QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2020 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1415 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 12:19 pm 14 Previous Year SSC CHSL 2020 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 87 1. सरदार सरोवर बांध ______________राज्य में ______________ नदी पर स्थित है। (a) राजस्थान, चम्बल (b) महाराष्ट्र, कृष्णा (c) गुजरात, नर्मदा (d) उत्तर प्रदेश, गंगा 2 / 87 2. 'उगादी' निम्नलिखित में से किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है? (a) उत्तर प्रदेश (b) आंध्र प्रदेश (c) पंजाब (d) गोवा 3 / 87 3. निम्न में से किस राज्य में खेतड़ी कॉपर बेल्ट (Khetri Copper Belt) स्थित है? (a) उत्तर प्रदेश (b) झारखंड (c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान 4 / 87 4. _____________ एक गहरी लाल मिट्टी है, जो उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाई जाती है और अक्सर मेफिक आग्नेय आधार शैल पर विकसित होती है। (a) लेटराइट (Laterite) (b) सेलाइन (Saline) (c) पेडोकल (Pedocal) (d) एरिड (Arid) 5 / 87 5. काजू उगाने के लिए किस प्रकार की मृदा सबसे उपयुक्त होती है? (a) काली मृदा (b) जलोढ़ मृदा (c) लाल लेटराइट मृदा (d) लाल और पीली मृदा 6 / 87 6. निम्नलिखित में से किस राज्य में सांभर झील स्थित है? (a) गुजरात (b) मिजोरम (c) पंजाब (d) राजस्थान 7 / 87 7. निम्न में से कौन-सा पठार भारत में स्थित नहीं है? (a) छोटा नागपुर (b) मालवा (c) मैकल (d) बुंदेलखंड 8 / 87 8. निम्न में से कौन-सा कथन जलोढ़ मृदा के बारे में सही नहीं है? (a) पुराने जलोढ़ को 'बांगर और नए जलोढ़ को 'खादर' कहा जाता है। (b) महानदी, गोदावरी और कृष्णा के डेल्टा जलोढ़ मृदा से बने हैं। (c) जलोढ़ मृदा हिमालयी क्षेत्र में पाई जाती है। (d) उत्तरी मैदान, जलोढ़ मृदा से बने हैं। 9 / 87 9. भारत के किस राज्य में फसली भूमि (crop land) का सर्वाधिक प्रतिशत सिंचाई के अधीन है? (a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) पंजाब (d) गुजरात 10 / 87 10. काली बाघ अभ्यारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (a) कर्नाटक (b) अरुणाचल प्रदेश (c) असम (d) तेलंगाना 11 / 87 11. कुद्रेमुख लौह अयस्क खदान कहाँ स्थित है? (a) ओडिशा (b) कर्नाटक (c) आंध्र प्रदेश (d) बिहार 12 / 87 12. 'नुआखाई' ओडिशा का सबसे बड़ा फसल कटाई का त्योहार है, जिसे निम्न में से किस त्योहार के एक दिन के बाद मनाया जाता है? (a) गणेश चतुर्थी (b) होली (c) दशहरा (d) दिवाली 13 / 87 13. मयूरभंज जिला किस राज्य में स्थित है, जो राज्यों में विलय होने वाली अंतिम रियासत थी? (a) ओडिशा (b) झारखंड (c) केरल (d) छत्तीसगढ़ 14 / 87 14. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंबन द्वीप स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) ओडिशा 15 / 87 15. कोरिंगा एक सुंदर _____________ वन है, जहाँ गोदावरी, बंगाल की खाड़ी के अप्रवाही जल में मिलती है। (a) शंकुल (b) मैनग्रोव (c) पर्णपाती (d) सदाबहार 16 / 87 16. खेती के किस रूप को 'स्लेश एंड बर्न (slash and burn)' कृषि कहा जाता है? (a) पारम्परिक निर्वाह खेती (Primitive subsistence farming) (b) जल-संवर्धन खेती (Hydroponic farming) (c) व्यावसायिक खेती (Commercial farming) (d) गहन निर्वाह खेती (Intensive subsistence farming) 17 / 87 17. रुशिकुल्या नदी निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर प्रवाहित होती है? (a) आंध्र प्रदेश (b) केरल (c) ओडिशा (d) तमिलनाडु 18 / 87 18. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है? (a) एर्नाकुलम (b) सेरछिप (c) कोट्टायम (d) चम्फाई 19 / 87 19. आर्थुकल फ़ीस्ट और वेट्टूकाड उत्सव __________ राज्य में चर्च द्वारा मनाए जाने वाले त्योहार हैं। (a) केरल (b) सिक्किम (c) गोवा (d) नागालैंड 20 / 87 20. लाओखोवा वन्यजीव अभ्यारण्य भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में किस नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है? (a) बराक (b) सुबानसिरी (c) गोमती (d) ब्रह्मपुत्र 21 / 87 21. निम्न में से कौन-से राज्य में लोसांग (Losoong) त्योहार मनाया जाता है? (a) सिक्किम (b) आंध्र प्रदेश (c) कर्नाटक (d) हिमाचल प्रदेश 22 / 87 22. निम्न में से कौन-सा जलप्रपात (Waterfall) झारखंड में स्थित है? (a) चूलिया जलप्रपात (b) जोग जलप्रपात (c) दूधसागर जलप्रपात (d) हुंडरू जलप्रपात 23 / 87 23. अलकनंदा नदी ______________ और भागीरथी खरक ग्लेशियर से निकलती है। (a) गंगोत्री (b) पिंडारी (c) सतोपंथ (d) जेमू 24 / 87 24. निम्न में से किस भारतीय बाघ अभ्यारण्य में, दिसंबर 2020 में इसकी पहली हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी (hot air balloon wildlife safari) प्रारम्भ की गई है? (a) जिम कार्बेट बाघ अभ्यारण्य (b) बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य (c) मानस बाघ अभ्यारण्य (d) बक्सा बाघ अभ्यारण्य 25 / 87 25. निम्न में से गुजरात के किस जिले में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थित है? (a) सूरत (b) नवसारी (c) वड़ोदरा (d) नर्मदा 26 / 87 26. अंतरराष्ट्रीय संधि मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol), ____________ से संबंधित है। (a) ओज़ोन परत (b) रामसर स्थल (c) विश्व विरासत स्थल (d) वन्य-जीव 27 / 87 27. निम्न में से कौन-सा कारक मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी नहीं है? (a) मवेशी चराई (Cattle grazing) (b) बायोटिक एजेंट (Biotic agent) (c) स्थलाकृति (Topography) (d) मूल सामग्री (Parent material) 28 / 87 28. 'पिदुरुतालागाला (Pidurutalagala) ____________की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है। (a) श्री लंका (b) म्यांमार (c) भूटान (d) नेपाल 29 / 87 29. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सूरजमुखी की खेती में अग्रणी है? (a) राजस्थान (b) कर्नाटक (c) पंजाब (d) उत्तर प्रदेश 30 / 87 30. मयूर द्वीप (Peacock Island) किस नदी पर स्थित है? (a) महानदी (b) यमुना (c) ब्रह्मपुत्र (d) गंगा 31 / 87 31. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का पहला परागणकर्ता (पोलिनेटर) पार्क स्थित है? (a) असम (b) केरल (c) ओडिशा (d) उत्तराखंड 32 / 87 32. निम्न में से कौन-सी जलसंधि या जलडमरूमध्य ग्रेट निकोबार द्वीप और इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बीच स्थित है? (a) 10 डिग्री जलसंधि (b) 9 डिग्री जलसंधि (c) पाक जलडमरूमध्य (d) ग्रेन्ड जलसंधि 33 / 87 33. उस नदी प्रणाली की पहचान कीजिए जिसे आप 'दिहांग (Dihang)' नदी में पाएंगे। (a) सिंधु (b) ब्रह्मपुत्र (c) गंगा (d) गोदावरी 34 / 87 34. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती है? (a) सिंधु (b) गोदावरी (c) ताप्ती (d) साबरमती 35 / 87 35. वह दर क्या है जिस पर जलतरंगें उठती हैं, और जिसे समुद्री मील (नॉट) में मापा जाता है? (a) तरंग आवृत्ति (b) तरंग शिखर और गर्त (c) तरंग गति (d) तरंग उच्चता 36 / 87 36. सुर सरोवर, जिसे केथम झील के नाम से भी जाना जाता है, एक मानव निर्मित जलाशय है। निम्नलिखित में से किस वर्ष में इसे रामसर साइट की सूची में शामिल किया गया था? (a) 1992 (b) 2015 (c) 2020 (d) 1998 37 / 87 37. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रसिद्ध चित्रदुर्ग किला स्थित है? (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) कर्नाटक (d) राजस्थान 38 / 87 38. हीरे का उत्पादन करने वाला भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है? (a) मध्य प्रदेश (b) उत्तराखंड (c) कोलकाता (d) आंध्र प्रदेश 39 / 87 39. मिजोरम की किस नृत्य-शैली में 'गाँव के अतिथियों (village guests)' द्वारा विशेष रूप से भाग लिया जाता है? (a) छेरव (Cheraw) (b) सोलाकिया (Solakia) (c) चैलम (Chailam) (d) खुल्लम (Khuallam) 40 / 87 40. जोग प्रपात ____________ के पूरे पश्चिमी क्षेत्र में सबसे रोमांचकारी दृश्य है। (a) नागालैंड (b) कर्नाटक (c) अंडमान और निकोबार (d) अरुणाचल प्रदेश 41 / 87 41. किस भारतीय राज्य को माझा, दोआबा और मालवा क्षेत्रों में बाँटा गया है? (a) असम (b) मध्य प्रदेश (c) कर्नाटक (d) पंजाब 42 / 87 42. फोडोंग मठ _____________ में स्थित है। (a) मध्य प्रदेश (b) सिक्किम (c) लद्दाख (d) बिहार 43 / 87 43. 'कोट्टक्कल शिवरामन', निम्न में से किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं? (a) भरतनाट्यम (b) मोहिनीअट्टम (c) कथकली (d) ओडिसी 44 / 87 44. सरिस्का बाघ अभ्यारण्य कहाँ स्थित है? (a) गुजरात (b) कर्नाटक (c) हरियाणा (d) राजस्थान 45 / 87 45. निम्न में से कौन सा भूकंप का प्रभाव नहीं है? (a) सुनामी (Tsunami) (b) हिमस्खलन (Avalanche) (c) मृदा द्रवीकरण (Soil liquefaction) (d) भारी वर्षा (Heavy rainfall) 46 / 87 46. निम्नलिखित में से कौन सी तिलहन की एक किस्म है? (a) लाइबेरिका (b) अरेबिका (c) रोबस्टा (d) तारामीरा 47 / 87 47. पृथ्वी पर जीवन के लिए ओजोन परत का क्या महत्व है? (a) यह हमें वर्षा से बचाती है। (b) यह हमें अम्लीय वर्षा से बचाती है। (c) यह हमें बर्फबारी से बचाती है। (d) यह हमें पराबैंगनी विकिरणों से बचाती है। 48 / 87 48. जब नदियां, सभी दिशाओं से अपने जल को किसी झील या अवसाद में निस्सरण करती हैं, तो निर्मित जल निकासी (अपवाह) पैटर्न को _________________कहा जाता है। (a) अभिकेन्द्री (centripetal) (b) अरीय (radial) (c) वृक्षनुमा (dendritic) (d) जालीनुमा (trellis) 49 / 87 49. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड का पहला गुरुत्व बांध है? (a) धोरा बांध (b) टिहरी बांध (c) सॉन्ग बांध (d) बैगुल बांध 50 / 87 50. ______________ विज्ञान का वह क्षेत्र है जो ब्रह्मांड की उत्पत्ति और विस्तार का अध्ययन करता है। (a) ब्रोमेटोलॉजी (b) एकरोलॉजी (c) देस्मोलॉजी (d) कॉस्मोलॉजी 51 / 87 51. डोगरी भाषा मुख्य रूप से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में बोली जाती है? (a) असम (b) उत्तराखंड (c) जम्मू एवं कश्मीर (d) लक्षद्वीप 52 / 87 52. कालबेलिया लोक गीत और नृत्य शैली कालबेलिया समुदाय के जीवन के पारंपरिक रहन-सहन की अभिव्यक्ति हैं। यह निम्न में से किस राज्य से संबंधित है? (a) राजस्थान (b) हरियाणा (c) पंजाब (d) महाराष्ट्र 53 / 87 53. पेपारा (Peppara) वन्यजीव अभ्यारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) मेघालय (d) पंजाब 54 / 87 54. निम्न में से कौन-सा भारत का सबसे ऊँचाई पर स्थित पर्वतीय स्थल है? (a) लेह (b) जोगीमत्ती (c) मनाली (d) पोनमुडी 55 / 87 55. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के किस त्यौहार में, कृषि पूजा के लिए बैल और अन्य मवेशियों का उपयोग होता है? (a) पोला त्योहार (b) जिवती पूजा (c) वट पूर्णिमा (d) गंगा दशहरा 56 / 87 56. रेणुका झील किस राज्य में स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश 57 / 87 57. ‘ओंग (ong) और 'टेल (Tel)' _______________ नदी की सहायक नदियां हैं। (a) महानदी (b) कावेरी (c) गंगा (d) कृष्णा 58 / 87 58. कोल्हापुर शहर निम्न में से किस नदी के किनारे स्थित है? (a) सरयू (b) चंबल (c) पंचगंगा (d) मिसू 59 / 87 59. 'सकेवा (Sakewa)', ______________ राज्य में मनाया जाने वाला एक धार्मिक त्योहार है। (a) गोवा (b) असम (c) सिक्किम (d) पंजाब 60 / 87 60. चंबल निम्न में से किस नदी की सहायक नदी है? (a) यमुना (b) नर्मदा (c) गंगा (d) ब्रह्मपुत्र 61 / 87 61. शेख मुईनुद्दीन सिज्जी (मोइनुद्दीन चिश्ती) दरगाह निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है? (a) जालंधर (b) पटना (c) अजमेर (d) पानीपत 62 / 87 62. निम्नलिखित में से कौन सा शहर सरयू नदी के तट पर स्थित है? (a) हैदराबाद (b) अहमदाबाद (c) जयपुर (d) अयोध्या 63 / 87 63. 'भारतीय मृदाएं, राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो रिपोर्ट: प्रकाशन संख्या 94' के अनुसार, किस प्रकार की मृदा (कोटि) प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है? (a) आदिमृदा (Inceptisols) (b) मृदुमृदा (Mollisols) (c) शुष्क मृदा (Aridisols) (d) एल्फीसॉल (Alfisols) 64 / 87 64. एलोरा की गुफाओं में कितने मठ और मंदिर हैं? (a) 33 (b) 31 (c) 34 (d) 32 65 / 87 65. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के सबसे कम घनी आबादी वाला जिला दिबांग घाटी किस राज्य में स्थित है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) हिमाचल प्रदेश (c) नागालैंड (d) तेलंगाना 66 / 87 66. फसल उत्पादन के लिए पौधे और मृदा विज्ञान के अनुप्रयोग को ___________ के नाम से जाना जाता है। (a) घास विज्ञान (Agrostology) (b) ब्रायोलॉजी (Bryology) (c) सस्य विज्ञान (Agronomy) (d) एनाटॉमी (Anatomy) 67 / 87 67. 35-45 km की अनुमानित लंबाई और 22-25 km की चौड़ाई वाला निम्नलिखित दूनों (Duns) में से कौन सबसे बड़ा है? (a) देहरादून (b) हरिके दून (c) कोटा दून (d) नालागढ़ दून 68 / 87 68. सियांग, तिरप और कामेंग इनमें से किस राज्य में पाई जाने वाली नदियाँ हैं? (a) मध्य प्रदेश (b) आंध्र प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश 69 / 87 69. ‘ओंग (ong) और 'टेल (Tel)' _______________ नदी की सहायक नदियां हैं। (a) महानदी (b) कावेरी (c) गंगा (d) कृष्णा 70 / 87 70. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल राकस झील है? (a) व्यास (b) झेलम (c) सतलुज (d) चिनाब 71 / 87 71. वर्षा एक तरल ____________ है। (a) निस्तारण (b) अवसादन (c) अवक्षेपण (d) संघनन 72 / 87 72. निम्नलिखित में से किस राज्य में गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य नामक एक समुद्री अभयारण्य स्थित है? (a) गोवा (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) ओडिशा 73 / 87 73. नवंबर 2020 में, महाराष्ट्र की निम्नलिखित झीलों में से किसे रामसर साइट की सूची में शामिल किया गया है? (a) वेन्ना (b) विहार (c) लोनार (d) रंकला 74 / 87 74. 'अली ऐ लिगंग फेस्टिवल' ______________ राज्य में मनाया जाने वाला एक त्योहार है। (a) असम (b) छत्तीसगढ़ (c) बिहार (d) केरल 75 / 87 75. लोकनाट्य 'भांडपाथेर (Bhand Pather)' निम्न में से किस राज्य की नृत्य शैली है? (a) गोवा (b) सिक्किम (c) कश्मीर (d) हरियाणा 76 / 87 76. लिंगनमक्की बांध निम्न में से किस नदी पर बनाया गया है? (a) शरावती (b) यमुना (c) कृष्णा (d) तुंगभद्रा 77 / 87 77. निम्न में से किस राज्य से 'मांड' गायन शैली संबंधित है? (a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश (c) गुजरात (d) राजस्थान 78 / 87 78. त्सो कार आद्रभूमि को दिसंबर 2020 में रामसर स्थल में शामिल किया गया है। यह निम्न में से किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है? (a) गोवा (b) लद्दाख (c) केरल (d) लक्षद्वीप 79 / 87 79. निम्न में से कौन-सी पहाड़ी असम में स्थित है? (a) जावड़ी पहाड़ियां (b) शेवरॉय पहाड़ियां (c) कार्बी आंग्लोंग पहाड़ियां (d) अरावली पहाड़ियां 80 / 87 80. निम्नलिखित में से कौन-सी नेपाल की सबसे लंबी नदी है? (a) नारायणी नदी (b) सेती नदी (c) कोशी नदी (d) कर्णाली नदी 81 / 87 81. हिमालय की सबसे बाहरी परत (श्रेणी) कौन-सी है? (a) परा हिमालय (b) हिमाद्रि (c) लघु हिमालय (d) शिवालिक पर्वत श्रेणी 82 / 87 82. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में बार नवापारा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है? (a) सिक्किम (b) असम (c) कर्नाटक (d) छत्तीसगढ़ 83 / 87 83. छत्तीसगढ़ स्थित अमरकंटक पठार में निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रचुर भंडार उपलब्ध है? (a) कोयला (b) कच्चा लोहा (c) बॉक्साइट (d) अभ्रक 84 / 87 84. पंजाब का तीज (तीयां) त्यौहार किस ऋतु की शुरुआत में मनाया जाता है? (a) गर्मी (b) शीत (c) वसंत (d) वर्षा 85 / 87 85. भारत के किन राज्यों में नल्लामाला वन श्रृंखला स्थित है? (a) तमिलनाडु - कर्नाटक (b) गोवा - महाराष्ट्र (c) आंध्र प्रदेश - तेलंगाना (d) तमिलनाडु - केरल 86 / 87 86. बिग बैंग सिद्धांत _____________ की व्याख्या करता है। (a) आकाशगंगाओं की उत्पत्ति (b) सौर मंडल की उत्पत्ति (c) ब्रह्मांड की उत्पत्ति (d) सितारों की उत्पत्ति 87 / 87 87. निम्नलिखित में से किस त्योहार को पूरे भारत में पतंगबाजी उत्सव के रूप में मनाया जाता है? (a) जन्माष्टमी (b) दुर्गा पूजा (c) होली (d) मकर संक्रान्ति Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback