडमंड बर्क
(d) वॉरेन हेस्टिंग्स
Ans- a [SSC MTS (10-10-2017) Shift-2] - एलफिंस्टन 1819-27 के दौरान भारत के किस प्रांत के गवर्नर थे?
(a) मद्रास
(b) बॉम्बे
(c) उत्तर पश्चिम सीमा प्रांत
(d) बंगाल
Ans- b [SSC CGL (20-7-2023) shift-1] - __________ व्यपगमन के सिद्धांत के कार्यान्वयन के खिलाफ 1824 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय शासकों में से एक थे।
(a) कित्तूर चेन्नम्मा
(b) जयी राजगुरू
(c) पजहस्सी राजा
(d) तितुमिर
Ans- a [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] - यान्डाबू की संधि (1826) के माध्यम से ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र हड़प लिया गया था?
(a) असम
(b) कश्मीर
(c) ओडिशा
(d) लद्दाख
Ans- a [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन बंगाल का अंतिम गवर्नर जनरल था?
(a) विलियम बेंटिक
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड वेलेस्ली
Ans- a [SSC CHSL (11-3-2018) Shift-1] - भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लार्ड विलियम बेंटिक
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a [SSC CGL (12-8-2017) Shift-2] - 1829 में, भारत के किस गर्वनर जनरल ने सती प्रथा को अपराध घोषित करते हुए इसे समाप्त कर दिया?
(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड वैलेस्ली
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Ans- a [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-2, SSC MTS (4-05-2023) Shift-2, SSC CPO (9-11-2022) Shift-1, SSC CGL (4-3-2020) Shift-3, SSC CPO (25-11-2020) Shift-1, SSC CGL (16-8-2017) Shift-3] - किस चार्टर एक्ट से चीन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त हुआ?
(a) चार्टर एक्ट, 1793
(b) चार्टर एक्ट, 1813
(c) चार्टर एक्ट, 1833
(d) चार्टर एक्ट, 1853
Ans- c [SSC CHSL 2013] - निम्नलिखित में से कौन-से गवर्नर जनरल ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया?
(a) लॉर्ड वेलस्ले
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Ans- d [SSC CGL (11-9-2016) Shift-2, SSC CGL (31-8-2016) Shift-2] - उच्च शिक्षा के लिए भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी को __________ द्बारा संकल्प निर्माण में शामिल किया गया था।
(a) लॉर्ड वैलेस्ली
(b) लॉर्ड मैकाले
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
Ans- b [SSC CHSL (3-8-2023) shift-3] - अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम 1835 किस आयोग की रिपोर्ट पर आधारित था?
(a) वुड्स डिस्पैच
(b) मैकॉले का मिनट
(c) थॉमस बैबिंगटन
(d) हेनरी कोलब्रुक
Ans- b [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन, भारत में अंग्रेजी शिक्षा के एक बड़े समर्थक थे?
(a) टी.बी. मैकाले
(b) जोनाथन डंकन
(c) विलियम जोन्स
(d) वारेन हेस्टिंग्स
Ans- a [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] - लॉर्ड मैकाले साधारणतया भारत में __________ लाने से संबंधित है?
(a) सेना में एकता
(b) आर्थिक सुधार
(c) अंग्रेजी शिक्षा
(d) आधुनिक तकनीकें
Ans- c [SSC CPO (2-7-2017) Shift-2] - परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था?
(a) भारतीय शासन अधिनियम, 1935
(b) मिटो-मॉर्ले सुधार
(c) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(d) नेहरू रिपोर्ट, 1928
Ans- a [SSC CHSL 2013] - कोलकाता के बीबीडी बाग या डलहौज़ी क्षेत्र में करेंसी बिल्डिंग का निर्माण किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1833
(b) 1900
(c) 1850
(d) 1910
Ans- a [SSC CGL (5-3-2020) Shift-1] - निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश सरकार की ओर से अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए त्रिपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किए-
(a) लॉर्ड वेलेज़ली
(b) लॉर्ड ऑकलैंड
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड मेयो
Ans- b [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] - प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans- a [SSC CPO (12-3-2019) Shift-1] - गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सी नीति पेश की थी?
(a) सर्वोपरि नीति
(b) रिंग फेंस नीति
(c) सहायक संधि
(d) व्यपगत का सिद्धान्त
Ans- d [SSC CPO (10-11-2022) Shift-3] - निम्नलिखित में से किसने एक नीति तैयार की, जिसे व्यपगत का सिद्धांत (डॉक्टराइन ऑफ लैप्स) के रूप में जाना जाने लगा?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड एलेनबरो
Ans- c [SSC CGL (27-7-2023) shift-2, SSC CPO (4-10-2023) Shift-1, SSC MTS (5-7-2022) Shift-1] - हड़प नीति/विलय नीति (द डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के नाम से जानी जाने वाली नीति निम्नलिखित में से किसने अपनाई थी?
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड डलहौज़ी
Ans- d [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-3, SSC CHSL (12-10-2020) Shift-1, SSC MTS (14-8-2019) Shift-1, SSC CHSL 2011, SSC CGL 2010] - ‘राज्य अपहरण नीति’ सबसे पहले किस भारतीय रियासत पर लागू की गई थी?
(a) सतारा
(b) झांसी
(c) अवध
(d) जौनपुर
Ans- a [SSC CPO 2004] - किस क्रम में अंग्रेजों द्वारा व्यपगत का सिद्धान्त या हड़प नीति (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) के तहत राज्यों पर कब्ज़ा किया गया था?
(a) सतारा – उदयपुर – झांसी
(b) नागपुर – सतारा – झांसी
(c) झांसी – सतारा – नागपुर
(d) उदयपुर – झांसी- नागपुर
Ans- a [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] - गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने __________ की रियासत के बारे में कहा था कि “ये गिलास फल एक दिन हमारे ही मुँह मैं आकर गिरेगा (as a cherry that will drop into our mouth one day) ।”
(a) अहोम
(b) मैसूर
(c) मराठा
(d) अवध
Ans- d [SSC MTS (8-05-2023) Shift-3] - अंग्रेजों ने ‘नवाब के कुशासन’ के बहाने निम्नलिखित में से किस रियासत पर कब्जा कर लिया था?
(a) अवध
(b) उदयपुर
(c) नागपुर
(d) सतारा
Ans- a [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] - लॉर्ड डलहौजी द्वारा अवध का विलय किस वर्ष किया गया था?
(a) 1850
(b) 1856
(c) 1858
(d) 1857
Ans- b [SSC CPO (27-6-2024) Shift-2, SSC CPO (9-11-2022) Shift-3] - किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए “राज्य अपहरण नीति” को नहीं अपनाया गया था?
(a) सतारा
(b) नागपुर
(c) झांसी
(d) पंजाब
Ans- d [SSC CHSL 2013] - किसके काल में ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्रों का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ?
(a) डफरिन
(b) डलहौजी
(c) लिटन
(d) कर्जन
Ans- b [SSC CGL 2002] - निम्नलिखित में से किस कार्य का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को नहीं दिया जाता है?
(a) पंजाब का विलय
(b) बंगाल का विलय
(c) मैसूर का विलय
(d) सतारा का विलय
Ans- c [SSC CHSL (6-3-2018) Shift-1] - लॉर्ड डलहौजी ने ब्रिटिश भारत में रेलवे लाइन किस वर्ष शुरू की थी?
(a) 1861
(b) 1849
(c) 1870
(d) 1853
Ans- d [SSC CPO (28-6-2024) Shift-1, SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] - निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में पहली रेलगाड़ी चलाई गई थी?
(a) 1853
(b) 1854
(c) 1855
(d) 1852
Ans- a [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2] - भारत में पहली रेलवे लाइन 1853 में __________से __________ तक शुरू की गई थी।
(a) बॉम्बे से कर्जन
(b) बॉम्बे से पूना
(c) बॉम्बे से पालघर
(d) बॉम्बे से ठाणे
Ans- d [SSC CGL (20-7-2023) shift-3, SSC MTS (21-7-2022) Shift-2] - पहली बार डाक टिकट निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में जारी किया गया?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans- c [SSC CHSL (28-3-2018) Shift-3, SSC CPO (4-7-2017) Shift-1, SSC CPO 2003] - निम्नलिखित में से कौन से ई. सन् में कलकत्ता और आगरा के बीच प्रथम टेलीग्राफ लाइन खोली गई थी?
(a) 1852 में
(b) 1853 में
(c) 1854 में
(d) 1855 में
Ans- c [SSC CPO 2003] - 1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी के कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा भेजा गया वुड का नीतिपत्र (वुइस डिस्पैच) __________ से संबंधित था।
(a) अकाल
(b) शिक्षा
(c) सैन्य
(d) कपड़ा
Ans- b [SSC MTS (2-05-2023) Shift-3, SSC CGL (7-12-2022) Shift-4] - शिक्षा पर वुड्स डिस्पैच (Wood’s despatch) नामक व्यापक आदेश-पत्र कब भेजा गया था?
(a) 1813
(b) 1833
(c) 1858
(d) 1854
Ans- d [SSC CGL (26-7-2023) shift-1] - किस शिक्षा आयोग ने यह तर्क दिया था कि यूरोपीय शिक्षा से भारतीयों के नैतिक चरित्र का उत्थान होगा?
(a) लिनलिथगो कमीशन
(b) इरविन रिपोर्ट
(c) वुड का नीतिपत्र (वुड्स डिस्पैच)
(d) रामसे मैकडोनाल्ड पुरस्कार
Ans- c [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] - कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था?
(a) मैकाले का कार्यवृत्त
(b) हंटर आयोग
(c) चार्टर अधिनियम
(d) बुड का डिस्पैच
Ans- d [SSC CPO 2006] - निम्नलिखित में से किस वर्ष ‘कास्ट डिसऐबिलिटिज एक्ट’ पारित किया गया था?
(a) 1850
(b) 1860
(c) 1863
(d) 1876
Ans- a [SSC CHSL (27-3-2018) Shift-2] - स्वतंत्रता पूर्व काल के प्रथम वायसराय और गवर्नर-जनरल कौन थे?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans- d [SSC CHSL (21-1-2017) Shift-2] - निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिश भारत का पहला वायसराय नियुक्त किया गया था?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लॉर्ड वावेल
(d) लॉर्ड इर्विन
Ans- a [SSC CHSL (9-7-2019) Shift-3, SSC CGL (5-8-2017) Shift-2, SSC CGL 2012, SSC CPO 2006] - भारत के महाराज्यपाल (गवर्नर-जनरल) को पहली बार वायसराय की उपाधि कब प्रदान की गई थी?
(a) 1858 में
(b) 1859 में
(c) 1856 में
(d) 1857 में
Ans- a [SSC CPO (9-12-2019) Shift-2] - ब्रिटिश संसद ने __________ में ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को ब्रिटिश साम्राज्य के हाथ में सौंप दिया|
(a) 1858
(b) 1854
(c) 1860
(d) 1856
Ans- a [SSC CGL (5-12-2022) Shift-1, SSC CPO (1-7-2017) Shift-1, SSC CHSL (18-3-2020) Shift-1, SSC CHSL (9-7-2019) Shift-2, SSC CGL 2014] - वह कौन सा अधिनियम था जिसने भारत में सत्ता ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश क्राउन में स्थानांतरित की थी?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1835
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1947
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1858
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1833
Ans- c [SSC CGL (6-3-2020) Shift-2] - सरकार का ‘कम्पनी’ से ‘सम्राट’ के अंतरण लॉर्ड कैनिंग द्वारा 1 नवंबर, 1858 को घोषित किया गया था-
(a) कलकत्ता में
(b) दिल्ली में
(c) पटना में
(d) इलाहाबाद में
Ans- d [SSC CPO 2007] - भारत में बजट व्यवस्था का आरंभ किस वायसराय के काल में हुआ?
(a) कैनिंग
(b) डलहौजी
(c) रिपन
(d) एल्गिन
Ans- a [SSC CGL (7-9-2016) Shift-3] - निम्नलिखित में से किस वर्ष भारतीय सैनिकों के लिए समुद्र यात्रा अनिवार्य कर दी गयी थी?
(a) 1854 ई.
(b) 1856 ई.
(c) 1857 ई.
(d) 1858 ई.
Ans- b [SSC CHSL (20-3-2018) Shift-1] - 1856 में, गवर्नर जनरल __________ ने फैसला किया कि बहादुरशाह ज़फर अंतिम मुगल बादशाह होंगे और उनकी मृत्यु के बाद उनके किसी भी वंशज को बादशाह के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी – उन्हें केवल राजकुमारों के रूप में मान्यता दी जाएगी।
(a) मुनरो
(b) कार्नवालिस
(c) कैनिंग
(d) हेस्टिंग्स
Ans- c [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] - भारत में जनगणना पहली बार 1872 में __________ के अधीन शुरू की गई थी।
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड लॉरेंस
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans- a [SSC CGL (26-7-2023) shift-3] - वह एकमात्र वायसराय जिसकी हत्या भारत में हुई थी __________|
(a) लॉर्ड वेलेजली
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड एलनबरो
Ans- c [SSC MTS (31-10-2017) Shift-3, SSC CGL (27-8-2016) Shift-3] - 1872 में, भारत के वायसराय लॉर्ड मेयो की हत्या __________ में की गई थी|
(a) दीव
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) पोर्ट ब्लेयर
Ans- d [SSC CHSL (2-7-2019) Shift-2] - भारत का कौन गवर्नर जनरल “ओवन मेरेडिथ” के नाम से कविताएं लिखता था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans- c [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-1] - 1877 में, निम्नलिखित में से किस वायसराय ने महारानी विक्टोरिया को भारत की महारानी के रूप में स्वीकार करने के लिए एक दरबार का आयोजन किया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड रिपन
Ans- a [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] - रॉयल टाइटल एक्ट 1876 के पारित होने के दौरान, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) आर्थर बालफोर
(b) बेंजामिन डिज़रायली
(c) विलियम इवर्ट ग्लैडस्टोन
(d) जॉन रसेल
Ans- b [SSC CHSL (2-7-2019) Shift-1] - अंग्रेजों द्वारा कौन सा एक्ट पारित किया गया था जिससे सरकार की आलोचना करने वाले को चुप कराया जाता था?
(a) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
(b) इल्बर्ट बिल
(c) आर्स एक्ट
(d) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773
Ans- a [SSC MTS (3-10-2017) Shift-3] - वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम भारत के किस वायसराय के शासनकाल के दौरान लागू किया गया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड रिपन
Ans- a [SSC CHSL (4-8-2023) shift-1] - वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किस वर्ष लागू किया गया था?
(a) 1878
(b) 1877
(c) 1876
(d) 1875
Ans- a [SSC CGL (6-12-2022) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन-सी घटना वायसराय लॉर्ड लिटन के समयकाल की नहीं मानी जाती है?
(a) अफगान युद्ध
(b) बर्मा युद्ध
(c) आर्म्स एक्ट
(d) प्रेस एक्ट
Ans- b [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-3] - स्थानीय स्वशासन के पिता के रूप में कौन जाना जाता है?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लार्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड डलहौजी
Ans- b [SSC MTS (31-10-2017) Shift-2, SSC CGL 2010] - स्थानीय स्तर पर जनता की राजनीतिक शिक्षा के लिए स्थानीय स्वशासन का प्रस्ताव कौन लाया?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लार्ड रिपन
(d) लॉर्ड लिटन
Ans- c [SSC CGL (25-7-2023) shift-3] - सीपी इल्बर्ट (CP lIbert) निम्नलिखित में से किसके अधीन परिषद के विधि सदस्य थे?
(a) लॉर्ड लिटन (Lord Lytton)
(b) लार्ड रिपन (Lord Ripon)
(c) लॉर्ड कार्नवालिस (Lord Cornwallis)
(d) लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)
Ans- b [SSC CGL (14-7-2023) shift-4] - किस विधेयक में प्रावधान किया गया कि भारतीय न्यायाधीश भी ब्रिटिश या यूरोपीय व्यक्तियों पर मुकदमे चला सकते हैं?
(a) हेस्टिंग्स बिल
(b) डलहौज़ी बिल
(c) जॉर्ज बिल
(d) इल्बर्ट बिल
Ans- d [SSC CGL (12-12-2022) Shift-4, SSC MTS (4-10-2017) Shift-2] - इल्बर्ट बिल लॉर्ड रिपन के कार्यकाल के दौरान सन् __________ में भारतीय और यूरोपीय न्यायाधीशों के बीच समानता स्थापित करने के लिए पारित किया गया था|
(a) 1876
(b) 1871
(c) 1883
(d) 1892
Ans- c [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] - इल्बर्ट बिल (Ilbert Bill) में, __________ का प्रावधान किया गया था ।
(a) राष्ट्रवादी को कड़ी सजा
(b) शिक्षा प्रणाली में सुधार
(c) सैन्य प्रणाली में सुधार
(d) ब्रिटिश और भारतीय न्यायाधीशों के बीच समानता
Ans- d [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] - 1883 में __________ द्वारा पेश किया गया इल्बर्ट बिल प्रस्तावित विवादास्पद कदम था|
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कर्जन
Ans- b [SSC CPO (14-3-2019) Shift-2] - भारत का कौन सा ब्रिटिश वायसराय 1884 में लागू किए गए इलबर्ट विल से संबंधित था?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड नार्थब्रुक
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड नेपियर
Ans- a [SSC CPO (12-12-2019) Shift-1, SSC CGL 2012] - निम्न में से किस वायसराय ने 1882 में हंटर कमीशन की नियुक्ति की थी?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड मेयो
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड लिटन
Ans- a [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] - 1878 के वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट को वायसराय __________ के कार्यकाल के दौरान निरस्त कर दिया गया था।
(a) लॉर्ड लैंसडाउन
(b) लॉर्ड डफरिन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड नॉर्थब्रुक
Ans- c [SSC CGL (21-4-2022) Shift-1, SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] - 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम किस योजना पर आधारित था?
(a) नॉर्थब्रुक योजना
(b) डफरिन योजना
(c) रिपन योजना
(d) ग्लैडस्टोन योजना
Ans- b [SSC CHSL (20-3-2018) Shift-3] - लॉर्ड कर्जन ने 1905 में __________ के विभाजन की घोषणा की।
(a) पंजाब
(b) संयुक्त प्रांत
(c) बंगाल
(d) मध्य प्रांत
Ans- c [SSC CGL (19-7-2023) shift-2] - भारत के वायसराय लॉर्ड कर्जन ने बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष की थी?
(a) 1907 में
(b) 1905 में
(c) 1906 में
(d) 1911 में
Ans- b [SSC CGL (25-7-2023) shift-2, SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3, SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] - निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश वायसराय ने 1905 में बंगाल का विभाजन किया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड इरविन
Ans- c [SSC MTS (26-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (12-8-2021) Shift-3, SSC CHSL (31-1-2017) Shift-1] - लॉर्ड कर्जन ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की जांच करने के लिए निम्नलिखित में से किस आयोग की नियुक्ति की थी?
(a) हंटर आयोग (Hunter Comission)
(b) किचनर आयोग (Kitchener Commission)
(c) मैक्डोनल आयोग (MacDonnell Commission)
(d) फ्रेजर आयोग (Frazer Commission)
Ans- d [SSC CHSL (11-8-2023) shift-3] - कोलकत्ता के विक्टोरिया मेमोरियल का __________ द्वारा निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया था|
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) विलियम हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक
Ans- b [SSC CHSL (13-1-2017) Shift-1] - लॉर्ड कर्जन द्वारा प्रकल्पित विक्टोरिया मेमोरियल __________ शहर की चरमोत्कर्ष वास्तुकला का प्रतिनिधित्व करता है।
(a) दिल्ली
(b) जयपुर
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
Ans- c [SSC CGL (7-6-2019) Shift-2] - निम्नलिखित में से भारतीय महाविद्यालय अधिनियम, 1904 के पारित होने के दौरान भारत के वायसराय कौन थे?
(a) लॉर्ड डफ़रिन
(b) लॉर्ड लैन्सडाउन
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड कर्जन
Ans- d [SSC CPO (3-7-2017) Shift-2, SSC MTS 2014] - जिस वायसराय ने ऐतिहासिक स्मारकों के जीर्णोद्धार और संरक्षण में गहरी दिलचस्पी ली, वह __________ थे|
(a) लॉर्ड कर्ज़न (Lord Curzon)
(b) लॉर्ड लिटन (Lord Lytton)
(c) लॉर्ड ऑकलैंड (Lord Auckland)
(d) लॉर्ड एलेनबरो (Lord Ellenborough)
Ans- a [SSC CGL (25-7-2023) shift-1] - निम्नलिखित में से किसको लॉर्ड कर्जन का सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण सुधार माना जा सकता है, विशेषत: अविभाजित पंजाब प्रांत में रहने वाले लोगों के संबंध में?
(a) शैक्षिक सुधार
(b) पुलिस सुधार
(c) औद्योगिक सुधार
(d) कृषि सुधार
Ans- d [SSC CPO 2007] - उस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का नाम बताएँ जिसे भारत के ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड कर्ज़न द्वारा “कैसर-ए-हिंद” स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।
(a) जामिनी रॉय
(b) अबनींद्रनाथ टैगोर
(c) नंदलाल बोस
(d) राजा रवि वर्मा
Ans- d [SSC CPO (9-12-2019) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लार्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई?
(a) बंगाल विभाजन
(b) भारत लोक सेवा मंडल का गठन
(c) अकाल आयोग का गठन
(d) हंटर आयोग का गठन
Ans- d [SSC CHSL (7-3-2018) Shift-1] - लॉर्ड कर्जन के वायसराय होने के दौरान, निम्न में से कौन सी घटना नहीं घटी थी?
(a) बंगाल का विभाजन
(b) पुरातत्व विभाग की स्थापना
(c) द्वितीय दिल्ली दरबार
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन
Ans- d [SSC CHSL 2013] - __________ का इंडियन काउंसिल एक्ट, जिसे मोर्ले मिटो (Morley Minto) सुधार भी कहा जाता है, ब्रिटिश संसद में लागू किए गए सुधार उपायों की शृखला थी।
(a) 1935
(b) 1919
(c) 1862
(d) 1909
Ans- d [SSC CHSL (14-8-2023) shift-3] - मॉर्ले-मिंटो सुधार किस वर्ष में पारित हुआ था?
(a) 1917
(b) 1902
(c) 1909
(d) 1912
Ans- c [SSC CPO 2016] - मॉर्ले-मिंटो सुधारों की शुरुआत के समय भारत का वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड वेवेल
(b) लॉर्ड एटली
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड लिनलिथगो
Ans- c [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] - किस वर्ष में मुस्लिमों के लिए अलग निर्वाचिका की माँग को मान लिया गया था?
(a) 1906
(b) 1909
(c) 1919
(d) 1922
Ans- b [SSC MTS (13-10-2017) Shift-2] - 1911 तक ब्रिटिश भारत की राजधानी कौन सा शहर था?
(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) पाटलिपुत्र
Ans- a [SSC MTS (11-10-2017) Shift-3] - किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान भारत की राजधानी कलकत्ता से स्थांतरित होकर दिल्ली बनी?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड लिटन
(d) लॉर्ड क्लाइव
Ans- b [SSC CGL (3-9-2016) Shift-3] - स्वतंत्रता पूर्व भारत में, वर्ष __________ में ब्रिटिशों ने भारत की राजधानी कलकत्ता को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया|
(a) 1913
(b) 1911
(b) 1924
(d) 1921
Ans- b [SSC CPO (16-3-2019) Shift-1, SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] - दिल्ली को ‘भारत की राजधानी’ कब घोषित किया गया था?
(a) 1901
(b) 1911
(c) 1913
(d) 1921
Ans- b [SSC CPO (3-7-2017) Shift-1] - किस अधिनियम को मोंटेंग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से भी जाना जाता है?
(a) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
(b) भारतीय शासन अधिनियम 1919
(c) चार्टर एक्ट 1813
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947.
Ans- b [SSC MTS (6-8-2019) Shift-1] - निम्नलिखित में से भारत सरकार के किस अधिनियम के साथ मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों ने प्रांतों में द्वैध-शासन की शुरुआत की थी?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1923
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1945
Ans- b [SSC CGL (24-7-2023) shift-3, SSC CPO 2007] - भारत में द्वैध शासन की प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी?
(a) 1909 ई.
(b) 1935 ई.
(c) 1919 ई.
(d) 1945 ई.
Ans- c [SSC CGL 2011] - रौलेट एक्ट 1919 किसके काल में लागू किया गया था?
(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(b) लॉर्ड विलियम
(c) लॉर्ड मिटो
(d) लॉर्ड बेंटिक
Ans- a [SSC CGL 2013] - उस ब्रिटिश जनरल का नाम बताएं जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार था|
(a) हेस्टिंग्स
(b) कॉर्नवालिस
(c) डायर
(d) डलहौजी
Ans- c [SSC CGL (20-8-2017) Shift-2] - निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने कुख्यात ‘क्रॉलिंग ऑर्डर (crawling order) जारी किया था, जिसके तहत भारतीयों को हाथ-पैरों के बल रेंगते हुए गली से गुजरना पड़ता था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड इरविन
(d) जनरल डायर
Ans- d [SSC CGL (21-4-2022) Shift-2] - 1921 नरेंद्र मंडल या चेंबर ऑफ प्रिसिज किसके द्वारा आरंभ किया गया?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) ड्यूक ऑफ कैन्नॉट
(d) ड्यूक ऑफ वेलिंग्टन
Ans- c [SSC CGL 2013] - लाला लाजपत राय किसके विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे जब वे पुलिस की नृशंसता का शिकार हुए?
(a) रौलेट एक्ट
(b) मिंटो-मॉर्ले सुधार
(c) साइमन कमीशन
(d) पिट्स इंडिया एक्ट
Ans- c [SSC CHSL 2010] - साइमन कमीशन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(I) 1927 में, इंग्लैंड में ब्रिटिश सरकार ने भारत के राजनीतिक भविष्य को तय करने के लिए लॉर्ड साइमन की अध्यक्षता में एक आयोग भेजने का फैसला किया।
(II) आयोग में कोई भारतीय प्रतिनिधि नहीं था।
(a) न तो I और न ही II
(b) केवल II
(c) केवल I
(d) I और II दोनों
Ans- d [SSC MTS (18-7-2022) Shift-2] - निम्नलिखित में से भारत के किस वायसराय ने 1943 के बंगाल के अकाल पर ध्यान दिया और सेना को भूख से पीड़ित ग्रामीण बंगालियों को राहत सामग्री वितरित करने का आदेश दिया था?
(a) लॉर्ड माउंटबेटन
(b) लॉर्ड विलिंगटन
(c) लॉर्ड वेवेल
(d) लॉर्ड लिनलिथगो
Ans- d [SSC CGL (5-3-2020) Shift-3] - क्रिप्स मिशन भारत में कब आया?
(a) 1946
(b) 1945
(c) 1942
(d) 1940
Ans- c [SSC CPO 2015] - गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 किस पर आधारित था?
(a) साइमन कमीशन
(b) लॉर्ड कर्जन कमीशन
(c) डिमिट्रोव थीसिस
(d) लॉर्ड क्लाइव की रिपोर्ट
Ans- a [SSC CGL 2013] - भारत में कैबिनेट मिशन किसलिए भेजा गया था?
(a) एक राष्ट्रीय सरकार स्थापित करने के लिए
(b) शक्ति के अंतरण के लिए एक संवैधानिक व्यवस्था निश्चित करने के लिए
(c) पाकिस्तान के लिए जिन्ना की मांग को स्वीकार करने के लिए
(d) भारत को आज़ादी देने से इंकार करने के लिए
Ans- b [SSC CHSL 2012] - __________ ने एक धर्मनिरपेक्ष भारत और इस्लामी पाकिस्तान में ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य के द्विविभाजन की घोषणा की।
(a) लॉर्ड लुइस माउंटबेटन
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लार्ड रिपन
(d) लॉर्ड कर्जन
Ans- a [SSC CGL (14-7-2023) shift-3] - भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्र राज्यों के निर्माण की देखरेख करने वाला अंतिम ब्रिटिश भारतीय वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड इरविन
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
Ans- d [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-3] - 15 अगस्त 1947 को औपनिवेशिक शासन से भारत की आजादी के समय निम्नलिखित में से कौन भारत का वायसराय था?
(a) लॉर्ड लिनलिथगो (Lord Linlithgow)
(b) लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten)
(c) लॉर्ड विलिंग्डन (Lord Willingdon)
(d) लॉर्ड वेवेल (Lord Wavell)
Ans- b [SSC MTS (11-09-2023) Shift-1, SSC MTS 2014] - ब्रिटिश भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड ऑकलैंड
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) लॉर्ड वैलेस्ली
Ans- c [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] - स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) राजेंद्र प्रसाद
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) ए. कृपलानी
(d) लॉर्ड माउंटबेटन
Ans- b [SSC CGL (6-9-2016) Shift-2] - निम्नलिखित का मिलान कीजिए-
सूची-I ———- सूची-II
A. लॉर्ड क्लाइव —- 1. सहायक संधि
B. लॉर्ड वेलेजली —- 2. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
C. लॉर्ड डलहौजी —- 3. राज्यलय नीति
D. लॉर्ड कर्जन —— 4. बंगाल में द्वैध शासन
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-4, B-1, C-3, D-2
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-1, B-4, C-2, D-3
Ans- b [SSC CGL 2005] - निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) 1793 में कॉर्नवॉलिस कोड (कॉर्नवालिस संहिता) लागू किया गया था।
(b) 1776 में बॉम्बे से ठाणे के लिए पहली रेल सेवा शुरू हुई थी।
(c) 1775 में प्लासी के युद्ध में सिराज उद-दौला को हराया गया था।
(d) 1774 में सर विलियम्स जोन्स ने एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की थी।
Ans- a [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-3]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Governor General and Viceroy Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई गवर्नर जनरल और वायसराय MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Governor General and Viceroy MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!