QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS (1999-2014) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-6 By crackteam - 0 659 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 11:57 pm 5 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Geography Quiz in Hindi Part-6 1 / 74 1. टैगा वन में कौन-से वृक्ष होते हैं? (a) जड़ी-बूटी वाले शाकीय वृक्ष (b) मृदु काष्ठ वृक्ष (c) मिले-जुले वृक्ष (d) अल्पाइन वृक्ष 2 / 74 2. भारत में सबसे लंबा बांध है- (a) भाखड़ा बांध (b) नागार्जुन सागर बांध (c) हीराकुंड बांध (d) कोसी बांध 3 / 74 3. पृथ्वी पर व्यवहार्य जल का मुख्य स्रोत क्या है? (a) महासागर (b) नदियाँ (c) भूमिगत जल (d) वर्षा 4 / 74 4. कुद्रेमुख की खानों से उत्पादित लौह-अयस्क कहाँ से निर्यात होता है? (a) मारमागोवा (b) कोचीन (c) मंगलौर (d) चेन्नई 5 / 74 5. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री बन्दरगाह और तेल परिष्करण केन्द्र दोनों है? (a) विशाखापट्टनम, चेन्नई और मुम्बई (b) कोलकाता, क्विलोन और कांडला (c) कोजिकोड, कटक और हल्दिया (d) मंगलूर, हल्दिया और विशाखापट्टनम 6 / 74 6. सबसे गहरा महासागर कौन-सा है? (a) आर्कटिक (b) प्रशान्त (c) एटलान्टिक (d) हिन्द 7 / 74 7. पशु और पौधों की जाति में सबसे बड़ी विविधता कहाँ पाई जाती है? (a) शीतोष्ण पर्णपाती वनों में (b) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वनों में (c) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में (d) मरुस्थलों में 8 / 74 8. जलमडरुमध्य से क्या अभिप्राय है? (a) समुद्र से मिलते समय किसी नदी का मुहाना (b) दो भूखंडों को विभाजित करने वाली जल की पट्टी (c) दो महासागरों को विभाजित करने वाली भूमि की संकरी पट्टी (d) दो विशाल भूखंडों को जोड़ने वाली भूमि की संकरी पट्टी 9 / 74 9. उस आकाशगंगा का नाम क्या है जिसमें पृथ्वी एक ग्रह है? (a) ऐन्ड्रोमिडा (b) अर्सा मेजर (c) उर्सा माइनर (d) दुग्ध-मेखला 10 / 74 10. खरीफ और रबी से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा ठीक नहीं है? (a) खरीफ महीना वर्षा ऋतु के प्रारंभ में आता है और बसंत ऋतु के अंत में फसल काटी जाती है (b) खरीफ महीना वर्षा ऋतु के आरंभ में आता है और शरद ऋतु में फसल काटी जाती है। (c) रबी महीना वर्षा के बाद शरद ऋतु में प्रारंभ होता है और बसंत ऋतु के अंत में फसल काटी जाती है। (d) खरीफ के मुख्य धान्य हैं : चावल, बाजरा, पटसन, मक्का और कपास, रबी के प्रधान धान्य हैं: गेहूँ, चना, जौ और अलसी 11 / 74 11. निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना राउरकेला स्टील संयंत्र के लिए बिजली उपलब्ध कराती है? (a) दामोदर घाटी परियोजना (b) हीराकुंड बाँध परियोजना (c) तुंगभद्रा परियोजना (d) नागार्जुन परियोजना 12 / 74 12. तापीय विद्युत् को पैदा करने के लिए किस प्रकार का कोयला मुख्य रूप से उपयुक्त है? (a) बिटुमन युक्त (b) लिग्नाइट (c) एंथ्रेसाइट (d) पीट 13 / 74 13. 'काल बैशाखी' किसका प्रकार है? (a) शस्य-स्वरूप (b) केरल में प्रचलित एक धार्मिक अनुष्ठान (c) चक्रवाती तूफान (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 14 / 74 14. चाय की खेती होती है- (a) पर्वत पर (b) पठार पर (c) पर्वतीय घाटी पर (d) पहाड़ी ढाल पर 15 / 74 15. भारत में स्थित प्रमुख मत्स्यग्रहण पोताश्रय कहाँ है? (a) कोलकाता (b) कोचीन (c) पारादीप (d) मुम्बई 16 / 74 16. सुंडा जलडमरूमध्य किनके बीच स्थित है? (a) सुमात्रा और बोर्नियो (b) जावा तथा बोर्नियों (c) जावा तथा सुमात्रा (d) सुलावेसी तथा जावा 17 / 74 17. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है? (a) वृहस्पति (b) शुक्र (c) यूरेनस (d) वरुण 18 / 74 18. निम्नलिखित में से किस राज्य में संथाल जनजाति (Tribe) नहीं रहती? (a) बिहार (b) राजस्थान (c) पश्चिम बंगाल (d) मध्य प्रदेश 19 / 74 19. क्षुद्र ग्रह किन ग्रहों के बीच में देखे जाते हैं? (a) मंगल और वृहस्पति (b) बुध और शुक्र (c) पृथ्वी और शुक्र (d) वृहस्पति और शनि 20 / 74 20. प्राकृतिक बाँध जो उच्च घाटी में पाए जाते हैं, उसे क्या कहते हैं? (a) उच्च किनारा (b) तटबंध (c) वंध (d) कटक 21 / 74 21. ईस्ट तिमोर नामक इंडोनेशियाई द्वीप-समूह किसकी पूर्व कॉलोनी है? (a) डच (b) अंग्रेजी (c) फ्रेंच (d) पुर्तगाली 22 / 74 22. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है? (a) वृहस्पति (b) बुध (c) यूरेनस (d) शुक्र 23 / 74 23. जिस महाद्वीप से होकर काल्पनिक रेखाएँ- कर्क रेखा, मकर रेखा और भूमध्य रेखा गुजरती है, वह है- (a) अफ्रीका (b) आस्ट्रेलिया (c) यूरोप (d) एशिया 24 / 74 24. आस्ट्रेलिया की वृहत्त प्रवाल रोधिका (ग्रेट वैरियर रीफ) किसके समानान्तर स्थित है? (a) पूर्वी तट (b) पश्चिमी तट (c) उत्तरी तट (d) दक्षिणी तट 25 / 74 25. उत्तरी अमेरिका के तट से गुजरने वाली ठंडी महासागरीय धारा का नाम है- (a) कुरोशियो धारा (b) गल्फस्ट्रीम (c) लेब्राडोर धारा (d) फाकलैंड धारा 26 / 74 26. भारत के निम्नोक्त क्षेत्रों में से कौन-सा चीड़ के वनों से संबद्ध है? (a) रुहेलखंड (b) बुन्देलखंड (c) झारखंड (d) उत्तराखंड 27 / 74 27. सागर तट की ओर जाने वाली तरंग को क्या कहते हैं? (a) उद्धावन (b) भूकम्पीसिन्धु (सुनामी) (c) धारा (d) ज्वार 28 / 74 28. निम्नोक्त में से किसे “तूफानी चालीसा" कहा जाता है? (a) दक्षिणी गोलार्द्ध में 40°-60° दक्षिण के बीच चलने वाली हवाओं को (b) उत्तरी गोलार्द्ध में 40°-60° उत्तर के बीच चलने वाली हवाओं को (c) जाड़े में चलने वाली बहुत ठण्डी हवाओं को (d) बहुत गरम और तेज बहने वाली ग्रीष्मकालीन हवाओं को 29 / 74 29. साल्टोरो कटक कहाँ स्थित है? (a) स्कैंडीनेवियन उच्च भूमि में (b) सियाचिन हिमनद में (c) अलास्का में (d) आल्पस पर्वत में 30 / 74 30. सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है (a) चालन द्वारा (b) संवहन द्वारा (c) विकिरण द्वारा (d) परावर्तन द्वारा 31 / 74 31. सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा कब आता है? (a) चन्द्र ग्रहण (b) सूर्य ग्रहण (c) नक्षत्र दिन (d) पूर्णिमा के दिन 32 / 74 32. किसी प्रदेश के अक्षांश को कोणीय दूरी के किस संबंध से अभिव्यक्त किया जाता है? (a) भूमध्य रेखा (b) दक्षिण ध्रुव (c) पृथ्वी की धुरी (d) उत्तर ध्रुव 33 / 74 33. एस्कीमो कहाँ रहते हैं? (a) फिनलैण्ड तथा नार्वे (b) नार्वे तथा साइबेरिया (c) साइबेरिया तथा स्वीडेन (d) कनाडा तथा अलास्का 34 / 74 34. सेल्वा होते हैं (a) कनाडा के विस्तृत वन (b) ब्राजील के विषुवतीय वर्षा वाले वन (c) साइबेरिया के शंकुवृक्षी वन (d) सदाबहार मानसून वन 35 / 74 35. राशि में कुल संख्या है- (a) 10 (b) 12 (c) 13 (d) 11 36 / 74 36. जिब्राल्टर जल-संयोजी कहाँ पर स्थित है? (a) इबेरियन प्रायद्वीप (b) भारतीय प्रायद्वीप (c) अरबी प्रायद्वीप (d) केपयॉर्क प्रायद्वीप 37 / 74 37. पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमण करने वाले ग्रह का नाम है? (a) शुक्र (वीनस) (b) यूरेनस (c) नेपच्यून (d) प्लूटो 38 / 74 38. गोदावरी नदी का उद्गम बिन्दु है- (a) नासिक (b) पुणे (c) मुम्बई (d) शोलापुर 39 / 74 39. उत्पादन की दृष्टि से भारत की प्रमुख खाद्य फसल क्या है? (a) गेहूँ (b) जौ (c) चावल (d) ज्वार 40 / 74 40. विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौन-सी है? (a) सहारा मरुभूमि (b) थार मरुभूमि (c) गोबी मरुभूमि (d) ग्रेट सेंडी मरुभूमि 41 / 74 41. भूकम्प की तीव्रता मापने के पैमाने को क्या कहा जाता है? (a) वर्नियन पैमाना (b) रिक्टर पैमाना (c) बोफोर्ट पैमाना (d) विकर्ण पैमाना 42 / 74 42. "केप कोड़" किसके समीप स्थित है? (a) फिलेडेल्फिया (b) वाशिंगटन (c) फ्लोरिडा (d) बोस्टन 43 / 74 43. किसको पार कर लेने पर एक दिन जुड़ जाता है? (a) भूमध्य रेखा, दक्षिण से उत्तर को (b) 180 अंश देशान्तर, पूर्व से पश्चिम को (c) भूमध्य रेखा, उत्तर से दक्षिण को (d) 180 अंश देशान्तर, पश्चिम से पूर्व को 44 / 74 44. 'सर क्रीक' (निवेशिका) कहाँ स्थित है? (a) गुजरात के साथ लगी भारत-पाक सीमा पर (b) लद्दाख वाली भारत-पाक सीमा पर (c) उत्तर-पूर्व में भारत-चीन सीमा के पास -मैकमोहन रेखा पर (d) भारत-म्यांमार सीमा पर 45 / 74 45. डेक्कन अधित्यका (Deccan Plateau) के उत्तर-पूर्व में कौन-सा अधित्यका है? (a) छोटानागपुर अधित्यका (b) मालवा अधित्यका (c) डेक्कन अधित्यका (d) विन्ध्य श्रेणी 46 / 74 46. सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ पर ज्यादा स्थित हैं? (a) अटलाण्टिक महासागर (b) प्रशान्त महासागर (c) हिन्द महासागर (d) ध्रुव महासागर 47 / 74 47. "मुल्लपेरियार बाँध" का झगड़ा किन राज्यों से संबंधित है? (a) कर्नाटक और तमिलनाडु (b) तमिलनाडु और केरल (c) केरल और कर्नाटक (d) आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक 48 / 74 48. सौर विकिरण का जो भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है, कहलाता है- (a) धवलता (b) शून्य (c) अवशोषण (d) एल्बिडो 49 / 74 49. जिस राज्य ने पवन ऊर्जा विकसित की है, उसका नाम है- (a) गुजरात (b) कर्नाटक (c) केरल (d) आन्ध्र प्रदेश 50 / 74 50. उस सागर का नाम बताइए जिसकी सीमा तीन महाद्वीपों को छूती है (a) भूमध्य सागर (b) लाल सागर (c) कैस्पियन सागर (d) केरिबियन सागर 51 / 74 51. जब सूर्य से पृथ्वी की दूरी अधिकतम होती है, तो इसे कहा जाता है- (a) सूर्योच्च (b) अपसौर (c) सायन (विषुव) (d) नक्षत्र 52 / 74 52. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है- (a) फुजियामा पर्वत (b) कोटोपैक्सी पर्वत (c) इत्ना पर्वत (d) किलिमंजारो पर्वत 53 / 74 53. दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली संकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं? (a) खाड़ी (b) जलडमरुमध्य (c) प्रायद्वीप (d) स्थल-संयोजक (इस्थमस) 54 / 74 54. हीराकुंड परियोजना किस नदी पर है? (a) गोदावरी (b) महानदी (c) दामोदर (d) कोसी 55 / 74 55. 'मौरिश' शब्द किस देश के आदिवासी लोगों के लिए प्रयुक्त होता है? (a) फिजी (b) न्यूजीलैंड (c) दक्षिण अमेरिका (d) तस्मानिया 56 / 74 56. लौह अयस्क को प्रगलित करने के लिए निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रयोग किया जाता है? (a) चूनाश्म और जिप्सम (b) मैगनीज और चूनाश्म (c) चूनाश्म और कोयला (d) जिप्सम और कोयला 57 / 74 57. वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है? (a) गर्म और आर्द्र जलवायु (b) गर्म और शुष्क जलवायु (c) शीत और आर्द्र जलवायु (d) शीत और शुष्क जलवायु 58 / 74 58. कोजेनट्रिक्स विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है? (a) कर्नाटक (b) केरल (c) गुजरात (d) मध्य प्रदेश 59 / 74 59. निलंबी घाटी साधारण रूप में पाई जाती है- (a) ऊँचे पर्वतों में (b) उप-उत्तर ध्रुवीय प्रदेशों में (c) हिमनदित क्षेत्रों में (d) तटीय कटिबन्ध में 60 / 74 60. नील नदी का स्रोत क्या है? (a) लेक नासेर (b) लेक विक्टोरिया (c) लेक छद (d) लेक तंगनाइका 61 / 74 61. प्रवाल -द्वीप इनमें से क्या होते हैं- (a) बालू-टिब्बा (b) झील (c) बालुका-रोध (d) अंत:स्थलीय समुद्र 62 / 74 62. 'चक्रवात' निम्नलिखित में से किस कारण से आता है? (a) निम्न दाब (b) उच्च दाब (c) निम्न तापमान (d) उच्च घनत्व 63 / 74 63. मेलेनेशियन द्वीप-समूह किस-महासागर में स्थित है? (a) प्रशान्त (b) अन्ध (c) हिन्द (d) उत्तर-घुवीय 64 / 74 64. करीबा बाँध किस नदी पर स्थित है? (a) जाम्बेजी (b) नाइजर (c) बुईन (d) नील 65 / 74 65. निम्नलिखित में से किसको 'ज्वालामुखी' पर्वतमाला कहा जाता है? (a) परि-प्रशान्त कटिबन्ध (b) मध्य महाद्वीपीय कटिबंध (c) हिन्द महासागर कटिबंध (d) आन्ध्र महासागर कटिबंध 66 / 74 66. निम्नलिखित में से रबी की फसल कौन-सी है? (a) चना (b) मूंगफली (c) कपास (d) पटसन 67 / 74 67. भारत के दक्षिण छोर (Southern tip) का नाम क्या है? (a) कन्याकुमारी अंतरीप (b) कालिमियर पॉइन्ट (c) निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पॉइन्ट (d) त्रिवेन्द्रम में स्थित कोवलम 68 / 74 68. फसल चक्र के अपनाने से- (a) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है (b) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है (c) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है (d) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है 69 / 74 69. सबसे विशाल चिनाई बाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ है? (a) कृष्णा (b) रिहंद (c) सतलज (d) महानदी 70 / 74 70. शब्द 'दुमाकृतिक' किसके साथ जुड़ा हुआ है? (a) पवन (b) लहरें (c) नदियाँ (d) हिमनदियाँ 71 / 74 71. किस ग्रह को सांध्य तारा के नाम से जाना जाता है? (a) मंगल (b) बुध (c) शुक्र (d) वृहस्पति 72 / 74 72. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है- (a) ब्राजील (b) श्रीलंका (c) भारत (d) म्यांमार 73 / 74 73. निम्नलिखित देशों में से किसे 'वर्ण-भूमि' कहा जाता है? (a) बेल्जियम (b) नेपाल (c) भूटान (d) बोलिविया 74 / 74 74. कोयला किससे बनता है? (a) कच्चे तेल (b) कोक (c) प्राणी उत्सर्ग के निक्षेप (d) संपीड़ित और कठोरकृत जीवभार Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback