QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS (1999-2014) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-4 By crackteam - 0 583 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 11:42 pm 9 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Geography Quiz in Hindi Part-4 1 / 80 1. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है- (a) बेरिलियम (b) सिलिकॉन (c) टैन्टेलम (d) अतिशुद्ध कार्बन 2 / 80 2. 'हरित-क्रान्ति' (Green Revolution) का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसका उत्पादन बढ़ाना था? (a) नकदी फसलों का (b) दालों का (c) खाद्यान्नों का (d) ज्वार-बाजरा आदि का 3 / 80 3. बार-बार बाढ़ आने का मुख्य कारण है- (a) मृदा अपरदन (b) वनोन्मूलन (c) नदी तल का गादन (d) उपरोक्त सभी 4 / 80 4. गंगा में दक्षिणी ओर से मिलने वाली नदी है- (a) बेतवा (b) चम्बल (c) सोन (d) केन 5 / 80 5. निम्नलिखित में से वह इस्पात संयंत्र कौन-सा है, जिसकी संस्थापना द्वितीय योजना के दौरान नहीं की गई थी? (a) बोकारो (b) भिलाई (c) दुर्गापुर (d) राउरकेला 6 / 80 6. वह सड़क कौन-सी है, जो हिमालय में विश्व के चार ऊँचे दर्रों को पार करती है? (a) दार्जिलिंग से नेपाल (b) शिमला से डलहौजी (c) मनाली से लेह (d) शिमला से कुलू 7 / 80 7. भारत का वह कौन-सा बन्दरगाह है जिसे 'मुक्त व्यापार क्षेत्र' कहा जाता है? (a) कोच्ची (b) पारद्वीप (c) कांडला (d) तूतीकोरिन 8 / 80 8. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है? (a) माऊंट एवरेस्ट (b) गॉडविन आस्टीन (K₂) (c) कंचनजंगा (d) नंगा पर्वत 9 / 80 9. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून से निम्नलिखित में से कहाँ वर्षा होती है? (a) दक्षिणी-पूर्वी छोर (टिप) पर (b) पश्चिमी तट पर (c) उत्तरी-पश्चिमी भारत में (d) पूर्वी तट पर 10 / 80 10. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 8° उ. तथा 37° उ. अक्षांशों के बीच स्थित है? (a) बांग्लादेश (b) भारत (c) चीन (d) पाकिस्तान 11 / 80 11. ताँबा अयस्कों के लिए विख्यात क्षेत्र 'खेतड़ी' निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) असम (c) राजस्थान (d) कर्नाटक 12 / 80 12. सूर्य के वायुमण्डल में कौन-से तत्व की अधिकता रहती है? (a) कार्बन (b) सल्फर (c) हाइड्रोजन (d) नाइट्रोजन 13 / 80 13. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग सभी औद्योगिक गतिविधियों की आधार-भूमि तथा 'मातृ उद्योग' माना जाता है? (a) पेट्रो-रासायनिक उद्योग (b) सीमेंट उद्योग (c) लोहा तथा इस्पात उद्योग (d) उर्वरक उद्योग 14 / 80 14. भारत निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में आत्म-निर्भर बन गया है? (a) लोहा (b) कोयला (c) मैंगनीज (d) निकल 15 / 80 15. भारत में निम्नलिखित में से वह फसल मौसम कौन-सा है जो मई-जून में शुरू होता है और जिसमें धान और ज्वार, बाजरा आदि मुख्य फसलें उगाई जाती हैं? (a) वर्षा ऋतु (b) रबी (c) खरीफ (d) शीत ऋतु 16 / 80 16. विश्व में सबसे बड़ा (विशाल) डेल्टा है- (a) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा (b) कावेरी डेल्टा (c) कृष्णा डेल्टा (d) गोदावरी डेल्टा 17 / 80 17. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसकी सीमा म्यांमार से नहीं मिलती है? (a) मिजोरम (b) मणिपुर (c) नागालैण्ड (d) मेघालय 18 / 80 18. स्वतंत्र भारत की सबसे पहली बहुदेशीय परियोजना है- (a) भाखड़ा नांगल (b) दामोदर (c) हीराकुंड (d) नागार्जुन सागर 19 / 80 19. वे दो देश कौन-से हैं जो समुद्री सुरंग द्वारा जुड़े हुए हैं? (a) इंग्लैण्ड और फ्रांस (b) फ्रांस और डेनमार्क (c) आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड (d) स्पेन और इटली 20 / 80 20. निम्नलिखित में से विश्व की वह लम्बी सिंचाई नहर कौन सी है जो पूर्णत: अस्तरी है? (a) इंदिरा गांधी कैनाल (b) नंगल हाइडल चैनल (c) तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक कैनाल (d) सरदार सरोवर परियोजना 21 / 80 21. 'कोचीन रिफाइनरी' निम्नलिखित में से किस क्षेत्रक के अन्तर्गत आती है? (a) सार्वजनिक क्षेत्रक (b) संयुक्त क्षेत्रक (c) निजी क्षेत्रक (d) सहकारी क्षेत्रक 22 / 80 22. भारत में प्राकृतिक रबर का प्रमुख उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है? (a) आंध्र प्रदेश में (b) केरल में (c) कर्नाटक में (d) तमिलनाडु में 23 / 80 23. निम्नलिखित में वह कौन-सा राज्य है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ तीन देशों के साथ नहीं लगती है? (a) पश्चिम बंगाल (b) सिक्किम (c) मिजोरम (d) जम्मू और कश्मीर 24 / 80 24. भारत में 'कुल्लू घाटी' निम्नलिखित में से किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है? (a) अंगूर (b) आलू (c) सेब (d) स्ट्रॉबेरी 25 / 80 25. निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है? (a) हरियाणा और पंजाब (b) गुजरात और राजस्थान (c) जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (d) कर्नाटक और तमिलनाडु 26 / 80 26. निम्नलिखित में से वह कौन-सा राज्य है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ तीन देशों से मिलती हैं? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) असम (c) मेघालय (d) नागालैण्ड 27 / 80 27. निम्नलिखित में से सबसे पहला जीवमंडल आरक्षित-क्षेत्र कौन-सा है जिसे भारत में 1986 ई. में स्थापित किया गया था? (a) नन्दा देवी (b) नीलगिरि (c) नोक्रेक (d) मानस 28 / 80 28. भूचाल का अधिकेन्द्र क्या होता है? (a) वह भाग जहाँ से भूकम्प का उद्गम होता है (b) वह बिन्दु जो ज्वालामुखी-प्रणव होता है (c) वह बिन्दु जहाँ से भूकम्पी तरंगों की तीव्रता घट जाती है (d) पृथ्वी की सतह पर वह बिन्दु जो भूकम्प उद्गम केन्द्र पर ऊर्ध्वाधर होता है 29 / 80 29. 'पैसोफिक रिंग ऑफ द फायर' से तात्पर्य है- (a) फैसिफिक द्वीप-समूह में सतत दावानल का क्षेत्र (b) पैसिफिक के चारों ओर ज्वालामुखी पट्टी (c) पैसिफिक में प्रचण्ड ऊष्मा का क्षेत्र (d) पैसिफिक में ईंधन खनिजों से सम्पन्न द्वीप-समूह 30 / 80 30. 'पोंग बाँध' का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है? (a) रावी पर (b) ताप्ती पर (c) ब्यास पर (d) डोन पर 31 / 80 31. गरान वन होते हैं- (a) ऊँचे पर्वतों पर (b) बर्फीले मैदानों में (c) तटीय दलदल में (d) भीतरी पठारों में 32 / 80 32. निम्नलिखित में से वे दो राज्य कौन-से है जिनमें लौटते हुए मानसून के दौरान प्रायः चक्रवात आते हैं? (a) कर्नाटक और केरल (b) पंजाब और हरियाणा (c) बिहार और असम (d) आन्ध्र प्रदेश और उड़ीसा 33 / 80 33. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से भूमध्यरेखा गुजरती है? (a) अफ्रीका (b) भारत (c) अरब (d) चीन 34 / 80 34. 'रोम' शहर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बसा हैं? (a) डेन्यूब (b) टाइबर (c) राइन (d) एल्बे 35 / 80 35. 'अंकलेश्वर' ____________ के लिए जाना जाता है। (a) स्वर्ण (b) कोयला (c) गैस (d) तेल 36 / 80 36. निम्नलिखित में वह नदी कौन-सी है जिसके बारे में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच विवाद चल रहा है? (a) कावेरी (b) ताप्ती (c) कोसी (d) कृष्णा 37 / 80 37. विश्व का प्रसिद्ध 'सेरेंगेती वन्य-प्राणी अभयारण्य' है- (a) केन्या में (b) तंजानिया में (c) जाम्बिया में (d) युगांडा में 38 / 80 38. जंगली गधा पाया जाता है- (a) कच्छ में (b) असम में (c) जम्मू और कश्मीर में (d) तमिलनाडु में 39 / 80 39. 'ब्रह्मपुत्र' नदी निम्नलिखित में से किस हिमनद से निकलती है? (a) सियाचीन (b) गंगोत्री (c) यमुनोत्री (d) चेमायुंगडुंग 40 / 80 40. भारत में सबसे व्यापक रूप से पाई जाने वाली मृदा (मिट्टी) है- (a) मरु मृदा (b) लैटेराइट मिट्टी (c) जलोढ़ मृदा (d) काली मिट्टी 41 / 80 41. भारत और नेपाल का संयुक्त नदी-घाटी उद्यम है- (a) गोमती (b) चम्बल (c) दामोदर (d) कोसी 42 / 80 42. निम्नलिखित में से वे स्थान कौन से है जो विश्व की सबसे ऊँची सड़क द्वारा जुड़े हैं? (a) गंगटोक और काठमांडू (b) लेह और श्रीनगर (c) मनाली और लेह (d) श्रीनगर और सियाचिन 43 / 80 43. एशिया और अमेरिका के तटों को छूने वाला महासागर है- (a) अटलांटिक (b) हिंद (c) एण्टार्कटिक (d) प्रशांत 44 / 80 44. भूगोल में 'गल्फ स्ट्रीम' से तात्पर्य है- (a) एक उष्ण महासागरीय धारा (b) प्रबल वायु धाराएँ (c) खाड़ी में गिरने वाली धराएँ (d) एक धारा का नाम 45 / 80 45. निम्नलिखित में चीन की वह नदी कौन-सी है, जिसे पीली नदी (यलो रिवर) के नाम से जाना जाता है? (a) हाँग-हो (b) सिक्यांग (c) यांत्सेकियांग (d) मेकाँग 46 / 80 46. भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में लोहे और कोयले के सर्वाधिक भण्डार हैं? (a) दक्षिणी क्षेत्र (b) छोटा नागपुर पठार (c) हिमालय क्षेत्र (d) थार मरुस्थल 47 / 80 47. विक्टोरिया प्रपात किस नदी पर है? (a) नाइजर (b) कोंगो (c) जाम्बेजी (d) ऑरेंज 48 / 80 48. विश्व की सबसे लम्बी नदी है- (a) मिसीसिपी (b) अमेजन (c) सिंधु (इंडस) (d) नील 49 / 80 49. भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विविध अंतःसमुद्री पेड़-पौधों तथा प्राणिजात का संरक्षण करने का जैव-रिजर्व (बायो-रिजर्व) है? (a) लक्षद्वीप (b) अंडमान और निकोबार द्वीप-समूह (c) दमन और दीव (d) दादरा, नगर हवेली 50 / 80 50. विश्व में सर्वाधिक व्यस्त समुद्री व्यापार मार्ग कौन-सा है? (a) अटलांटिक महासागर (b) आर्कटिक महासागर (c) हिन्द महासागर (d) प्रशान्त महासागर 51 / 80 51. सीमान्तर्गत जल का अर्थ है- (a) देश के भीतर नदियों और झीलों के रूप में पाए जाने वाला जल (b) वह जल जिसे दूसरे देशों को दिया जाता है (c) अन्य देशों से प्राप्त किया गया जल (d) किसी देश के तट से लगे समुद्र का जल 52 / 80 52. निम्नलिखित में से वे पहाड़ियाँ कौन-सी है, जो पूर्वी और पश्चिमी घाटों को जोड़ती हैं? (a) सतपुड़ा (b) विन्ध्य (c) नीलगिरि (d) अरावली 53 / 80 53. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो पूर्व से पश्चिम दिशा को बहती है और ज्वारनदमुख (वेलासंगम) बनाती है? (a) यमुना (b) कृष्णा (c) नर्मदा (d) गोदावरी 54 / 80 54. 'ऑपरेशन फ्लड' का तात्पर्य निम्नलिखित में से क्या है? (a) दूध के उत्पादन में वृद्धि करना (b) डेरी उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि करना (c) बाढ़ नियंत्रित करना (d) कृषि उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि करना 55 / 80 55. आबू पहाड़ियों का 'गुरु शिखर' किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी है? (a) सह्याद्रि (b) पूर्वांचल (c) आनमलई (d) अरावली 56 / 80 56. विध्य के दक्षिण में सबसे ऊँची चोटी है- (a) बाबाबुदान (b) मुल्लय्यानागिरि (c) अनाईमुडी (d) नीलगिरि 57 / 80 57. निम्नलिखित में से किन भारतीय राज्यों में शीत ऋतु में पश्चिमी मौसम विक्षोभों के कारण वर्षा होती है? (a) पंजाब और हरियाणा (b) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश (c) केरल और कर्नाटक (d) बिहार और पश्चिम बंगाल 58 / 80 58. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शहतूत कीटपालन में अग्रणी है? (a) पश्चिम बंगाल (b) कर्नाटक (c) कश्मीर (d) तमिलनाडु 59 / 80 59. राणा प्रताप सागर बाँध का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है? (a) सतलज नदी पर (b) चम्बल नदी पर (c) नर्मदा नदी पर (d) दामोदर नदी पर 60 / 80 60. 'मृत सागर' (डेड सी) को मृत सागर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि- (a) इसका पानी खारा है (b) इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है (c) यह नौचालन के उपयुक्त नहीं है (d) इसमें लहरें नहीं उठती हैं 61 / 80 61. मानसरोवर झील कहाँ स्थित है? (a) नेपाल (b) भारत (c) तिब्बत (d) भूटान 62 / 80 62. निम्नलिखित में से किस कारण से वनों के लिए विशाल क्षेत्र रखने की आवश्यकता है? (a) कार्बन डाईऑक्साइड के अवशोषण के लिए (b) वन्य जीवन के संरक्षण के लिए (c) अधिक वर्षा के लिए (d) पारिस्थितिक (Ecological) संतुलन के लिए 63 / 80 63. निम्नलिखित में से वह देश कौन-सा है, जो भारत से छोटा है? (a) चीन (b) कनाडा (c) ब्राजील (d) अर्जेन्टीना 64 / 80 64. साल और सागौन के वृक्ष निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक वनस्पति पट्टी में पाए जाते हैं? (a) शीतोष्ण वन (b) विषुवतीय वन (c) उष्णकटिबंधीय वन (d) मिश्रित वन 65 / 80 65. कितने याम्योत्तर के साथ-साथ 'अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा' निर्धारित की जाती है? (a) 90° (b) 15° (c) 45° (d) 180° 66 / 80 66. 'मेघना' निम्नलिखित में से किन दो नदियों की सम्मिलित धारा है? (a) गंगा और यमुना (b) गंगा और गोमती (c) गंगा और सोन (d) गंगा और ब्रह्मपुत्र 67 / 80 67. 'माउंट ब्लॉ' निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी है? (a) एटलस (b) रॉकीज (c) एण्डीज (d) आल्प्स 68 / 80 68. जिब्राल्टर जलडमरूमध्य से होकर प्रवेश किया जा सकता हैं- (a) हिन्द महासागर में (b) लाल सागर में (c) भूमध्य सागर में (d) अटलांटिक महासागर में 69 / 80 69. निम्नलिखित में से किन दो पत्तनों (बन्दरगाहों) से कुद्रेमुख लौह-अयस्क का निर्यात किया जाता है? (a) कांडला और मुम्बई (b) मर्गागोवा और मंगलौर (c) कोची और तूतीकोरिन (d) पाराद्वीप और कोलकाता 70 / 80 70. वह कौन-सा ग्रह है, जिसके चारों ओर सल्फ्यूरिक अम्ल है? (a) शनि (b) शुक्र (c) बुध (d) वृहस्पति 71 / 80 71. निम्नलिखित में से किस राज्य में 'हट्टी' सोने की खान स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) पश्चिम बंगाल (c) उड़ीसा (d) कर्नाटक 72 / 80 72. 'ग्रीनलैंड' निम्नलिखित में से किस यूरोपीय देश के अधीन है? (a) डेनमार्क के (b) नार्वे के (c) स्वीडन के (d) फिनलैंड के 73 / 80 73. 'माले' किसकी राजधानी है? (a) मंगोलिया (b) मोनाको (c) मालदीव (d) मॉरीशस 74 / 80 74. 'द लैंड ऑफ गोल्ड' (स्वर्ण प्रदेश) के नाम से प्रसिद्ध अफ्रीकी राज्य था- (a) अंगोला (b) घाना (c) जाम्बिया (d) नाइजीरिया 75 / 80 75. दुनिया की छत (रूफ ऑफ द वर्ल्ड) निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है? (a) माउंट एवरेस्ट (b) पामीर का पठार (c) साइबेरिया का मैदान (d) हिंदूकुश पर्वत 76 / 80 76. भारत में किस स्थान पर सबसे पहला जल-विद्युत् शक्ति संयंत्र लगाया गया था? (a) निजाम सागर (b) शिवसमुद्रम (c) रामागुंडम (d) मेत्तूर 77 / 80 77. विश्व में सबसे बड़ा गरान वन (Mangrove forest) निम्न में से कौन-सा है? (a) अफ्रीका वन (b) अल्पाइन वन (c) सुन्दरबन (d) आस्ट्रेलियाई वन 78 / 80 78. निम्नलिखित में से अन्तर्देशीय नदी बंदरगाह कौन-सा है? (a) कोलकाता (b) मुम्बई (c) चेन्नई (d) तूतीकोरिन 79 / 80 79. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नाभिकीय (परमाणु) शक्ति स्टेशन है? (a) कोलकाता (b) तारापुर (c) कोरबा (d) नेवेली 80 / 80 80. किन महीनों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार उष्णकटिबंधीय चक्रवात आते हैं? (a) अक्टूबर-नवम्बर (b) मई-जून (c) जनवरी-फरवरी (d) मार्च-अप्रैल Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback