QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2016 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 581 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 09:26 pm 2 Previous Year SSC CGL 2016 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 65 1. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सबसे कम साक्षरता दर है? (a) केरल (b) राजस्थान (c) बिहार (d) महाराष्ट्र 2 / 65 2. पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला तत्व कौन-सा है? (a) आर्गन (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) क्रिप्टन 3 / 65 3. तरंग-कटाव से बनने वाली भूमि को क्या कहते हैं? (a) संकरी रेती (b) समुद्र-तट (c) गुफा (d) रोध-द्वीप 4 / 65 4. जब ग्रेफाइट चट्टानें रुपांतरित होती है तो उनसे क्या बनता है? (a) क्वार्टजाइट (b) नाइस (c) संगमरमर (d) स्लेट 5 / 65 5. आपस में जुड़े द्वीप समूह को क्या कहते हैं? (a) जलडमरूमध्य (b) प्रायद्वीप (c) आर्किपीलागो (d) लैगून 6 / 65 6. गेंडा के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य कौन-सी है और यह किस राज्य में स्थित है? (a) गिर, गुजरात (b) काजीरंगा, असम (c) रणथंबोर, राजस्थान (d) कार्बेट, उत्तराखंड 7 / 65 7. हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किसमें देखा गया था? (a) गेहूं (b) चावल (c) दाल (d) तिलहन 8 / 65 8. विश्व की सबसे लंबी रेल लाइन किन शहरों को जोड़ती है? (a) न्यूयॉर्क तथा सीएटल (b) लेनिनग्राड तथा व्लादिवोस्तोक (c) तिरुवंतपुरम तथा गुवाहाटी (d) पर्थ तथा सिडनी 9 / 65 9. ऊर्जा का वह कौन-सा स्रोत है जो सबसे कम भूमंडलीय तापमान बाढ़ाता है? (a) कोयला (b) भूतापीय ऊर्जा (c) प्राकृतिक गैस (d) पैट्रोलियम 10 / 65 10. तारामंडल 'सप्त-ऋषि' को पश्चिमी निवासी किस नाम से जानते हैं? (a) सेवन मोंक (b) अल्फा सेंटोरी (c) बिग डिपर (d) स्मॉल बियर 11 / 65 11. केरल में समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है? (a) कैल्शियम (b) रेडियम (c) थोरियम (d) मैगनीज 12 / 65 12. भारत का "दैनिक मौसम मानचित्र" कहां तैयार तथा छापा (प्रिंट) जाता है? (a) कोलकाता (b) मुंबई (c) नई दिल्ली (d) पुणे 13 / 65 13. किस उद्योग द्वारा 'बॉक्साइड' कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है? (a) एल्युमीनियम (b) लोहा (c) स्टील (d) सोना 14 / 65 14. पथरीले रेगिस्तानों में एक दिशा में लगातार चलने वाली हवाएं क्या बनाती है? (a) चिमनी (b) मशरूम चट्टान (c) यारडांग (d) करकरा 15 / 65 15. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके उष्मीय विधुत पैदा की जाती है? (a) केवल कोयला (b) कोयला और प्राकृतिक गैस (c) कोयला, प्राकृतिक गैस, और पेट्रोलियम (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 65 16. भारत में विधुत उत्पादन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निम्नलिखित विकल्पों में से किसकी है? (a) एटोमिक ऊर्जा (b) थर्मल ऊर्जा (c) हाइड्रो ऊर्जा (d) वायु ऊर्जा 17 / 65 17. जापान को 'लैंड ऑफ़ द राइजिंग सन' क्यों कहा जाता है? (a) सूर्यास्त होते ही सूर्योदय हो जाता है (b) जापान में दिनभर सूर्य आकाश में पूर्व दिशा में ही रहता है (c) चूंकि जापान विश्व में ऐसा देश है जो पूर्व में सबसे अंतिम छोर पर है,अतः वहां सूर्योदय सबसे पहले होता है (d) सूर्य की किरणें समुद्र के जल से अपवर्तित होकर जापान में सूर्योदय को अत्यधिक सुंदर बना देती है 18 / 65 18. घटकों के बीच गुरुत्वाकर्षण द्वारा भारी मात्रा में एक साथ एकत्र हुए तारों, धूल और गैस को क्या कहते हैं? (a) गुच्छा (b) वायुमंडल (c) मंदाकिनी(आकाशगंगा) (d) सौर परिवार 19 / 65 19. सूर्य मंदिर कौन-से राज्य में स्थित है? (a) राजस्थान (b) आंध्र प्रदेश (c) उड़ीसा (d) तमिलनाडु 20 / 65 20. ताजमहल को संगमरमर में स्वप्न(a dream in marble) कहा जाता है? किस स्मारक को 'पत्थर में स्वप्न' कहा जाता है? (a) रंग महल (b) पंच महल (c) लाल किला (d) बहाई मंदिर 21 / 65 21. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर _______________है| (a) यमुना नहर (b) इंदिरा गांधी नहर (c) सिरहंद नहर (d) अपर बाड़ी दोआब नहर 22 / 65 22. बाढ़ के दौरान नदी चैनल के किनारों के साथ बने चौड़े एवं नीचे किनारबंदी को क्या कहते हैं? (a) डेल्टा (b) तटबंध (c) बाढ़ क्षेत्र (d) टीला 23 / 65 23. निम्न में कौन-सी सीमा रेखा रेडक्लिफ रेखा कहलाती है? (a) भारत तथा चीन (b) भारत तथा बंगलादेश (c) भारत तथा पाकिस्तान (d) भारत तथा अफगानिस्तान 24 / 65 24. नदी की तरुणावस्था में कौन-सी प्रक्रिया होती है? (a) घाटी का चौड़ा करना (b) नदी का कायाकल्प करना (c) घाटी को गहरा करना (d) टेढ़े-मेढ़े बहना 25 / 65 25. भारतवर्ष में खरीब की फसल की कटाई वर्ष के किन महीनों में की जाती है? (a) जनवरी-मार्च (b) फरवरी-अप्रैल (c) सितंबर-अक्टूबर (d) नवंबर-जनवरी 26 / 65 26. राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किसके द्वारा शुरू की गई थी? (a) पी. वी. नरसिम्हा राव (b) आई. के. गुजराल (c) मनमोहन सिंह (d) अटल बिहारी वाजपेयी 27 / 65 27. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा जल प्रदूषण का उपचार है? (a) बैग हाउस निस्यन्दक (b) विंड्रो कम्पोस्टिंग (c) वैनच्यूरी स्क्रबर (d) प्रतिवर्ती परासरण 28 / 65 28. भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर है? (a) गंगा (b) सतलज (c) कावेरी (d) ब्रह्मपुत्र 29 / 65 29. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं? (a) कोयंबटूर (b) सलेम (c) तंजावुर (d) मदुरै 30 / 65 30. उन भूआकृतियों को क्या कहते हैं, जो पृथ्वी में विभ्रंश के कारण बनती है तथा जिनके कारण एक सतह दूसरी सतह के नीचे चली जाती है? (a) विभ्रंश घाटी (b) U आकार की घाटी (c) V आकार की घाटी (d) निलंबी घाटी 31 / 65 31. SIDO का संबंध किसके विकास से है? (a) लघु उद्योग (b) इस्पात उद्योग (c) साबुन उद्योग (d) चीनी उद्योग 32 / 65 32. गंगा-नदी और सिंधु-नदी तंत्र के बीच कौन-सा क्षेत्र है जो जल-क्षेत्र को पृथक करता है? (a) हरिद्वार (b) नामचाबर्वा (c) अलकनंदा (d) अंबाला 33 / 65 33. मुख्य समुद्र से संकीर्ण पट्टी द्वारा आंशिक रुप से या पूरी तरह अलग किए गए समुद्री जल के विस्तार को क्या कहते हैं? (a) खाड़ी (b) जल संयोजक (c) लैगून (d) जलडमरूमध्य 34 / 65 34. विश्व की सबसे लंबी और सबसे गहरी रेल सुरंग गोथार्ड बेस सुरंग किस देश में स्थित है? (a) बेल्जियम (b) ऑस्ट्रिया (c) स्विट्ज़रलैंड (d) स्वीडन 35 / 65 35. ज्वालामुखी पर्वतमाला समान्यत: कहां पाई जाती है? (a) प्रशांत महासागर (b) अटलांटिक महासागर (c) हिंद महासागर (d) आर्कटिक महासागर 36 / 65 36. भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है? (a) 22 दिसंबर (b) 21 मार्च (c) 22 जून (d) 23 सितंबर 37 / 65 37. रेशम कीट अपने जीवन चक्र में किस चरण में वाणिज्यिक प्रयोग का तंतु पैदा करता है? (a) लार्वा (b) अंडा (c) प्यूपा (d) पूर्ण कीट 38 / 65 38. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र ऐसा है जहां पर भूकंप आने की संभावना सबसे अधिक है? (a) दक्षिण (दक्कन) का पठार (b) गंगा-ब्रह्मपुत्र घाटी (c) उत्तरी भारत का मैदानी क्षेत्र (d) पश्चिमी घाट 39 / 65 39. निम्नलिखित विकल्पों में से भारत का सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह कौन-सा है? (a) मुंबई (b) कोलकाता (c) कोच्चि (d) टूटीकोरीन 40 / 65 40. भारत में पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को क्या कहते हैं? (a) कोंकण तट (b) कोरोमंडल तट (c) मालाबार तट (d) गोदावरी तट 41 / 65 41. व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है? (a) विक्रम साराभाई द्वीप (b) सतीश धवन द्वीप (c) अब्दुल कलाम द्वीप (d) सी. वी. रामन द्वीप 42 / 65 42. निम्नलिखित में से क्या ऊर्जा का वाणिज्यिक स्रोत है? (a) कृषि अपशिष्ट (b) सूखा गोबर (c) सूर्य (d) प्राकृतिक गैस 43 / 65 43. जल निकास प्रतिमान, जिस में सहायक नदियां लंबवत मिलें, वह क्या कहलाता है? (a) द्रुमाक्रतिक (b) जाली(फंफरी) (c) आयताकार (d) त्रिज्यीय 44 / 65 44. पेड़ो की कतारों के बीच में फसलें उगाने को क्या कहते हैं? (a) सामाजिक वानिकी (b) झूम (c) तोंग्या प्रणाली (d) कृषि वानिकी 45 / 65 45. पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान कौन-से देश में है? (a) केन्या (b) चिली (c) कांगों (d) लीबिया 46 / 65 46. भारत में हरित-क्रांति का जनक किसे कहा जाता है? (a) जी. पॉल (b) नॉर्मन बोरलोग (c) वान नील (d) डॉ. मिशेल 47 / 65 47. भारत में 1936 में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान का नाम क्या रखा गया था? (a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (b) भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान (c) हेली राष्ट्रीय उद्यान (d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान 48 / 65 48. भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्रमुख कच्चा पदार्थ है? (a) खनिज तेल (b) प्राकृतिक गैस (c) यूरेनियम (d) कोयला 49 / 65 49. मैगनेटिक मेरिडियन क्या है? (a) पृथ्वी की भूमध्य रेखा के समांतर (b) अक्षांश (c) पृथ्वी के भौगोलिक उत्तर और भौगोलिक दक्षिण को जोड़ने वाली रेखा (d) पृथ्वी के मैग्नेटिक उत्तर और मैग्नेटिक दक्षिण से गुजरने वाला क्षेत्र 50 / 65 50. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा क्षेत्र परिस्थितिकीय अति-क्रियाशील स्थल(हॉटस्पॉट) माना जाता है? (a) पश्चिमी हिमालय (b) पूर्वी हिमालय (c) पश्चिमी पूर्वी घाट (d) पूर्वी घाट 51 / 65 51. विश्व में एस्बेस्टॉस का अग्रणी उत्पादक देश है? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) रूस (c) कनाडा (d) अर्मेनिया 52 / 65 52. हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है? (a) परतदार पर्वत (b) ब्लॉक पर्वत (c) प्राचीन पर्वत (d) अपशिष्ट पर्वत 53 / 65 53. 'काली मिट्टी' और किस नाम से जानी जाती है? (a) खादर मिट्टी (b) बंगर मिट्टी (c) कछारी मिट्टी (d) रेगूर मिट्टी 54 / 65 54. कोयले के किस रूप में अधिकतम प्रतिशत कार्बन पाया जाता है? (a) ऐन्थ्रासाइट (b) बिटुमिनस (c) पीट (d) लिग्नाइट 55 / 65 55. CO₂ के अलावा अन्य ग्रीन हाउस गैस कौन सी है? (a) CH₄ (b) N₂ (c) Ar (d) O₂ 56 / 65 56. सूर्य की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं? (a) क्रोमोस्फियर(वर्ण मंडल) (b) प्रकाश मंडल (c) रेडियोएक्टिव जोन (d) कोरोना(किरीट) 57 / 65 57. विश्व की सबसे बड़ी कोरल रीफ 'ग्रेट बैरीयर रीफ' कहां स्थित है? (a) कैरेबियन द्वीपसमूह (b) ऑस्ट्रेलिया (c) फिलिपिंस (d) इंडोनेशिया 58 / 65 58. वर्षा-वन में किसी पेड़ के छत्र के नीचे जो वनस्पति उगती है, उसे क्या कहते है? (a) क्राउन (b) छत्र (c) अंडरस्टोरी (d) वन-तल 59 / 65 59. बारिश और हिमपात के एक साथ होने की अवस्था को क्या कहते हैं? (a) रिमझिम बारिश (b) ओले पड़ना (c) बर्फीली बारिश (d) हिमपात 60 / 65 60. किसी नक्शे पर ढाल को दिखाने के लिए खींची गई असम्बंद्ध रेखाएं क्या कहलाती है? (a) तल चिन्ह (b) समोच्च रेखा (c) प्रपत्र लाइनें (d) हैच्चुर 61 / 65 61. रागिनी किस राज्य की लोकप्रिय गीत शैली है? (a) कश्मीर (b) केरल (c) हरियाणा (d) मणिपुर 62 / 65 62. दोआब का क्या मतलब होता है? (a) दो पर्वतों के बीच की भूमि (b) दो झीलों के बीच की भूमि (c) दो नदियों के बीच की भूमि (d) दो समुद्रों के बीच की भूमि 63 / 65 63. 'नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण' का किन राज्यों के बीच जल के बंटवारे को सुलझाने के लिए गठन किया गया था? (a) गुजरात और राजस्थान (b) गुजरात और महाराष्ट्र (c) गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश (d) गुजरात तथा दमन और दीव 64 / 65 64. वैश्विक खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम योगदान करने वाली तीन फसलें कौन-सी है? (a) गेहूं, चावल, जौ (b) चावल, मक्का, सोर्घम (c) गेहूं, मक्का, सोर्घम (d) गेहूं, चावल, मक्का 65 / 65 65. निम्नलिखित में से किसे सफेद हाथियों का देश कहते हैं? (a) थाईलैंड (b) अफ्रीका (c) क्यूबा (d) टर्की Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback