QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 467 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 01:02 am 4 Previous Year SSC CHSL (2010-2015) Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. एक-दूसरे से लंबवत ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज रेखाओं की श्रृंखला के नेटवर्क को किस नाम से जाना जाता है? (a) अक्षांश (b) ग्रिड तंत्र (c) देशांतर (d) भौगोलिक समन्वय 2 / 65 2. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए? (a) जापान (b) भारत (c) पाकिस्तान (d) चीन 3 / 65 3. कपास के उत्पादन के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन-सी है? (a) काली लावा मिट्टी (b) दोमट मिट्टी (c) पूर्ण जल वाहित मृदा (d) कछारी मिट्टी 4 / 65 4. विश्व का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश कौन-सा है? (a) भारत (b) ब्राजील (c) पेरू (d) अर्जेंटीना 5 / 65 5. तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है? (a) केबल उद्योग (b) जल-विद्युत उत्पादन (c) एटोमिक रिएक्टर (d) भारी जल संयंत्र 6 / 65 6. मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए? (a) पाकिस्तान (b) जापान (c) भारत (d) चीन 7 / 65 7. मृदा अपरदन क्षेत्र के उपचार हैं- (A) समोच्च क्षेत्र की किनारा बंदी (B) भू-उपयोग का विनियमन (C) वृक्षों की कटाई (D) पशुओं को चरने की छूट देना (a) A, B (b) A, D (c) D, C (d) A, C 8 / 65 8. भारत में प्रथम जैवमंडल रिजर्व की स्थापना कहाँ हुई थी? (a) नीलगिरि (b) नंदा देवी (c) हजारीबाग (d) कान्हा 9 / 65 9. मृदा रहित कृषि को क्या कहते हैं? (a) जल संवर्धन (b) आर्द्रता संवर्धन (c) अंतराल फसलन (d) रेशम उत्पादन 10 / 65 10. कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं? (a) NH1 (b) NH2 (c) NH9 (d) NH6 11 / 65 11. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है- (a) चाड (b) विक्टोरिया (c) नैस्सार (d) टांगानयिका 12 / 65 12. नापे किसका एक प्रकार है? (a) नदीय लक्षण (b) वलित संरचना (c) अपरदन मैदान (d) डेल्टा प्रदेश 13 / 65 13. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरी दक्षिणी और पूर्वी-पश्चिमी गोलार्द्ध में स्थित है? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) आफ्रीका (c) यूरोप (d) दक्षिण अमेरिका 14 / 65 14. किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है? (a) 23 सितंबर (b) 3 जनवरी (c) 4 जुलाई (d) 21 मार्च 15 / 65 15. लक्षद्वीप में कितने द्वीपसमूह हैं? (a) 17 (b) 27 (c) 36 (d) 47 16 / 65 16. भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहाँ पर मिलती हैं? (a) कर्ण प्रयाग (b) देव प्रयाग (c) रुद्र प्रयाग (d) गंगोत्री 17 / 65 17. उभरे क्षेत्रफल सहित किसी क्षेत्र की विस्तृत धरातली विशेषताओं को दर्शाने वाले पर्याप्त विस्तृत मानचित्र को क्या कहते हैं? (a) उभरा मानचित्र (b) क्षेत्रवर्णनी मानचित्र (c) भित्ति मानचित्र (d) भौगोलिक मानचित्र 18 / 65 18. विश्व वन्य जीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था? (a) 1969 (b) 1992 (c) 1961 (d) 1965 19 / 65 19. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है- (a) उत्तर प्रदेश में (b) पश्चिम बंगाल में (c) सिक्किम में (d) जम्मू और कश्मीर में 20 / 65 20. पीला रंग, मझोला कद, एपिकैंथिक फोल्ड वाली तिरछी आंख किसका अमिलक्षण है? (a) ऑस्ट्रेलॉयड (b) नीग्रोइड (c) मेंगोलॉयड (d) कैनकोसायड 21 / 65 21. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर है? (a) सतलज (b) कृष्णा (c) नर्मदा (d) कावेरी 22 / 65 22. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है? (a) गैलीलियो (b) न्यूटन (c) कॉपरनिकस (d) केप्लर 23 / 65 23. हमारे ग्रह के विश्व जलवायु परिवर्तन के पांच महत्वपूर्ण सूचक क्या हैं? (a) समुद्र तल, बढ़ता हुआ तापमान, बारिश, नाइट्रोजन और आर्कटिक समुद्री बर्फ (b) अंटार्कटिक समुद्री बर्फ, ऑक्सीजन, बारिश, सूखा और समुद्र तल (c) आर्कटिक समुद्री बर्फ, कार्बन डाइऑक्साइड, विश्व तापमान, समुद्र तल, जमीनी बर्फ (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं 24 / 65 24. निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है? (a) डोलोमाइट (b) बिटुमनी (c) लिग्नाइट (d) पीट 25 / 65 25. भारत का सबसे सूखा भाग है (a) पश्चिम राजस्थान (b) जम्मू और कश्मीर (c) गुजरात (d) मध्य प्रदेश 26 / 65 26. 'बादल फटने' का क्या अर्थ है? (a) आकाश में बादलों के बिखरे हुए टुकड़ों की मौजूदगी। (b) भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात (c) मेघाच्छातदित मौसम में फसल के बीजों का बोना। (d) कृत्रिम वर्षा का निर्माण 27 / 65 27. विश्व के कितने धरातल में पानी है? (a) 70 प्रतिशत (b) 80 प्रतिशत (c) 25 प्रतिशत (d) 55 प्रतिशत 28 / 65 28. भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला स्थापित की गई थी- (a) बरौनी में (b) विशाखापत्तनम में (c) डिगबोई में (d) मुंबई में 29 / 65 29. वन्य जीव के कल्याण के लिए आरक्षित क्षेत्र को क्या कहा जाता है? (a) वन (b) राष्ट्रीय उद्यान (c) वनस्पति उद्यान (d) अभय वन 30 / 65 30. वायुमंडलीय घटना के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) फलित-ज्योतिष (b) मौसम विज्ञान (c) भूकंप विज्ञान (d) खगोल विज्ञान 31 / 65 31. पृथ्वी की सतह पर भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर के बिंदु को क्या कहते हैं? (a) मध्य केंद्र (b) मूल केंद्र (c) उत्केंद्र (d) अंतःकेंद्र 32 / 65 32. भूमध्यरेखा निम्नलिखित किस देश से होकर नहीं गुजरती? (a) केन्या (b) मेक्सिको (c) इंडोनेशिया (d) ब्राजील 33 / 65 33. राल (धूना) किसका उत्पाद है? (a) अंगूर (b) कोनिफेरस (शंकुधारी) पेड़ (c) रबर का पेड़ (d) बरगद का पेड़ 34 / 65 34. विविध जलवायु एवं मौसम-दशाओं को बदलने वाली सभी महत्त्वपूर्ण वायुमंडलीय प्रक्रियाएं कहाँ घटित होती हैं? (a) समताप मंडल (b) क्षोभ मंडल (c) आयन मंडल (d) बहिर्मडल 35 / 65 35. लक्षद्वीप द्वीपसमूह कहाँ स्थित है? (a) बंगाल की खाड़ी (b) अरब सागर (c) हिंद महासागर (d) इनमें से कोई नहीं 36 / 65 36. ग्रहण के दौरान पड़ने वाली छाया का सबसे काला भाग- (a) प्रभामंडल (b) प्रच्छाया (c) उपच्छाया (d) ब्लैक होल 37 / 65 37. बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है? (a) 56 (b) 88 (c) 300 (d) 36 38 / 65 38. किसके ऊपर ताप तीव्रतापूर्वक बढ़ता है? (a) आयनमंडल (b) बाह्यमंडल (c) समतापमंडल (d) क्षोभमंडल 39 / 65 39. निम्नलिखित नगरों में से मरुस्थल देश माली की राजधानी कौन-सी है? (a) डैमसकस (b) बमाको (c) आड्रा (d) अंकारा 40 / 65 40. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है? (a) कार्बेट नेशनल पार्क (b) सिमलीपाल नेशनल पार्क (c) डचिगम वन्य जीव अभयारण्य (d) हजारीबाग नेशनल पार्क 41 / 65 41. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय के पार से निकलती है? (a) सिंधु (b) सरस्वती (c) गंगा (d) यमुना 42 / 65 42. निम्नलिखित में से कौन-सी जातियाँ पशु-चारण का कार्य करती हैं? (a) बोरो (b) मसाई (c) पिग्मीज (d) एस्किमो 43 / 65 43. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है? (a) अरेबियन (b) कालाहारी (c) सहारा (d) थार 44 / 65 44. पृथ्वी घंटे की अवधारणा कब और कहां शुरू हुई? (a) जून, 2007 में, क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में (b) मई, 2009 में, कोलंबो, श्रीलंका में (c) अप्रैल, 2008 में, टोक्यो, जापान में (d) मार्च, 2007 में, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया 45 / 65 45. क्रिकेट बैट के लिए 'विलो' कहां से प्राप्त होता है? (a) उष्णकटिबंधीय वन (b) वर्षा प्रचुर वन (c) पतझड़ी वन (d) शंकुवृक्षी वन 46 / 65 46. भारत का जीवमंडल रिज़र्व नंदा देवी (यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है? (a) उत्तराखंड (b) सिक्किम (c) मेघालय (d) हिमाचल प्रदेश 47 / 65 47. भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है? (a) केरल (b) राजस्थान (c) तमिलनाडु (d) गुजरात 48 / 65 48. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है? (a) 20% (b) 23% (c) 26% (d) 28% 49 / 65 49. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहां पर स्थित है? (a) पारदीप (b) कोचीन (c) मुंबई (d) कोलकाता 50 / 65 50. सहारा अफ्रीका के किस हिस्से में स्थित है? (a) पूर्वी (b) पश्चिमी (c) उत्तरी (d) दक्षिणी 51 / 65 51. कान्हा नेशनल पार्क कहां स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) बिहार (c) आंध्र प्रदेश (d) मध्य प्रदेश 52 / 65 52. लघु ज्वार-भाटा होते हैं- (a) प्रबल (b) दुर्बल (c) मध्यम (d) अत्यंत प्रबल 53 / 65 53. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता हैं- (a) वायु की आर्द्रता (b) वायु का वेग (c) भूकंप की तीव्रता (d) तरल के घनत्व 54 / 65 54. निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है? (a) गुजरात (b) तमिलनाडु (c) असम (d) उड़ीसा 55 / 65 55. रवांडा की राजधानी क्या है? (a) लिब्रेविले (b) किगाली (c) कोपेनहेगेन (d) बोगोटा 56 / 65 56. 'मुंबई हाई' किससे संबंधित है? (a) इस्पात (b) पेट्रोलियम (c) मकबरा (d) जूट (पटसन) 57 / 65 57. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लंबी तट रेखा है? (a) महाराष्ट्र (b) आंध्र प्रदेश (c) तमिलनाडु (d) गुजरात 58 / 65 58. अंटार्कटिक में अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केंद्र का नाम क्या है? (a) दक्षिणी गंगोत्री (b) उत्तरी गंगोत्री (c) यमुनोत्री (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं 59 / 65 59. मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है? (a) भौम जल (b) तालाब (c) झीलें (d) ग्लेशियर 60 / 65 60. अधिकतम ऑक्सीजन किससे उपलब्ध होती है? (a) हरे जंगल (b) रेगिस्तान (c) घास के मैदान (d) पादपप्लवक पुंज 61 / 65 61. प्रस्वेदन किस स्थिति में बढ़ता है? (a) गर्म, नम और हवादार स्थिति में (b) ठंडी, नम और हवादार स्थिति में (c) ठंडी, शुष्क और शांत स्थिति में (d) गर्म, शुष्क और हवादार स्थिति में 62 / 65 62. किस राज्य में वनों का सर्वोच्च प्रतिशत है? (a) उत्तर प्रदेश (b) मिजोरम (c) अरुणाचल प्रदेश (d) असम 63 / 65 63. विश्व कोयला भंडार का प्रायः 50 प्रतिशत किसके पास है? (a) चीन, भारत और रूस (b) अमेरिका, रूस और चीन (c) चीन, भारत और अमेरिका (d) भारत, रूस और अमेरिका 64 / 65 64. भारत की कुल जनसंख्या का कृषि में नियुक्त प्रतिशत लगभग कितना है? (a) 60 प्रतिशत (b) 50 प्रतिशत (c) 70 प्रतिशत (d) 80 प्रतिशत 65 / 65 65. भारत में समुद्री गाय किसके बायोरिजर्व क्षेत्र में पाई जाती हैं? (a) नोकरेक (b) मन्नार की खाड़ी (c) मानस (d) सुंदरबन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback