QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 681 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 01:14 am 4 Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 66 1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है? (a) वाआल (b) लिम्पोपो (c) नाइजर (d) जाम्बेजी 2 / 66 2. निम्न में से कौन-सा मिलान सही नहीं है? (a) राउरकेला स्टील प्लांट - ओडिशा (b) दुर्गापुर स्टील प्लांट - पश्चिम बंगाल (c) भिलाई स्टील प्लांट - महाराष्ट्र (d) बोकारो स्टील प्लांट - झारखण्ड 3 / 66 3. पर्णपाती वृक्ष- (a) अपने खाद्य के लिए दूसरों पर निर्भर रहेंगे (b) अपनी पत्तियां हर वर्ष गिराएंगे (c) अपनी पत्तियां नहीं गिराएंगे (d) अपने खाद्य का संश्लेषण करेंगे 4 / 66 4. प्रचुर कैल्सियम वाली मृदा को क्या कहा जाता है? (a) पेडोकल (b) पेडलफर (c) पॉडसाल (d) लैटेराइट 5 / 66 5. लाल मृदा में लाल रंग, किसके आलेपन के कारण आ जाता है? (a) नाइट्रोजन (b) ह्यूमस (c) लोहा (d) तांबा 6 / 66 6. संघ राज्य क्षेत्र पुडुचेरी की सीमा किसके साथ नहीं लगती? (a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु (c) आंध्र प्रदेश (d) केरल 7 / 66 7. पनामा नहर स्वेज नहर से भिन्न है क्योंकि- (a) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है (b) इसका मार्ग छोटा है (c) इसका मार्ग व्यस्त है (d) इसका मार्ग कम व्यस्त है 8 / 66 8. किसी मरुक्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है- (a) परिरेखा हल-चालन द्वारा (b) खेत की खाद का प्रयोग करके (c) पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा (d) फसल आवर्तन द्वारा 9 / 66 9. 'ग्रांड कैनियन' किस नदी में है? (a) मिसिसिपी (b) कोलोरेडो (c) कोलंबिया (d) ओहार्या 10 / 66 10. पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को जोड़ता है? (a) सिक्किम और पश्चिम बंगाल (b) महाराष्ट्र और गुजरात (c) केरल और तमिलनाडु (d) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम 11 / 66 11. भारत का कौन-सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है, जिसमें चार जिले हैं, किंतु उसके किसी भी जिले की सीमा, उसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती? (a) चंडीगढ़ (b) पुडुचेरी (c) दादरा तथा नागर हवेली (d) अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह 12 / 66 12. लोनी और क्षारीय मृदा का भारत में एक और नाम है- (a) रेगर (b) बंगर (c) कल्लर (d) खादर 13 / 66 13. वह क्षेत्र जो किसी स्थूल संरचनात्मक रूपांतरण के प्रति प्रतिरोधी होता है, यह कहलाता है- (a) दृढ स्थूल (b) प्राचीन भूखंड (c) विवर्तनिक आधार पट्टिका (d) शील्ड (ढाल) 14 / 66 14. निम्न में से किस बायोम को विश्व की 'ब्रेड बास्केट' कहा जाता है? (a) मध्य-अक्षांश घास स्थल (b) टेगा (c) भूमध्यसागरीय (d) उष्णकटिबंधीय सवाना 15 / 66 15. 'स्टेप' शब्द किस जैव-क्षेत्र से संबद्ध है? (a) घास स्थल (b) उष्णकटिबंधीय वन (c) सवाना (d) शंकुवृक्षी वन 16 / 66 16. किसी चट्टान को स्व-स्थान पर तोड़ देना कहलाता है- (a) अपरदन (b) अपक्षयण (c) व्यापक विनाश (d) निम्नीकरण 17 / 66 17. आंतरिक अपवाह द्वारा चिह्नित क्षेत्र है- (a) पठार (b) मैदान (c) मरुस्थल (d) पहाड़ 18 / 66 18. एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक होते हैं? (a) बास जलडमरूमध्य (b) डोवर जलडमरूमध्य (c) बेरिंग जलडमरूमध्य (d) कुक जलडमरूमध्य 19 / 66 19. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है (a) अनाईमुडी (b) डोडाबेट्टा (c) महेंद्रगिरि (d) नीलगिरि 20 / 66 20. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे बड़ा खनन पत्तन है? (a) न्हावाशेवा (b) हैमिल्टन (c) हेडलैंड (d) पार्डन 21 / 66 21. गॉडविन ऑस्टिन है एक- (a) दर्रा (b) शिखर (c) टेलिस्कोप आविष्कारक (d) भू-वैज्ञानिक 22 / 66 22. निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है? (a) क्यूराइल (b) कैनरी (c) लैब्राडोर (d) गल्फ धारा 23 / 66 23. मोरेन कहां बनते हैं? (a) नदियों के डेल्टा (b) शुष्क क्षेत्र (c) हिमानी क्षेत्र (d) मानसून क्षेत्र 24 / 66 24. नॉर्वे का तट एक उदाहरण है- (a) डालमेटियन तट का (b) फिओर्ड तट का (c) रिआ तट का (d) उन्मज्जित तट का 25 / 66 25. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है? (a) गोदावरी (b) गंडक (c) ताप्ती (d) नर्मदा 26 / 66 26. दक्षिण अमेरिका के शीत शीतोष्ण घास स्थलों को क्या कहते हैं? (a) पम्पास (b) प्रेअरीज (c) वेल्ड (d) सवाना 27 / 66 27. किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण है- (a) संक्षारण (b) पाश्विक अपरदन (भू-क्षरण) (c) अपघर्षण (d) द्रवचालित क्रिया 28 / 66 28. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है? (a) लैटेराइट मृदा (b) लाल मृदा (c) जलोढ़ मृदा (d) काली मृदा 29 / 66 29. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन-सा है? (a) केप कैमोरिन (b) कैलीमियर प्वॉइंट (c) इंदिरा प्वॉइंट (d) पोर्ट ब्लेयर 30 / 66 30. एशिया की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है? (a) इंडस नदी (b) यांगटीसी नदी (c) ह्वांग-हो नदी (d) गंगा नदी 31 / 66 31. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? (a) कृष्णा (b) कावेरी (c) नर्मदा (d) गोदावरी 32 / 66 32. निम्न देशों और उनकी राजधानियों के जोड़े बनाकर सही उत्तर का चयन कीजिए। देश राजधानी (A) अर्जेंटीना (i) बोगोटा (B) कोलंबिया (ii) हरारे (C) मिस्त्र (iii) व्यूनस आयर्स (D) जिम्बाव्बे (iv) कायरो (a)A-ii, B-iii, C-iv, D-i (b)A-iii, B-iv, C-i, D-ii (c)A-iv, B-i, C-ii, D-iii (d)A-iii, B-i, C-iv, D-ii 33 / 66 33. ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं? (a) उद्गम केंद्र (b) अधिकेंद्र (c) क्रेटर (d) सिंडर शंकु 34 / 66 34. मुंबई उच्च तेल क्षेत्र कहां पर स्थित है? (a) अरब सागर का महाद्वीपीय शेल्फ (b) पश्चिमी तटीय मैदान (c) पश्चिमी घाट (d) दक्षिण का आंतरिक भाग 35 / 66 35. उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास स्थल इस नाम से जाने जाते हैं- (a) पम्पास (b) कोयलपिच्छ (डाउन) (c) स्टेप (d) प्रेअरी 36 / 66 36. जीवन को किसी भी रूप में धारित करने वाला स्थल क्या कहलाता है? (a) जीवभार (b) जीवमंडल (c) स्थलमंडल (d) जलमंडल 37 / 66 37. निम्न में कौन-सी नदी, भूमध्य रेखा को दो बार पार करती है? (a) कांगो नदी (b) अमेजन नदी (c) नाइजर नदी (d) नील नदी 38 / 66 38. लानों कहां के घास स्थल हैं? (a) गुयाना उच्च भूमि (b) ब्राजीली उच्चभूमि (c) अर्जेंटीना (d) चिली 39 / 66 39. दक्षिण ध्रुव प्रदेश (अंटार्कटिका) में स्थित भारत के स्थायी अनुसंधान केंद्र का नाम है- (a) दक्षिण भारत (b) दक्षिण निवास (c) दक्षिण चित्र (d) दक्षिण गंगोत्री 40 / 66 40. यूरोप की सबसे लंबी नदी है- (a) राइन (b) रोन (c) डानुबे (d) वोल्गा 41 / 66 41. वृहत् पृष्ठीय क्षेत्रफल वाला महासागर है- (a) उत्तरध्रुवीय महासागर (b) अटलांटिक महासागर (अंध महासागर) (c) हिंद महासागर (d) प्रशांत महासागर 42 / 66 42. व्यर्थ भूमि के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है- (a) राजस्थान (b) गुजरात (c) मध्य प्रदेश (d) जम्मू और कश्मीर 43 / 66 43. उपोष्ण उच्च दाब के कटिबंधों को और क्या पुकारते हैं? (a) रोरिंग फोर्टीज (b) फ्यूरियस फिफ्टीज़ (c) स्क्रीचिंग सिक्सटीज (d) हॉर्स लेटीट्यूड्स 44 / 66 44. निम्न रेगिस्तानों के उनके स्थानों के अनुसार सही ढंग से जोड़े बनाइए: रेगिस्तान स्थान (A) कालाहारी 1. दक्षिण अमेरिका (B) अटाकामा 2. ऑस्ट्रेलिया (C)थार 3. अफ्रीका (D) ग्रेट विक्टोरिया 4. एशिया कूट (a) A-2, B-3, C-1, D-4 (b) A-4, B-3, C-2, D-1 (c) A-3, B-2, C-1, D-4 (d) A-3, B-1, C-4, D-2 45 / 66 45. कुंद्रेमुख से पाइपलाइन द्वारा ले जाए जा रहे लौह-अयस्क (स्लरी) का गंतव्य स्थान निम्न में से कौन सा है? (a) कोयाली (b) जगदीशपुर (c) मंगलौर (d) उदयपुर 46 / 66 46. अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है? (a) आग्नेय (b) कायांतरित (c) अवसादी (d) कार्बोनेट 47 / 66 47. किस पर्वतीय स्थल को ‘सतपुड़ा की रानी' कहते हैं? (a) पंचमढ़ी (b) नीलगिरि (c) महेंद्रगिरि (d) कॉर्डोमम 48 / 66 48. हिमालयी पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है? (a) ज्वालामुखीय पर्वत (b) अवशिष्ट पर्वत (c) ब्लॉक पर्वत (d) वलित पर्वत 49 / 66 49. विभ्रंश घाटी बनती है- (a) दो एंटीक्लाइन्ज के बीच (b) दो भ्रंशों के बीच (c) अभिनत द्रोणी का कटाव (d) ज्वालामुखीय उदभेदन के कारण 50 / 66 50. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात किस राज्य में है? (a) कर्नाटक (b) आंध्र प्रदेश (c) असम (d) महाराष्ट्र 51 / 66 51. कन्याकुमारी से कोलंबो जाने के लिए क्या पार करना पड़ता है? (a) पाक जलडमरूमध्य (b) पाक खाड़ी (c) मन्नार की खाड़ी (d) कुक जलडमरूमध्य 52 / 66 52. केबुल लामजाओ, जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है, कहां पर है? (a) मेघालय (b) मणिपुर (c) मिजोरम (d) असम 53 / 66 53. 1488 में किसने केप ऑफ गुड होप की खोज की? (a) मैगलन (b) कोलंबस (c) बार्थोलोम्यू जायस (d) वास्कोडिगामा 54 / 66 54. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्णकटिबंधीय वर्षा प्रचुर वन है? (a) 2 प्रतिशत (b) 7 प्रतिशत (c) 10 प्रतिशत (d) 15 प्रतिशत 55 / 66 55. वर्षा जल के संचयन का मुख्य लाम क्या है? (a) भूमिगत पानी का पुनर्भरण (b) बाढ़ से बचाव (c) पानी की कमी को कम करना (d) मृदा-क्षरण से बचाव 56 / 66 56. वृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या है? (a) हिमाद्री (b) सह्याद्रि (c) असम हिमालय (d) शिवालिक 57 / 66 57. रेगिस्तान क्षेत्र में 'मशरूम चट्टान' का निर्माण किसका उदाहरण है? (a) अपरदन (b) अपवाहन (संकुचन) (c) संनिघर्षण (d) अपघर्षण 58 / 66 58. निम्न में से कौन-सा एक वितलीय आग्नेय शैल का उदाहरण है? (a) बैसाल्ट (b) ग्रेनाइट (c) स्लेट (d) डोलोमाइट 59 / 66 59. निम्नलिखित में से क्या मृदा संरक्षण की जैव पद्धति है? (a) समोच्च कृषि (b) समोच्च वेदिकाकरण (c) अवनालिका नियंत्रण (d) बेसिन लिस्टिंग 60 / 66 60. संघ राज्य क्षेत्र पुडुचेरी की सीमा किसके साथ नहीं लगती? (a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु (c) आंध्र प्रदेश (d) केरल 61 / 66 61. ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है? (a) लैगून (b) अलवणजल झील (c) ज्वालामुखी झील (d) कार्स्ट झील 62 / 66 62. निम्न में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है? (a) कृष्णा (b) कावेरी (c) सोन (d) गोदावरी 63 / 66 63. कृष्य भूमि को किस रूप में परिभाषित किया जाता है? (a) ऐसी भूमि जिस पर वास्तव में फसलें हों (b) कृष्य व्यर्थ भूमि + परती भूमि (c) पुरानी परती भूमि + वर्तमान परती भूमि (d) कुल परती भूमि + निवल बुआई की गई भूमि 64 / 66 64. वह मिट्टी, जो वर्षा के कारण गहन निक्षालन की ओर प्रवृत्त है, क्या कहलाती है? (a) लाल (b) लेटेराइट (c) काली (d) जलोढ़ 65 / 66 65. 'टेरा रोस्सा' एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है- (a) गरम क्षेत्र (b) लाल भू-भाग (क्षेत्र) (c) लैटेरिटिक क्षेत्र (d) ध्रुवों के निकट का क्षेत्र 66 / 66 66. पर्यावरण में शामिल हैं- (a) जीवेतर (अजैव) कारक (b) जैव-कारक (c) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन (d) अजैव और जैव-कारक Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback