QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CPO 2016 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 699 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 10:07 pm 0 Previous Year SSC CPO 2016 Geography Quiz in Hindi 1 / 34 1. निम्न में से कौन सी समुद्रसंधि अफ्रीका से एशिया को अलग करती है? (a) मालक्का (b) होरमुज़ (c) बाब-अल मंदेब (d) बोस्फोरुस 2 / 34 2. 1948 में विकसित बिग बैंग सिद्धांत के लिए निम्न में से कौन सा एक वैकल्पिक सिद्धांत है, जो ये बताता है कि ब्रह्मांड परिवर्तिती नहीं होता है भले ही इसमें समय के साथ विस्तार होता है? (a) ऑसीलेटिंग यूनिवर्स (b) स्टेडी स्टेट यूनिवर्स (c) मिरर यूनिवर्स (d) इटरनल इन्फ्ले शन 3 / 34 3. कर्क रेखा निम्न में से कौन से भारतीय राज्यों से होकर गुजरती है? (a) बिहार, पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम (b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम (c) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम (d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल 4 / 34 4. उस क्षेत्र का नाम बताएं जो नेप्च्यून के कक्ष से परे है? इसमें बड़ी मात्रा में बर्फ से बने कई धूमकेतु, क्षुद्रग्रह, और अन्य छोटे कर्ण शामिल होते हैं? (a) कुइपर बेल्ट (b) एस्टेरोइड बेल्ट (c) गैलेक्टिक कोर (d) मिल्की वे 5 / 34 5. भारत के दक्षिणी सिरे का क्या नाम है? (a) अंतिम पॉइंट (b) इंदिरा पॉइंट (c) दर्शिनी पॉइंट (d) प्रकाश पॉइंट 6 / 34 6. यूरोप की सबसे लम्बी नदी कौन सी है जो दस अलग-अलग राज्यों से बहती है और काले वन से काला सागर तक यात्रा करती है? (a) वोल्गा (b) एल्बे (c) राइन (d) डेन्यूब 7 / 34 7. नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, त्रिनिदाद और टोबैगो, गुयाना, सूरीनाम, जमैका, कैरिबियन, फिजी, मॉरीशस, और दक्षिण अफ्रीका में निम्न में से कौन सी भारतीय भाषा बोली जाती है? (a) भोजपुरी (b) पंजाबी (c) तमिल (d) तेलुगु 8 / 34 8. ईक्वनाक्स (Equinox) होता है जब: (a) दिन और रात बराबर होते हैं (b) एक वर्ष के दौरान सबसे छोटा दिन होता है (c) एक वर्ष के दौरान सबसे बड़ा दिन होता है (d) एक वर्ष के दौरान जब सबसे अधिक वर्षा होती है 9 / 34 9. उत्तरी-पूर्वी भारत में, ____________ सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है। (a) डलझील (b) चिलिका झील (c) लोकटक झील (d) त्सोमोरिरी झील 10 / 34 10. पृथ्वी के वायुमंडल में अधिकांशत: ओजोन कहाँ पाया जाता है: (a) क्षोभमंडल (b) समतापमण्डल (c) मध्यमण्डल (d) थर्मोस्फीयर 11 / 34 11. यूनेस्को का मुख्यालय है: (a) जकार्ता (b) मेलबर्न (c) पेरिस (d) न्यूयॉर्क 12 / 34 12. निम्न में से कौन से "ब्रह्मपुत्र" नदी के वैकल्पिक नाम है? (a) यमुना, यारलुंग ज़न्ग्बो और त्संग्पो (b) यमुना, मेगना और त्संग्पो युमना (c) जमुना, सियांग, यारलुंग जाग्बो और त्संग्पो (d) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो, मेगना और त्संग्पो 13 / 34 13. किस भारतीय शहर को भारत का मेनचेस्टर कहा जाता है? (a) गुवाहाटी (b) कोयम्बटूर (c) चेन्नई (d) अहमदाबाद 14 / 34 14. वातावरण की कौन सी परत में सौर पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण और बिखराव होता है? (a) ट्रोपोस्फीयर (b) स्ट्रेटॉस्फीयर (c) मेसोस्फीयर (d) थर्मोस्फीयर 15 / 34 15. निम्न में से कौन सा राज्य यूरेनियम का उत्पादन करता है? (a) केरल (b) राजस्थान (c) कर्नाटक (d) आन्ध्र प्रदेश 16 / 34 16. भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य निम्न में से किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है? (a) भारतीय जंगली गधा (b) गैंडा (c) कपि (वानर) (d) बाघ 17 / 34 17. यदि ह्वांग हो चीन का शोक है, तो बिहार का शोक कौन सी नदी है? (a) दामोदर नदी (b) कोशी नदी (c) यमुना नदी (d) रावी नदी 18 / 34 18. निम्न में से कौन सी ओजोन की परत मापने की एक ईकाई है? (a) डॉबसन ईकाई (b) गॉर्डोन ईकाई (c) वारहोल इकाई (d) टेटम इकाई 19 / 34 19. बाघ अभ्यारण की सबसे बड़ी संख्या कहाँ स्थित है: (a) मध्य प्रदेश (b) उत्तराखंड (c) असम (d) आंध्र प्रदेश 20 / 34 20. ___________ पृथ्वी की सबसे पतली परत है। (a) मैन्टल (b) आउटर कोर (c) क्रस्ट (d) इनर कोर 21 / 34 21. निम्न में से कौन सा विकल्प रुपांतरित चट्टानों की व्याख्या सबसे अच्छी तरह से करता है? (a) रुपांतरित चट्टानें एक तरल मैग्मा जमाव से बनती हैं। (b) रुपांतरित चट्टानें पिघले हुए पदार्थ के जमाव से बनती हैं जो पृथ्वी की सतह पर बहता है (लावा)। (c) रुपांतरित चट्टानें मौजूदा चट्टानों के प्रत्यक्ष परिवर्तन से बनती हैं। (d) रुपांतरित चट्टाने परतों के एकत्रित होने से बनती हैं। 22 / 34 22. पांडवों द्वारा गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा के रुप में निम्नलिखित में से कौन सा शहर दिया गया था? (a) रावलपिंडी (b) नैनीताल (c) हस्तिनापुर (d) गुडगाँव 23 / 34 23. गंगा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य से होकर बहता है? (a) बिहार (b) पश्चिम बंगाल (c) उत्तराखंड और यूपी (उत्तर प्रदेश) (d) पंजाब 24 / 34 24. वायु प्रदूषक सूचकांक ने निम्न में से किस रेंज को ख़तरनाक माना है? (a) 301-500 (b) 201-300 (c) 101-200 (d) 401-500 25 / 34 25. निम्न में से कौन-सी नदी गंगा की सहायक नदियों में से नहीं है? (a) गोमती (b) दामोदर (c) कोसी (d) सतलज 26 / 34 26. भूकंप के अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) टोपोलॉजी (b) हाइड्रालॉजी (c) लिम्नोलॉजी (d) साइमालॉजी 27 / 34 27. निम्न में से किन राज्यों में आपको गुलाबी (लेटराइट) मिट्टी मिल सकती है? (a) पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश (b) गुजरात और मध्य प्रदेश (c) कर्नाटक (d) हिमाचल प्रदेश और उत्तरांचल 28 / 34 28. कौन सी तिथि को सबसे छोटे दिन और सबसे लम्बी रात के रुप में जाना जाता है? (a) 23 सितम्बर (b) 3 जनवरी (c) 22 दिसम्बर (d) 24 सितम्बर 29 / 34 29. "एल नीनो" जो हमारे मानसून को प्रभावित करता है, उसका मूल क्या है? (a) हिंद महासागर (b) हिमालय के पठार (c) प्रशांत महासागर (d) अरब प्रायद्वीप 30 / 34 30. निम्न में से कौन से राज्य आपस में मिलकर सात-बहनों या सेवन स्टेट के नाम से जाने जाते हैं? (a) त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम (b) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम (c) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा (d) त्रिपुरा, मेघालय, असम, उड़ीसा, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम 31 / 34 31. वह क्या है जिसे नेपाल में सागरमाथा और तिब्बत में चोमोलुंग्मा कहा जाता है? (a) नंदा देवी (b) एवेरेस्ट (c) कंचनजंगा (d) कामेट 32 / 34 32. अधिकतम जैव विविधता कहाँ पायी जाती है? (a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन (b) शीतोष्ण वन (c) शंकुधारी वन (d) आर्कटिक वन 33 / 34 33. भारत में जायद फसलों का कौन-सा मौसम होता है? (a) फरवरी और अप्रैल (b) मई और जुलाई (c) अप्रैल और जून (d) अक्टूबर और नवम्बर 34 / 34 34. कौन सी भारतीय नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है? (a) गंगा (b) कावेरी (c) नर्मदा (d) ब्रह्मपुत्र Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin