QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2016 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 590 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 09:12 pm 1 Previous Year SSC CGL 2016 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. चर्नोबिल महाविपदा किसके प्रदूषण का परिणाम है? (a) तेल छितराव (b) अम्ल वर्षा (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) रेडियोधर्मी अपशिष्ट 2 / 65 2. दूर से चमकते पिंड के तापमान को किस यंत्र से निर्धारित करते हैं? (a) पारद थर्मामीटर (b) गैस थर्मामीटर (c) पायरोमीटर (d) रंगीन थर्मामीटर 3 / 65 3. भारत और तुर्कीस्तान के बीच जल-विभाजक का काम करने वाली पर्वत क्षेत्र कौन-सी है (a) जास्कर (b) कैलाश (c) काराकोरम (d) लद्दाख 4 / 65 4. निम्नलिखित में से कौन-सा 'बौना ग्रह' है? (a) नेप्टयून (b) टाइटन (c) एरीस (d) हाइड्रा 5 / 65 5. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला अंतरग्रहिक अभियान था ? (a) चंद्रयान मिशन (b) मंगलयान मिशन (c) आर्यभट्ट मिशन (d) फिले मिशन 6 / 65 6. समुद्र की एक चौड़ी उपखाड़ी (प्रवेश मार्ग) जो आकार में अवतल हो, क्या कहलाती है? (a) जलसंयोजी (b) जलडमरूमध्य (c) खाड़ी (d) पहाड़ों के बीच में समुद्री रास्ता 7 / 65 7. पृथ्वी के वायुमंडल की अनुपस्थिति में आकाश कैसा प्रतीत होगा? (a) नीला (b) गहरा लाल (c) श्वेत (d) काला 8 / 65 8. मध्यवर्ती क्षेत्रों में गहन वाष्पण के कारण होने वाली वर्षा को क्या कहते हैं? (a) पर्वतीय वर्षा (b) चक्रवातीय वर्षा (c) वाताग्र वर्षा (d) संवहनी वर्षा 9 / 65 9. पृथ्वी जिस समय सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है उस समय उसकी स्थिति क्या होती है? (a) एफेलियन (b) एंटीपोड (c) पेरिहेलियन (d) एल्डीएट 10 / 65 10. समताप मंडल में पराबैगनी विकिरण किसके द्वारा अवशोषित किया जाता है? (a) SO₂ (b) ओजोन (c) ऑक्सीजन (d) आर्गन 11 / 65 11. अंडमान को निकोबार से कौन-सा जल-स्रोत पृथक करता है? (a) 11° चैनल (b) 10° चैनल (c) पाल्क स्ट्रेट (d) मन्नार की खाड़ी 12 / 65 12. हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रेणी कौन-सी है? (a) काली (b) शिवालिका (c) देहरादून (d) कुमाऊं 13 / 65 13. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में जन्म-दर न्यूनतम है? (a) केरल (b) उत्तर प्रदेश (c) बिहार (d) पश्चिम बंगाल 14 / 65 14. भारत के कच्छ का रण किसलिए प्रसिद्ध है| (a) ज्वारीय मिट्टी के मैदान (b) उपजाऊ मृदा (c) घनी वनस्पति (d) सभी सही है 15 / 65 15. निम्नलिखित में से स्वच्छतम ऊर्जा का स्रोत क्या है? (a) जैविक ईंधन (b) फॉसिल ईंधन (c) न्युक्लियर शक्ति (d) पवन ऊर्जा 16 / 65 16. वातावरण का वह स्तर जो इलेक्ट्रॉन्स और धनात्मक आयन के कुछ अंशों के मिश्रण से बना है क्या कहलाता है? (a) ट्रोपोस्फीयर (b) आयनोस्फीयर (c) स्ट्रेटोस्फीयर (d) मेसोस्फीयर 17 / 65 17. पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों है? (a) वायु (b) बादलों (c) गुरुत्वाकर्षण शक्ति (d) पृथ्वी के घूर्णन 18 / 65 18. राजस्थान में 'परमाणु विद्युत (Power Station) केंद्र' कहां स्थित है? (a) पोखरन (b) सूरतगढ़ (c) रावतभाटा (d) चित्तौड़गढ़ 19 / 65 19. केरल तट पर रेडियोएक्टिव प्रदूषण निम्नलिखित में से किस कारण से हुआ? (a) प्लूटोनियम (b) जस्ता (c) थोरियम (d) रेडियम 20 / 65 20. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है? (a) ग्रीनलैंड (b) आइसलैंड (c) न्यू गिनिया (d) मैडागास्कर 21 / 65 21. भारत में गेंडे का प्राकृतिक निवास कहां है? (a) भरतपुर (b) गिर वन (c) काजीरंगा (d) नीलगिरि 22 / 65 22. तटों से, हल्की "समुद्र अभिमुखी ढलान" को क्या कहते हैं? (a) महाद्वीपीय कगार (b) महाद्वीपीय पहाड़ी (c) पितलीय मैदान (d) अंतः समुद्री पर्वत श्रेणी 23 / 65 23. भारत में सबसे लंबा समुद्र-तट(सी-बीच) कहां है? (a) चपोरा तट (b) दीव तट (c) अक्सा तट (d) मरीना बीच 24 / 65 24. ओजोन परत के क्षरण के कारण क्या होता है? (a) स्तन कैंसर (b) त्वचा कैंसर (c) फेफड़ों का कैंसर (d) रक्त कैंसर 25 / 65 25. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? (a) नर्मदा (b) गोदावरी (c) महानदी (d) कावेरी 26 / 65 26. तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है? (a) कोसी (b) गंडक (c) ब्रह्मपुत्र (d) गंगा 27 / 65 27. एजोला _____________ के लिए मृदा उर्वरता को बढ़ाता है| (a) मक्का की खेती (b) गेहूं की खेती (c) जौ की खेती (d) चावल की खेती 28 / 65 28. भारत में सिक्के कहां-कहां गढ़े जाते हैं? (a) दिल्ली, मुंबई, कोलकाता (b) दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद (c) मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु (d) मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा 29 / 65 29. कोलट्ट्म और छोलिया नृत्य शैली किन दो राज्यों से संबंधित है? (a) केरल और कर्नाटक (b) आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश (c) तमिलनाडु और मध्य प्रदेश (d) कर्नाटक और बिहार 30 / 65 30. कोकोआ के उत्पादन में कौन-सा देश सबसे आगे है? (a) घाना (b) ब्राजील (c) आइवरी कोस्ट (d) नाइजीरिया 31 / 65 31. द्वितीय हरित क्रांति का उद्देश्य, निम्नलिखित में से किस कृषि उत्पाद की वृद्धि से संबंधित है? (a) बड़ें किसानों को सुलभ क्रेडिट की उपलब्धता (b) सहकारी खेती (c) अन्तर्विषट वृद्धि (d) ग्रामीण क्षेत्र का विकास 32 / 65 32. ओजोन जिन शक्तिशाली विकिरणों को सोख कर जीवमंडल को सुरक्षा प्रदान करती है उन्हें क्या कहते हैं? (a) इंफ्रारेड (b) गामा किरणें (c) अल्ट्रा-वायलेट किरणें (d) एक्स रेज़ 33 / 65 33. भारत का सबसे बड़ा वनस्पति संग्रहालय कहां स्थित है? (a) कोलकाता (b) लखनऊ (c) मुंबई (d) कोयंबटूर 34 / 65 34. गैर पारंपरिक ऊर्जा के संदर्भ में 'OTE' का मतलब क्या है? (a) समुद्र ज्वार ऊर्जा (b) समुद्री उष्मीय उर्जा (c) समुद्री ज्वारीय बिजली (d) अन्य उष्मीय ऊर्जा 35 / 65 35. निम्नलिखित में से 'एड्रिएटिक की रानी' किसे कहते है? (a) वेनिस (b) रोम (c) फ़्लैंडर्स (d) लिस्बन 36 / 65 36. भारत में जनसंख्या वृद्धि की क्या विशेषता है? (a) मृत्यु दर में वृद्धि (b) महिलाओं के अनुपात में वृद्धि (c) जन्म-दर में वृद्धि किंतु मृत्यु दर में कमी (d) वृद्ध व्यक्तियों की बढ़ती संख्या 37 / 65 37. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कोयला-भंडार में सबसे अधिक समृद्ध है? (a) ब्रह्मपुत्र घाटी (b) दामोदर घाटी (c) महानदी घाटी (d) गोदावरी घाटी 38 / 65 38. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का गैर परंपरागत स्रोत नहीं है? (a) सौर ऊर्जा (b) प्राकृतिक गैस (c) वायु ऊर्जा (d) ज्वार शक्ति 39 / 65 39. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकाल में निम्नलिखित में से किस कारण से वर्षा होती है? (a) पश्चिमी विक्षोभ (b) चक्रवाती अवदाब (c) दक्षिण-पश्चिमी मानसून (d) निवर्तनी मानसून 40 / 65 40. निम्नलिखित में से कौन-सी हवाएं भूमध्यसागर से भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग की ओर चलती है? (a) पश्चिमी विक्षोभ (b) नोर्वेस्टर (c) लू (d) मैंगो शावर 41 / 65 41. निम्नलिखित राज्यों में से सर्वोच्च साक्षरता दर किस राज्य में है? (a) उड़ीसा (b) पंजाब (c) महाराष्ट्र (d) मिजोरम 42 / 65 42. स्मोग किसका संयोजन है? (a) हवा और जलवाष्प (b) पानी और धुआं (c) आग और पानी (d) धुआं और कोहरा 43 / 65 43. मृदा जल के माध्यम से शीर्ष मृदा से अवमृदा में खनिजों के स्थानांतरण की क्रिया को क्या कहते हैं? (a) परिस्रवण (b) चालन (c) प्रक्षालन (d) पारश्वसन 44 / 65 44. विश्व में प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत कौन-सा है? (a) शाकनाशी और कीटनाशी (b) आटोमोबाइल से निकलने वाला धुआं (c) कूड़ा और कचरा (d) औद्योगिक बहि: स्राव 45 / 65 45. निम्नलिखित में से किस रेगिस्तान में अत्यधिक मात्रा में स्वर्ण भंडार पाया जाता है? (a) अरब (b) थार (c) मंगोलिया (d) आटाकामा 46 / 65 46. भारत में लिंग अनुपात की गणना कैसे की जाती है? (a) प्रति हजार स्त्रियों पर पुरुष की संख्या (b) प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या (c) प्रति सौ स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या (d) प्रति सौ पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या 47 / 65 47. भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन आइलैंड कहां स्थित है? (a) अंडमान द्वीपसमूह (b) निकोबार द्वीपसमूह (c) लक्ष्यद्वीप (d) मिनिकॉय 48 / 65 48. पश्चिमी और पूर्वी घाटों का मिलन कहां होता है? (a) नीलगिरी की पहाड़ियों में (b) कार्डोंमम की पहाड़ियों में (c) पलानी की पहाड़ियों में (d) अन्नामलाई की पहाड़ियों में 49 / 65 49. भारतीय महासागर में सबसे छोटा द्वीप-देश कौन सा है? (a) मालदीव (b) श्रीलंका (c) मॉरीशस (d) मेडागास्कर 50 / 65 50. ओजोन की परत में रिक्तीकरण किसके कारण होता है? (a) नाइट्रस ऑक्साइड (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (d) मीथेन 51 / 65 51. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है? (a) बेसाल्ट (b) लेकोलिथ (c) लावा (d) मेगमा 52 / 65 52. जनसंख्या की जनगणना के संदर्भ में 'लिंग अनुपात' शब्द का सही अर्थ क्या है? (a) 1000 स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या (b) 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या (c) 100 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या (d) 1000 व्यक्तियों के प्रतिदर्श में महिलाओं की संख्या 53 / 65 53. पाक जलडमरूमध्य तथा मन्नार की खाड़ी द्वारा निर्मित तंग समुद्री जलमार्ग के कारण इनमें से कौन-सा देश भारत से अलग स्थित है? (a) बांग्लादेश (b) म्यांमार (c) श्रीलंका (d) पाकिस्तान 54 / 65 54. पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन की परत होती है? (a) क्षोभमंडल (b) मध्य मंडल (c) आयन मंडल (d) समताप मंडल 55 / 65 55. नंदादेवी चोटी किस राज्य में स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) उत्तराखंड (c) उत्तर प्रदेश (d) सिक्किम 56 / 65 56. भारत में किस शहर को 'महलों का शहर' के नाम से जाना जाता है? (a) जयपुर (b) कोलकाता (c) ग्वालियर (d) उदयपुर 57 / 65 57. सरिस्का और रणथंबोर निम्नलिखित में से किसका सुरक्षित स्थान है? (a) सिंह (b) हिरन (c) बाघ (d) भालू 58 / 65 58. समाज-वानिकी में प्रयुक्त सर्वसामान्य वृक्ष प्रजाति क्या है? (a) पीपल (b) गुलमोहर (c) यूकेलिप्टस (d) आम 59 / 65 59. गर्म एवं ठंडी समुद्री धाराएं किसके कारण चलती है? (a) प्रचलित हवाओं (b) पृथ्वी के घूर्णन (c) समुद्री जल के घनत्व में परिवर्तन (d) सभी विकल्प सही है 60 / 65 60. वह परत जहां ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में बिल्कुल कमी नहीं होती? (a) क्षोभमंडल मंडल (b) आयन मंडल (c) समतापमंडल (d) मध्यमंडल 61 / 65 61. भारत निम्नलिखित में से किस देश के साथ सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को साझा करता है? (a) बांग्लादेश (b) चीन (c) नेपाल (d) भूटान 62 / 65 62. पंजाब में बड़ी संख्या में आप्लावन नहर है, इनमें जल कहां से आता है? (a) झेलम नदी (b) चेनाब नदी (c) व्यास नदी (d) सतलज नदी 63 / 65 63. निम्नलिखित में से कौन से उद्योग को 'सूर्योदय उद्योग' कहा जाता है? (a) लोहा और इस्पात (b) सूती वस्त्र (c) सूचना प्रौद्योगिकी (d) चाय और कॉफी 64 / 65 64. ऊर्जा सूर्य से पृथ्वी की ओर किस प्रकार यात्रा करती है? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) नियमन 65 / 65 65. निम्नलिखित में से कौन-सा रेशा सबसे मजबूत प्राकृतिक रेशे के रूप में जाना जाता है? (a) कपास (b) पटसन (c) ऊन (d) रेशम Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback