QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS (1999-2014) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 724 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 11:37 pm 10 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Geography Quiz in Hindi Part-3 1 / 80 1. HBJ पाइपलाइन वहन करती है- (a) कच्चा तेल (b) प्राकृतिक गैस (c) पेट्रोलियम (d) कर्दम रूप में लौह-अयस्क 2 / 80 2. भारत में सबसे ऊंचा बांध, भाखडा किस नदी पर बना है? (a) व्यास (b) झेलम (c) सतलज (d) घाघरा 3 / 80 3. सबसे छोटा देश (जनसंख्या में) कौन-सा है? (a) वेटिकन सिटी (b) नौरू (c) मोनाको (d) पलाउ 4 / 80 4. लैटेराइट मिट्टी कहां पाई जाती है? (a) भारी वर्षा वाले प्रदेश में (b) मरुस्थल में (c) उष्णकटिबंधीय प्रदेश में (d) आर्द्र तथा शुष्क जलवायु वाले उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में 5 / 80 5. भारत में सबसे पुरानी नदी घाटी परियोजना है- (a) हीराकुंड (b) दामोदर (c) चंबल (d) कोसी 6 / 80 6. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अपना रास्ता बदलते रहने के लिए प्रसिद्ध है? (a) नर्मदा (b) कोसी (c) ब्रह्मपुत्र (d) दामेदर 7 / 80 7. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है? (a) नर्मदा (b) शरावती (c) माही (d) ताप्ती 8 / 80 8. 'भरतपुर पक्षी अभयारण्य' किस राज्य में स्थित है? (a) कर्नाटक (b) उड़ीसा (c) केरल (d) राजस्थान 9 / 80 9. इंदिरा गांधी नहर को किन नदियों से पानी मिलता है? (a) सतलज और व्यास (b) रावी और व्यास (c) रावी और चेनाब (d) केवल व्यास 10 / 80 10. मुख्य आयरन और स्टील उद्योग किस पठार में स्थित है? (a) दक्कन (b) मालवा (c) तेलंगाना (d) छोटा नागपुर 11 / 80 11. बागान कृषि पैदा करती है- (a) केवल खाद्य फसलें (b) खाद्येतर फसलें (c) नकदी फसलें (d) चार फसलें 12 / 80 12. पुराने 'स्याम' प्रदेश का नया नाम क्या है? (a) म्यांमार (b) थाइलैंड (c) फिलीपींस (d) कंबोडिया 13 / 80 13. निम्नलिखित में से वह लाइन (रेखा) कौन-सी है जो भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के किसी भी भाग को सीमांकित नहीं करती है? (a) रेडक्लिफ लाइन (b) मैकमोहन लाइन (c) सर क्रीक लाइन (d) डूरंड लाइन 14 / 80 14. भारत के भू-भाग के कितने प्रतिशत भाग पर वर्ष में 75 सेमी. से कम वर्षा होती है? (a) 35 प्रतिशत (b) 45 प्रतिशत (c) 40 प्रतिशत (d) 30 प्रतिशत 15 / 80 15. भारत के पड़ोस में 'घोड़े की नाल' जैसे आकार वाला मूँगे का द्वीप-समूह है- (a) अण्डमान और निकोबार द्वीप-समूह (b) मालदीव (c) लक्षद्वीप (d) श्रीलंका 16 / 80 16. दुनिया की छत (रूफ ऑफ द वर्ल्ड) निम्नलिखित में से किसको कहा जाता है? (a) माउंट एवरेस्ट (b) पामीर का पठार (c) साइबेरिया का मैदान (d) हिंदूकुश पर्वत 17 / 80 17. भारत की जलवायु है- (a) विषुवतीय (b) मानसूनी (c) भूमध्यसागरीय (d) महाद्वीपीय 18 / 80 18. 'नागरहोल नेशनल पार्क' किस राज्य में है? (a) मध्य प्रदेश (b) कर्नाटक (c) उड़ीसा (d) असम 19 / 80 19. उत्तरी अमेरिका के प्रेअरी हैं- (a) उष्णकटिबंधीय वन (b) नदी के बेसिन (c) पशु फार्म (d) शीतोष्ण घासस्थल 20 / 80 20. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे स्थित है? (a) कावेरी (b) कृष्णा (c) महानदी (d) ताप्ती 21 / 80 21. कुकी किस राज्य से संबंधित है? (a) नगालैंड (b) मेघालय (c) मणिपुर (d) त्रिपुरा 22 / 80 22. भारतीय जनसंख्या के इतिहास में किस काल-अवधि को आगे की ओर एक बड़ी छलांग कहा जाता है? (a) 1921-1931 (b) 1941-1951 (c) 1951-1961 (d) 1961-1971 23 / 80 23. अरब सागर निम्नलिखित में से किस देश के किनारों को नहीं धोता है? (a) सऊदी अरब (b) ओमान (c) केन्या (d) ईरान 24 / 80 24. निम्न में से किस नदी का स्रोत भारत से बाहर है? निम्न में से किस नदी का स्रोत भारत से बाहर है? (a) ब्रह्मपुत्र (b) व्यास (c) रावी (d) झेलम 25 / 80 25. पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन-सा तारा है? (a) सूर्य (b) अल्फा सेंचुरी (c) ध्रुव (d) चित्रा 26 / 80 26. भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है? (a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) राजस्थान 27 / 80 27. निम्नलिखित में से कौन-से कायांतरित शैल हैं? (a) नीस और मैफिक (b) नीस और शिस्ट (c) शिष्ट और मैफिक (d) शिष्ट और चाक 28 / 80 28. तरुणावस्था में नदी अपरदन का विशिष्ट लक्षण निम्नलिखित में से कौन-सा है? (a) चाप-झील (b) महाखडु (गॉर्ज) (c) अंतर्धाटी (d) कटा किनारा (कट-बैंक) 29 / 80 29. कौन-सा समुद्र पत्तन राउरकेला स्टील संयंत्र के सबसे निकट है? (a) हल्दिया (b) विशाखापत्तनम (c) कांडला (d) पारादीप 30 / 80 30. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है- (a) आइवरी कोस्ट (b) ब्राजील (c) भारत (d) मेक्सिको 31 / 80 31. ऊंचे क्षेत्रों में लैटेराइट मृदा की रचना होती है- (a) क्षारीय (b) लवणीय (c) अम्लीय (d) संतुलित 32 / 80 32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विशालतम ग्रह है? (a) बृहस्पति (b) शुक्र (c) शनि (d) यूरेनस 33 / 80 33. ट्रांस साइबेरियन रेलवे के टर्मिनल हैं- (a) मॉस्को और ब्लाडीवोस्टक (b) सेंट पीटर्सबर्ग और ब्लाडीवोस्टक (c) मॉस्को और क्रास्नोयार्स्क (d) सेंट पीटर्सबर्ग और क्रास्नोयार्स्क 34 / 80 34. अभ्रक का सबसे बड़ा भंडार कहां है? (a) दक्षिण आफ्रीका में (b) भारत में (c) संयुक्त राज्य अमेरिका में (d) ऑस्ट्रेलिया में 35 / 80 35. भारत के धान के प्रदेश ___________ सेमी. से अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में स्थित है। (a) 120 (b) 140 (c) 100 (d) 80 36 / 80 36. भारत में जैवमंडलों के आरक्षित स्थलों की कुल संख्या है- (a) 11 (b) 10 (c) 15 (d) 18 37 / 80 37. भारत में नौ तटीय राज्य हैं, किंतु आधे से अधिक समुद्री नमक गुजरात के तट पर बनाया जाता है, क्योंकि- (a) गांधीजी ने नमक आंदोलन गुजरात में शुरू किया था (b) कम वर्षा और आपेक्षिक आर्द्रता समुद्री जल के वाष्पन द्वारा नमक के उत्पादन के लिए आदर्श है (c) कांडला पत्तन से नमक का निर्यात होता है (d) गुजरात तट के निकट समुद्री जल की लवणता बहुत अधिक है 38 / 80 38. सुनामी तरंगें किससे उत्पन्न होती हैं? (a) समुद्र के नीचे भूकंप (b) चंद्रमा के अभिकर्षण (c) समुद्र में ज्वार (d) चक्रवात 39 / 80 39. निम्नलिखित में से किसको सह्याद्रि पवर्तमाला में कहा जाता है? (a) पूर्वी घाट (b) पश्चिमी घाट (c) शिवालिक पहाड़ियां (d) विंध्य पर्वत 40 / 80 40. बादल वायुमंडल में तैरते हैं, अपने- (a) निम्न ताप के कारण (b) निम्न वेग के कारण (c) अल्प दाब के कारण (d) अल्प घनत्व के कारण 41 / 80 41. सबसे बड़ा देश (क्षेत्रफल में) कौन-सा है? (a) कनाडा (b) चीन (c) यू.एस.ए. (d) रूस 42 / 80 42. भारत में स्थापित पहला परमाणु संयंत्र कौन-सा है? (a) कैगा (b) तारापुर (c) नरोरा (d) कोटा 43 / 80 43. दिन और रात बनते हैं- (a) पृथ्वी की कक्षा की आकृति के कारण (b) परिक्रमण की गति के कारण (c) घूर्णन की गति के कारण (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 44 / 80 44. काली मिट्टी मुख्यतः किस फसल के साथ संबंधित है? (a) कपास (b) ईख (c) चाय (d) कॉफी 45 / 80 45. 'सुंदरी वृक्ष' निम्नलिखित में से किसकी एक विशेष प्रकार की वनस्पति है? (a) ज्वारीय वन (b) कंटक वन (c) पर्वत वनस्पति (d) टैगा वनस्पति 46 / 80 46. निम्नलिखित में से किस राज्य की भूमि भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर है? (a) पांडिचेरी (b) केरल (c) आंध्र प्रदेश (d) महाराष्ट्र 47 / 80 47. सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में प्रकाश को कितना समय लगता है? (a) 8 घंटे बीस सेकंड (b) 8 मिनट बीस सेकंड (c) 8 सेकंड (d) 20 सेकंड 48 / 80 48. बिहार का विषाद (शोक) है- (a) दामेदर (b) कोसी (c) सोन (d) गंडक 49 / 80 49. निम्नलिखित में से किस स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत के स्थलों की सूची में शामिल किया गया है? (a) चिलका झील (b) डल झील (c) नागिन झील (d) सुंदरबन नेशनल पार्क 50 / 80 50. मरुस्थलीभवन को रोका जा सकता है - (a) अवनालिकाओं को प्लग करके (b) अतिचारण को रोक कर (c) सम्मोच्चरेखीय जुताई द्वारा (d) रक्षक मेखलाएं बना कर 51 / 80 51. भारत में निम्नलिखित में से वह बायोरिज़र्व कौन-सा है जो सिंहों (शेरों) के लिए एक प्राकृतिक पर्यावास है? (a) नीलगिरि बायोरिज़र्व (b) काजीरंगा बायोरिज़र्व (c) मुदुमलई बायोरिजर्व (d) गिर बायोरिज़ 52 / 80 52. अमेजनी वन एक प्रकार का- (a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन है (b) शीतोष्ण वर्षा वन है (c) शीतोष्ण सदाबहार वन है (d) उष्णकटिबंधीय मौसमी वन है 53 / 80 53. चेन्नई को दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से अन्य स्थानों की अपेक्षा कम वर्षा मिलती है क्योंकि - (a) मानसून कोरोमंउल तट के समांतर चलते हैं (b) चेन्नई बहुत गर्म है और नमी को संघनित नहीं होने देता (c) वे अपतट पवनें हैं (d) उपर्युक्त सभी 54 / 80 54. निम्नलिखित में सही जोड़ा कौन-सा है? (a) असम - ईटानगर (b) अरुणाचल प्रदेश - गुवाहाटी (c) त्रिपुरा - अगरतला (d) नगालैंड - शिलांग 55 / 80 55. हिमाचल प्रदेश के किस जिले की सीमा चीन के साथ लगती है? (a) किन्नौर (b) चंबा (c) कुल्लू (d) सिरमौर 56 / 80 56. विश्व में सबसे बड़ी खाड़ी कौन-सी है? (a) मेक्सिको की खाड़ी (b) फारस की खाड़ी (c) बंगाल की खाड़ी (d) हडसन की खाड़ी 57 / 80 57. माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप, किस राज्य में स्थित है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) असम (c) त्रिपुरा (d) मिजोरम 58 / 80 58. भारत में गेहूं का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है- (a) पंजाब (b) उत्तर प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) हरियाणा 59 / 80 59. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसकी सीमा म्यांमार से नहीं लगती है? (a) असम (b) मणिपुर (c) अरुणाचल प्रदेश (d) मिजोरम 60 / 80 60. अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता चला था- (a) 1975 में (b) 1985 में (c) 1978 में (d) 1987 में 61 / 80 61. दो नदियों के बीच उपजाऊ भूमि को कहते हैं- (a) जलसंभर (b) जल-विभाजक (c) दोआब (d) तराई 62 / 80 62. ट्रांस ऑस्ट्रेलियन रेलवे के टर्मिनल हैं- (a) पर्थ और मेलबोर्न (b) पर्थ और ऐलिस स्प्रिंग्स (c) पर्थ और सिडनी (d) पर्थ और काल्गुरलाइस 63 / 80 63. जीवमंडल सुरक्षित क्षेत्र का उद्देश्य है (a) वन्य भूमि के वनस्पतिजात और प्राणिजात का परिरक्षण (b) वन्य उत्पादों पर प्रयोग और विकास (c) कृषि उत्पादों पर प्रयोग और विकास (d) उपर्युक्त सभी 64 / 80 64. सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है- (a) महाराष्ट्र (b) राजस्थान (c) उत्तर प्रदेश (d) गुजरात 65 / 80 65. निम्नलिखित में से वह फसल कौन-सी है जो जलोढ़ मिट्टी में उगती है और जिसके लिए प्रचुर मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है? (a) चाय (b) गेहूं (c) चावल (d) मूंगफली 66 / 80 66. ऊपरी ब्रह्मपुत्र घाटी में पाया जाने वाला मुख्य खनिज है- (a) कोयला (b) लौह अयस्क (c) पेट्रोलियम (d) मैंगनीज 67 / 80 67. भागीरथी और अलकनंदा के संगम पर स्थित नगर है- (a) रुद्रप्रयाग (b) देव प्रयाग (c) विष्णु प्रयाग (d) कर्ण प्रयाग 68 / 80 68. भारत में हरित क्रांति का एक और नाम है- (a) बीज, उर्वरक और सिंचाई क्रांति (b) खाद्य सुरक्षा क्रांति (c) कृषि क्रांति (d) बहु-फसल क्रांति 69 / 80 69. निम्नलिखित में से ऊर्जा का अपारंपरिक स्रोत कौन-सा है? (a) कोयला (b) ईंधन (c) पेट्रोलियम (d) बायोगैस 70 / 80 70. कुगटी वन्य पशु विहार किस राज्य में है? (a) महाराष्ट्र (b) जम्मू और कश्मीर (c) हिमाचल प्रदेश (d) उत्तरांचल 71 / 80 71. प्राकृतिक मार्ग उपलब्ध कराने वाले पर्वत के किसी अंतराल (गैप) को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है? (a) घाटी (b) राजमार्ग (c) दर्रा (d) पर्वतीय भू-भाग 72 / 80 72. दुग्ध उत्पादन में संसार में भारत का कौन-सा स्थान है? (a) चौथा (b) तीसरा (c) दूसरा (d) पहला 73 / 80 73. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में 'मध्यरात्रि सर्य' को देखा जा सकता है? (a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में (b) उष्ण शीतोष्ण क्षेत्रों में (c) आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्रों में (d) सूर्यग्रहण के समय कहीं भी 74 / 80 74. कंटूर वे काल्पनिक रेखाएं हैं, जो दर्शाती हैं (a) समान वायुमंडलीय दाब वाले क्षेत्र (b) समान तापमान वाले क्षेत्र (c) बराबर ऊंचाई वाले क्षेत्र (d) बराबर धूप वाले क्षेत्र 75 / 80 75. पृथ्वी की सतह के ठीक भूमध्य रेखा के ऊपर लगभग 16 किमी. ऊंचाई तक और ध्रुवों के ऊपर 8 किमी. तक वायुमंडल जोन को क्या कहा जाता है? (a) मध्यमंडल (b) वायुमंडल (c) क्षोभमंडल (d) समतापमंडल 76 / 80 76. भारत में सबसे लंबा बांध है - (a) भाखड़ा बांध (b) नागार्जुन सागर बांध (c) हीराकुंड बांध (d) कोसी बांध 77 / 80 77. हीरे की खानें पाई जाती हैं (a) मध्य प्रदेश के पन्ना में (b) कर्नाटक के मैसूर में (c) आंध्र प्रदेश के वाल्टेयर में (d) राजस्थान के अजमेर में 78 / 80 78. समुद्री भृगु बनता है, मुख्यतः- (a) समुद्री धाराओं के कारण (b) शैलों की संरचना के कारण (c) समुद्री तट के कारण (d) समुद्र की गहराई के कारण 79 / 80 79. सजातीय ग्रुप मंगोलाभ भारत में कहाँ पाए जाते हैं? (a) दक्षिणी क्षेत्र (b) दक्षिणी-मध्य क्षेत्र (c) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र (d) उत्तर-पूर्व क्षेत्र 80 / 80 80. सममारी रेखाएं क्या दर्शाती हैं? (a) दाब (b) वर्षा (c) गहराई (d) समय Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback