QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2019 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 864 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 03:04 pm 2 Previous Year SSC MTS 2019 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 70 1. उत्तरी मैदानों के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक उपजाऊ है? (a) भाबर (b) भंगर (c) तराई (d) खादर 2 / 70 2. निम्नलिखित में से ओजोन परत के पिघलने के लिए कौन-सा कृत्रिम रसायन जिम्मेदार है? (a) पॉलीविनाइलक्लोराइड (b) बायोपोलीमेर (c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (d) मेथनॉल 3 / 70 3. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा, दिए गए स्थान से सही तरीके से मेल नहीं खाता है? (a) जोजिला दर्रा - जम्मू और कश्मीर (b) मैना दर्रा - उत्तराखंड (c) नाथू-ला दर्रा - सिक्किम (d) शिपकी-ला दर्रा - अरुणाचल प्रदेश 4 / 70 4. जनगणना, 2011 के अनुसार, भारत का जनसंख्या घनत्व कितना है? (a) 362 प्रति वर्ग किमी (b) 352 प्रति वर्ग किमी (c) 382 प्रति वर्ग किमी (d) 372 प्रति वर्ग किमी 5 / 70 5. पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) हिमाचल प्रदेश 6 / 70 6. निम्नलिखित राज्यों में से भारत के किस राज्य में मानस राष्ट्रीय उद्यान स्थित है? (a) असम (b) सिक्किम (c) ओडिशा (d) पश्चिम बंगाल 7 / 70 7. काई, शैवाल और छोटी झाड़ियाँ किस प्रकार की वनस्पति में पाई जाती हैं? (a) टुंड्रा (b) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन (c) प्रवाल शैल (d) मैंग्रोव 8 / 70 8. निम्नलिखित में से किस नदी पर 'नागार्जुन सागर बांध' स्थित है? (a) कावेरी (b) गोदावरी (c) महानदी (d) कृष्णा 9 / 70 9. भवाई किस राज्य का लोक नृत्य है? (a) राजस्थान (b) हरियाणा (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र 10 / 70 10. कतर्नियाघाट वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है? (a) मध्य प्रदेश (b) कर्नाटक (c) उत्तर प्रदेश (d) बिहार 11 / 70 11. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत की सबसे लंबी तट रेखा है? (a) गोवा (b) आंध्र प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु 12 / 70 12. भारत में पंचवर्षीय योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी? (a) 1951 (b) 1958 (c) 1947 (d) 1955 13 / 70 13. घाघरा और सोन किस नदी की सहायक नदियाँ हैं? (a) ब्रह्मपुत्र (b) यमुना (c) चंबल (d) गंगा 14 / 70 14. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है? (a) मेक्सिको (b) पेरू (c) ऑस्ट्रेलिया (d) बहरीन 15 / 70 15. गुरु शिखर निम्नलिखित पर्वतश्रृंखलाओं में से किसका सर्वोच्च शिखर है? (a) विंध्य पर्वतश्रृंखला (b) दक्कन का पठार (c) सतपुड़ा पर्वतश्रृंखला (d) अरावली पर्वतश्रृंखला 16 / 70 16. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य गोवा का लोक नृत्य है? (a) फगुआ (b) मांच (c) फुगड़ी (d) बिहू 17 / 70 17. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है? (a) ब्रह्मपुत्र (b) सिंधु (c) गोदावरी (d) कृष्णा 18 / 70 18. निम्नलिखित में से ____________ पूर्वी घाट की सबसे ऊंची चोटी है। (a) कोलारिबेट्टा (b) अनाइमुडी (c) महेन्द्रगिरि (d) डोड्डाबेट्टा 19 / 70 19. 'जागोई' नृत्य किस राज्य का नृत्य-रूप है? (a) ओडिशा (b) आंध्र प्रदेश (c) असम (d) मणिपुर 20 / 70 20. हंबनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है? (a) मालदीव (b) श्रीलंका (c) पाकिस्तान (d) बांग्लादेश 21 / 70 21. सूरजकुंड झील निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्थित है? (a) पंजाब (b) राजस्थान (c) गुजरात (d) हरियाणा 22 / 70 22. मध्य प्रदेश की अमरकंटक पहाडियों में से निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम होता है? (a) रावी (b) नर्मदा (c) गोमती (d) पेरियार 23 / 70 23. निम्नलिखित में से किस देश की सीमा भारत के साथ नहीं लगती है? (a) नेपाल (b) ईरान (c) बांग्लादेश (d) म्यांमार 24 / 70 24. निम्नलिखित में से कौन-सा परमाणु ऊर्जा स्टेशन नहीं है? (a) रावत भाटा (b) रामगुंडम (c) कल्पक्कम (d) नारूआरा 25 / 70 25. सिल्वर फाइबर क्रांति किससे संबंधित है? (a) कपास (b) जूट (c) तिलहन (d) चमड़ा 26 / 70 26. निम्नलिखित में से किस राज्य में कीचड़दार/दलदली मिट्टी प्रमुख रूप से नहीं पाई जाती है? (a) केरल (b) पश्चिम बंगाल (c) मध्य प्रदेश (d) ओडिशा 27 / 70 27. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ पार्क स्थित है? (a) असम (b) त्रिपुरा (c) मेघालय (d) मणिपुर 28 / 70 28. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत में किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है? (a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार (c) पश्चिम बंगाल (d) महाराष्ट्र 29 / 70 29. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे लंबी तटरेखा है? (a) केरल (b) गुजरात (c) ओडिशा (d) महाराष्ट्र 30 / 70 30. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में सर्वाधिक ग्रामीण आबादी है? (a) मध्य प्रदेश (b) पंजाब (c) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश 31 / 70 31. निम्नलिखित में से किस युग्म का मिलान सही नहीं है? (a) नागार्जुनसागर - आंध्र प्रदेश (b) तवा- गुजरात (c) फरक्का - पश्चिम बंगाल (d) कोरबा - छत्तीसगढ़ 32 / 70 32. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में क्रोमाइट का मुख्य उत्पादक राज्य है? (a) गोवा (b) राजस्थान (c) ओडिशा (d) हरियाणा 33 / 70 33. राष्ट्रीय जलमार्ग 2 किस नदी पर स्थित है? (a) महानदी (b) गंगा (c) कावेरी (d) ब्रह्मपुत्र 34 / 70 34. गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है? (a) छत्तीसगढ़ (b) उत्तर प्रदेश (c) बिहार (d) मध्य प्रदेश 35 / 70 35. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म उष्णकटिबंधीय घास के मैदान और उसके स्थान का सही युग्म है? (a) स्तंपी - ग्रीनलैंड (b) कैम्पस - वेनेजुएला (c) सवाना - अफ्रीका (d) लॉस लानोस - ब्राजील 36 / 70 36. किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) उत्तराखंड (c) झारखंड (d) जम्मू और कश्मीर 37 / 70 37. निम्नलिखित में से भारत की कौन-सी नदी सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है? (a) कृष्णा नदी (b) गोदावरी नदी (c) नर्मदा नदी (d) महानदी नदी 38 / 70 38. निम्नलिखित में से किस राज्य में कांडला बंदरगाह स्थित है? (a) गुजरात (b) ओडिशा (c) महाराष्ट्र (d) गोवा 39 / 70 39. भारत में पहली कॉटन मिल किस शहर में स्थापित की गई थी? (a) अहमदाबाद (b) नासिक (c) मद्रास (d) बम्बई 40 / 70 40. सुसु डॉल्फिन किस नदी में पाई जाती है? (a) गंगा (b) झेलम (c) चिनाब (d) सिंधु 41 / 70 41. "भागीरथी" निम्नलिखित में से किस नदी का प्रमुख स्त्रोत है? (a) ब्रह्मपुत्र (b) नर्मदा (c) सिंधु (d) गंगा 42 / 70 42. भारत की भौतिक विशिष्टताओं के संदर्भ में, कायल (Kayal) क्या होता है? (a) टेक्टोनिक गतिविधि द्वारा बनी झील (b) ग्लेशियल क्ले का मोटा जमाव (c) उत्तर पूर्व में जलोढ़ बाढ़ के मैदान (d) अप्रवाही जल 43 / 70 43. बाब-अल-मंडब जलसंधि किन जल निकायों को जोड़ती है? (a) बाफिन खाड़ी और लैब्राडोर सागर (b) फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी (c) काला सागर और आज़ोव सागर (d) लाल समुद्र और अदन की खाड़ी 44 / 70 44. निम्नलिखित में से किस द्वीप पर भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी स्थित है? (a) बेले द्वीप (b) बैरन द्वीप (c) साउंड द्वीप (d) स्मिथ द्वीप 45 / 70 45. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी समुद्र में जाकर नहीं मिलती? (a) महानदी (b) गोदावरी (c) लूनी (d) गंगा 46 / 70 46. किस देश में टैगा वन पाए जाते हैं? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) रूस (c) भारत (d) ब्राजील 47 / 70 47. राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण आयोग का अध्यक्ष कौन है? (a) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) संबंधित विभाग के सचिव 48 / 70 48. मशहूर नृतक चेमेंसरी कुन्हीरामन नायर किस नृत्य शैली से संबंधित है? (a) ओडिसी (b) मणिपुरी (c) कथकली (d) सत्रिया 49 / 70 49. निम्नलिखित में से किस नदी का उदगम मध्य प्रदेश से होता है? (a) ताप्ती (b) गोदावरी (c) महानदी (d) कृष्णा 50 / 70 50. गिर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? (a) पश्चिम बंगाल (b) असम (c) राजस्थान (d) गुजरात 51 / 70 51. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है? (a) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान-असम (b) ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान-हिमाचल प्रदेश (c) गिर राष्ट्रीय उद्यान-महाराष्ट्र (d) नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान-उत्तर प्रदेश 52 / 70 52. लाल पांडा निम्नलिखित में से किस राज्य का राजकीय पशु है? (a) मिजोरम (b) मेघालय (c) सिक्किम (d) मणिपुर 53 / 70 53. निम्नलिखित में से कौन-सा कठपुतली-नृत्य उड़ीसा में किया जाता है? (a) पावाकुथु (b) कुनढेई (c) पुतुलनाच (d) कठपुतली 54 / 70 54. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पूर्व दिशा में बहने वाली नदी नहीं है? (a) स्वर्णरेखा (b) वेगई (c) मही (d) वंशधारा 55 / 70 55. __________को खादर कहते हैं। (a) पुरानी जलोढ़ मिट्टी (b) एक फसल (c) लेटराइट मिट्टी का प्रकार (d) नई जलोढ़ मिट्टी 56 / 70 56. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय अपवाह तंत्र (Drainage system) का हिस्सा नहीं है? (a) गंगा (b) गोदावरी (c) सिंधु (d) ब्रह्मपुत्र 57 / 70 57. मध्य प्रदेश के बालाघाट खान में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पाया जाता है? (a) कॉपर (b) गोल्ड (c) ग्रेफाइट (d) जिंक 58 / 70 58. डुगोंग किस जैवमंडल संरक्षण क्षेत्र का प्रमुख जीव है? (a) मन्नार की खाड़ी (b) मानस (c) ग्रेट रण ऑफ कच्छ (d) सिमलीपाल 59 / 70 59. भारत के इस्पात संयंत्रों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है? (a) बोकारो- बिहार (b) दुर्गापुर - ओडिशा (c) सालेम - तमिलनाडू (d) राउरकेला - पश्चिम बंगाल 60 / 70 60. लद्दाख ____________ के बीच स्थित है। (a) मध्य हिमालय और शिवालिक (b) शिवालिक और ज़ांस्कर पर्वत (c) काराकोरम श्रृंखला और ज़ांस्कर पर्वत (d) वृहत हिमालय और शिवालिक 61 / 70 61. लावणी किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है? (a) झारखंड (b) महाराष्ट्र (c) राजस्थान (d) गुजरात 62 / 70 62. मूगा सिल्क निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) बिहार (d) असम 63 / 70 63. भारत के किस राज्य में माओत्सु उत्सव मनाया जाता है? (a) असम (b) त्रिपुरा (c) नागालैंड (d) पश्चिम बंगाल 64 / 70 64. 'धनश्री' निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी है? (a) ब्रह्मपुत्र (b) नर्मदा (c) सिंधु (d) गंगा 65 / 70 65. ओजोन गैस वायुमंडल की किस परत में मौजूद है? (a) मध्यमण्डल (b) समताप मण्डल (c) क्षोभमण्डल (d) आयनमंडल 66 / 70 66. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) का मुख्यालय किस शहर में स्थित है? (a) असम (b) नई दिल्ली (c) भोपाल (d) कोलकाता 67 / 70 67. भारत के किस भाग में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन नहीं पाए जाते हैं? (a) पश्चिमी घाट (b) उत्तर पूर्वी क्षेत्र (c) पूर्वी घाट (d) अंडमान और निकोबार 68 / 70 68. मेघालय की किन पहाड़ियों पर मावसिनराम स्थित है? (a) गारो (b) दिफू (c) जैन्तिया (d) खासी 69 / 70 69. निम्नलिखित पहाड़ियों को उत्तर से दक्षिण तक उनके स्थान के अनुसार क्रमबद्ध रूप में व्यवस्थित करें: 1. नल्लामाला पहाड़ियाँ 2. शिवरॉय पहाड़ियाँ 3. पालकोंडा पहाड़ियाँ 4. जावडी पहाड़ियाँ (a) 1-3-4-2 (b) 4-2-1-3 (c) 3-1-4-2 (d) 1-3-2-4 70 / 70 70. निम्नलिखित में से किस गैस के कारण कोयला खदानों में विस्फोट होता है? (a) कार्बन डायऑक्साइड (b) ब्यूटेन (c) मीथेन (d) नाइट्रोजन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback