[हिंदी] गोलमेज सम्मेलन (Golmej Sammelan) MCQ Railway Exam – वर्ष 2001 से 2023 तक

0
526
Share this Post On:

Last updated on December 4th, 2024 at 11:08 pm

गोलमेज सम्मेलन (Golmej Sammelan) MCQ Railway Exam : Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian History का एक महत्वपूर्ण अध्याय गोलमेज सम्मेलन (Golmej Sammelan) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में रेलवे द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह गोलमेज सम्मेलन (Golmej Sammelan) का Objective Questions आपके आने वाले RRB NTPC, RRB Group-D, RRB ALP, RRB JE Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है|

गोलमेज सम्मेलन MCQ Railway Exam
RRB NTPC Examवर्ष 2001 से 2022 तक RRB NTPC Exam में गोलमेज सम्मेलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
RRB Group-D Examवर्ष 2016 से 2022 तक RRB Group-D Exam में गोलमेज सम्मेलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
RRB ALP Examवर्ष 2018 से 2022 तक RRB Alp Exam में गोलमेज सम्मेलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
RRB JE Examवर्ष 2014 से 2022 तक RRB JE Exam में गोलमेज सम्मेलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

गोलमेज सम्मेलन (Golmej Sammelan) MCQ Objective Questions with Answer Railway Exam Hindi

गोलमेज सम्मेलन (Golmej Sammelan) के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह गोलमेज सम्मेलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Previous Year MCQ PDF List
History MCQ PdfGeography MCQ Pdf
Polity MCQ PdfBiology MCQ Pdf
Chemistry MCQ PdfPhysics MCQ Pdf
Economics MCQ Pdf
  1. प्रथम गोलमेज सम्मेलन (Round Table Conference) कब शुरू हआ था?
    (a) अक्टूबर, 1929
    (b) सितंबर, 1931
    (c) अगस्त, 1932
    (d) नवंबर, 1930
    Ans- d [RRB NTPC (11-1-2021) Shift-1]
  2. लंदन में आयोजित प्रथम गोलमेज सम्मेलन के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे?
    (a) स्टैनली बाल्डविन (Stanley Baldwin)
    (b) विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill)
    (c) एन. चेम्बरलेन (N. Chamberlain)
    (d) रैमसे मैकडोनाल्ड (Ramsay MacDonald)
    Ans- d [RRB NTPC (10-2-2021) Shift-2]
  3. दूसरा भारतीय गोलमेज सम्मेलन कब शुरू हुआ था?
    (a) नवंबर 1930
    (b) जुलाई 1931
    (c) सितम्बर 1931
    (d) नवंबर 1932
    Ans- c [RRB NTPC (30-4-2016) Shift-1]
  4. गाँधीजी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे?
    (a) प्रथम गोलमेज
    (b) द्वितीय गोलमेज
    (c) तृतीय गोलमेज
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- b [RRB Bhopal (TC) 2005]
  5. लंदन में संपन्न हुए दूसरे गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
    (a) लाल बहादुर शास्त्री
    (b) वल्लभभाई पटेल
    (c) जवाहर लाल नेहरू
    (d) महात्मा गांधी
    Ans- d [RRB NTPC (5-1-2021) Shift-1]
  6. इनमें से किस भारतीय महिला ने गांधी जी के साथ द्वितीय गोलमेज सम्मलेन में भाग लिया?
    (a) एनी बेसेंट
    (b) बहन निवेदिता
    (c) विजयलक्ष्मी पंडित
    (d) सरोजनी नायडू
    Ans- d [RRB NTPC (11-3-2021) Shift-2]
  7. 1930 में, किसने दलितों को डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन में संगठित किया और उनके लिए एक अलग निर्वाचन मंडल की मांग की?
    (a) अब्दुल गफ्फार खान
    (b) बी.आर. अम्बेडकर
    (c) महात्मा गांधी
    (d) जवाहर लाल नेहरु
    Ans- b [RRB NTPC (20-1-2021) Shift-2]
  8. कौन भारतीय नेता तीनों गोलमेज सम्मेलन में उपस्थित हुए ?
    (a) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
    (b) पं. मदनमोहन मालवीय
    (c) महात्मा गाँधी
    (d) मुहम्मद अली जिन्ना
    Ans- a [RRB Ranchi (ECRC) 2005]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- गोलमेज सम्मेलन (Golmej Sammelan) MCQ Railway Exam in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई गोलमेज सम्मेलन MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Golmej Sammelan MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं| Good luck with your studies and exam preparations!
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here