QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS (1999-2014) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 601 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 11:17 pm 12 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 80 1. भारत के पूर्वी तट पर स्थित पत्तन- (a) कांडला और हल्दिया (b) हल्दिया और कोचीन (c) पारादीप और कांडला (d) पारादीप और हल्दिया 2 / 80 2. भारत के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा निम्नलिखित में से किस देश की है? (a) बांग्लादेश (b) भूटान (c) चीन (d) पाकिस्तान 3 / 80 3. नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर बना है? (a) कावेरी (b) कृष्णा (c) गोदावरी (d) सिंधु 4 / 80 4. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है? (a) गैंडा (b) बाघ (c) कस्तूरी मृग (d) हाथी 5 / 80 5. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है (a) कोयला क्षेत्रों से (b) लौह-अयस्क से (c) मैंगनीज से (d) कॉपर से 6 / 80 6. एशिया और यूरोप को पृथक् करने वाले पर्वत हैं- (a) अल्लाई पर्वत श्रेणी (b) आल्फ पर्वत (c) यूराल पर्वत (d) रॉकी पर्वत 7 / 80 7. सबसे ऊंचा भारतीय जलप्रपात है- (a) गोकक (b) गरसोप्पा (c) शिवसमुद्रम (d) येन्ना 8 / 80 8. खेतड़ी किसलिए प्रसिद्ध है? (a) एल्युमीनियम (b) उर्वरक (c) ताँबा (d) स्वर्ण 9 / 80 9. खासी और गारो जातियां मुख्यतः कहां पाई जाती हैं? (a) मेघालय (b) नगालैंड (c) मिजोरम (d) मणिपुर 10 / 80 10. कोयना हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना किस राज्य में स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) बिहार (c) तमिलनाडु (d) आंध्र प्रदेश 11 / 80 11. झूम कृषि अभी भी कहां प्रचलित है? (a) मिजोरम (b) नगालैंड (c) मणिपुर (d) उपर्युक्त सभी 12 / 80 12. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र स्थित है- (a) दिल्ली में (b) मुंबई में (c) चेन्नई में (d) हैदराबाद में 13 / 80 13. इन्टीग्रल कोच फैक्टरी है- (a) पेराम्बूर (चेन्नई) में (b) बंगलुरू में (c) वाराणसी में (d) हावड़ा (कोलकाता) में 14 / 80 14. लोनार झील कहां स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) केरल (c) महाराष्ट्र (d) गुजरात 15 / 80 15. भारत की सिलिकॉन वैली स्थित है- (a) देहरादून में (b) बंगलुरू में (c) हैदराबाद में (d) श्रीनगर में 16 / 80 16. सबसे कम क्षेत्र वाला भारत का पड़ोसी देश है- (a) भूटान (b) नेपाल (c) श्रीलंका (d) बांग्लादेश 17 / 80 17. भारतीय जूट उद्योग के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कौन है? (a) चीन (b) नेपाल (c) बांग्लादेश (d) जापान 18 / 80 18. 'जीवमंडल आरक्षित क्षेत्रों' की पहली परियोजना स्कीम कौन-सी थी? (a) सुंदरबन जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (b) नीलगिरि जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (c) नंदा देवी जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (d) मन्नार की खाड़ी जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र 19 / 80 19. गलत जोड़ा बताएं (a) बांदीपुर अभयवन - कर्नाटक (b) सरिस्का अभयवन - राजस्थान (c) अन्नामलाई अभयवन - तमिलनाडु (d) पेरियार अभयवन - आंध्र प्रदेश 20 / 80 20. बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग- (a) सूर्य के द्रव्यमान का दसवां भाग (b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग (c) सूर्य के द्रव्यमान का सौवां भाग (d) सूर्य के दव्यमान का आधा 21 / 80 21. किस प्रदेश में पूरे साल वर्षा होती है? (a) भूमध्य सागरीय (b) विषुवतीय (c) उष्णकटिबंधीय (d) शीतोष्ण 22 / 80 22. निम्नतर वायुमंडल में गैसों की सर्वाधिक मात्रा किससे मिलकर बनती है? (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन 23 / 80 23. 'ऑपरेशन फ्लड' किस कार्य से संबंधित है? (a) दुग्ध उत्पादन (b) गेहूं उत्पादन (c) बाढ़ नियंत्रण (d) जल संचयन 24 / 80 24. निम्नलिखित में से किसे यद्यपि, उद्यान (गार्डन) कहा जाता है किंतु वास्तव में वह उद्यान नहीं है? (a) मुंबई का हैंगिंग गार्डन (b) मैसूर का वृंदावन गार्डन (c) लखनऊ का खुसरो गार्डन (d) कोलकाता का ईडन गार्डन 25 / 80 25. किस राज्य में राष्ट्रीय उद्यान "वैली ऑफ फ्लॉवर्स' स्थित है? (a) उत्तराखंड (b) जम्मू-कश्मीर (c) केरल (d) हिमाचल प्रदेश 26 / 80 26. किस भारतीय राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है? (a) आंध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) उड़ीसा (d) तमिलनाडु 27 / 80 27. विश्व में सर्वाधिक ऊन का उत्पादक निम्नलिखित में से कौन है? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) न्यूजीलैंड (c) कनाडा (d) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका 28 / 80 28. चारागाह को 'पम्पास' कहा जाता है- (a) अफ्रीका में (b) दक्षिण अमेरिका में (c) ब्रिटेन में (d) संयुक्त राज्य अमेरिका में 29 / 80 29. केरल के तट को कहते हैं- (a) कोंकण तट (b) मालाबार तट (c) कोरोमंडल तट (d) केनारा तट 30 / 80 30. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है? (a) गुजरात (b) गोवा (c) राजस्थान (d) महाराष्ट्र 31 / 80 31. जिन संसाधनों का प्रयोग बार-बार निरंतर किया जा सकता है, उन्हें कहा जाता है- (a) जैव (b) अजैव (c) अनवीकरणीय (d) नवीकरणीय 32 / 80 32. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपजती है- (a) गेहूं (b) ज्वार (c) मक्का (d) चावल 33 / 80 33. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन-सी है? (a) क्षोभमंडल (b) समतापमंडल (c) मध्यमंडल (d) बाह्य वायुमंडल 34 / 80 34. भारत में कॉफी का अधिकतम उत्पादन करने वाले राज्य का नाम है- (a) आंध्र प्रदेश (b) गोवा (c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु 35 / 80 35. 'भरतपुर पक्षी-अभयारण्य' किस राज्य में स्थित है? (a) कर्नाटक (b) उड़ीसा (c) केरल (d) राजस्थान 36 / 80 36. वन्य जीव के कल्याण के लिए आरक्षित क्षेत्र को क्या कहा जाता है? (a) वन (b) राष्ट्रीय उद्यान (c) वनस्पति उद्यान (d) अभय वन 37 / 80 37. टेहरी बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है? (a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र (c) भागीरथी (d) यमुना 38 / 80 38. भारत के दक्षिणी छोर को क्या कहा जाता है? (a) केप कैमोरिन (b) कन्याकुमारी (c) इंदिरा प्वॉइंट (d) रामेश्वरम 39 / 80 39. मानचित्र पर समान मात्रा में वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहा जाता है? (a) समवर्षा रेखा (b) समताप रेखा (c) समदाब रेखा (d) समलवण रेखा 40 / 80 40. एशिया और अफ्रीका को पृथक् करती है- (a) पनामा नहर (b) स्वेज नहर (c) कील नहर (d) बकिंघम नहर 41 / 80 41. अंडमान द्वीपसमूह और निकोबार द्वीपसमूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक-दूसरे से अलग किए गए हैं? (a) टेन डिग्री चैनल (b) ग्रेट चैनल (c) बंगाल की खाड़ी (d) अंडमान सागर 42 / 80 42. गंगा डेल्टा के मैंग्रोव वनों को क्या कहा जाता है? (a) मानसून वन (b) सुंदरबन (c) सदाबहार वन (d) गुल्म वनस्पति 43 / 80 43. 'पन्ना' मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह निम्न में से किस खदान के लिए प्रसिद्ध है? (a) सोना (b) चांदी (c) हीरा (d) लोहा 44 / 80 44. भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है- (a) लूनी (b) नर्मदा (c) कृष्णा (d) व्यास 45 / 80 45. स्वतंत्रता के बाद विकसित किया गया पहला पत्तन था- (a) न्यू मैंगलोर (b) मुंबई (c) नहावा शेवा (d) कांडला 46 / 80 46. विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान केबुल लामजाओ कहां पर है? (a) मिजोरम (b) नेपाल (c) भूटान (d) मणिपुर 47 / 80 47. भागीरथी और अलकनंदा का संगम कहां पर होता है? (a) देव प्रयाग (b) रुद्रप्रयाग (c) विष्णु प्रयाग (d) कर्ण प्रयाग 48 / 80 48. विलि-विलि (Willy-Willy) का अभिप्राय क्या है? (a) आस्ट्रेलिया के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात (b) भूकम्प (c) अत्युच्च ज्वार (d) भारत के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात 49 / 80 49. 'मानस पशुविहार' किस राज्य में स्थित है? (a) राजस्थान (b) असम (c) झारखंड (d) छत्तीसगढ़ 50 / 80 50. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वार नदमुख (एश्चुअरी) बनाती है? (a) नर्मदा (b) कावेरी (c) कृष्णा (d) महानदी 51 / 80 51. 'हरित क्रांति' पद का प्रयोग उच्च उत्पादन दर्शाने के लिए किया गया है- (a) घास-स्थलों का निर्माण करके (b) अधिक वृक्षों का रोपण करके (c) प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता बढ़ाकर (d) शहरी क्षेत्रों में उद्यान बना कर 52 / 80 52. विश्व की सबसे गहरी खाई 'मरियाना खाई' कहाँ स्थित है? (a) हिंद महासागर में (b) अटलांटिक महासागर में (c) आर्कटिक महासागर में (d) प्रशांत महासागर में 53 / 80 53. आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है? (a) तांबा (कॉपर) (b) जस्ता (जिंक) (c) अभ्रक (माइका) (d) स्वर्ण (गोल्ड) 54 / 80 54. पृथ्वी से टकराने वाला पराबैंगनी विकिरण किसके अवक्षय के कारण होता है? (a) कार्बन मोनोक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) ओज़ोन (d) ऑक्सीजन 55 / 80 55. निम्नलिखित में से किस राज्य के वन क्षेत्र का प्रतिशत अनुपात सबसे अधिक है? (a) पंजाब (b) मध्य प्रदेश (c) आंध्र प्रदेश (d) मणिपुर 56 / 80 56. बराबर अंतरालों पर उसी ऊंचाई के स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाएं होती हैं- (a) हैश्यूर (b) कंटूर (c) स्पॉट-हाइट (d) आइसोम 57 / 80 57. निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन-से खगोलीय पिंड की दूरी सबसे अधिक है? (a) शनि (b) यूरेनस (c) नेप्च्यून (d) प्लूटो 58 / 80 58. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है- (a) कोंकण तटीय मैदान (b) गुजरात मैदान (c) कोरोमंडल तटीय मैदान (d) मालाबार तटीय मैदान 59 / 80 59. यूमिअम हाइडेल-प्रोजेक्ट बांध किसके कुछ किलोमीटर उत्तर पर स्थित है? (a) कोहिमा (b) इम्फाल (c) गुवाहाटी (d) शिलांग 60 / 80 60. सूची I का सूची II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए- सूची I सूची II A. पुलीकट झील 1. उड़ीसा B. चिल्का झील 2. राजस्थान C. वूलर झील 3. तमिलनाडु D. सांभर झील 4. कश्मीर कूट : (a) A-3, B-1, C-4, D-2 (b) A-3, B-4, C-2, D-1 (c) A-4, B-1, C-3, D-2 (d) A-1, B-2, C-4, D-3 61 / 80 61. काजीरंगा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है- (a) गैंडे के लिए (b) बाघ के लिए (c) शेर के लिए (d) मगर के लिए 62 / 80 62. निम्नलिखित में से उस कृषि को गया कहा जाता है जिसमें कृषि और पशुपालन दोनों ही साथ-साथ किए जाते हैं? (a) गहन कृषि (b) मिश्रित कृषि (c) डेरी फार्मिग (d) शुष्क खेती 63 / 80 63. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन में सामान्य रूप से पाया जाने वाला पौधा है- (a) आर्किड (b) पिर (देवदार) (c) चीड़ (d) यूकेलिप्टस 64 / 80 64. निम्नोक्त में से कौन-सा एक भूमिगत जल-क्रिया का परिणाम नहीं है? (a) हिमलुम्बी (Stalactites) (b) प्रतिहिमलुम्बी (Stalagmites) (c) चोर-द्वार छिद्र (Sink holes) (d) दंतुर तट (Fiords) 65 / 80 65. भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है? (a) असम (b) बिहार (c) ओडिशा (d) पश्चिम बंगाल 66 / 80 66. एक खगोलीय मात्रक (Astronomical Unit) निम्नलिखित में से किसके बीच की औसत दूरी है? (a) पृथ्वी और सूर्य (b) पृथ्वी और चन्द्रमा (c) वृहस्पति और सूर्य (d) प्लूटो और सूर्य 67 / 80 67. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भू-भाग को कहते हैं- (a) कोंकण (b) कोरोमंडल (c) पूर्व तट (d) मालाबार तट 68 / 80 68. जोजीला दर्रा जोड़ता है- (a) श्रीनगर और लेह को (b) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को (c) चंबा और स्पिती को (d) कालिम्पांग और ल्हासा को 69 / 80 69. राज्य समूह जिनसे मणिपुर की सीमाएं लगी हुई हैं- (a) मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा (b) नगालैंड, मिजोरम और मेघालय (c) नगालैंड, असम और मिजोरम (d) नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा 70 / 80 70. गुवाहाटी से चंडीगढ़ तक मानसूनी वर्षा की प्रवृत्ति क्या होती है? (a) अनियमित प्रवृत्ति (b) वर्धमान प्रवृत्ति (c) ह्रासमान प्रवृत्ति (d) चक्रीय प्रवृत्ति 71 / 80 71. 'रेड इंडियन' निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के हैं? (a) न्यूजीलैण्ड (b) श्रीलंका (c) उत्तरी अमेरिका (d) केन्या 72 / 80 72. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है? (a) गैंडा (b) बाघ (c) कस्तूरी मृग (d) हाथी 73 / 80 73. कौन-सी सीमा रेखा भारत को पाकिस्तान से अलग करती है? (a) मैकमोहन रेखा (b) रेडक्लिफ रेखा (c) 17 वां समानांतर रेखा (d) डूरंड रेखा 74 / 80 74. महासागरों के तटीय भाग में जल वाला मुख्य भाग जो रचना के अनुसार, महाद्वीपों के मुख्य भू-भाग में पड़ता है, उसे क्या कहते हैं? (a) स्थल संयोजक (b) महासागरीय शिखर (c) महाद्वीपीय जल सीमा (d) महाद्वीपीय ढलान 75 / 80 75. कोयले का सबसे बड़ा भंडार किस राज्य में है? (a) बिहार (b) झारखंड (c) मध्य प्रदेश (d) उड़ीसा 76 / 80 76. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य 'सेवन सिस्टर्स' का सदस्य है? (a) पश्चिम बंगाल (b) त्रिपुरा (c) उड़ीसा (d) बिहार 77 / 80 77. निर्माण कार्य में बहुधा प्रयोग किए जाने वाला ग्रेनाइट पत्थर होता है- (a) अवसादी शैल (b) कायांतरित शैल (c) आग्नेय शैल (d) पारगम्य शैल 78 / 80 78. लोहे का प्रथम पुल निम्नलिखित में से किस देश में बनाया गया था? (a) इंग्लैंड (b) इटली (c) ग्रीस (d) फ्रांस 79 / 80 79. ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है- (a) हवाई में (b) जापान में (c) कोलंबिया में (d) न्यूजीलैंड में 80 / 80 80. उत्तर-पूर्वी भारत में बहने वाली राष्ट्रपारीय नदी है- (a) ब्रह्मपुत्र (b) गंडक (c) कोसी (d) गंगा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback