QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL (1999-2015) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 524 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 12:46 am 2 Previous Year SSC CGL (1999-2015) Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 75 1. दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी? (a) रॉबर्ट पियरी (b) एमंडसन (c) जॉन कैबोट (d) तस्मान 2 / 75 2. मृदा की लवणता मापी जाती है (a) चालकता मापी से (b) आर्द्रता मापी से (c) साइक्रोमीटर से (d) वृद्धिमापी से 3 / 75 3. पृथ्वी कितनी पुरानी है इसका निर्धारण किस प्रकार किया जाता है? (a) भूवैज्ञानिक समय-मान (b) रेडियो-मेट्रिक काल निर्धारण (c) गुरुत्वाकर्षण पद्धति (d) जीवाश्मन पद्धति 4 / 75 4. 11 मार्च, 2011 को जापान में आए जोरदार भूकंप एवं सुनामी द्वारा जिन न्यूक्लीय रिएक्टरों की भारी क्षति के फलस्वरूप विकिरण का रिसाव हुआ, वे थे- (a) फुकुशीमा में (b) क्योतो में (c) टोक्यो में (d) उपर्युक्त किसी में भी नहीं 5 / 75 5. भारतवर्ष की सबसे बड़ी सिचाई नहर का नाम है- (a) यमुना नहर (b) इंदिरा गांधी नहर (c) सरहिंद नहर (d) ऊपरी बड़ी दोआब नहर 6 / 75 6. निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन अजैव और नवीकरणीय है? (a) लौह-अयस्क (b) पशुधन (c) जल (d) जंगल 7 / 75 7. निम्नलिखित में से वह शहर कस्बा कौन-सा है, जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है? (a) पटना (b) इलाहाबाद (c) पंचमढ़ी (d) अहमदाबाद 8 / 75 8. पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र है- (a) बायोम (b) जलमंडल (c) स्थलमंडल (d) जीवमंडल 9 / 75 9. पृथ्वी के स्थल पृष्ठ का कितना भाग रेगिस्तान है? (a) 10वां (b) 5वां (c) एक-तिहाई (d) छठवां 10 / 75 10. भारत में गेहूं की निम्न जातियों में से किसकी खेती की जा रही है? (a) इम्मेर गेहूं (b) ब्रेड गेहूं (c) क्लब गेहूं (d) डुरुम गेहूं 11 / 75 11. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है - (a) शिपकी-ला (b) जोजी-ला (c) नाथूला (d) जेलेपला 12 / 75 12. मानचित्र बनाने के विज्ञान को कहते हैं- (a) कार्टोग्राफी (b) जियोग्राफी (c) कापोलॉजी (d) जियोलॉजी 13 / 75 13. कोंकण रेलवे जोड़ती है- (a) गोवा - मंगलौर को (b) रोहा - मंगलौर को (c) कन्याकुमारी - मंगलौर को (d) कन्याकुमारी - मुंबई को 14 / 75 14. निम्नलिखित में से किसको ‘भारत का पारिस्थितिक तप्त स्थल' कहा जाता है? (a) पश्चिमी घाट (b) पूर्वी घाट (c) पश्चिमी हिमालय (d) पूर्वी पठार 15 / 75 15. रिहंद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है? (a) गुजरात और महाराष्ट्र (b) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल (c) उत्तर प्रदेश और बिहार (d) केरल और कर्नाटक 16 / 75 16. निम्न का मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए- फसल पैदा करने वाला राज्य (A) चाय (1) हिमाचल प्रदेश (B) गन्ना (2) असम (C) मूंगफली (3) उत्तर प्रदेश (D) सेब (4) गुजरात (a) A-2, B-4, C-1, D-3 (b) A-2, B-3, C-4, D-1 (c) A-3, B-2, C-1, D-4 (d) A-4, B-3, C-1, D-2 17 / 75 17. तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी के गिर्द घूमता है - (a) पूर्व से पश्चिम (b) पश्चिम से पूर्व (c) उत्तर से दक्षिण (d) दक्षिण से उत्तर 18 / 75 18. भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है- (a) 75.5° E रेखांश (b) 82.5° E रेखांश (c) 90.5° E रेखांश (d) 0° रेखांश 19 / 75 19. पृथ्वी पर सबसे गहरा पृष्ठ गर्त (Surface depression)हैं- (a) कुरील खाई (b) मरियाना खाई (c) टोंगा-करमाडेक खाई (d) बेन्टले अधोहिमानी (Subglacial) खाई 20 / 75 20. निम्न में किसे 'वैश्विक विरासत का वन' माना जाता है? (a) ओडिशा में नंदनकानन (b) असम में काजीरंगा (c) पश्चिम बंगाल में सुंदरबन (d) पश्चिम बंगाल में भारतीय वनस्पति उद्यान, शिबपुर 21 / 75 21. प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती? (a) पेरियार (b) कावेरी (c) नर्मदा (d) ताप्ती 22 / 75 22. सुंदरबन के जंगल को क्या कहा जाता है? (a) गुल्म (स्क्रब) जंगल (b) मैंग्रोव (c) पर्णपाती जंगल (डिसीडुअस फॉरेस्ट) (d) टुंड्रा 23 / 75 23. प्रसिद्ध क्रुगेर नेशनल पार्क स्थित है- (a) सऊदी अरब में (b) दक्षिण आफ्रीका में (c) सूडान में (d) तन्जानिया में 24 / 75 24. समुद्र समीर बनती है - (a) दिन के समय (b) रात के समय (c) दोनों समय (d) मौसमी 25 / 75 25. भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती? (a) गंगा (b) गोदावरी (c) महानदी (d) ताप्ती 26 / 75 26. सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नज़दीकी तारा कौन-सा है? (a) वेगा (b) सीरियस (c) प्रोक्सिमा सेंचुरी (d) अल्फा सेंचुरी 27 / 75 27. उस राज्य का नाम बताएं जिसमें जनघनत्व सबसे कम है- (a) मेघालय (b) मिजोरम (c) अरुणाचल प्रदेश (d) सिक्किम 28 / 75 28. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है? (a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) कावेरी (d) महानदी 29 / 75 29. निम्न में कौन-सी नदी हिमालय से परे की नदी है? (a) गंगा (b) यमुना (c) सतलज (d) रावी 30 / 75 30. क्षोभमंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि- (a) यह सूर्य के निकटतम है (b) इसमें आवेशित कण हैं (c) यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाता है (d) इसमें ऊष्मा पैदा होती है 31 / 75 31. मानचित्र बनाने की कला और विज्ञान को क्या कहा जाता है? (a) सुदूर-सुग्राही (b) मानचित्र कला (कार्टोग्राफी) (c) फोटोग्राममिति (d) मान-चित्रण 32 / 75 32. किन चार देशों को एशियन टाइगर कहा जाता है? (a) हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान (b) हांगकांग, चीन, सिंगापुर, ताइवान (c) हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, चीन (d) हांगकांग, दक्षिण कोरिया, चीन, ताइवान 33 / 75 33. OTEC का पूरा रूप है- (a) ओशन थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन (b) ऑयल एंड थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन (c) ऑयल एंड थर्मल एनर्जी कन्जर्वेशन (d) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन 34 / 75 34. मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा? (a) वे अधिक प्रचुरता से पैदा होंगे (b) मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जाएंगे (c) कार्बन सिंक्स के रूप में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगी (d) उपर्युक्त (a) और (c) दोनों 35 / 75 35. नीचे दिए कोडों का प्रयोग करके जोड़े बनाइए- सूची-I (वन की प्रकृति) सूची-II (क्षेत्र) A. उष्णकटिबंधीय सदाहरित 1. शिवालिक B. मानसून 2. शिलांग C. समशीतोष्ण 3. प. बंगाल D. मैंग्रोव 4. नीलगिरि कूट : (a) A-2, B-4, C-1, D-3 (b) A-3, B-1, C-4, D-2 (c) A-2, B-1, C-4, D-3 (d) A-3, B-4, C-1, D-2 36 / 75 36. IR 20 और रत्ना दो प्रमुख किस्म हैं- (a) गेहूं की (b) बाजरा की (c) ज्वार की (d) धान की 37 / 75 37. भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है? (a) तलावचन द्वारा (b) तलोच्चन द्वारा (c) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा (d) अपरदन द्वारा 38 / 75 38. नासा ने किसका अध्ययन करने के लिए मेसेंजर सैटेलाइट लांच किया था? (a) बुध (मरकरी) (b) शुक्र (वीनस) (c) शनि (सैटर्न) (d) बृहस्पति (जुपिटर) 39 / 75 39. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता है? (a) पन बिजली (b) तापीय बिजली (c) नाभिकीय बिजली (d) सौर बिजली 40 / 75 40. विश्व का एकमात्र प्लावी राष्ट्रीय पार्क स्थित है - (a) मणिपुर में (b) कुआलालम्पुर में (c) बिलासपुर में (d) दिसपुर में 41 / 75 41. 'जॉग्रफी' शब्द किसने निर्मित किया था? (a) टॉलमी (b) इराटॉस्थेनीज (c) हिकाटस (d) हिरोडोटस 42 / 75 42. निम्नलिखित में से किसको सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी नहीं मिलेंगी? (a) मुंबई (b) चेन्नई (c) तिरुवनंतपुरम (d) श्रीनगर 43 / 75 43. विषुवत रेखा पर गुरुत्व के कारण त्वरण- (a) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम है (b) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा अधिक है (c) ध्रुवों पर त्वरण के बराबर है (d) पृथ्वी के अभिकेंद्री त्वरण पर निर्भर नहीं करता 44 / 75 44. पर्वतीय स्लोपों (Hill Slopes) पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है? (a) वनरोपण (b) सोपान कृषि (c) पट्टीदार खेती (d) समोच्च रेखीय जुताई 45 / 75 45. जन्म-दर मापती है एक वर्ष के दौरान जन्मों की संख्या प्रति- (a) 100 आबादी (b) 1000 आबादी (c) 10000 अबादी (d) 100000 अबादी 46 / 75 46. नक्शों पर क्षेत्रफल मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र को कहते हैं- (a) प्लैनीमीटर (b) आइडोग्राफ (c) पैंटोग्राफ (d) ओपिसोमीटर 47 / 75 47. निम्न युग्मों पर विचार कीजिए- सहायक नदी मुख्य नदी 1. चंबल यमुना 2. सोन नर्मदा 3. मानस ब्रह्मपुत्र ऊपर दिए गए युग्मों में से किस/किन का मिलान सही है? (a) 1, 2 और 3 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 1 और 3 (d) केवल 3 48 / 75 48. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन-सी है? (a) क्षोभमंडल (b) समतापमंडल (c) मध्यमंडल (d) बाह्य वायुमंडल 49 / 75 49. झीलों के अध्ययन को कहते हैं- (a) लिम्नोलॉजी (b) पोटोमोलॉजी (c) टोपोलॉजी (d) हाइड्रोलॉजी 50 / 75 50. पवन की अपवाहन क्रिया (डिफ्लेटिंग एक्शन) के कारण बने गर्तों को क्या कहा जाता है? (a) प्लाया (b) यारडांग (c) ब्लोआउट (d) बालू टिब्बा (सैन्ड डयून) 51 / 75 51. नीली क्रांति (ब्लू रिवोल्युशन) संबंधित है- (a) मछली उत्पादन से (b) दुग्ध उत्पादन से (c) तेल उत्पादन से (d) खाद्यान्न उत्पादन से 52 / 75 52. लोकटक झील, जिस पर जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था, किस राज्य में स्थित है? (a) मध्य प्रदेश (b) मणिपुर (c) मेघालय (d) हिमाचल प्रदेश 53 / 75 53. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड में हीलियम-4 प्रचुर मात्रा में है? (a) पृथ्वी (b) चंद (c) शुक्र (d) शनि 54 / 75 54. भारत की जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि दर किस दशक में दर्ज की गई थी? (a) 1921-31 (b) 1911-21 (c) 1941-51 (d) 1931-41 55 / 75 55. संसार के स्वच्छ जल का कितना प्रतिशत हिमानी बर्फ के रूप में भंडारित है? (a) 50% (b) 10% (c) 70% (d) 30% 56 / 75 56. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है? (a) सहारा (b) गोबी (c) थार (d) टकला माकान 57 / 75 57. निम्नलिखित में से किस देश की सीमा इराक के साथ नहीं लगती? (a) जॉर्डन (b) सीरिया (c) टर्की (d) लेबनान 58 / 75 58. तूफान की भविष्यवाणी की जाती है, जब वायुमंडल का दाव- (a) सहसा बढ़ जाए (b) क्रमशः बढ़े (c) सहसा कम हो जाए (d) क्रमशः कम हो जाए 59 / 75 59. किस भारतीय राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है? (a) आंध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) उड़ीसा (d) तमिलनाडु 60 / 75 60. तट पर अधिक बल के साथ पहुंचने वाली भूकंपी सागर तरंगों को क्या कहा जाता है? (a) ज्वार-भाटा (b) सुनामी (c) धारा (करेंट) (d) चक्रवात (साइक्लोन) 61 / 75 61. अंडमान द्वीपसमूह और निकोबार द्वीपसमूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक-दूसरे से अलग किए गए हैं? (a) टेन डिग्री चैनल (b) ग्रेट चैनल (c) बंगाल की खाड़ी (d) अंडमान सागर 62 / 75 62. भारत के दक्षिण छोर (Southen tip) का नाम क्या है? (a) कन्याकुमारी अंतरीप (b) कैलीमियर प्वॉइंट (c) निकोबार द्वीप में स्थित इंदिरा प्वॉइंट (d) त्रिवेंद्रम में स्थित कोवलम 63 / 75 63. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है? (a) आइसोहाइट - आर्द्रता (b) आइसोबार - दाब (c) आइसोहेल- सूर्य प्रकाश (d) आइसोथर्म- तापमान 64 / 75 64. सूर्य की बाह्यतम परत को कहते हैं- (a) वर्णमंडल (b) प्रकाशमंडल (c) किरीट (कोरोना) (d) स्थलमंडल 65 / 75 65. अधिकतम जैव-विविधता वाला प्रदेश निम्नलिखित में से किस प्रकार का होता है? (a) उष्णकटिबंधीय (b) शीतोष्ण (c) मानसूनी (d) विषुवतीय 66 / 75 66. प्रवाल भित्तियां समुद्री प्रतिरूप हैं- (a) शीतोष्ण वनों की (b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों की (c) सवाना की (d) गुल्म भूमि की 67 / 75 67. 11 मार्च, 2011 को जापान में आने वाले भयंकर भूकंप एवं सुनामी ने देश के मुख्य द्वीप, होंशू को हिला दिया है लगमग- (a) दो फीट (b) तीन फीट (c) पांच फीट (d) आठ फीट 68 / 75 68. शेल (Shale) का कायांतरण निम्न में से किस शैल में होता है? (a) ग्रेफाइट (b) नाइस (c) मारबल (d) स्लेट 69 / 75 69. निम्न में से कौन-सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है? (a) मध्य प्रदेश (b) राजस्थान (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र 70 / 75 70. BT बीज का संबंध है- (a) चावल से (b) गेहूं से (c) कपास से (d) तिलहन से 71 / 75 71. भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है? (a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) कावेरी (d) नर्मदा 72 / 75 72. 'लोकटक' है एक- (a) घाटी (b) झील (c) नदी (d) पर्वतमाला 73 / 75 73. दीव एक द्वीप है- (a) दमन से हट कर (b) गोवा से हट कर (c) गुजरात से हट कर (d) महाराष्ट्र से हट कर 74 / 75 74. सिंधु नदी का उद्गम होता है- (a) हिंदुकुश पर्वतमाला से (b) हिमालय पर्वतमाला से (c) कराकोरम पर्वतमाला से (d) कैलाश पर्वतमाला से 75 / 75 75. हरित क्रांति का संबंध किस फसल से है? (a) चावल (b) गेहूं (c) दालें (d) गन्ना Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback