QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CPO 2019 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 965 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 01:40 pm 6 Previous Year SSC CPO 2019 Geography Quiz in Hindi 1 / 75 1. सूर्य पृथ्वी को किस माध्यम द्वारा ऊष्मा देता है? (a) विकिरण द्वारा (b) चालन द्वारा (c) संवहन द्वारा (d) विखंडन द्वारा 2 / 75 2. विभिन्न पर्यावरण संरक्षण संधियों / प्रोटोकॉल और उनसे संबंधित स्थानों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी का सही मिलान नहीं हुआ है? (a) जैविक विविधता पर सम्मेलन - नागोया (b) खतरनाक अपशिष्ट पदार्थों के सीमापार स्थानांतरण के नियंत्रण पर सम्मेलन - बेसल (c) जैव सुरक्षा पर प्रोटोकॉल - कार्टाजेना (d) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में कुछ खतरनाक रसायनों और कीटनाशकों से संबंधित पूर्व सूचित सहमति पर कार्यप्रणाली सम्मेलन-स्टॉकहोम 3 / 75 3. भारत में पहला स्वदेश निर्मित परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थित है? (a) ट्रॉम्बे में (b) कलपक्कम में (c) कोटा में (d) तारापुर में 4 / 75 4. कावेरी नदी का उद्गम कहाँ से होता है? (a) अमरकंटक के पठार (b) महाबलेश्वर (c) ब्रह्मगिरि पहाड़ियों (d) त्रिंबक पहाड़ियों 5 / 75 5. कोरंडम किस का अयस्क है? (a) लोहे का (b) तांबे का (c) चांदी का (d) एल्युमिनियम का 6 / 75 6. पृथ्वी की महाद्वीपीय भू-सतह (क्रस्ट) में प्रचुरतम मात्रा में पाया जाने वाला खनिज कौन सा है? (a) अभ्रक (माइकाज़) (b) स्फतीय (फेल्स्पार) (c) स्फटिक (क्वार्ट्ज़) (d) पाइरॉक्सीन्स 7 / 75 7. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर क्या है? (a) 78.04% (b) 74.04% (c) 76.04% (d) 72.04% 8 / 75 8. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल भारत की विशालतम संरक्षित आर्द्रभूमि है? (a) गंगा नदी का उर्ध्व भाग (b) वेम्बानाड-कोल (c) पुलिकट झील (d) सुंदरवन 9 / 75 9. निम्नलिखित में से किस राज्य में पूर्वजों की पूजा से संबंधित त्योहार 'मी-दम-मी-फी (Me-Dam-Me-Phi)' मनाया जाता है? (a) मध्य प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ (c) असम (d) ओडिशा 10 / 75 10. निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी हिमालय के अनुदैर्घ्य विस्तार में इसकी तीन समानांतर श्रेणियों में से एक नहीं हैं? (a) हिमाद्रि (b) हिमशिखा (c) शिवालिक (d) हिमाचल 11 / 75 11. यूरोपा किस का एक प्राकृतिक उपग्रह है? (a) अरुण (यूरेनस) ग्रह का (b) बृहस्पति ग्रह का (c) शनि ग्रह का (d) मंगल ग्रह का 12 / 75 12. पाइरोल्युसाइट किस का अयस्क है? (a) यूरेनियम का (b) क्रोमियम का (c) टाइटेनियम का (d) मैंगनीज़ का 13 / 75 13. _________ अत्यंत खड़ी ढलान और सीधे पार्श्व भागों वाली एक गहरी घाटी होती है और इसके शीर्ष और तल की चौड़ाई लगभग एक समान होती है। (a) जलडमरूमध्य (b) उभारदार भाग (c) संकीर्ण घाटी (d) दर्रा 14 / 75 14. निम्नलिखित में से कौन सा मेघालय पठार का भाग नहीं हैं? (a) पलामू पहाड़ियाँ (b) खासी पहाड़ियाँ (c) गारो पहाड़ियाँ (d) जयंतिया पहाड़ियाँ 15 / 75 15. कुचिपुड़ी नृत्य की उत्पत्ति भारत के किस राज्य में हुई थी? (a) कर्नाटक में (b) गुजरात में (c) महाराष्ट्र में (d) आंध्र प्रदेश में 16 / 75 16. निम्नलिखित में से कौन सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है? (a) लूनी (b) गोदावरी (c) कृष्णा (d) नर्मदा 17 / 75 17. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग भारत के 'आठ महत्वपूर्ण उद्योग' में सम्मिलित नहीं है? (a) कपास (b) प्राकृतिक गैस (c) उर्वरक (d) इस्पात 18 / 75 18. हिम तेंदुए का निवास-स्थान, हेमिस नेशनल पार्क कहाँ स्थित है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) हिमाचल प्रदेश (c) लद्दाख (d) लक्षद्वीप 19 / 75 19. भारत में ख़रीफ मौसम किसके साथ आता है? (a) दक्षिण-पूर्वी मॉनसून (b) उत्तर-पूर्वी मॉनसून (c) उत्तर-पश्चिमी मॉनसून (d) दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून 20 / 75 20. 'प्रायद्वीप' शब्द का अर्थ है, पानी से_____________से घिरा हुआ भूमि का एक टुकड़ा। (a) दो तरफ़ (b) एक तरफ़ (c) तीन तरफ़ (d) चार तरफ़ 21 / 75 21. जादुगोड़ा किस लिए जाना जाता है? (a) चंदन के जंगलों के लिए (b) यूरेनियम के भंडारों के लिए (c) एक सींग वाले गेंडों के लिए (d) हथकरघा उद्योग के लिए 22 / 75 22. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति सिक्किम की है? (a) गोंड (b) अंगामी (c) चेचू (d) भूटिया 23 / 75 23. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक है? (a) बिहार (b) मध्य प्रदेश (c) उत्तराखंड (d) हरियाणा 24 / 75 24. पोनंग लोक नृत्य किस राज्य में प्रचलित है? (a) असम (b) सिक्किम (c) अरुणाचल प्रदेश (d) मणिपुर 25 / 75 25. किस पंचवर्षीय योजना के तहत, राउरकेला, भिलाई और दुर्गापुर के इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए थे? (a) तीसरी (b) दूसरी (c) चौथी (d) सातवीं 26 / 75 26. अलास्का और उत्तरी कनाडा जैसे ध्रुवीय क्षेत्रों में, जब आकाश में चमकीले रंग प्रदर्शित होते हैं, तो उस भौतिक परिघटना को क्या कहा जाता है? (a) सुमेरु ज्योति (aurora borealis) (b) सक्रिय गैलेक्सीय नाभिक (active galactic nucleus) (c) उल्का वर्षा (star shower) (d) तारों की आंतरिक चमक (star's intrinsic luminosity) 27 / 75 27. निम्नलिखित में से कौन सी पृथ्वी की बाहरी परत है, जो आरा पहेली की तरह एक साथ विन्यासित प्लेटों से बनी होती है? (a) दुर्बलतामंडल (Asthenosphere) (b) स्थलमंडल (Lithosphere) (c) जैवमंडल (Biosphere) (d) मध्यमंडल (Mesosphere) 28 / 75 28. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह गैसीय (जोवियन) ग्रह नहीं है? (a) शनि (b) मंगल (c) बृहस्पति (d) अरुण (यूरेनस) 29 / 75 29. सुरमा नदी, जिसे बराक नदी के भी नाम से जाना जाता है_______________से निकलती है। (a) मणिपुर की पहाड़ियों (b) पटकाई बूम पहाड़ियों (c) मिज़ो पहाड़ियों (d) नागा पहाड़ियों 30 / 75 30. भारत के राज्य वन रिपोर्ट 2017 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में क्षेत्रफल के संबंध में वन का अधिकतम प्रतिशत है? (a) महाराष्ट्र (b) असम (c) ओडिशा (d) मिजोरम 31 / 75 31. गेनीमेड के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? (a) यह शनि ग्रह के चारों ओर घूमता है। (b) यह एकमात्र चंद्रमा है जिसे अपने स्वयं के आंतरिक रूप से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र के लिए जाना जाता है। (c) यह बुध ग्रह से बड़ा है। (d) यह हमारे सौर मंडल का विशालतम प्राकृतिक उपग्रह है। 32 / 75 32. चेराव निम्नलिखित में से किस राज्य का एक प्राचीन पारंपरिक नृत्य है? (a) मिजोरम का (b) हिमाचल प्रदेश का (c) छत्तीसगढ़ का (d) गोवा का 33 / 75 33. निम्नलिखित में से किस शहर से होकर नेत्रावती नदी बहती है? (a) शिवमोगा (b) मंगलुरू (c) कारवार (d) बेंगलुरु 34 / 75 34. नीलम और रूबी किसकी प्राकृतिक किस्में हैं? (a) एल्यूमीनियम हाइड्रॉक्साइड (b) एल्यूमीनियम ऑक्साइड (c) एल्यूमीनियम सल्फाइड (d) एल्यूमीनियम कार्बोनेट 35 / 75 35. निम्नलिखित में से किसका अक्षांश नई दिल्ली के अक्षांश के एक डिग्री के भीतर है? (a) एवेरेस्ट पर्वत (b) इस्लामाबाद शहर (c) ढाका शहर (d) अमरनाथ गुफा 36 / 75 36. भारत में निम्नलिखित में से किस बंदरगाह का नाम परिवर्तित करके दीनदयाल बंदरगाह रखा गया है? (a) तूतीकोरिन (b) मोरमुगाओ (c) कोचीन (d) कांडला 37 / 75 37. आयनमंडल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (a) यह सौर और ब्रह्मांडीय विकिरण द्वारा आयनित होता है। (b) यह समताप सीमा (स्ट्रेटोपॉज़) के ठीक ऊपर स्थित है। (c) इसमें आवेशित कण होते हैं। (d) पृथ्वी से प्रसारित रेडियो तरंगें इस परत द्वारा वापस पृथ्वी की ओर परावर्तित हो जाती हैं। 38 / 75 38. भारत में 'बंदरगाह आधारित विकास' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आधारभूत संरचना विकास परियोजना को क्या नाम दिया गया है? (a) सागरमाला (b) भारतमाला (c) सागरनमन (d) सागरमाता 39 / 75 39. किसके दौरान बेली के मनकों को देखा जा सकता है? (a) आंशिक सूर्य ग्रहण (b) चंद्र ग्रहण (c) बृहस्पति प्रच्छादन (d) पूर्ण सूर्यग्रहण 40 / 75 40. भारत के किस राज्य को 'भारत की रोटी की टोकरी' का लोकप्रिय नाम दिया गया है? (a) महाराष्ट्र को (b) असम को (c) उत्तर प्रदेश को (d) पंजाब को 41 / 75 41. द्वीप देश फिजी किस महासागर में स्थित है? (a) हिंद महासागर (b) अटलांटिक महासागर (c) आर्कटिक महासागर (d) प्रशांत महासागर 42 / 75 42. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में सबसे निम्न लिंगानुपात, यानी प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या, है? (a) हरियाणा (b) उत्तराखंड (c) महाराष्ट्र (d) बिहार 43 / 75 43. जनसांख्यिकी संक्रमण सिद्धांत के अनुसार, जनसांख्यिकीय चक्र में तृतीय चरण निम्नलिखित द्वारा चिह्नित है: । (a) उच्च मृत्यु दर कम प्रजनन क्षमता (b) उच्च प्रजनन क्षमता कम मृत्युदर (c) कम प्रजनन क्षमता कम मृत्युदर (d) उच्च प्रजनन क्षमता उच्च मृत्युदर 44 / 75 44. निम्नलिखित में से क्या पृथ्वी के वातावरण को यथास्थान बनाए रखने में सहायता करता है? (a) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल (b) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना (c) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल (d) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल 45 / 75 45. काबिनी नदी किस की एक सहायक नदी है? (a) कावेरी की (b) कृष्णा की (c) गोदावरी की (d) महानदी की 46 / 75 46. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह गुजरात में स्थित नहीं है? (a) दिघी बंदरगाह (b) सिक्का बंदरगाह (c) ओखा बंदरगाह (d) मुंदड़ा बंदरगाह 47 / 75 47. ______________सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी है। (a) धूपगढ़ (b) अमरकंटक (c) जार्गा (d) दिलवाड़ा 48 / 75 48. किस खनिज को 'मूर्खो का सोना' भी कहा जाता है? (a) मैग्नेटाइट (b) फ्लोराइट (c) क्वार्ट्स (d) पाइराइट 49 / 75 49. भारत में अभक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है? (a) मध्य प्रदेश (b) आंध्र प्रदेश (c) झारखंड (d) राजस्थान 50 / 75 50. एक तारे के जीवन चक्र में, नीहारिका चरण निम्नलिखित में से किस को संदर्भित करता है? (a) धूल और हाइड्रोजन का एक बादल (b) इसके जीवन का अंतिम चरण (c) वह चरण जिसमें बाहरी परतें विस्तारित होती हैं, ठंडी होती हैं और कम उज्ज्वल हो जाती हैं (d) किसी तारे का बाहरी आवरण 51 / 75 51. असम के किस शहर में, ब्रह्मपुत्र नदी अपने पश्चिम की ओर से कट कर दक्षिण में बांग्लादेश में प्रवेश करती है? (a) बारपेटा (b) तेजपुर (c) धुबरी (d) बोंगईगांव 52 / 75 52. प्रसिद्ध नर्तकी टी बालासरस्वती निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली की प्रतिपादक थी? (a) कथक (b) कथकली (c) भरतनाट्यम (d) कुचिपुड़ी 53 / 75 53. किस नदी की द्री, मथून, तलोन, एमे, अही, एमरा और आवा नामक सहायक नदियाँ हैं? (a) कावेरी (b) गोदावरी (c) दिबांग (d) लोहित 54 / 75 54. निम्नलिखित में से कौन सा तांबा खनिज है? (a) हैलाइट (b) हिमेटाइट (c) बॉक्साइट (d) अजुराइट 55 / 75 55. मड़ई त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है? (a) जम्मू और कश्मीर (b) छत्तीसगढ़ (c) झारखंड (d) ओडिशा 56 / 75 56. स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के बीच संपर्क का संकीर्ण क्षेत्र जहां प्राकृतिक वनस्पति और वन्यजीव मौजूद हैं, ____________कहलाता है। (a) बहिर्मंडल (b) भूमंडल (c) जैवमंडल (d) क्षोभमंडल 57 / 75 57. चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर उसके भार के ___________ के बराबर है। (a) आठवें भाग (b) छठे भाग (c) दसवें भाग (d) चौथे भाग 58 / 75 58. 2011 की जनगणना के अनुसार, कौन सा भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के बाद द्रसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है? (a) महाराष्ट्र (b) पश्चिम बंगाल (c) बिहार (d) मध्य प्रदेश 59 / 75 59. निम्नलिखित में से किस हिमालयी पर्वतमाला में बनिहाल दर्रा स्थित है? (a) जास्कर (b) लद्दाख (c) पीर पंजाल (d) हिमाद्रि 60 / 75 60. लावा (मैग्मा) के ठंडा होने से बनने वाली चट्टानों को क्या कहा जाता है? (a) आग्नेय चट्टानें (b) अवसादी चट्टानें (c) सेंधा नमक (d) रूपांतरित चट्टानें 61 / 75 61. कपड़ा कला मुद्रण की बाघ शैली किस राज्य से संबंधित है? (a) मध्य प्रदेश (b) गुजरात (c) राजस्थान (d) तेलंगाना 62 / 75 62. हैली धूमकेतु (Halley's comet) की आवधिकता कितने वर्ष की होती है? (a) 45-46 वर्ष (b) 30-31 वर्ष (c) 85-86 वर्ष (d) 75-76 वर्ष 63 / 75 63. 'विश्व ओज़ोन दिवस' प्रति वर्ष____________सितंबर को मनाया जाता है। (a) 16 (b) 12 (c) 8 (d) 6 64 / 75 64. किस अम्ल के कारण शुक्र के वातावरण में घने सफेद और पीले बादल होते हैं? (a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (b) सल्फ्यूरिक एसिड (c) नाइट्रिक एसिड (d) एसीटिक एसिड 65 / 75 65. भारत के जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिज़र्व) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिज़व) नहीं है? (a) दाचीगाम (b) अचानकमार (c) नोकरेक (d) अगस्त्यमलाई 66 / 75 66. किस खोजकर्ता ने 1498 में भारत के लिए एक समुद्री मार्ग की खोज की थी? (a) थॉमस कोरियट (b) मेगस्थनीज (c) मार्को पोलो (d) वास्को डी गामा 67 / 75 67. तापमान परिवर्तन, तुषार क्रिया,पादपों, जंतुओं तथा मानवीय गतिविधियों के कारण खुली चट्टानों का विघटन और अपक्षय___________ कहलाता है। (a) निर्वनीकरण (b) अपरदन (c) अपक्षयण (d) प्रगलन 68 / 75 68. किस खनिज को 'बरीड सनशाइन (buried sunshine)' के रूप में जाना जाता है? (a) कोयला (b) लोहा (c) बॉक्साइट (d) अभ्रक 69 / 75 69. अधःशैल (बैथोलिथ्स)___________द्वारा निर्मित भू-आकृतियाँ हैं। (a) ज्वालामुखीय गतिविधियों (b) नदीय (फ्लूवियल) क्रिया (c) भू-जल (d) हिमनद (ग्लेशियर्स) 70 / 75 70. हीराकुड बांध किस नदी पर बनाया गया है? (a) महानदी (b) बेतवा (c) गोदावरी (d) कृष्णा 71 / 75 71. निम्रलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थान महाबलेश्वर में है? (a) कावेरी (b) कृष्णा (c) ताप्ती (d) नर्मदा 72 / 75 72. 'लेशलपतु (Leshalaptu)' किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है? (a) गोवा (b) नागालैंड (c) केरल (d) कर्नाटक 73 / 75 73. कनाडा ड्यूटेरियम यूरेनियम (CANDU) रिएक्टर में, जो कि एक प्राकृतिक यूरेनियम-ईंधन रिएक्टर है, मंदक (मॉडरेटर) और शीतलक का कार्य ______________द्वारा किया जाता है। (a) भारी जल (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) सोडियम (d) हल्का जल 74 / 75 74. निम्नलिखित में से अलकनंदा और मंदाकिनी का संगम कौन सा है? (a) नंदप्रयाग (b) देवप्रयाग (c) विष्णुप्रयाग (d) रुद्रप्रयाग 75 / 75 75. सूर्य ग्रहण तब होता है जब--------------| (a) सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है। (b) चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है। (c) चंद्रमा सूर्य से बहुत दूर चला जाता है। (d) एक क्षुद्रग्रह सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाता है। Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback