QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2019 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1055 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 01:05 pm 3 Previous Year SSC CHSL 2019 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 60 1. माउंट गॉडविन ऑस्टेन को K2 पर्वत के नाम से भी जाना जाता है। इसकी ऊंचाई कितनी है? (a) 8481 m (b) 8511 m (c) 8091 m (d) 8611 m 2 / 60 2. टिहरी बाँध की ऊँचाई कितनी है? (a) 250.5 m (b) 280.5 m (c) 260.5 m (d) 270.5 m 3 / 60 3. आर्द्रता के स्तर को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (a) हाइड्रोमीटर (Hydrometer) (b) हाइग्रोमीटर (Hygrometer) (c) गैल्वानोमीटर (Galvanometer) (d) फैथोमीटर(Fathometer) 4 / 60 4. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य से होकर नहीं गुजरती है? (a) मध्य प्रदेश (b) पश्चिम बंगाल (c) गुजरात (d) आंध्र प्रदेश 5 / 60 5. वायुमंडल की किस परत (मंडल) के ऊपर बाह्यमंडल (एक्सोस्फियर) है? (a) मध्यमंडल (मेज़ोस्फियर) (b) समताप मंडल (स्ट्रैटोस्फियर) (c) तापमंडल (थर्मोस्फियर) (d) क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फीयर) 6 / 60 6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारामंडल नहीं है? (a) रोमन गृह-देवी (Vesta) (b) कन्या (Virgo) (c) सप्तर्षिमंडल (Ursa Major) (d) जलव्याल (Hydra) 7 / 60 7. निम्नलिखित में से किस पर्वतीय पर्यटन-स्थल (हिल स्टेशन) पर सर्दियों में आने वाले पर्यटक इग्लू में रहने का अनुभव ले सकते हैं? (a) कश्मीर (b) शिमला (c) नैनीताल (d) मनाली 8 / 60 8. कितने भारतीय राज्यों की सीमाएँ, भूटान की सीमा से लगती हैं? (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 9 / 60 9. निम्नलिखित में से कौन सी झील एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है? (a) राजस्थान में ढेबर झील (b) ओडिशा में चिल्का झील (c) आंध्र प्रदेश में कोल्लेरू झील (d) असम में चंदुबी झील 10 / 60 10. स्वर्ण क्रांति (गोल्डेन रिवोल्यूशन) किस क्षेत्र से संबंधित है? (a) अंडे (b) फल (c) तिलहन (d) मछली 11 / 60 11. मानसून शब्द ____________ से लिया गया है| (a) लैटिन शब्द (b) इतालवी शब्द (c) अरबी शब्द (d) ग्रीक शब्द 12 / 60 12. क्लोरोफ़्लोरोकार्बन्स (CFCS) जैसे कृत्रिम रसायनों को किस पर्यावरणीय परिघटना से संबद्ध किया गया है? (a) लहर प्रसार से (b) ओज़ोन के क्रमिक ह्रास से (c) विद्युतचुंबकीय व्यवधान से (d) ज्वारीय प्रवाह से 13 / 60 13. चेन्चूस (Chenchus) अनुसूचित जनजाति, भारत के किस राज्य से संबंधित है? (a) नागालैंड (b) तेलंगाना (c) केरल (d) पश्चिम बंगाल 14 / 60 14. भूकंप तरंगों को जिस उपकरण (यंत्र) द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है, उसे क्या कहते हैं? (a) भूकंप-सूचक यंत्र (सीस्मोग्राफ) (b) स्पीडोमीटर (c) रिक्टर पैमाना (d) ओडोमीटर 15 / 60 15. तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र _____________ के सहयोग से स्थापित किया गया है। (a) संयुक्त राष्ट्र (US) (b) ऑस्ट्रेलिया (c) फ्रांस (d) रूस 16 / 60 16. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है? (a) मुलताई (b) अमरकंटक (c) ताला (Tala) (d) महाबलेश्वर 17 / 60 17. इनमें से किस नदी के किनारे, प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल रानी-की-वाव (रानी का सीढ़ीदार कुआँ) स्थित है? (a) महानदी (b) यमुना नदी (c) सरस्वती नदी (d) हुगली नदी 18 / 60 18. एक उभयनिष्ठ केंद्र से समान यात्रा समय पर स्थित स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को किस नाम से जाना जाता है? (a) समलवण रेखा (isohalines) (b) समकालिक रेखा (isochrones) (c) समविसंगति रेखा (isonomal) (d) समतड़ित झंझा रेखा (isobronts) 19 / 60 19. वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार, केरल में लिंगानुपात क्या है? (a) 1084 (b) 1064 (c) 1044 (d) 1024 20 / 60 20. कौन-सा क्षेत्र भू-पर्पटी (क्रस्ट) और आच्छादन (मैंटल) को पृथक करता है? (a) मोहो (Moho) (b) समताप मण्डल (Stratosphere) (c) स्थलमंडल (Lithosphere) (d) दुर्बलता मंडल (Asthenosphere) 21 / 60 21. किस वर्ष भाखड़ा-नांगल बाँध की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, भारत सरकार द्वारा एक स्मारक डाक टिकट जारी करने की स्वीकृति दी गई? (a) 2010 (b) 2015 (c) 2016 (d) 2013 22 / 60 22. चार-धाम राजमार्ग परियोजना यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ इन चार पवित्र स्थलों को जोड़ेगी। ये सभी धर्म स्थल किस भारतीय राज्य में स्थित हैं? (a) उत्तराखंड (b) उत्तर प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) झारखंड 23 / 60 23. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है? (a) सतलुज (b) कृष्णा (c) ब्यास (d) रावी 24 / 60 24. अंटार्कटिका के उस पहले अनुसंधान केंद्र का नाम बताइए, जो भारत सरकार द्वारा निर्मित है? (a) भारती (b) वैशाली (c) मैत्री (d) दक्षिण गंगोत्री 25 / 60 25. किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती है? (a) सिक्किम (b) मणिपुर (c) मिज़ोरम (d) अरुणाचल प्रदेश 26 / 60 26. लघु ज्वार-भाटा (नीप टाइड) कब आता है? (a) जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के समकोण पर होते हैं। (b) जब सूर्य चंद्रमा के गुरुत्व खिंचाव को कम करता है। (c) जब पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं। (d) जब सूर्य आंशिक रूप से पृथ्वी के खिंचाव को संकुचित करता है। 27 / 60 27. उत्तर भारत में वह कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य त्रि-राज्य संरक्षित क्षेत्र है, जो गंभीर रूप से विलुप्तप्राय घड़ियाल, रेड-क्राउंड रुफ्ड टर्टल (Red-crowned roofed turtle) और विलुप्तप्राय गंगा नदी की डॉल्फिन के लिए भी प्रसिद्ध हैं? (a) राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य (b) चिन्नार वन्यजीव अभयारण्य (c) भद्रा वन्यजीव अभयारण्य (d) डंडेली वन्यजीव अभयारण्य 28 / 60 28. वेलांचली (लिटोरल) वन में कौन-से वृक्ष पाएं जाते हैं? (a) चिनार (b) सुंदरी (c) आबनूस (d) सरो (साइप्रेस) 29 / 60 29. विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश कौन-सा है? (a) उज्बेकिस्तान (b) कजाकिस्तान (c) अमेरिका (d) भारत 30 / 60 30. लिपुलेख दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) असम (b) जम्मू और कश्मीर (c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तराखंड 31 / 60 31. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष आरक्षित वन घोषित किया गया था? (a) 1940 (b) 1908 (c) 1925 (d) 1900 32 / 60 32. अल्फ्रेड वेगेनर द्वारा वर्णित महाद्वीपीय खिसकाव से पहले एकल महाद्वीपीय द्रव्यमान को घेरने वाले विशाल-महासागर का क्या नाम था? (a) पिग्मैलियन (b) पनामा (c) पैंजेया (d) पैंथालासा 33 / 60 33. भारत, चीन और जापान विश्व के किस महाद्वीप के अंतर्गत आते हैं? (a) यूरोप (b) अंटार्कटिका (c) अफ्रीका (d) एशिया 34 / 60 34. दूधसागर झरना कहाँ स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) कर्नाटक (c) केरल (d) गोवा 35 / 60 35. राष्ट्रीय राजमार्ग 18 निम्नलिखित में से किस राज्य में से होकर नहीं गुज़रता है? (a) बिहार (b) पश्चिम बंगाल (c) झारखंड (d) ओडिशा 36 / 60 36. भारत के किस राज्य में बोमडि-ला दर्रा स्थित है? (a) सिक्किम (b) हिमाचल प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) असम 37 / 60 37. भारत का मृदा सर्वेक्षण किस वर्ष में मृदाओं के वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के लिए स्थापित किया गया था? (a) 1950 (b) 1962 (c) 1956 (d) 1947 38 / 60 38. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है? (a) त्संगपो (b) लोहित (c) दिबंग (d) दिहांग 39 / 60 39. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थलीय प्राकृतिक आपदा का उदाहरण है? (a) भूस्खलन (b) हिमझंझावत (c) बवंडर (d) आंधी-तूफान 40 / 60 40. निम्नलिखित में से किस राज्य में, भारत के सर्वाधिक समृद्ध मोनेज़ाइट (monazite) भंडारों में से एक मौजूद है? (a) राजस्थान (b) केरल (c) गुजरात (d) झारखंड 41 / 60 41. शोर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) ओडिशा (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) महाराष्ट्र 42 / 60 42. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ____________ राज्य में स्थित है। (a) राजस्थान (b) आंध्र प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) उत्तराखंड 43 / 60 43. सांभर झील के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (a) यह भारत की सबसे ऊँची झील है। (b) इसका निर्माण धूमकेतु के अतिवेग संघट्टन (हाइपरवेलोसीटी प्रभाव) के कारण हुआ था। (c) यह भारत की सबसे बड़ी अंतःस्थलीय खारे पानी की झील है। (d) यह अरब सागर में गिरती है। 44 / 60 44. माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए, पर्वतारोही को ___________ जाने की आवश्यकता होती है| (a) अफगानिस्तान (b) भूटान (c) नेपाल (d) म्यांमार 45 / 60 45. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) उत्तराखंड (b) पश्चिम बंगाल (c) जम्मू और कश्मीर (d) हिमाचल प्रदेश 46 / 60 46. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत भारत में लद्दाख के सियाचिन क्षेत्र के पास स्थित है? (a) K12 पर्वत (b) कंचनजंघा पर्वत (c) काब्रु पर्वत (d) किरात चूली पर्वत 47 / 60 47. बाइलाकुप्पे मठ (नामद्रोलिंग), भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) कर्नाटक (c) हिमाचल प्रदेश (d) महाराष्ट्र 48 / 60 48. बोमडिला दर्रा किस राज्य में स्थित है? (a) हिमालय प्रदेश (b) नागालैंड (c) सिक्किम (d) अरुणाचल प्रदेश 49 / 60 49. किस देश को 'विश्व का कॉफी बाउल' कहा जाता है? (a) मेक्सिको (b) भारत (c) सर्बिया (d) ब्राज़ील 50 / 60 50. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल, खरीफ की फसल का उदाहरण हैं? (a) चना (b) मटर (c) गेहूँ (d) कपास 51 / 60 51. चंद्रमा की त्रिज्या कितनी है? (a) 1.78 x 10⁶m (b) 1.74 x 10⁵m (c) 1.79 x 10⁶ m (d) 1.74 x 10⁶m 52 / 60 52. भारत के उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों में पाए जाने वाले पेड़ों की सबसे प्रमुख प्रजाति, निम्नलिखित में से कौन-सी है? (a) सागौन का पेड़ (b) देवदार का पेड़ (c) नारियल का पेड़ (d) रबर का पेड़ 53 / 60 53. विश्व में सबसे बड़े यूरेनियम भंडार में से एक माना जाने वाला तुम्मलपल्ले, निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश (c) तेलंगाना (d) कर्नाटक 54 / 60 54. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी, पाँचवीं सबसे बड़ी नदी होने के साथ पश्चिम में बहने वाली सबसे बड़ी नदी भी है? (a) गोदावरी नदी (b) अरवरी नदी (c) नर्मदा नदी (d) सुवर्णरेखा नदी 55 / 60 55. घास के खुले मैदान वेल्ड्स कहाँ पाए जाते हैं? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) अफ्रीका (c) एशिया (d) अमेरिका 56 / 60 56. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत में सबसे पुरानी है? (a) पूर्वी घाट (b) अरावली की पहाड़ियाँ (c) हिमालय (d) पश्चिमी घाट 57 / 60 57. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा उत्तर में नीलगिरि और दक्षिण में अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित है? (a) अगहिल दर्रा (b) रोहतांग दर्रा (c) पालघाट दर्रा (d) क़ाराकोरम दर्रा 58 / 60 58. भारत को कितने भूकंप क्षेत्रों (सीस्मिक जोन्स) में विभाजित किया गया है? (a) 4 (b) 2 (c) 5 (d) 2 59 / 60 59. समुद्र तल पर सामान्य वायुदाब कितना होता है? (a) 1013.25 मिलीबार (b) 1100.12 मिलीबार (c) 985.14 मिलीबार (d) 886.13 मिलीबार 60 / 60 60. साल्सेट द्वीप भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) आंध्र प्रदेश Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback