QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 491 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 01:20 am 5 Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Geography Quiz in Hindi Part-3 1 / 66 1. निम्न भू-आकृतिक युग्मों में से कौन-सा सही नहीं है? (a) सर्क - हिमनद (b) संयोजी भित्ति - तरंग (c) डेल्टा- नदी (d) घोल रंध्र - वायु 2 / 66 2. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है? (a) चंडीगढ़ (b) पुडुचेरी (c) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह (d) लक्षद्वीप 3 / 66 3. कौन-सा पर्वत हिमालयी श्रृंखला का अंग नहीं है? (a) अरावली (b) कुनलुन (c) कराकोरम (d) हिंदुकुश 4 / 66 4. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं? (a) ताप विकिरण (b) आतपन (c) अवरक्त ऊष्मा (d) सौर्य विकिरण 5 / 66 5. अफ्रीका में सबसे घनी आबादी और प्रचुर तेल वाला देश है- (a) नाइजीरिया (b) युगांडा (c) केन्या (d) सूडान 6 / 66 6. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है- (a) तापमान (b) आर्द्रता (c) पवन (d) वृष्टि 7 / 66 7. शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया जलप्रपात है? (a) गंगा (b) गोदावरी (c) कृष्णा (d) कावेरी 8 / 66 8. ऑस्ट्रेलिया में प्रभंजन (हरिकेन) का एक अन्य नाम है- (a) बागुइओ (b) विलि-विलि (c) टाइफू (d) टाइफून 9 / 66 9. निम्नलिखित में से किसे 'ब्लू प्लैनेट' कहा जाता है? (a) शनि (b) पृथ्वी (c) बृहस्पति (d) मंगल 10 / 66 10. वायु की ऊर्ध्वाधर गति को कहते हैं- (a) पवन (b) वायु धारा (c) वायु प्रक्षोभ (d) वायु गतिशीलता 11 / 66 11. मोंगला पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है? (a) श्रीलंका (b) बांग्लादेश (c) भूटान (d) भारत 12 / 66 12. अपने प्राकृतिक परिवेश में वन्य जीवन के लिए कानूनी तौर पर आरक्षित क्षेत्र हैं- (a) बायोस्फियर रिजर्व (b) सैंक्चुअरी (c) सामाजिक वन (d) नेशनल पार्क (राष्ट्रीय उद्यान) 13 / 66 13. निम्नलिखित की जोड़ी बनाएं शहर नदी A. जबलपुर 1. रावी B. पेरिस 2. नर्मदा C. लंदन 3. सीन D. लाहौर 4. टेम्स कूट : (a) A-2, B-3, C-4, D-1 (b) A-3, B-2, C-1, D-4 (c) A-1, B-4, C-3, D-2 (d) A-4, B-1, C-2, D-3 14 / 66 14. निम्न में कौन-सा उद्योग, कच्चे माल पर आश्रित उद्योग है? (a) जहाज निर्माण (b) चीनी उद्योग (c) पेट्रोलियम परिष्करण-शाला (d) हल्की इंजीनियरी उद्योग 15 / 66 15. संसार का सबसे अधिक आर्द्र महाद्वीप है- (a) एशिया (b) यूरोप (c) उत्तर अमेरिका (d) दक्षिण अमेरिका 16 / 66 16. ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण क्या है? (a) नाइट्रोजन (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड 17 / 66 17. अक्टूबर और नवंबर के महीनों में मारी वर्षा होती है- (a) गारो, खासी तथा जयंतिया की पहाड़ियों में। (b) छोटानागपुर पठार में (c) कोरोमंडल तट पर (d) मालवा पठार में 18 / 66 18. टाइफून प्रायः आते हैं- (a) मेक्सिकन खाड़ी में (b) हिंद महासागर में (c) उत्तरध्रुवीय महासागर में (d) चीन और जापान के समुद्रों में 19 / 66 19. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है- (a) कोंकण तटीय मैदान (b) गुजरात मैदान (c) कोरोमंडल तटीय मैदान (d) मालाबार तटीय मैदान 20 / 66 20. 'सुपरनोवा' क्या है? (a) पुच्छल तारा (b) ग्रहिका (c) विस्फोटी तारा (d) ब्लैक होल 21 / 66 21. निम्न में से कौन-सी महासागरीय धारा अटलांटिक महासागर में नहीं पाई जाती है? (a) गल्फ स्ट्रीम (b) ब्राजील धारा (c) पीरू धारा (d) केनारी धारा 22 / 66 22. निम्न में विषम इकाई को पहचानिए- (a) मृत सागर (b) लाल सागर (c) काला सागर (d) कैस्पियन सागर 23 / 66 23. ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है- (a) हवाई में (b) जापान में (c) कोलंबिया में (d) न्यूजीलैंड में 24 / 66 24. 'मध्यरात्रि सूर्य' का क्या अर्थ है? (a) सांध्य प्रकाश (b) उदीयमान सूर्य (c) बहुत चमकदार चंद्रमा (d) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना 25 / 66 25. दक्षिण सूडान की राजधानी है- (a) सूवा (b) जूबा (c) खरतूम (d) टाइचुंग 26 / 66 26. जापानी सहयोग से स्थापित किया गया नवीनतम और सबसे बड़ा शिपयार्ड कौन-सा है? (a) विशाखापत्तनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड (b) कोच्चि शिपयार्ड (c) कोलकाता में गार्डन रीच वर्कशॉप्स (d) मुंबई में मझगांव डॉक 27 / 66 27. सामाजिक वानिकी है - (a) निजी भूमि पर विभिन्न प्रकार के पौधों को एक साथ उगाना (b) सहकारी समितियों द्वारा वन का प्रबंध (c) सरकारी स्वामित्व वाली भूमि पर एक प्रकार का पौधा उगाना (d) सरकारी स्वामित्व वाली भूमि पर उपयोगी पौधों को उगाना और उनकी व्यवस्था करना 28 / 66 28. एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाली कात्पनिक रेखाएं कहलाती हैं- (a) समदाब रेखाएं (आइसोबार) (b) समवर्षा रेखाएं (आइसोहाइट) (c) समलवण रेखाएं (आइसोहेलाइन) (d) समताप रेखाएं (आइसोथर्म) 29 / 66 29. सोपान कृषि कहाँ की जाती है? (a) पहाड़ों के ढलान पर (b) शुष्क क्षेत्रों में (c) छतों पर (d) पहाड़ों की चोटी पर 30 / 66 30. 2011 के अंतिम जनगणना परिणाम के अनुसार, भारत में जनघनत्व क्या है? (a) 325 (b) 352 (c) 372 (d) 382 31 / 66 31. निम्न युग्मों पर विचार कीजिए- सहायक नदी मुख्य नदी 1. चंबल यमुना 2. सोन नर्मदा 3. मानस ब्रह्मपुत्र ऊपर दिए गए युग्मों में से किस/किन का मिलान सही है? (a) 1, 2 और 3 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 1 और 3 (d) केवल 3 32 / 66 32. समुद्र का जल वर्षा के जल से अधिक नमकीन होता है, क्योंकि - (a) समुद्री जीव नमक पैदा करते हैं (b) समुद्र के गिर्द वायु नमकीन होती है (c) नदियां मिट्टी से नमक ढोकर उन्हें समुद्र में डाल देती हैं (d) समुद्र तलों में नमक पैदा करने वाली खदानें हैं 33 / 66 33. निम्नलिखित में से किस कारण से वनों के लिए विशाल क्षेत्र रखने की आवश्यकता है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण के लिए (b) वन्य जीवन के संरक्षण के लिए (c) अधिक वर्षा के लिए (d) पारिस्थितिक (Ecological) संतुलन के लिए 34 / 66 34. पृथ्वी के वायुमंडल में कितनी ऊंचाई तक गैसों का आवरण है? (a) 100 किमी. (b) 150 किमी. (c) 200 किमी. (d) 300 किमी. 35 / 66 35. डोलड्रम कटिबंध कहां स्थित है? (a) भूमध्य रेखा के निकट (b) ध्रवीय क्षेत्र के निकट (c) कर्क रेखा पर (d) मकर रेखा पर 36 / 66 36. भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र निम्न में से कौन-सा संगठन बनाता है? (a) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण (b) भारतीय सर्वेक्षण (c) भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्ष (d) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण 37 / 66 37. भारत में किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है? (a) कनेरा के मैदान (b) दक्कन के पठार (c) कोरोमंडल मैदान (d) गंगा के मैदान 38 / 66 38. भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन-सा है? (a) कांडला (b) मंगलूर (c) चेन्नई या मद्रास (d) हल्दिया 39 / 66 39. अम्लीय वर्षा में क्या होता है, जिससे वनस्पतियां नष्ट हो जाती हैं? (a) नाइट्रेट (b) ओजोन (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) सल्फ्यूरिक अम्ल 40 / 66 40. भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र निम्न में से कौन-सा संगठन बनाता है? (a) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण (b) भारतीय सर्वेक्षण (c) भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (d) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण 41 / 66 41. कर्क रेखा नहीं गुज़रती है- (a) भारत से (b) पाकिस्तान से (c) बांग्लादेश से (d) म्यांमार से 42 / 66 42. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है- (a) भील (b) गौंड (c) संथाल (d) थारू 43 / 66 43. भारत में अधिकतम कृषि योग्य घेरने वाली फसल है- (a) चावल (b) गेहूं (c) चना (d) अलसी 44 / 66 44. भारत में सबसे लंबा बांध है - (a) भाखड़ा बांध (b) नागार्जुन सागर बांध (c) हीराकुंड बांध (d) कोसी बांध 45 / 66 45. जनगणना के संदर्भ में प्रयुक्त पद 'लिंग अनुपात' का सही वर्णन निम्न में से कौन-सा है? (a) प्रति हजार महिलाओं पर पुरुषों की संख्या (b) प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या (c) प्रति हजार व्यक्तियों पर महिलाओं की संख्या (d) 1000 व्यक्तियों के नमूने में महिलाओं की संख्या 46 / 66 46. हरियाणा में सुविख्यात पक्षी विहार कौन-सा है? (a) सुल्तानपुर (b) भरतपुर (c) राजाजी (d) सरिस्का 47 / 66 47. बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग- (a) सूर्य के द्रव्यमान का दसवां भाग (b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग (c) सूर्य के द्रव्यमान का सौवां भाग (d) सूर्य के दव्यमान का आधा 48 / 66 48. भारत में जनसंख्या की त्वरित वृद्धि का प्रमुख कारक क्या है? (a) निम्न जन्म दर और निम्न मृत्यु दर (b) उच्च जन्म दर और गिरती मृत्यु दर (c) बढ़ती जन्म दर और बढ़ती मृत्यु दर (d) उच्च जन्म दर और उच्च मृत्यु दर 49 / 66 49. निम्न में से कौन-सी भारत में रबी फसल नहीं है? (a) गेहूं (b) जौ (c) रेपसीड (d) जूट 50 / 66 50. किसी प्राकृतिक प्रदेश में समरूपता होती है- (a) जलवायु और प्राकृतिक वनस्पति की (b) जलवायु और व्यवसाय की (c) मृदा और जल-निकास की (d) आर्थिक आधार और प्रजातियों की 51 / 66 51. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है? (a) लद्दाख और पीर पंजाल (b) रनजोति और नागटिब्बा (c) लेसेर हिमालय और शिवालिक (d) धौलाधार और पीर पंजाल 52 / 66 52. किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है? (a) पृथ्वी का चंद्रमा पर (b) पृथ्वी का सूर्य पर (c) पृथ्वी पर सूर्य और चंद्रमा का (d) चंद्रमा का पृथ्वी पर 53 / 66 53. वन आच्छादन के कम होने का कारण है- (a) कृषि (b) निर्माण उद्योग (c) बढ़ती हुई आबादी (d) पर्यटन और तीर्थयात्रा 54 / 66 54. कुल जनसंख्या को उपलब्ध कृषि-योग्य भूमि के क्षेत्रफल से विभाजित करने पर मिलता है- (a) जनसंख्या घनत्व (b) पौषणिक घनत्व (c) कृषि घनत्व (d) कायिक घनत्व 55 / 66 55. हमारे सौरमंडल में कौन-सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है? (a) मरकरी (b) मंगल (मार्स) (c) शुक्र (वीनस) (d) प्लूटो 56 / 66 56. निम्न का मिलान कीजिए बांध नदी (A) हीराकुंड 1. रावी (B) पोंग डैम 2. भागीरथी (C) टिहरी डैम 3. व्यास (D) थीन डैम 4. महानदी कूट : (a) A-4, B-3, C-1, D-2 (b) A-4, B-2, C-3, D-1 (c) A-4, B-3, C-2, D-1 (d) A-1, B-2, C-4, D-3 57 / 66 57. निम्न का मिलान कीजिए- जनजाति प्रदेश (A) भील 1. तराई (B) थारू 2. नीलगिरि (C) गोंड 3. बस्तर (D) टोडा 4. मालवा (a) A-4, B-1, C-3, D-2 (b)A-1, B-3, C-4, D-2 (c) A-4, B-2, C-1, D-3 (d)A-3, B-1, C-2, D-4 58 / 66 58. 'जीवमंडल आरक्षित क्षेत्रों' की पहली परियोजना स्कीम कौन-सी थी? (a) सुंदरबन जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (b) नीलगिरि जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (c) नंदा देवी जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (d) मन्नार की खाड़ी जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र 59 / 66 59. ऊन का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन-सा है? (a) कनाडा (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) ब्रिटेन 60 / 66 60. अफ्रीका में कॉपर पैदा करने वाला सबसे बड़ा देश है- (a) केन्या (b) तंजानिया (c) यूनियन ऑफ साउथ अफ्रीका (d) जाम्बिया 61 / 66 61. कौन-सा देश सबसे अधिक टिंबर पैदा करता है? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) ब्राजील (c) नाइजीरिया (d) स्वीडन 62 / 66 62. मुदुमलाई पशु विहार प्रसिद्ध है- (a) व्याघ्रों के लिए (b) गवलों (बाइसनों) के लिए (c) पक्षियों के लिए (d) हाथियों के लिए 63 / 66 63. 'मुल्लईपेरियार बांध' का झगड़ा किन राज्यों से संबंधित है? (a) कर्नाटक और तमिलनाडु (b) तमिलनाडु और केरल (c) केरल और कर्नाटक (d) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक 64 / 66 64. किसी क्षेत्र में जनसंख्या का घनत्व किसकी संख्या से मापा जाता है? (a) लोगों की (b) बच्चों की (c) परिवारों की (d) मकानों की 65 / 66 65. कौन-सा खनिज एल्युमीनियम का अयस्क है? (a) हीमेटाइट (b) बॉक्साइट (c) मैग्नेटाइट (d) सिडेराइट 66 / 66 66. जायद (Zaid) मौसम में उगाई जाने वाली फसल है- (a) तरबूज (b) सोयाबीन (c) मक्का (d) पटसन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback