QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL (1999-2015) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 620 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 12:53 am 4 Previous Year SSC CGL (1999-2015) Geography Quiz in Hindi Part-3 1 / 75 1. वर्षा जल संग्रह के संबंध में निम्नलिखित में से क्या गलत है? (a) यह जल स्तर को बढ़ाने में सहायक होता है। (b) यह बहाव में होने वाली हानियों को बढ़ाता है। (c) यह जल संरक्षण का साधन है। (d) यह जल की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने में सहायक होता है। 2 / 75 2. कायांतरण चट्टानों में क्या परिवर्तित कर देता है? (a) संरचना (b) गठन (c) (a) और (b) दोनों (d) वास्तविक रासायनिक संयोजन 3 / 75 3. नदी मार्ग का सोपानी प्रोफाइल क्या है? (a) निचले मार्ग में निर्बाध वक्र (b) ऊपरी मार्ग में निर्बाध वक्र (c) स्रोत से मुहाने तक निर्बाध वक्र (d) मध्य मार्ग में निर्बाध वक्र 4 / 75 4. अपातनी कहां का मुख्य जनजातीय समूह है? (a) सिक्किम (b) अरुणाचल प्रदेश (c) झारखंड (d) नगालैंड 5 / 75 5. भारत में कौन-सी नदी विभ्रंश-घाटी में बहती है? (a) नर्मदा (b) कृष्णा (c) दामोदर (d) ताप्ती 6 / 75 6. दो बड़े भू-समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भूपट्टी को क्या कहते हैं? (a) अंतरीप (केप) (b) भू-संधि (स्थलडमरूमध्य) (c) जलडमरूमध्य (d) प्रायद्वीप 7 / 75 7. 'वलयाकार' रूप में नदियां किस दिशा में बहती हैं? (a) पश्चिम से पूर्व की ओर (b) उत्तर से दक्षिण की ओर (c) वलय के समान (d) अनुप्रस्थ दिशा में 8 / 75 8. घटती उत्पादनशीलता के क्रम में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है। (a) मैंग्रोव, सागर, घास मैदान, झील (b) सागर, झील, घास मैदान, मैंग्रोव (c) सागर, मैंग्रोव, झील, घास मैदान (d) मैंग्रोव, घास मैदान, झील, सागर 9 / 75 9. उच्च अक्षांश के चीड़ के वन की राख जैसी धूसर मृदा इस नाम से भी जाने जाते हैं- (a) लाल तथा पीत मृदा (b) टुंड्रा मृदा (c) पौडसॉल्स (d) धूसर भूरी मृदा 10 / 75 10. ग्रेनाइट, क्वार्टजाइट क्षेत्र खड़ा रूप प्रदर्शित करता है क्योंकि- (a) ये चट्टानें हर प्रकार के अपरदन के प्रति प्रतिरोधी हैं (b) आसानी से गिरती नहीं हैं (c) यांत्रिक रूप से तेजी से अपक्षीण होती हैं (d) इन चट्टानों का विनाश आसानी से नहीं हुआ 11 / 75 11. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन-सी है? (a) वुलर (b) गोविंद सागर (c) राणा प्रताप सागर (d) बैकॉल 12 / 75 12. दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक हवाएं बारिश के मौसम में भारतीय उप-महाद्वीप से किसके कारण आकर्षित होती हैं? (a) उत्तर-पश्चिम भारत में कम वायु दाब के होने से। (b) उत्तरी-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव। (c) भूमध्य रेखा पर चक्रवात के बनने से। (d) पूर्वी हवाओं के प्रभाव। 13 / 75 13. जब ग्रेनाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं? (a) संगमरमर (b) फेल्सपर (c) नीस (d) क्वार्टजाइट 14 / 75 14. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भारतीय भू-क्षेत्र से नहीं निकलती? (a) गंगा (b) सतलज (c) रावी (d) महानदी 15 / 75 15. अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है? (a) 23 घंटे 30 मिनट (b) 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड (c) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकंड (d) 24 घंटे 16 / 75 16. HYV कार्यक्रम को भारत में भी कहा जाता है। (a) श्वेत क्रांति (b) नीली क्रांति (c) पारंपरिक कृषि (d) नव कृषि नीति 17 / 75 17. निम्नलिखित में से कौन-सा वन जलाक्रांत क्षेत्रों में विकसित होता है? (a) सदाहरित (सदापर्णी) (b) पर्णपाती (c) शंकुवृक्षी (d) मैंग्रोव (गरान) 18 / 75 18. व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक व्यस्त महासागर है (a) आर्कटिक (उत्तरध्रुवीय) महासागर (b) प्रशांत महासागर (c) हिंद महासागर (d) अटलांटिक (अंघ) महासागर 19 / 75 19. द्रवचालित क्रिया किस कारण से होने वाला एक प्रकार का अपरदन है? (a) प्रवाही जल (b) पवन (c) हिमनदी (d) इनमें से कोई नहीं 20 / 75 20. बर्मा का नया नाम म्यांमार है और इसकी राजधानी है- (a) नाय-प्यी-ता (b) अराकान (c) रंगून (d) आवा 21 / 75 21. यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी? (a) जर्मन (b) स्पेनिश (c) डच (d) पुर्तगीज 22 / 75 22. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीनतम भू-वैज्ञानिक युग है? (a) पर्मियन (b) ट्राइऐसिक (c) क्रिटेशस (d) जुरासिक 23 / 75 23. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली और कलकत्ता को वाराणसी के रास्ते से जोड़ता है? (a) NH4 (b) NH2 (c) NH10 (d) NH6 24 / 75 24. निम्नलिखित में से किस पर्वतीय स्थल के नाम का अर्थ वज्रपात स्थल है? (a) शिलांग (b) उटकमंड (c) गंगटोक (d) दार्जिलिंग 25 / 75 25. सरगासो समुद्र किस महासागर में स्थित है? (a) अटलांटिक महासागर (b) प्रशांत महासागर (c) हिंद महासागर (d) आर्कटिक महासागर 26 / 75 26. नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर बना है? (a) कावेरी (b) कृष्णा (c) गोदावरी (d) सिंधु 27 / 75 27. किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को क्या कहते हैं? (a) अधिसर (b) मध्यतापस्तर (c) मध्यसर (d) अधःसर 28 / 75 28. भारत में आर्सेनिक समस्या मुख्य रूप से इसके कारण हैं- (a) प्रभावित क्षेत्रों में भू-पृष्ठ जल का अतिशोषण (b) पश्च भूमि में आर्सेनोपाइराइट का अतिशोषण (c) बिहार और बंगाल में कोयले का अतिशोषण (d) प्रभावित क्षेत्रों में भौमजल का अतिशोषण 29 / 75 29. खगोल-भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहाँ से तारे और ऊर्जा निकलती है, क्या नाम दिया गया है? (a) ब्लैक होल (b) ओजोन होल (c) एस्टिरॉयड बेल्ट (d) वाइट होल 30 / 75 30. आभासी वृक्ष रहित विरल वनस्पति कहां पाई जाती है? (a) अल्पाइन (b) टुंड्रा (c) छप्पारल (d) टैगा 31 / 75 31. तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं? (a) पूरा ब्रह्मांड, पूर्व से पश्चिम को घूम रहा है (b) पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा कर रही है (c) पृथ्वी, पूर्व से पश्चिम को घूम रही है (d) पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है 32 / 75 32. सऊदी अरेबिया की मुद्रा क्या है? (a) दीनार (b) रियाल (c) लिरा (d) पाउंड 33 / 75 33. बाल्टिक सागर के बंदरगाह व्यापार के लिए सर्दियों में भी क्यों खुले रहते हैं? (a) यह उष्णकटिबंधीय पट्टी में है (b) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह, गर्म सागर धारा उस क्षेत्र में बहती है (c) स्थानीय रक्षक इसे गर्म रखते हैं (d) पश्चिमी विक्षोभ तापमान में काफी वृद्धि कर देते हैं 34 / 75 34. जलवायु आधारित क्षेत्रों का वर्गीकरण किसके आधार पर किया जाता है? (a) भूमध्य रेखा से दूरी (b) ऊंचाई (c) वर्षा (d) समुद्र से दूरी 35 / 75 35. उत्तरी-पूर्वी मानसून से किस प्रदेश में वर्षा होती है? (a) तमिलनाडु (b) असम (c) केरल (d) पश्चिमी बंगाल 36 / 75 36. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है? (a) बृहस्पति (b) बुध (c) यूरेनस (d) शुक्र 37 / 75 37. सदाबहार किस्म के वन यहां पाए जाते हैं- (a) मानसून जलवायुवीय क्षेत्र (b) मरु क्षेत्र (c) भूमध्यसागरीय क्षेत्र (d) भूमध्य रेखीय क्षेत्र 38 / 75 38. अनाईमुडी शिखर यहां स्थित है- (a) सह्याद्रि (b) पूर्वी घाट (c) नीलगिरि पहाड़ियां (d) पालनी पहाड़ियां 39 / 75 39. निम्नलिखित तालिकाओं को जोड़िए तथा दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए- तालिका-I तालिका-II फसल संसार में प्रथम (A) चावल (i) ब्राजील (B) मक्का (ii) मलेशिया (C) रबड़ (iii) चीन (D) गन्ना (iv) संयुक्त राज्य अमेरिका (a) A-ii, B-i, C-iii, D-iv (b) A-i, B-iii, C-iv, D-ii (c) A-iii, B-iv, C-ii, D-i (d) A-iv, B-ii, C-i, D-iii 40 / 75 40. सागर में वृहत ज्वार कब उठता है? (a) केवल चंद्रमा दिवस पर (b) पूर्णमासी तथा अमावस्या के दिन (c) उस दिन जब चंद्रमा की स्थिति प्रथम सुर्धाश पर हो (d) केवल अमावस्या के दिन 41 / 75 41. ऑब्सीडियन, एंडेसाइट, गैब्रो और पेरोडाइट क्या हैं? (a) अंतर्वेधी चट्टान (b) अवसादी चट्टान (c) बहिर्वेधी चट्टान (d) कायांतरित चट्टान 42 / 75 42. विश्व में सबसे बड़ा डेल्टा है (a) निप्पोन डेल्टा (b) सिसिली डेल्टा (c) गंगा डेल्टा (d) कैस्पिअन डेल्टा 43 / 75 43. व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण सूती रेशे हैं- (a) स्तंभो के वल्कल रेशे (b) बीजों के अधिचर्मी रोम (c) जड़ों के काष्ठीय रेशे (d) जड़ों के फ्लोएम रेशे 44 / 75 44. आबादी की वृद्धि दर का तात्पर्य है- (a) स्त्रियों और पुरुषों के बीच वृद्धि का अंतर (b) शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के बीच अंतर (c) प्रति हजार लोगों में जन्मों की संख्या (d) जन्म और मृत्यु दरों के बीच अंतर 45 / 75 45. सुंडा ट्रेंच कहां है? (a) हिंद महासागर (b) प्रशांत महासागर (c) अटलांटिक महासागर (d) मेक्सिको की खाड़ी 46 / 75 46. एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की श्रृंखला कहलाती है- (a) सहभूकंपन रेखाएं (कोसीस्मल लाइंस) (b) समभूकंप रेखाएं (आईसोसीस्मल लाइंस) (c) सह भूकंप रेखाएं (होमोसीस्मल लाइंस) (d) भूकंपन रेखाएं (सीस्मोलाइंस) 47 / 75 47. भूकंप का कारण- (a) भू-परिभ्रमण (b) भू-घूर्णन (c) टैक्टोनिज्म (d) अनाच्छादन 48 / 75 48. संघनन का एक रूप जो दृश्यता कम कर देता है और श्वास की समस्याएं पैदा कर देता है, है- (a) ओस (b) तुषार (c) धूम्र-कुहासा (d) कुहासा 49 / 75 49. जल निर्गम छिद्र किस प्रकार की स्थलाकृति में पाए जाते हैं? (a) चूना क्षेत्र (b) मैदानी (c) मरुस्थल (d) टुंड्रा 50 / 75 50. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (a) महादेव पहाड़ियाँ मैकाल पहाड़ी के पश्चिम में हैं। (b) महादेव पहाड़ियाँ कर्नाटक पठार का हिस्सा हैं। (c) महादेव पहाड़ियाँ छोटानागपुर पठार के पूर्व में हैं। (d) महादेव पहाड़ियाँ अरावली पर्वत श्रेणी का हिस्सा हैं। 51 / 75 51. जल संसाधनों के संरक्षणों का सबसे अच्छा तरीका है- (a) वर्षा के जल का संग्रहण (b) सतत जल उपयोगिता (c) प्राकृतिक वनस्पति का पुनरूजनन को प्रोत्साहित करना (d) उपर्युक्त सभी 52 / 75 52. पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के अवरुद्ध होने का प्राकृतिक कारण प्रायः क्या होता है? (a) भू-स्खलन (b) वृक्षों का गिरना (c) यातायात की भीड़भाड़ (d) सड़क मरम्मत और निर्माण 53 / 75 53. पृथ्वी के समीप पाई जाने वाली वायुमंडलीय परत क्या कहलाती है? (a) आयनोस्फेयर (b) स्ट्रैटोस्फेयर (c) ट्रोपोस्फेयर (d) ऐक्सोस्फेयर 54 / 75 54. पृथ्वी, सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है- (a) 30 जनवरी को (b) 22 दिसंबर को (c) 22 सितंबर को (d) 4 जुलाई को 55 / 75 55. सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन (हरमट्टन) उड़ती है- (a) दक्षिण से उत्तर की ओर (b) पूर्व से पश्चिम की ओर (c) पश्चिम से पूर्व की ओर (d) उत्तर से दक्षिण की ओर 56 / 75 56. नाग तीबा और महाभारत पर्वत मालाएं किसमें शामिल हैं? (a) पार-हिमालय (b) उच्च-हिमालय (c) निम्न हिमालय (d) अधो हिमालय 57 / 75 57. निम्नलिखित में से कौन-सी झील 'हनीमून लेक' कहलाती है? (a) न्यासा (b) चैड (c) टिटिकाका (d) टोबा 58 / 75 58. हिमनद का पिघलना सागर का जल स्तर बढ़ने से जुड़ी हुई एक सामान्य घटना है। हिमनद अधिकतर पाए जाते हैं- (a) ग्रीनलैंड में (b) दक्षिणी ध्रुव में (c) हिमालय में (d) उत्तरी ध्रुव में 59 / 75 59. स्वेज नहर किस-किसको जोड़ती है? (a) भूमध्य सागर और लाल सागर (b) बाल्टिक और कैस्पियन सागर (c) भूमध्य और उत्तरी सागर (d) लाल सागर और कैस्पियन सागर 60 / 75 60. सलाल जल-विद्युत परियोजना किस राज्य में है? (a) हरियाणा (b) जम्मू कश्मीर (c) हिमाचल प्रदेश (d) पंजाब 61 / 75 61. प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित, दोनों रूपों को दर्शाने वाले बड़े पैमाने पर मानचित्रों को क्या कहते हैं? (a) विषय-संबंधी मानचित्र (b) एटलस मानचित्र (c) भित्ति मानचित्र (d) स्थलाकृतिक मानचित्र 62 / 75 62. निम्नलिखित में से, किसके भीतर बृहस्पति का गैलिलियन उपग्रह नहीं है? (a) यूरोपा (b) गनिमी (c) कैलिस्टो (d) डीमोस 63 / 75 63. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? (a) हेविआ वृक्ष - ब्राजील (b) सुमात्रा तूफान - मलेशिया (c) काजन नदी - बोरनिओ (d) डेक्के टोबा मत्स्य - ब्राजील 64 / 75 64. फसलों का आवर्तन क्यों अनिवार्य है? (a) मृदा की उर्वरता को बढ़ाने (b) खनिजों की मात्रा बढ़ाने (c) प्रोटीनों की मात्रा कम करने (d) विभिन्न प्रकार की फसलें लेने 65 / 75 65. मृदा के कटाव को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाने को क्या कहते हैं? (a) आश्रय पट्टी (b) समोच्च जुताई (c) पट्टी-फसल उगाना (d) वनीकरण 66 / 75 66. भूमि कारक को अन्य रूप में जाना जाता है- (a) जीवीय कारक (b) भू-आकृति कारक (c) जलवायु कारक (d) मृदीय कारक 67 / 75 67. द्रुमावशेष (स्लैश) और बर्न कृषि को 'मिल्पा' के नाम से कहाँ जाना जाता है? (a) वेनेजुएला (b) ब्राजील (c) सेंट्रल अफ्रीका (d) मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका 68 / 75 68. सही उत्तर चुनिए जो कि वायुमंडल की परतों की क्रमबद्धता को दर्शाते हैं- (a) मध्यस्थ मंडल, आयन मंडल, आयतन मंडल, परिवर्तन मंडल, समताप मंडल (b) आयन मंडल, आयतन मंडल, मध्यस्थ मंडल, समताप मंडल, परिवर्तन मंडल (c) आयतन मंडल, परिवर्तन मंडल, आयन मंडल, मध्यस्थ मंडल, समताप मंडल (d) परिवर्तन मंडल, समताप मंडल, मध्यस्थ मंडल, आयन मंडल तथा आयतन मंडल 69 / 75 69. अनेक प्रकार की शराब और शैम्पेन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है- (a) पूर्वी यूरोप (b) पश्चिमी यूरोप (c) भूमध्य सागर (d) ग्लास लैंड 70 / 75 70. सर्वाधिक वर्षा के कारण भूमध्य सागरीय क्षेत्र पहचाना जाता है- (a) वसंत ऋतु में (b) पतझड़ में (c) शीतकाल में (d) ग्रीष्मकाल में 71 / 75 71. कांडला पत्तन (पोर्ट) कहां पर स्थित है? (a) कच्छ की खाड़ी (b) कोरी क्रीक (संकरी खाड़ी) (c) खंभात की खाड़ी (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 72 / 75 72. केरल की नीरव घाटी में स्थित वन किस प्रकार के वन का एक उदाहरण है? (a) मैंग्रोव वन (गरान) (b) पर्णपाती वन (c) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन (d) ऐल्पाइन शंकुधारी वन 73 / 75 73. यहां पर दिन तथा रात एक समान होते हैं- (a) ध्रुव (b) प्रमुख याम्योत्तर (c) अंटार्कटिका (d) भूमध्य रेखा 74 / 75 74. वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है कौन-सी है? (a) आयनमंडल (b) क्षोभमंडल (c) समतापमंडल (d) बाह्यमंडल 75 / 75 75. खाद्य फसलों में ये शामिल हैं (a) कपास, तंबाकू, गन्ना (b) अलसी, एरेंड, हल्दी (c) खाद्यान्न, दालें, खाद्य तिलहन (d) जूट, कपास, मिर्च Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback