QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CPO (2003-2015) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 868 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 08:57 am 5 Previous Year SSC CPO (2003-2015) Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 62 1. ध्रुवीय क्षेत्रों में चलने वाली अति प्रबल एवं बर्फीली पवनों को कहा जाता है- (a) टाइफून (b) टॉरनेडो (c) बर्फानी तूफान (d) ध्रुवीय पवन 2 / 62 2. निम्न राज्यों में से किस राज्य में सबसे ज्यादा चाय के बागान है ? (a) असम (b) बिहार (c) मेघालय (d) अरुणाचल प्रदेश 3 / 62 3. निम्नलिखित में से कौन सी नहर पश्चिम बंगाल में स्थित है? (a) लोअर गंगा नहर (b) शारदा नहर (c) ईडन नहर (d) सरहिंद नहर 4 / 62 4. निम्नलिखित में से किसका मिलान सही नहीं है? (a) इंडोनेशिया - जकार्ता (b) मालदीव - माले (c) उत्तर कोरिया - सिओल (d) जिम्बाव्बे - हरारे 5 / 62 5. ऊँचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है? (a) वह स्थिर रहता है (b) वह घटता है (c) वह बढ़ता है (d) वह सतत घटता-बढ़ता रहता है। 6 / 62 6. नीली क्रांति (ब्लू रिवोल्युशन) संबंधित है- (a) मछली उत्पादन से (b) दुग्ध उत्पादन से (c) तेल उत्पादन से (d) खाद्यान्न उत्पादन से 7 / 62 7. खरीफ की फसल बोई जाती है (a) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रारंभ होने पर (b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के अंत में (c) उत्तरी-पूर्वी मानसून के प्रारंभ होने पर (d) उत्तरी-पूर्वी मानसून के अंत में 8 / 62 8. 'रेडक्लिफ लाइन' निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सीमा रेखा है? (a) भारत और बांग्लादेश (b) भारत और भूटान (c) भारत और चीन (d) भारत और पाकिस्तान 9 / 62 9. सौरमंडल में सबसे गरम ग्रह कौन-सा है? (a) बृहस्पति (b) शनि (c) शुक्र (d) यूरेनस 10 / 62 10. विषुवतीय प्रदेशों में- (a) गरम और शुष्क जलवायु होती है (b) गरम और आर्द्र जलवायु होती है (c) गीली और तूफानी जलवायु होती है (d) सामान्य सुहानी जलवायु होती है। 11 / 62 11. वाणिज्यिक स्तर पर रबड़ का उत्पादन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य-समूह में होता है? (a) महाराष्ट्र-गुजरात-मध्य प्रदेश (b) केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक (c) सिक्किम-अरुणाचल प्रदेश-नगालैंड (d) उड़ीसा-मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र 12 / 62 12. लोहा और इस्पात उद्योग निम्नलिखित में से किस स्थान पर जर्मन तकनीकी सहयोग से लगाया गया था? (a) दुर्गापुर (b) भिलाई (c) राउरकेला (d) भद्रावती 13 / 62 13. निम्नलिखित में से कौन सी मृदा कपास की खेती के लिए अधिक उपयुक्त है? (a) काली (b) लाल (c) लेटेराइट (d) पर्वत 14 / 62 14. तटवर्ती आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा को निम्नलिखित में से किस कारण से प्रायः प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ता है? (a) चक्रवात (b) भूकंप (c) भूस्खलन (d) टॉरनेडो 15 / 62 15. नारमैंडी बीच कहाँ स्थित है? (a) फ्रांस (b) नीदरलैंड (c) स्पेन (d) बेल्जियम 16 / 62 16. निम्न में से कौन-सा नगर सबसे ज्यादा पश्चिमी देशांतर पर स्थित है? (a) जयपुर (b) नागपुर (c) भोपाल (d) हैदराबाद 17 / 62 17. हेल्गोलैंड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है? (a) ब्रिटेन (b) जर्मनी (c) यू.एस.ए. (d) इंडोनेशिया 18 / 62 18. प्रस्तावित समुद्र मार्ग "सेतुसमुद्रम्" किन समुद्री वीथिकाओं (Sea-lanes) से गुजरने वाली नहर है? (a) मन्नार की खाड़ी (b) मलक्का जलडमरूमध्य (c) कच्छ की खाड़ी (d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 19 / 62 19. डाइक का निर्माण विशेषतः निम्नलिखित में किस देश में किया जाता है? (a) नार्वे (b) हालैंड (c) फ्रांस (d) यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) 20 / 62 20. निम्न नदियों को दक्षिण से उत्तर के क्रम में किस प्रकार रखेंगे? (1) कावेरी (2) कृष्णा (3) गोदावरी (4) महानदी (a) (1), (3), (2), (4) (b) (3), (4), (1), (2) (c) (2), (4), (3), (1) (d) (1), (2), (3), (4) 21 / 62 21. 82.5° पूर्वी देशांतर भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि- (a) यह भारतीय मानक समय का निर्धारण करता है (b) यह भारत के उष्णकटिबंधीय जलवायु पर प्रभाव डालता है (c) यह भारत को पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में विभाजित करता है (d) यह पूर्वी भारत में स्थानीय समय निर्धारित करने में सहायक होता है 22 / 62 22. फरक्का बाँध का निर्माण किस लिए किया गया? (a) कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा के लिए (b) उत्तरी और दक्षिणी बंगाल को जोड़ने के लिए (c) कोलकाता को पीने का पानी देने के लिए (d) बंगलादेश के लिए पानी की दिशा बदलने के लिए 23 / 62 23. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान कशीदाकारी की “चिकनकारी" शैली के लिए प्रसिद्ध है? (a) हैदराबाद (b) जयपुर (c) भोपाल (d) लखनऊ 24 / 62 24. भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यान्नों का क्षेत्रफल है- (a) 70% से अधिक (b) 60 से 70% (c) 50 से 60% (d) 50% से कम 25 / 62 25. भारत-तिब्बत सड़क द्वारा भारत का कौन-सा भाग देश की सीमा से जुड़ा हुआ है? (a) शिमला (b) गढ़वाल (c) उत्तरी बंगाल (d) कश्मीर घाटी 26 / 62 26. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो वैज्ञानिक आधार पर मानचित्रों को बनाने का कार्य करता है? (a) भूगोलविद् (जियोग्राफर) (b) मानचित्रकार (कार्टोग्राफर) (c) मौसमविज्ञानी (d) भूविज्ञानी 27 / 62 27. उच्चतम कोटि और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला है- (a) लिग्नाइट (b) पीट (c) बिटुमेनी (d) एंथ्रेसाइट 28 / 62 28. काले वन पाए जाते हैं- (a) फ्रांस में (b) जर्मनी में (c) चेकोस्लोवाकिया (d) रुमानिया में 29 / 62 29. किसी नक्शे पर एक निश्चित समय पर समान ताप वाले बिंदुओं को जोड़ने वाली रेखा _____________ कहलाती है- (a) आइसोहाइट (Isohyet) (b) आइसोबार (Isobar) (c) इस्थमस (Isthumus) (d) आइसोथर्म (Isotherm) 30 / 62 30. 'माउंट एवरेस्ट' नाम किसके नाम पर रखा गया है? (a) इंग्लैंड के सम्राट के नाम पर (b) शिखर पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही के नाम पर (c) भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर (d) भारत के वायसराय के नाम पर 31 / 62 31. वायुमंडलीय दाब में सहसा पतन किस बात का संकेत है? (a) साफ मौसम का (b) तूफान का (c) वर्षा का (d) शीतल मौसम का 32 / 62 32. 'आइसोबार' रेखाएँ किन स्थानों को आपस में जोड़ती हैं? (a) बराबर वर्षा वाले (b) बराबर दाब वाले (c) बराबर जनसंख्या वाले (d) समुद्र तल से बराबर ऊँचाई वाले 33 / 62 33. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चांद नहीं है? (a) मंगल (b) नेप्च्यून (c) बुध (d) प्लूटो 34 / 62 34. हमारी आकाशगंगा की आकृति हैं- (a) वृत्ताकार (b) दीर्घवृत्ताकार (c) स्पाइरल (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 35 / 62 35. आर्द्रता मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? (a) कैटा थर्मामीटर (b) एनीमोमीटर (c) स्लिंग साइक्रोमीटर (d) डॉक्टरी थर्मामीटर 36 / 62 36. निम्नलिखित में से वह विदेशी देश कौन-सा है जो अंडमान द्वीप समूह के सबसे निकट है? (a) श्रीलंका (b) म्यांमार (c) इंडोनेशिया (d) पाकिस्तान 37 / 62 37. संसार की सबसे बड़ी कंक्रीट संरचना माना जाने वाला 'थ्री गॉर्जिज डैम' निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है? (a) चीन (b) ताईवान (c) मलेशिया (d) थाईलैंड 38 / 62 38. 'विषुव' शब्द किसका द्योतक है? (a) पृथ्वी जिस पथ पर सूर्य के गिर्द घूमती है (b) पृथ्वी का अक्ष जिसके गिर्द वह घूमती है (c) जब दिन और रात बराबर होते हैं (d) वह समय जब ऐसा प्रतीत होता है कि सूर्य आर्कटिक प्रदेश में आकाश में चक्कर काटे जा रहा है किन्तु क्षितिज से नीचे नहीं जाता 39 / 62 39. विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लिमिटेड स्थित है- (a) बंगलुरू में (b) भद्रावती में (c) मैंगलोर में (d) मैसूर में 40 / 62 40. निम्नलिखित में से किसको लाल ग्रह कहा जाता है? (a) शुक्र (b) बुध (c) मंगल (d) बृहस्पति 41 / 62 41. वायुमंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं? (a) क्षोभ मंडल (b) मध्य मंडल (c) आयन मंडल (d) समताप मंडल 42 / 62 42. भूमंडलीय तापन (Global Warming) का प्रमुख कारण क्या है? (a) जीवाश्म ईंधन को जलाना (b) बार-बार ज्वालामुखियों का फटना (c) पेड़ों को काटना (d) पृथ्वी सूर्य के निकट होती जा रही है 43 / 62 43. कोर्सिका द्वीप संबंधित है- (a) मुसोलिनी से (b) हिटलर से (c) नेपोलियन बोनापार्ट से (d) विंस्टन चर्चिल से 44 / 62 44. किस नगर को 'भारत की सिलिकॉन घाटी' कहा जाता है? (a) मुंबई (b) चेन्नई (c) हैदराबाद (d) बंगलुरू 45 / 62 45. मुम्बई में पुणे की अपेक्षाकृत अधिक वर्षा होती है, क्योंकि (a) मुंबई पवनाभिमुखी है (b) पूना (पुणे) अधिक ऊँचाई पर है (c) मुंबई एक तटीय शहर है (d) पुणे में मुंबई की अपेक्षाकृत वनस्पति अधिक है। 46 / 62 46. भारत में घोरखुर (Wild Ass) कहाँ पाया जाता है? (a) सुन्दरवन (b) असम के जंगल (c) कच्छ का रन (d) कावेरी का डेल्टा 47 / 62 47. प्रसिद्ध 'गिर' वन कहां स्थित है? (a) मैसूर (b) कश्मीर (c) गुजरात (d) केरल 48 / 62 48. काजीरंगा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है- (a) गैंडे के लिए (b) बाघ के लिए (c) शेर के लिए (d) मगर के लिए 49 / 62 49. छत्रक शैल विशिष्ट प्रकार की भू-आकृतियाँ हैं- (a) नदी घाटियों में दिखाई देती हैं (b) पर्वत शिखरों पर दिखाई देती हैं (c) तटीय क्षेत्रों में दिखाई देती हैं (d) मरुस्थलों में दिखाई देती हैं 50 / 62 50. भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन-सा है? (a) मेटूर (b) हिंद (c) थेइन (d) भाखड़ा 51 / 62 51. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन का मुख्यालय स्थित है- (a) वियना में (b) रियान में (c) कुवैत सिटी में (d) आबूधाबी में 52 / 62 52. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन सा है? (a) श्रीलंका (b) ग्रीनलैंड (c) न्यूगिनी (d) सुमात्रा 53 / 62 53. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है? (a) मध्य प्रदेश (b) आंध्र प्रदेश (c) उत्तर प्रदेश (d) उड़ीसा 54 / 62 54. निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय प्राकृतिक पोताश्रय नहीं है? (a) चेन्नई (b) मुंबई (c) कोचीन (d) पारादीप 55 / 62 55. जब वायुदाबमापी का पाठ्यांक सहसा गिर जाये, तो यह किस बात का संकेत है? (a) गरम मौसम (b) शांत मौसम (c) तूफान (d) शुष्क मौसम 56 / 62 56. ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण क्या है? (a) नाइट्रोजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड 57 / 62 57. 'अंधकारमय महाद्वीप' है- (a) अफ्रीका (b) दक्षिण अमेरिका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) एशिया 58 / 62 58. सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है- (a) 6000°C (b) 12000°C (c) 18000°C (d) 24000°C 59 / 62 59. भारत के किस राज्य में उच्च स्तरीय थोरियम वाले मोनेजाइट का सबसे ज्यादा भंडार है? (a) केरल (b) कर्नाटक (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र 60 / 62 60. निम्नलिखित में से ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत कौन-सा है? (a) बायोगैस (b) सौर (c) पवन (d) कोयला 61 / 62 61. दामोदर नदी को 'बंगाल का शोक' कहा जाता है क्योंकि- (a) इसमें प्रायः तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है (b) इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है। (c) इससे इनके खतरनाक झरने बन जाते हैं (d) यह बारहमासी नदी नहीं है 62 / 62 62. हरित क्रांति सबसे अधिक सफल रही- (a) पंजाब और तमिलनाडु में (b) पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में (c) हरियाणा में (d) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback