QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS (1999-2014) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 585 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 11:27 pm 12 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 80 1. निम्नलिखित में से बिजली का नवीकरणीय (Renwable) संसाधन है- (a) पानी (b) पेट्रोलियम (c) कोयला (d) प्राकृतिक गैस 2 / 80 2. भूकंप का कारण है (a) भूपृष्ठ में विक्षोभ (b) भू-पर्पटी की परतों का समायोजन (c) शैल तंत्र का टूटना (d) शैलों का ऊपर उठना 3 / 80 3. भारत में वर्षा वन पाए जाते हैं- (a) मध्य भारत में (b) पूर्वी घाट में (c) उत्तर-पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट में (d) उत्तर-पश्चिमी हिमालय और पूर्वी घाट में 4 / 80 4. दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली संकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं? (a) खाड़ी (b) जलडमरूमध्य (c) प्रायद्वीप (d) स्थल-संयोजक (इस्थमस) 5 / 80 5. निम्नलिखित में से किनका उत्पादन खरीफ के मौसम में नहीं किया जाता है? (a) बाजरा और चावल (b) मक्का और ज्वार (c) जौ और सरसों (d) ज्वार और चावल 6 / 80 6. निम्नलिखित में से किसको भारत में नकदी फसल माना जाता (a) मक्का (b) चना (c) प्याज (d) गेहूं 7 / 80 7. भारत में 'पीत क्रांति' का संबंध है- (a) धान के उत्पादन के साथ (b) तिलहन के उत्पादन के साथ (c) चाय के उत्पादन के साथ (d) फूलों के उत्पादन के साथ 8 / 80 8. निम्नलिखित में से वह मसाला-पदार्थ कौन-सा है, जो जड़ो से प्राप्त होता है? (a) लौंग (b) दालचीनी (c) हल्दी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 9 / 80 9. वृहत् पृष्ठीय क्षेत्रफल वाला महासागर है- (a) उत्तरध्रुवीय महासागर (b) अटलांटिक महासागर (अंध महासागर) (c) हिंद महासागर (d) प्रशांत महासागर 10 / 80 10. हम सदैव चंद्रमा के उसी पृष्ठ को देखते हैं क्योंकि- (a) यह पृथ्वी से छोटा है (b) यह पृथ्वी की विपरीत दिशा में अपनी धुरी पर घूमता है (c) यह पृथ्वी का चक्कर लगाने और अपनी धुरी पर घूमने में समान समय लेता है (d) यह उतनी ही गति से घूमता है जितनी कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है 11 / 80 11. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है? (a) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन (b) नाभिकीय विखंडन (c) नाभिकीय संलयन (d) तापायनी उत्सर्जन 12 / 80 12. धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं? (a) पृथ्वी (b) शुक्र (c) सूर्य (d) बृहस्पति 13 / 80 13. मैकमोहन रेखा द्वारा अलग किए जाने वाले देश हैं- (a) अफगानिस्तान और पाकिस्तान (b) बांग्लादेश और भारत (c) चीन और भारत (d) पाकिस्तान और भारत 14 / 80 14. भारत में जनसंख्या के घनत्व की परिभाषा की जाती है- (a) प्रति वर्ग मील व्यक्तियों की संख्या के रूप में (b) प्रति लाख वर्ग मील व्यक्तियों की संख्या के रूप में (c) प्रति लाख वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में (d) प्रति वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में 15 / 80 15. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:- सूची I सूची II (देश) (स्थानीय पवन) (A) ऑस्ट्रेलिया 1. प्रभंजन (हरिकेन) (B) चीन 2. विलि-विलि (C) फ्रांस 3. टाइफून (D) वेस्टइंडीज 4. मिस्ट्रल कूट : (a) A-2, B-1, C-4, D-3 (b) A-1, B-2, C-3, D-4 (c) A-2, B-3, C-4, D-1 (d) A-4, B-1, C-2, D-3 16 / 80 16. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अपने लौह-इस्पात उद्योग के लिए कच्ची सामग्री के लिए अन्य देशों पर आश्रित है? (a) इंग्लैंड (b) ऑस्ट्रेलिया (c) जापान (d) टर्की 17 / 80 17. सौरमंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं- (a) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस (b) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्च्यून (c) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून (d) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्च्यून 18 / 80 18. सौरमंडल में सबसे गरम ग्रह कौन-सा है? (a) बृहस्पति (b) शनि (c) शुक्र (d) यूरेनस 19 / 80 19. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से सबसे अधिक वन-आच्छादन किस राज्य का है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ (c) मध्य प्रदेश (d) उड़ीसा 20 / 80 20. भारत में सिंचित क्षेत्र के सबसे अधिक भाग पर खेती होती है- (a) ईख की (b) कपास की (c) धान की (d) गेहूं की 21 / 80 21. सीमेंट उद्योग में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है? (a) जिप्सम (b) चूनाश्म (c) कोयला (d) मृत्तिका 22 / 80 22. निम्नलिखित में से अंतरराष्ट्रीय दिनांक रेखा कौन-सी है? (a) विषुवत रेखा (b) 0° देशांतर (c) 90° पूर्वी देशांतर (d) 180° देशांतर 23 / 80 23. ग्रांड बैंक और डागर बैंक निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है? (a) टाइडल पॉवर प्लांट्स (b) मछली पकड़ने के मुख्य क्षेत्र (c) स्कूबा डुबकी (d) जहाजरानी 24 / 80 24. हिन्दुस्तान मशीन टूल्स उद्योग निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है? (a) मुम्बई (b) चेन्नई (c) हैदराबाद (d) बंगलौर 25 / 80 25. दक्षिण एशिया के निम्नलिखित देशों को उनके लोगों की साक्षरता के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए 1. बांग्लादेश 2. भारत 3. पाकिस्तान 4. श्रीलंका (a) 1, 4, 3, 2 (b) 3, 2, 4, 1 (c) 4, 2, 3, 1 (d) 4, 3, 2, 1 26 / 80 26. पठार की स्थलाकृति आदर्श है- (a) खेती के लिए (b) वानिकी के लिए (c) खनन के लिए (d) जलविद्युत के उत्पादन के लिए 27 / 80 27. निम्नलिखित में से वे पवन कौन-से हैं जो ऋतुओं में परिवर्तन के साथ-साथ अपनी दिशा बदल लेते हैं? (a) आवर्ती पवन (b) मानसूनी पवन (c) ध्रुवीय पवन (d) चक्रवाती पवन 28 / 80 28. संसार में सबसे व्यस्त और सबसे महत्वपूर्ण समुद्र मार्ग है- (a) उत्तर प्रशांत (पैसिफिक) समुद्री मार्ग (b) उत्तर अटलांटिक समुद्री मार्ग (c) दक्षिण अटलांटिक समुद्री मार्ग (d) हिंद महासागर मार्ग 29 / 80 29. निम्नलिखित में से प्रमुख ग्रीन हाउस गैस कौन-सी है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) फ्रेऑन 30 / 80 30. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कौन-सी है? (a) विषुवत रेखा (b) 0 देशांतर (c) 90° पूर्वी देशांतर (d) 180° देशांतर 31 / 80 31. संयुक्त राष्ट्र का सबसे छोटा (क्षेत्रफल की दृष्टि से) सदस्य कौन-सा है? (a) पपुआ न्यू गिनी (b) क्यूबा (c) वैटिकन (d) सेशेल्स 32 / 80 32. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क (SAARC) का सदस्य नहीं है? (a) भूटान (b) नेपाल (c) सिंगापुर (d) मालदीव 33 / 80 33. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था- (a) जुरैस्सिकलैंड का (b) अंगारालैंड का (c) आर्यावर्त का (d) गोंडवानालैंड का 34 / 80 34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मृदा अपरदन का कारण नहीं है? (a) अपवाहन (b) वनोन्मूलन (c) अपक्षय (d) अधिक चराई 35 / 80 35. कुद्रेमुख खान के लौह अयस्क का निर्यात किस बंदरगाह से होता है? (a) तूतीकोरन (b) चेन्नई (c) कोचीन (d) मंगलौर 36 / 80 36. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन-सी है? (a) क्षोभमंडल (b) समतापमंडल (c) मध्यमंडल (d) बाह्य वायुमंडल 37 / 80 37. भारत की जलवायु पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव नहीं पड़ता? (a) मानसून (b) महासागरीय धाराएं (c) भूमध्यरेखा का सान्निध्य (d) हिंद महासागर का अस्तित्व 38 / 80 38. भूकंप की तीव्रता मापने वाले यंत्र को कहते हैं (a) इडियोग्राफ (b) पैंटाग्राफ (c) अर्गोग्राफ (d) सीस्मोग्राफ 39 / 80 39. कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है? (a) अराकान योमा (b) सुलेमान (c) साल्ट रेंज (d) पीर पंजाल 40 / 80 40. डोलोमाइट है- (a) अवसादी शैल (b) वितलीय शैल (c) आग्नेय शैल (d) कायांतरित शैल 41 / 80 41. गुजरात तट से दूर जिस विवादास्पद तटीय पट्टी पर भारत और पाकिस्तान बातचीत कर रहे हैं, उसका नाम है- (a) गल्फ ऑफ कैंबे (b) सर क्रीक (c) गल्फ ऑफ़ खंभात (d) माउथ ऑफ़ इंडस 42 / 80 42. बलतोड़ा हिमनद स्थित है- (a) कराकोरम पवर्तमाला में (b) पामीर पठार में (c) शिवालिक में (d) आल्पस में 43 / 80 43. निम्नलिखित में से किस ग्रह की कक्षा सूर्य के सबसे निकट है? (a) शनि (b) वृहस्पति (c) मंगल (d) यूरेनस 44 / 80 44. झूम कृषि अभी भी कहां प्रचलित है? (a) मिजोरम (b) नगालैंड (c) मणिपुर (d) उपर्युक्त सभी 45 / 80 45. निम्नलिखित अभयारण्य में से किसका सुमेलन राज्य सही नहीं है? (a) मालघाट - महाराष्ट्र (b) कान्हा - मध्य प्रदेश (c) मानस - असम (d) पेरियार - कर्नाटक 46 / 80 46. विशालतम महासागर है- (a) अटलांटिक महासागर (b) हिंद महासागर (c) उत्तरध्रुवीय (आर्कटिक महासागर) (d) प्रशांत (पैसिफिक) महासागर 47 / 80 47. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? (a) देहरादून - उत्तर प्रदेश (b) शिमला - हिमाचल प्रदेश (c) दार्जिलिंग - पश्चिम बंगाल (d) पंचमढ़ी - मध्य प्रदेश 48 / 80 48. भारत के एक ढलानदार पर्वतीय भू-भाग में 200 सेमी. से अधिक वार्षिक वर्षा होती है। वहां निम्नलिखित में से कौन-सी फसल की बढ़िया खेती हो सकती है? (a) कपास (b) जूट (c) तंबाकू (d) चाय 49 / 80 49. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का _____________ सबसे बड़ा देश है। (a) दूसरा (b) चौथा (c) छठा (d) सातवां 50 / 80 50. आकाशगंगा मंदाकिनी सबसे पहले देखी थी- (a) गैलीलियो ने (b) मार्टेन श्मिट ने (c) मार्कोनी ने (d) न्यूटन ने 51 / 80 51. तिब्बत में सांगपो कहलाने वाली नदी कौन-सी है? (a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र (c) सिंध (d) तिस्ता 52 / 80 52. परमाणु ऊर्जा एक खनिज-आधारित ऊर्जा स्रोत है। यह निकाली जाती है- (a) यूरेनियम से (b) थोरियम से (c) प्लूटोनियम से (d) उपर्युक्त सभी से 53 / 80 53. खेती की 'झूम विधि' का व्यवहार हुआ करता है- (a) हिमाचल प्रदेश में (b) मध्य उच्च भूमि में (c) तटीय तमिलनाडु में (d) नगालैंड में 54 / 80 54. भारत की सबसे लंबी सुरंग, जवाहर टनल किस राज्य में स्थित है? (a) जम्मू और कश्मीर (b) महाराष्ट्र (c) कर्नाटक (d) हिमाचल प्रदेश 55 / 80 55. संसार में स्वर्ण का सबसे बड़ा उत्पादक देश है (a) ऑस्ट्रेलिया (b) कनाडा (c) रूस (d) दक्षिण अफ्रीका 56 / 80 56. संसार का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है। वह अभिन्न अंग है- (a) नॉर्वे का (b) उत्तर अमेरिका का (c) डेनमार्क का (d) कनाडा का 57 / 80 57. वायुमंडल में प्रायः गर्मी कहां से आती है? (a) सूर्याताप (b) चालन (c) विकिरण (d) संवहन 58 / 80 58. निम्नलिखित में से कौन-सी जल-विद्युत परियोजना तमिलनाडु में नहीं है? (a) इडुक्की (b) अलियार (c) पेरियार (d) कुंदाह 59 / 80 59. राज्यों के किस समूह के साथ नागालैंड की सझी सीमाएं हैं? (a) अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय (b) अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर (c) असम, मेघालय और मणिपुर (d) अरुणाचल प्रदेश, असम और मिजोरम 60 / 80 60. तारपीन का तेल कहाँ से मिलता है? (a) काजू का छिलका (b) चीड़ का पेड़ (c) यूकेलिप्टस का पेड़ (d) सिनकोना का पेड़ 61 / 80 61. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि मृदा की उर्वरता और नमी के संरक्षण में मदद नहीं करती है? (a) समोच्चरेखीय जुताई (b) वर्षाधीन खेती (c) पट्टीदार खेती (d) स्थानांतरी कृषि 62 / 80 62. 'चिपको आंदोलन' किससे संबंधित है? (a) वन्य जीव संरक्षण (b) वन संरक्षण (c) वैज्ञानिक कृषि (d) वनोन्मूलन 63 / 80 63. जनांकिकीय अभिलक्षणों के आधार पर भारत का वर्गीकरण जनसंख्या चक्र के किस चरण में किया गया है? (a) आरंभिक विस्तारशील चरण (b) उच्च स्थिर चरण (c) विलंबित विस्तारशील चरण (d) ह्रासमान चरण 64 / 80 64. मृदा और शैल खंडों के नीचे खिसकने की घटना को क्या कहा जाता है? (a) भूस्खलन (b) मृदा प्रवाह (c) अपशल्कन (अपपत्रण) (d) अपक्षय (Weathering) 65 / 80 65. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है? (a) बृहस्पति (b) बुध (c) यूरेनस (d) शुक्र 66 / 80 66. रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रीनविच समय से कितना अंतर होता है? (a) दो मिनट (b) चार मिनट (c) छः मिनट (d) आठ मिनट 67 / 80 67. निम्नलिखित में से सबसे ऊंचा शिखर कौन-सा है? (a) कामेत (b) कुनलुन (c) नंगापर्वत (d) नंदा देवी 68 / 80 68. जनसंख्या में उच्च वृद्धि दर अमिलक्षण है (a) उच्च जन्म और उच्च मृत्यु दरों का (b) उच्च जन्म और निम्न मृत्यु दरों का (c) निम्न जन्म और निम्न मृत्यु दरों का (d) निम्न जन्म और उच्च मृत्यु दरों का 69 / 80 69. निम्नलिखित में से कौन-सी एक रोपण फसल नहीं है? (a) चाय (b) कहवा (कॉफी) (c) रबड़ (d) ईख 70 / 80 70. निम्नलिखित में से कौन-सा देश संसार में यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है? (a) कनाडा (b) दक्षिण अफ्रीका (c) नामीबिया (d) यू.एस.ए. 71 / 80 71. भारत की तट रेखा है- (a) 5500 किमी. (b) 6500 किमी. (c) 7500 किमी. (d) 8400 किमी. 72 / 80 72. पश्चिम बंगाल की सीमाएं कितने देशों के साथ लगती हैं? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार 73 / 80 73. उष्णकटिबंधीय घास स्थल को कहते हैं- (a) पम्पास (b) लानोस (c) सवाना (d) वेल्ड 74 / 80 74. केयले से वाणिज्यिक रूप से पैदा होने वाली ऊर्जा को कहते हैं- (a) प्रकाश ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) ताप ऊर्जा (d) स्थितिज ऊर्जा 75 / 80 75. जादूगुडा का संबंध है- (a) लोहा के खनन से (b) अभ्रक के खनन से (c) यूरेनियम के खनन से (d) तांबा के खनन से 76 / 80 76. निम्नलिखित में से किस नगर को 'शाश्वत नगर' भी कहा जाता है? (a) लंदन (b) रोम (c) एथेन्ज़ (d) बर्लिन 77 / 80 77. आर्कीपेलेगो का अभिप्राय निम्नलिखित में से किसकी कड़ी से है? (a) झील (b) द्वीप (c) पर्वत (d) पठार 78 / 80 78. एलनीनो है- (a) उष्ण समुद्री धारा (b) समुद्री तूफान (c) उष्णकटिबंधीय विक्षोभ (d) टाइफून का दूसरा नाम 79 / 80 79. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है- (a) पृथ्वी (b) मंगल (c) शनि (d) बृहस्पति 80 / 80 80. नागा, खासी और गारो पहाड़ियां स्थित हैं- (a) पूर्वांचल पर्वतमाला में (b) कराकोरम पर्वतमाला में (c) जस्कर पर्वतमाला में (d) हिमालय पर्वतमाला में Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback