QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CPO 2020 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 1330 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 12:29 pm 7 Previous Year SSC CPO 2020 Geography Quiz in Hindi 1 / 38 1. निम्न में से किस भारतीय राज्य की सीमाएं, उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में बांग्लादेश की सीमाओं को स्पर्श करती हैं? (a) पश्चिम बंगाल (b) मेघालय (c) असम (d) त्रिपुरा 2 / 38 2. निम्न में से कौन-सा शहर भारत के मुख्य भू-भाग के सुदूर दक्षिणी सिरे से सबसे दूर है? (a) बैंगलुरु (b) कोडईकनाल (c) नांदेड़ (d) वारंगल 3 / 38 3. _____________ एक प्राकृतिक रूप से होने वाली परिघटना है, जो पृथ्वी की सतह और वातावरण के गर्म होने के लिए जिम्मेदार है। (a) ग्रीनहाउस प्रभाव (b) ग्लोबल हीटिंग (c) ग्लोबल वार्मिंग (d) विकिरण 4 / 38 4. ____________ऐसी भूमि है, जो पांच से अधिक सालों से ऊसर (अकृषित) पड़ी है और सुधार कार्यों के माध्यम से उसे सुधारने के बाद खेती के काम में लाया जा सकता है। (a) वन भूमि (b) स्थायी चरागाह (c) खेती योग्य बंजर भूमि (d) वर्तमान में बंजर 5 / 38 5. निम्न में से कौन-सा जल निकाय पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait) के सबसे निकट है? (a) चिल्का झील (b) माहिम की खाड़ी (c) मन्नार की खाड़ी (d) खंभात की खाड़ी 6 / 38 6. दो क्रमागत् अमावस्याओं (new moon) के बीच की अनुमानित अवधि __________ दिनों की होती है। (a) 29.5 (b) 14.5 (c) 15.5 (d) 28.5 7 / 38 7. निम्न में से कौन-सा बांध झारखंड में स्थित है? (a) सरदार सरोवर (b) मैथन (c) कोयना (d) मेटूर 8 / 38 8. भारतीय मानक समय ____________ अंश (डिग्री) पूर्व देशांतर के अनुरूप है। (a) 85.5 (b) 82.5 (c) 79.5 (d) 76.5 9 / 38 9. हिल स्टेशन माथेरान किस राज्य में स्थित है? (a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक 10 / 38 10. निम्न में से कौन-सा प्राचीन बंदरगाह मालाबार तट पर स्थित था? (a) बैरीगाज़ा (बरुगाज़ा) (b) मुजिरिस (c) पलूर (d) ताम्रलिप्ति 11 / 38 11. वन संरक्षण के संदर्भ में, नवदन्य आंदोलन (Navadanya Movement) 1987 में __________ के द्वारा शुरु किया गया था। (a) बाबा आम्टे (b) पांडुरंग हेगड़े (c) मेधा पाटकर (d) वंदना शिवा 12 / 38 12. शुक्र ग्रह के कितने प्राकृतिक उपग्रह हैं? (a) 0 (b) 2 (c) 1 (d) 3 13 / 38 13. गोवा राज्य का कुल क्षेत्रफल कितना है? (a) 2702 km² (b) 3702 km² (c) 4702 km² (d) 1702 km² 14 / 38 14. अफगानिस्तान के साथ भारतीय सीमा की लंबाई कितनी है? (a) 575 km (b) 755 km (c) 601 km (d) 106 km 15 / 38 15. निम्न में से कौन-सा बांग्लादेश का एक बंदरगाह है? (a) राजशाही (b) चटगाँव (c) ढाका (d) फरीदपुर 16 / 38 16. भारत में, तृतीयक कोयला असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और __________ में पाया जाता है। (a) मिजोरम (b) मेघालय (c) गुजरात (d) त्रिपुरा 17 / 38 17. निम्न में से कौन-सा बांध कृष्णा नदी पर बनाया गया है? (a) हीराकुंड (b) नागार्जुन सागर (c) भाखड़ा नांगल (d) टिहरी 18 / 38 18. एक दिए गए भौगालिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की प्रजातियों का विकास एक स्थान से शुरू होता है और वस्तुतः अन्य भौगालिक क्षेत्रों (स्थान) में प्रसारित होता है, उसे __________कहते हैं। (a) समायोजी विकिरण (adjustive radiation) (b) अनुकूली विकिरण (adaptive radiation) (c) समायोजी विकास (adjustive evolution) (d) अनुकूली विकास (adaptive evolution) 19 / 38 19. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के मार्ग पर स्थित नहीं है? (a) पटना (b) प्रयागराज (c) लखनऊ (d) कानपुर 20 / 38 20. 'सागरमाथा' किसका नेपाली नाम है? (a) माउंट एवरेस्ट (b) मकालू (c) ल्होत्से (d) कंचनजंगा 21 / 38 21. बोकारो में इस्पात संयंत्र ___________ के सहयोग से बनाया गया था। (a) जर्मनी (b) सोवियत संघ (c) यूनाइटेड किंगडम (d) फ्रांस 22 / 38 22. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (TISCO) निम्न में से किस स्थान पर स्थित है? (a) भिलाई (b) दुर्गापुर (c) राउरकेला (d) जमशेदपुर 23 / 38 23. निम्न में से कौन-सा जीवाश्म ईंधन (fossil fuel) नहीं है? (a) पेट्रोलियम (b) बिटूमेन (c) जैव ईंधन (d) डामर 24 / 38 24. निम्न में से कौन-सा बैराज/बांध भारत-बांग्लादेश सीमा के सबसे नजदीक है? (a) तिलैया (b) दुर्गापुर (c) मसानजोर (d) फरक्का 25 / 38 25. प्रोजेक्ट एलीफैंट, भारत में वर्ष ___________ में शुरू किया गया था। (a) 1972 (b) 1985 (c) 1992 (d) 1973 26 / 38 26. 90 डिग्री पूर्व यामोत्तर (East Meridian) ____________ से होकर नहीं गुजरती है। (a) बांग्लादेश (b) भूटान (c) मेघालय (d) सिक्किम 27 / 38 27. निम्न में कौन-सा तिलहन (oilseeds) की श्रेणी के अंतर्गत नहीं आता है? (a) सोयाबीन (b) तिल (c) मूंगफली (d) जई 28 / 38 28. निम्न में से कौन-सा राज्य ओडिशा के साथ अपनी सीमा को साझा नहीं करता है? (a) छत्तीसगढ़ (b) झारखंड (c) पश्चिम बंगाल (d) बिहार 29 / 38 29. निम्न में से कौन-सा शहर कोरोमंडल तट के किनारे स्थित है? (a) तिरुचिरापल्ली (b) तिरुनेलवेली (c) वेल्लोर (d) तूतीकोरिन 30 / 38 30. गोवर्धन मठ निम्न में से किस स्थान पर स्थित है? (a) पुरी (b) बद्रीनाथ (c) द्वारका (d) श्रृंगेरी 31 / 38 31. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और तमिलनाडु राज्यों में __________ के जल का उपयोग बहुत अधिक है। (a) भूमिगत (b) समुद्री (c) वर्षा (d) नदी के 32 / 38 32. मैंगनीज का भंडार सुंदरगढ़, निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) ओडिशा (d) केरल 33 / 38 33. निम्न चोटियों में से कौन-सी, नेपाल हिमालय क्षेत्र में स्थित नहीं है? (a) कामेट (b) अन्नपूर्णा (c) ल्होत्से (d) माउंट एवरेस्ट 34 / 38 34. अष्टमुडी आर्द्रभूमि (झील) ____________ में स्थित है। (a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) केरल (d) असम 35 / 38 35. निम्न में से कौन-सी जगह हेमिस मठ के सबसे निकट है? (a) गंगटोक (b) दार्जिलिंग (c) लेह (d) धर्मशाला 36 / 38 36. असम की जलवायु __________ के रूप में वर्णित की जा सकती है। (a) उपोष्णकटिबंधीय आर्द्र जलवायु (b) पहाड़ी जलवायु (c) उष्णकटिबंधीय मानसून वर्षावन जलवायु (d) उष्णकटिबंधीय शुष्क जलवायु 37 / 38 37. निम्न में से किस नदी का मुहाना कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है? (a) कृष्णा (b) सिंधु (c) गोदावरी (d) महानदी 38 / 38 38. किस भारतीय राज्य की सीमा उत्तर में भूटान और अरुणाचल प्रदेश, पूर्व में नागालैंड और मिजोरम, दक्षिण में मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और बांग्लादेश, तथा पश्चिम में पश्चिम बंगाल के साथ लगती है। (a) अरुणाचल प्रदेश (b) सिक्किम (c) असम (d) त्रिपुरा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback