QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2019 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1022 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 01:32 pm 5 Previous Year SSC CGL 2019 Geography Quiz in Hindi 1 / 72 1. रामसर सम्मेलन का लक्ष्य____________का संरक्षण करना है। (a) महासागरों (b) मरुभूमि (c) आर्द्र-भूमियों (d) नदियों 2 / 72 2. 'किरीबात' ____________का चावल का एक व्यंजन है। (a) म्यांमार (b) भूटान (c) श्रीलंका (d) नेपाल 3 / 72 3. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म पहाड़ी दर्रो के संदर्भ में सही है? (a) बोमडिला - हिमाचल प्रदेश (b) नाथूला - अरुणाचल प्रदेश (c) रोहतांग - सिक्किम (d) लिपुलेख - उत्तराखंड 4 / 72 4. राष्ट्रीय राजमार्ग 66 (NH66) को पहले किस नाम से जाना जाता था? (a) NH 5 (b) NH 8 (c) NH 2 (d) NH 17 5 / 72 5. दालचीनी मसाला मूलत: कहाँ का है? (a) अफ़ग़ानिस्तान (b) मलेशिया (c) श्रीलंका (d) भूटान 6 / 72 6. निम्नलिखित में से किस वर्ष को भारत के जनसांख्यिकीय इतिहास में वृहद विभाजन का वर्ष कहा जाता है? (a) 1931 (b) 1951 (c) 1921 (d) 1911 7 / 72 7. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का जुड़वा शहर नहीं है? (a) कटक और भुवनेश्वर (b) हुबली और धारवाड़ (c) त्रिशूर और तिरुवल्ला (d) अहमदाबाद और गांधीनगर 8 / 72 8. क्याइक हती यो (Kyaik Htee Yoe) पगोड़ा कहाँ स्थित है? (a) म्यांमार (b) नेपाल (c) श्रीलंका (d) भूटान 9 / 72 9. 'पेडोलॉजी' किस का विज्ञान है? (a) भूजल (b) मिट्टी (c) बाल्यावस्था रुग्णता (d) त्वचा रोग 10 / 72 10. ज्वालामुखी विस्फोट में निम्नलिखित में से कौन सी गैस लगातार सर्वाधिक मात्रा में दिखाई देती है? (a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) हाइड्रोजन सल्फाइड (c) सल्फर डाईऑक्साइड (d) जल वाष्प 11 / 72 11. ____________ शहर यांग्त्ज़ी नदी के मुहाने पर स्थित है। (a) शंघाई (b) ग्वांग्ज्हौ (c) ल्हासा (d) बीजिंग 12 / 72 12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क (SAARC) संगठन का सदस्य नहीं है? (a) भूटान (b) पाकिस्तान (c) चीन (d) नेपाल 13 / 72 13. नदियों और उनकी सहायक नदियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है? (a) सिंधु -सुबनसिरी (b) गोदावरी - काबिनी (c) अलकनंदा - पिंडार (d) कृष्णा - मांजरा 14 / 72 14. पोंगल त्योहार तमिलनाडु में चार दिनों तक मनाया जाता है। पोंगल का चौथा दिन क्या कहलाता है? (a) मटू पोंगल (b) भोगी पोंगल (c) कानुम पोंगल (d) थाई पोंगल 15 / 72 15. दिसंबर 2019 में, हिमाचल प्रदेश में रोहतांग गलियारे (दर्रे) का नाम बदलकर क्या रखा गया? (a) स्वराज सुरंग (b) मुखर्जी सुरंग (c) बोस सुरंग (d) अटल सुरंग 16 / 72 16. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है? (a) मणिपुर (b) मेघालय (c) असम (d) त्रिपुरा 17 / 72 17. बनास नदी की दक्षिणी सहायक नदी बेडच, राजस्थान के किस जिले की पहाड़ियों से शुरू होती है? (a) जैसलमेर (b) उदयपुर (c) भरतपुर (d) बीकानेर 18 / 72 18. जवारा नृत्य, जो धन का उत्सव मनाने की एक नृत्य शैली है, उसकी उत्पत्ति किस राज्य में हुई है? (a) मध्य प्रदेश (b) राजस्थान (c) केरल (d) गुजरात 19 / 72 19. 93 पूर्वी देशांतर और 27 उत्तरी अक्षांश के बीच समुद्र तल से 530 m ऊंचाई पर स्थित राज्य की राजधानी का नाम बताएँ। (a) हैदराबाद (b) ईटानगर (c) दिसपुर (d) पटना 20 / 72 20. पर्यटक स्थल - अरकू घाटी दक्षिण भारत के निम्नलिखित में से किस शहर के निकट स्थित है? (a) मदुरै (b) मैंगलोर (मैंगलुरु) (c) विशाखापत्तनम (d) कोच्चि 21 / 72 21. ___________ को गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है। (a) जोधपुर (b) जैसलमेर (c) डूंगरपुर (d) बूँदी 22 / 72 22. बोर्रा गुफ़ाएँ भारत के पूर्वी तट पर निम्नलिखित पहाड़ियों में से किस पहाड़ी पर स्थित हैं? (a) हॉर्सले (b) अनंतगिरि (c) नागरी (d) नल्लामाला 23 / 72 23. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (एन.एच. 44) के निर्माण के लिए कितने राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में मिलाया गया था? (a) 6 (b) 5 (c) 7 (d) 4 24 / 72 24. निम्नलिखित में से क्या ओडिशा में स्थित नहीं है? (a) संबलपुर हाथी रिजर्व (b) मयूरभंज हाथी रिज़र्व (c) महानदी हाथी रिज़र्व (d) शोणितपुर हाथी रिजर्व 25 / 72 25. निम्नलिखित में से किस मंदिर में हर वर्ष अम्बुबाची मेला मनाया जाता है? (a) जगन्नाथ मंदिर (b) काशी विश्वनाथ मंदिर (c) केदारनाथ मंदिर (d) कामाख्या मंदिर 26 / 72 26. पारंपरिक नृत्य शैलियों, भवाई और कालबेलिया, की उत्पत्ति किस भारतीय राज्य में हई थी? (a) पंजाब (b) असम (c) राजस्थान (d) ओडिशा 27 / 72 27. निम्नलिखित में से कौन सा वायुमंडल का निम्नतम स्तर है? (a) क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फीयर) (b) वाह्यमंडल (एग्ज़ोस्फीयर) (c) मध्यमंडल (मीज़ोस्फीयर) (d) तापमंडल (थर्मोस्फीयर) 28 / 72 28. निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का लोक नृत्य नहीं है? (a) धूमल (b) हफ़ीज़ा (c) डांगी (d) रऊफ़ 29 / 72 29. निशाकाश (रात्रि आकाश) में चमकने वाले पिंडों को किस नाम से जाना जाता है? (a) क्षुद्रग्रह (ऐस्टेरॉइड्स) (b) खगोलीय पिंड (c) तारामंडल (d) उल्कापिंड 30 / 72 30. सौरमंडल में ग्रहों के अनुक्रम में, बुध और पृथ्वी के बीच कौन-सा ग्रह आता है? (a) मंगल (b) शुक्र (c) बृहस्पति (d) अरुण (यूरेनस) 31 / 72 31. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा भूटान के साथ नहीं लगती है? (a) मेघालय (b) सिक्किम (c) अरूणाचल प्रदेश (d) पश्चिम बंगाल 32 / 72 32. विश्व का एकमात्र तैरता डाकघर किस झील पर स्थित है? (a) डल झील (b) वुलर झील (c) चिलिका झील (d) लोकताक झील 33 / 72 33. कंधमाल हल्दी, जो ___________ की स्वदेशी हल्दी की एक किस्म है, को अप्रैल 2019 में बौद्धिक संपदा (भारत) ने जियोग्राफिकल इंडीकेशन (G.I.) टैग प्रदान किया है। (a) नागालैंड (b) मेघालय (c) ओडिशा (d) असम 34 / 72 34. एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाज़ार ____________ में स्थित है। (a) कोलकाता (b) बेंगलुरु (c) अहमदाबाद (d) दिल्ली 35 / 72 35. वायुमंडल के उच्च स्तर पर ओज़ोन ऑक्सीजन अणुओं पर कार्य करने वाले _____________ का परिणाम है। (a) गामा किरणों (b) आई.आर. (IR) विकिरण (c) एक्स (x)-किरणों (d) यू.वी. (UV) विकिरण 36 / 72 36. नदी के उस ज्वारीय मुहाने को क्या कहा जाता है, जहाँ मीठे (ताजे) और खारे जल का सम्मिलन होता हैं? (a) ज्वार नदमुख (एस्चुअरी) (b) वलन (फ़ोल्ड) (c) द्वीपसमूह (आर्किपलैगो) (d) तंग घाटी (गॉर्ज) 37 / 72 37. नृत्यों और उनके मूल राज्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है? (a) यक्षगान - कर्नाटक (b) सत्तरिया - मणिपुर (c) कलरीपायटु - कर्नाटक (d) गोमीरा - उत्तर प्रदेश 38 / 72 38. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने पहला रेशम प्रसंस्करण संयंत्र (सिल्क प्रोसेसिंग प्लांट) किस राज्य में खोला है? (a) तमिलनाडु (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) कर्नाटक 39 / 72 39. निम्नलिखित में से कौन सा समुद्र तट गोवा में है? (a) कडल (b) मरीना (c) पालोलेम (d) वर्कला 40 / 72 40. पृथ्वी पर ज्ञात सर्वाधिक घनत्व वाले स्थिर तत्व का नाम बताएँ। (a) टंग्स्टन (b) एल्युमिनियम (c) रोडियम (d) ऑज़मियम 41 / 72 41. निम्नलिखित में से कौन सी पूर्व दिशा में बहने वाली नदी है? (a) माही (b) साबरमती (c) शारावती (d) ब्राह्मणी 42 / 72 42. 2019 के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं? (a) 104 (b) 131 (c) 140 (d) 115 43 / 72 43. इंडिया स्टेट फ़ॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 के अनुसार, देश के कुल क्षेत्रफल में से कितना भौगोलिक क्षेत्र वनों और वृक्षों द्वारा आच्छादित है? (a) 34.56% (b) 21.30% (c) 42.56% (d) 24.56% 44 / 72 44. निम्नलिखित में से किस राज्य में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने अपना पहला रेशम प्रसंस्करण संयंत्र खोला था? (a) गुजरात (b) गोवा (c) मध्य प्रदेश (d) हरियाणा 45 / 72 45. निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान तिरुट्टनी से होकर बहती है? (a) नंदी (b) वैगई (c) पलार (d) कावेरी 46 / 72 46. ग्रहों के वैज्ञानिक चंद्रमा के चारों ओर विद्यमान पतले गैसीय आवरण को ___________कहते हैं। (a) चंद्रमा का ताप मंडल (b) चंद्रमा का वायु मंडल (c) चंद्रमा का बहिर्मडल (d) चंद्रमा का अंत:मंडल 47 / 72 47. ल्यूसिफ़र __________ ग्रह का एक और नाम है। (a) शनि (b) शुक्र (c) मंगल (d) बृहस्पति 48 / 72 48. भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर _________ को किए गए थे। (a) 12 नवंबर 1959 (b) 19 सितंबर 1960 (c) 18 अक्तूबर 1969 (d) 16 दिसंबर 1963 49 / 72 49. निम्नलिखित मठों में से कौन सा मठ सिक्किम में स्थित है? (a) ताबो (b) रुमटेक (c) हेमिस (d) वये 50 / 72 50. क्षेत्रफल की दृष्टि से, भारत में किस राज्य में सबसे अधिक वन क्षेत्र है? (a) मध्य प्रदेश (b) केरल (c) ओडिशा (d) महाराष्ट्र 51 / 72 51. अमेरिकी वैज्ञानिक एडविन हबल का नाम निम्नलिखित में से किस सिद्धांत से जुड़ा है? (a) लैटिस गेज सिद्धांत (b) बिग बैंग सिद्धांत (c) क्वांटम क्रोमोडायनामिक्स सिद्धांत (d) प्रकाश के आंशिक सामंजस्य सिद्धांत 52 / 72 52. चीन में _____________ विश्व का सबसे लंबा मानव निर्मित जलमार्ग है। (a) कील नहर (b) ग्रैंड नहर (c) कोरिंथ नहर (d) सुजौ नहर 53 / 72 53. नृत्य शैली और उससे संबंधित राज्य के सही युग्म का चयन करें। (a) पढ़यनि- केरल (b) दलखाई - कर्नाटक (c) कालबेलिया - हिमाचल प्रदेश (d) थांग टा-बिहार 54 / 72 54. विजयवाड़ा शहर निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है? (a) महानदी (b) गोदावरी (c) कृष्णा (d) ताप्ती 55 / 72 55. पैठण जल-विद्युत् परियोजना (हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट) _________ नदी पर है। (a) नर्मदा (b) गोदावरी (c) यमुना (d) ब्रह्मपुत्र 56 / 72 56. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान___________में स्थित है। (a) जयपुर (b) जोधपुर (c) अहमदाबाद (d) देहरादून 57 / 72 57. कर्नाटक के किस जिले में ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य स्थित है? (a) उडुपी (b) मंड्या (c) कोडागू (d) हसन 58 / 72 58. किस नदी पर और किस राज्य में जायकवाड़ी बाँध अवस्थित है? (a) गोदावरी नदी - महाराष्ट्र (b) बनास नदी - राजस्थान (c) पेरियार नदी - केरल (d) रावी नदी - पंजाब 59 / 72 59. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी जबलपुर के निकट धुआँधार जल-प्रपात का निर्माण करती है? (a) लूणी (b) तापी (c) नर्मदा (d) तुंगभद्रा 60 / 72 60. नीलगिरि पहाड़ियों के दक्षिणी छोर पर स्थित दर्रे को क्या कहते हैं? (a) गोरान घाट दर्रा (b) मालशेज घाट दर्रा (c) पलक्कड़ की खाई (d) चोरला घाट दर्रा 61 / 72 61. पृथ्वी एक घंटे में अपने अक्ष पर कितने अंश घूमती है? (a) 10 (b) 15 (c) 24 (d) 20 62 / 72 62. संपूर्ण पृथ्वी पर दिन और रात कब बराबर होते हैं? (a) विषुव के दिन (b) कक्षीय तल पर (c) शीतकालीन संक्रांति (अयनांत) के दिन (d) ग्रीष्मकालीन संक्रांति (अयनांत) के दिन 63 / 72 63. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान पूर्वी हिमालयी उप-क्षेत्र में सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है? (a) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान (b) नमदाफ़ा राष्ट्रीय उद्यान (c) केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान (d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान 64 / 72 64. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश की सीमा के साथ नहीं मिलती है? (a) उत्तर प्रदेश (b) राजस्थान (c) ओडिशा (d) गुजरात 65 / 72 65. ___________ श्रीलंका का सबसे बड़ा शहर है। (a) कैंडी (b) कोलंबो (c) नेगोंबो (d) जाफ़ना 66 / 72 66. सौरमंडल में ग्रहों के क्रम में मंगल और शनि के बीच कौन सा ग्रह आता है? (a) शुक्र (b) बुध (c) बृहस्पति (d) अरुण (यूरेनस) 67 / 72 67. निम्नलिखित में से कौन-सा अंटार्कटिका क्षेत्र में स्थित एक भारतीय अनुसंधान केंद्र है? (a) मैत्री (Maitri) (b) माव्सन (Mawson) (c) होप बे (Hope Bay) (d) ऑर्काडास (Orcadas) 68 / 72 68. भारत में कौन सा शहर सबसे पारंपरिक कढ़ाई शैलियों में से एक, चिकनकारी के लिए विश्व प्रसिद्ध है? (a) उदयपुर (b) अहमदाबाद (c) हैदराबाद (d) लखनऊ 69 / 72 69. बिरजा मंदिर, राजरानी मंदिर और समलेश्वरी मंदिर, सभी ___________ _में स्थित हैं| (a) केरल (b) असम (c) तमिलनाडु (d) ओडिशा 70 / 72 70. पटकाई बम पहाड़ियाँ भारत के किस भाग में स्थित हैं? (a) भारत के दक्षिणी भाग (b) भारत के उत्तरी भाग (c) भारत के पश्चिमी भाग (d) भारत के पूर्वी भाग 71 / 72 71. भारत के किस शहर को 'पूर्व का एथेंस' के रूप में जाना जाता है? (a) कोच्चि (b) पटना (c) मदुरै (d) इलाहाबाद (अब प्रयागराज) 72 / 72 72. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है? (a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार (c) पश्चिम बंगाल (d) असम Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback