QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2016 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 626 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 09:52 pm 1 Previous Year SSC CGL 2016 Geography Quiz in Hindi Part-3 1 / 67 1. "लैंड ऑफ द गोल्डन पैगोडा" किसे कहते हैं? (a) म्यांमार (b) चीन (c) जापान (d) उत्तरी कोरिया 2 / 67 2. भारत का कौन-सा राज्य सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है? (a) गुजरात (b) राजस्थान (c) हरियाणा (d) उत्तर प्रदेश 3 / 67 3. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है? (a) जिंक (b) तांबा (c) एल्युमीनियम (d) लोहा 4 / 67 4. भारत में लाल मिट्टी सामान्यतः कौन से क्षेत्र में पाई जाती है? (a) केवल पूर्वी क्षेत्र में (b) केवल दक्षिणी क्षेत्र में (c) दक्षिणी पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग में (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 67 5. हिमाचल प्रदेश में मणिकरण में गर्म झरनों की प्राकृतिक ऊर्जा का स्रोत क्या है? (a) भूतापीय ऊर्जा (b) बायोमास ऊर्जा (c) ताप ऊर्जा (d) जल ऊर्जा 6 / 67 6. सियाचिन ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी किस नदी का मुख्य स्रोत है? (a) व्यास (b) सतलज (c) साइलोक (d) नूबरा 7 / 67 7. कागज उद्योग में लुगदी को रंगहीन करने के लिए निम्नलिखित में से सामान्यतः किसका प्रयोग किया जाता है? (a) हल्के सल्फ्यूरिक एसिड का (b) ग्लूकोज आइसोमेक्सास का (c) हाइड्रोजन पेरोक्साइड का (d) आयोडीन व पानी का 8 / 67 8. सौर ऊर्जा का अधिकतम यौगिकीकरण किसके द्वारा होता है? (a) बैक्टीरिया (b) प्रोटोजोआ (c) फंजाई (d) हरे पौधे 9 / 67 9. भारत की सबसे लंबी झील कौन-सी है? (a) पेंगोंग झील (b) पुलीकट झील (c) केलैरू झील (d) वेम्बनाद झील 10 / 67 10. किस राज्य में सबसे लंबी तटरेखा है? (a) आंध्र प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) कर्नाटक 11 / 67 11. निम्नलिखित में से किस ग्रीन हाउस गैस में सर्वाधिक ऊष्मा-रोधी क्षमता होती है? (a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (b) मिथेन (c) कार्बन डाई-ऑक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइड 12 / 67 12. विषुव (Equinox) तब होता है जब सूर्य उर्ध्वाधर ______________के ऊपर होता है? (a) मकर रेखा (b) कर्क रेखा (c) ध्रुवों के (d) भूमध्य रेखा 13 / 67 13. समान वर्षा वाले स्थानों को मिलने वाली समरेखाओं को ______________ कहते हैं| (a) आइसोहाइट (b) आइसोथर्म (c) आइसोबार (d) कंटूअर 14 / 67 14. भारत का सबसे बड़ा सौर शक्ति संयंत्र कहां स्थित है? (a) नागर कॉयल (b) जैसलमेर (c) माधापुर (d) कच्छ का रण 15 / 67 15. ________________ वनों में वृक्ष एक निश्चित मौसम में अपने पत्तों का त्याग करते हैं| (a) सदाबहार (b) गरान (c) पर्णपाती (d) कटीले 16 / 67 16. भारत के किस क्षेत्र में 'कामरूप' एक प्राचीन नाम है? (a) बिहार (b) राजस्थान (c) कर्नाटक (d) असम 17 / 67 17. भारत में सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौन सी है? (a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) कावेरी (d) महानदी 18 / 67 18. भारत में लाख का सबसे अधिक उत्पादन कहां होता है? (a) छत्तीसगढ़ (b) झारखंड (c) पश्चिम बंगाल (d) गुजरात 19 / 67 19. सूर्य ग्रहण कब होता है? (a) जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच होता है (b) जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच होता है (c) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है (d) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है 20 / 67 20. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? (a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश (c) गुजरात (d) झारखंड 21 / 67 21. सूर्य भूमध्य रेखा पर ऊर्ध्वाधर कब चमकता है? (a) पूरे वर्ष (b) 6 माह (c) वर्ष में दो बार (d) वर्ष में एक बार 22 / 67 22. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में कौन-सी नदी देश के दूसरे सबसे बड़े नदी क्षेत्र का निर्माण करती है? (a) गोदावरी (b) कृष्णा (c) कावेरी (d) महानदी 23 / 67 23. कहां पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती है? (a) देवप्रयाग (b) कर्णप्रयाग (c) गंगोत्री (d) रुद्रप्रयाग 24 / 67 24. गिब्राल्टर जलडमरूमध्य किन को जोड़ता है? (a) लाल सागर-भूमध्य सागर (b) लाल सागर-अरब सागर (c) अटलांटिक महासागर-भूमध्य सागर (d) भूमध्य सागर-काला सागर 25 / 67 25. भारत के कौन से राज्य में अधिकतम संख्या में ऑर्किड होते हैं? (a) असम (b) अरुणाचल प्रदेश (c) मेघालय (d) सिक्किम 26 / 67 26. स्वेज नहर किसको मिलती है? (a) लाल सागर व अरब सागर (b) लाल सागर व भूमध्य सागर (c) अरब सागर व भूमध्य सागर (d) उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर 27 / 67 27. उत्तर और दक्षिण भारत को कौन-सी पर्वत श्रृंखला पृथक करती है? (a) हिमालय (b) पश्चिमी घाट (c) विंध्या (d) सतपुड़ा 28 / 67 28. वातावरण की सबसे गर्म परत कौन-सी है? (a) थर्मोस्फीयर (b) ट्रोपोस्फीयर (c) स्ट्रेटोस्फीयर (d) मेसोस्फीयर 29 / 67 29. वह पठार कौन-सा है जिसमें पश्चिम और पूर्व दोनों ओर बहने वाली जल निकास प्रणाली है? (a) मालवा (b) छोटा नागपुर (c) रांची (d) हजारीबाग 30 / 67 30. निम्नलिखित में से कौन-सा फरक्का बैराज के निर्माण का उद्देश्य नहीं था? (a) बांग्लादेश को बहकर जाने वाले पानी को रोकना (b) कोलकाता बंदरगाह पर गाद के जमाव पर रोक लगाना (c) कोलकाता बंदरगाह के कटाव को रोकन (d) गंगा नदी में जहाजों की आवाजाही को सुगम्य बनाना 31 / 67 31. निम्नलिखित में से कौन-सी वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है? (a) समतापमंडल (b) मध्यमंडल (c) आयनमंडल (d) बहिर्मंडल 32 / 67 32. ब्रिजमेनाइट क्या है? (a) टेम्स नदी पर एक पुल (b) एक खेल का नाम (c) धरती पर सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाले खनिज का नाम (d) एक प्रकार के संगीत का नाम 33 / 67 33. निम्न में से कौन वनस्पति फाइबर का आधार है? (a) सेलुलोस (b) प्रोटीन (c) वसा (d) तेल 34 / 67 34. दक्षिण-पश्चिम मानसून से भारत के पूर्वी-तट की अपेक्षा पश्चिमी तट पर ज्यादा वर्षा क्यों होती है? (a) पूर्वी-तट की अपेक्षा यह तट सीधा है (b) पश्चिमी घाट हवा को रोकती है जिससे बारिश होती है (c) पूर्वी तट, पश्चिमी तट से चौड़ा है (d) पूर्वी घाट हवा की दिशा के समांतर है 35 / 67 35. जल विधुत केंद्र में टरबाइन किससे चलती है? (a) पानी के बहने से (b) कोयले के जलने से (c) डीजल के जलने से (d) धुएं के उत्पादन से 36 / 67 36. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का वाणिज्यिक स्रोत नहीं है? (a) कोयला (b) पेट्रोलियम (c) प्राकृतिक गैस (d) ईंधन 37 / 67 37. निम्नलिखित में से कौन भारत के 'लेक डिस्ट्रिक्ट के रूप में जाना जाता है? (a) नैनीताल (b) शिमला (c) सिक्किम (d) माथेरन 38 / 67 38. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का मुहाना(डेल्टा) नहीं है? (a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र (c) गोदावरी (d) तापी 39 / 67 39. सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं? (a) स्थलमंडल (b) वर्णमंडल (c) प्रकाशमंडल (d) कोरोना 40 / 67 40. भारत में कृष्ण क्रांति किस उत्पाद के विनिर्माण से संबंधित है? (a) काठकोयला (b) कच्चा पेट्रोलियम (c) हीरा (d) काला चना 41 / 67 41. किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यों द्वारा बांटा गया है? (a) सिंधु (b) ब्रह्मपुत्र (c) गंगा (d) दामोदर 42 / 67 42. निम्नलिखित में से कौन-कौन से बारिश के बादल हैं? (A) पक्षाव मेघ (B) वर्षा स्तरी मेघ (C) कुमुलोनिम्बस (D) मध्य कपासी मेघ (a) केवल A और B (b) केवल B और C (c) केवल C और D (d) केवल A और D 43 / 67 43. निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय पतझड़ी पौधा है जो दक्कन के पठार की विशेषता है? (a) सागौन (b) शीशम (c) चंदन (d) साल 44 / 67 44. निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल नहीं है? (a) डोलोमाइट (b) ग्रेनाइट (c) बेसाल्ट (d) गैब्रो 45 / 67 45. "सुनामी" नाम किसे दिया गया है? (a) भूकंप (b) चक्रवात (c) ज्वारीय तरंग (d) समुद्र के नीचे की तरंगे 46 / 67 46. निम्नलिखित में से किस राज्य में 'दम्पा टाइगर रिजर्व' स्थित है? (a) असम (b) कर्नाटक (c) मिजोरम (d) उड़ीसा 47 / 67 47. माल्थुसियन सिद्धांत किससे संबंधित है? (a) गरीबी से (b) रोजगार से (c) रोगों से (d) जनसंख्या से 48 / 67 48. निम्नलिखित में से किस राज्य के तीन तरफ बांग्लादेश की सीमा है? (a) नागालैंड (b) असम (c) अरुणाचल प्रदेश (d) त्रिपुरा 49 / 67 49. "कोमागाता मारू" क्या था? (a) एक सैनिक यूनिट (b) एक बंदरगाह (c) एक पोत (d) एक औद्योगिक नगर 50 / 67 50. कर्नाटक स्थित जॉग प्रपात किस नदी पर है? (a) कावेरी (b) गोदावरी (c) सरस्वती (d) कृष्णा 51 / 67 51. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर स्वर्ण चतुर्भुज मार्ग नेटवर्क में स्थित नहीं है? (a) कोलकाता (b) मुंबई (c) नई दिल्ली (d) चंडीगढ़ 52 / 67 52. भारत के किस राज्य में सबसे लंबी तटीय रेखा है? (a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश (c) गुजरात (d) पश्चिम बंगाल 53 / 67 53. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है? (a) गुजरात का अर्ध-शुष्क क्षेत्र (b) पूर्वी घाट (c) पश्चिमी घाट (d) मध्य प्रदेश 54 / 67 54. मध्य रात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन सा है? (a) स्वीडन (b) नॉर्वे (c) जर्मनी (d) फिनलैंड 55 / 67 55. ध्रुवीय क्षेत्र की आबादी किन कारणों से विरल है? (a) खनिज पदार्थों की कमी (b) अनुप्रयुक्त जलवायु की दशा (c) अनुपजाऊ भूमि (d) पर्वतीय स्थलाकृति 56 / 67 56. विश्व के महासागरों में किस महासागर का सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय शेल्फ है? (a) अंटार्कटिक महासागर (b) आर्कटिक महासागर (c) हिंद महासागर (d) अटलांटिक महासागर 57 / 67 57. मृदा का लवणीकरण किस कारण होता है? (a) पीड़कनाशी (b) भूमि कटाव (c) अधिक सिंचाई (d) फसल आवर्तन 58 / 67 58. निम्नलिखित में से किसे 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' कहा जाता है? (a) नॉर्वे (b) स्वीडन (c) डेनमार्क (d) फ्रांस 59 / 67 59. प्रायद्वीपीय भारत की एकमात्र बारहमासी नदी कौन-सी है? (a) गोदावरी (b) कावेरी (c) कृष्णा (d) भीमा 60 / 67 60. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगी हुई है? (a) नेपाल (b) पाकिस्तान (c) चीन (d) बांग्लादेश 61 / 67 61. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-रिजर्व, 'वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिजर्व' में शामिल नहीं है? (a) सुंदरवन (b) मन्नार की खाड़ी (c) नंदादेवी (d) कार्बेट 62 / 67 62. पृथ्वी के कोर (केंद्रीय भाग) को और किस नाम से जाना जाता है? (a) स्थलमंडल (b) मेसोस्फीयर (c) गुरुमंडल (d) परितारक केंद्र(सेन्ट्रोस्फीयर) 63 / 67 63. टिहरी बांध किस नदी पर बना हुआ है? (a) अलकनंदा (b) भागीरथी (c) गंगा (d) हुगली 64 / 67 64. माउंट आबू, जो एक पर्वतीय स्थल है, कौन सी पर्वत श्रृंखला पर स्थित है? (a) विंध्या (b) सतपुड़ा (c) अरावली (d) सहयाद्रि 65 / 67 65. निम्नलिखित में से किस उद्योग द्वारा चूने(चूनाष्म) का प्रयोग कच्चे माल के रूप में क्या जाता है? (a) एल्युमीनियम (b) उर्वरक (c) सीमेंट (d) शैल रसायन 66 / 67 66. पारसेक किसकी मापन इकाई है? (a) तारकों की सघनता (b) खगोलीय दूरी (c) खगोलीय पिंडों की चमक (d) विशालकाय तारकों का कक्षीय वेग 67 / 67 67. ओजोन जीवमंडल को ____________ से बचाती है| (a) एक्स रेज़ (b) गामा रेज़ (c) पराबैगनी किरणें (d) अवरक्त किरणें Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback