QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2016 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 738 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 08:47 pm 3 Previous Year SSC CHSL 2016 Geography Quiz in Hindi Part-3 1 / 64 1. यलो नदी निम्नलिखित में से किस देश से गुजरती है? (a) रूस (b) चीन (c) यूएसए (d) ऑस्ट्रेलिया 2 / 64 2. किस राज्य में मानस टाइगर रिजर्व है? (a) तेलंगाना (b) मध्यप्रदेश (c) असम (d) केरल 3 / 64 3. आकार के संदर्भ में यूरेनस का हमारे सौरमंडल में ______________ स्थान है| (a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा 4 / 64 4. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस लुप्तप्राय प्राणी का इकलौता प्राकृतिक वास है? (a) हिम तेंदुए (b) एक सींग का गेंडा (c) एशियाई सिंह (d) दलदली हिरण 5 / 64 5. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया वर्षा होने के लिए जिम्मेदार है? (a) छानना (b) वाष्पीकरण और संघनन (c) वाष्पीकरण (d) संघनन 6 / 64 6. संगमरमर ____________ की एक कायांतरित चट्टान है | (a) सैंडस्टोन (b) चूने का पत्थर (c) ग्रेनाइट (d) मिट्टी 7 / 64 7. पृथ्वी की पपड़ी का प्रमुख अंश मुख्य रूप से __________ से गठित होता है| (a) ऑक्सीजन और आयरन (b) ऑक्सीजन और सिलिकॉन (c) सिलिकॉन और आयरन (d) सिलिकॉन और एल्युमिनियम 8 / 64 8. कौन-सा उद्यान बांग्लादेश के साथ भी अपनी सीमाओं को साझा करता है? (a) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान (b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (c) कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान (d) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान 9 / 64 9. पृथ्वी का औसत तापमान क्या है? (a) 6 डिग्री सेल्सियस (b) 16 डिग्री सेल्सियस (c) 26 डिग्री सेल्सियस (d) 36 डिग्री सेल्सियस 10 / 64 10. पृथ्वी की परिधि लगभग कितनी है? (a) 40,000 कि.मी. (b) 60,000 कि.मी. (c) 80,000 कि.मी. (d) 1,00,000 कि.मी. 11 / 64 11. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय महामार्ग कौन-सा है? (a) NH-4 (b) NH-44 (c) NH-10 (d) NH-5 12 / 64 12. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? (a) उत्तराखंड (b) मिजोरम (c) जम्मू और कश्मीर (d) हिमाचल प्रदेश 13 / 64 13. भारत के किस राज्य का सबसे लंबा समुद्री किनारा है? (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) महाराष्ट्र (d) गुजरात 14 / 64 14. निम्नलिखित में से किस राज्य में मैंग्रोव वन का सबसे अधिक क्षेत्र है? (a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश (c) सिक्किम (d) पश्चिम बंगाल 15 / 64 15. मंगल ग्रह सूर्य से ____________ स्थान पर होता है| (a) दूसरे (b) चौथे (c) छठे (d) आठवे 16 / 64 16. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसका सबसे छोटा भूमि क्षेत्र है? (a) अंटार्कटिका (b) यूरोप (c) उत्तर अमेरिका (d) दक्षिण अमेरिका 17 / 64 17. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से किस पशु के सर्वाधिक अभ्यारण्य हैं ? (a) बाघ (b) सिंह (c) मोर (d) लंगूर 18 / 64 18. सुंदरवन टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? (a) ओडिशा (b) आंध्रप्रदेश (c) असम (d) पश्चिम बंगाल 19 / 64 19. शुक्र सूर्य से ______________ ग्रह है| (a) दूसरा (b) चौथा (c) छठा (d) आठवां 20 / 64 20. कौन-सा देश गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक है? (a) ब्राजील (b) यूनाइटेड स्टेट्स (c) फ्रांस (d) चीन 21 / 64 21. लेना नदी किस देश से होकर बहती है? (a) चीन (b) यूएसए (c) रूस (d) ब्राज़ील 22 / 64 22. मेड्रिड ______________ की राजधानी है| (a) फिलिपिंस (b) मालदीव (c) स्पेन (d) यूनाइटेड किगडम 23 / 64 23. पुर्तगाल की राजधानी क्या है? (a) लिस्बन (b) मिंस्क (c) वियेना (d) ब्यूनस आर्यस 24 / 64 24. चंबल नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है? (a) अहमदाबाद (b) अयोध्या (c) बद्रीनाथ (d) कोटा 25 / 64 25. किस ग्रह के अधिकतम उपग्रह हैं? (a) बृहस्पति (b) पृथ्वी (c) वरुण (d) शनि 26 / 64 26. 'एलीफेंटा' की गुफाएं किस शहर में स्थित है? (a) नाशिक (b) कोल्हापुर (c) पुणे (d) मुंबई 27 / 64 27. कालाक्कड-मुंडानथुराई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? (a) तमिलनाडु (b) छत्तीसगढ़ (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तराखंड 28 / 64 28. महाद्वीपीय बहाव सिद्धांत की प्रस्तावना किसने दी थी? (a) अल्फ्रेड वेगेनर (b) अल्फ्रेड वोर्विक (c) अल्फ्रेड हैंक्स (d) अल्फ्रेड मेन 29 / 64 29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आंतरिक ग्रह नहीं है? (a) बुध (b) शनि (c) शुक्र (d) पृथ्वी 30 / 64 30. ब्रह्मांड के अध्ययन को _______________ के नाम से जाना जाता है| (a) कॉस्मोलॉजी (b) एस्ट्रोलॉजी (c) सिस्मोलॉजी (d) लिम्नोलॉजी 31 / 64 31. विश्व की सबसे लंबी भूमीय सीमा किन दो देशों के बीच है? (a) ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड (b) भारत एवं चीन (c) स्विट्ज़रलैंड (d) कनाडा एवं यूएसए 32 / 64 32. इनमें से सबसे ठंडा ग्रह कौन-सा है? (a) यूरेनस (b) शुक्र (c) वरुण (d) वृहस्पती 33 / 64 33. यदि कोई सितारा सूर्य से बड़ा है, किंतु उससे दो गुना बड़ा नहीं है तो, वह एक _____________ में परिवर्तित हो जाता है| (a) पल्सर (b) मैक्सिमा (c) एवेंजर (d) डिस्कवर 34 / 64 34. टर्टल पेट्री किस प्रकार के आवास को अपनाते हैं? (a) मरुस्थल (b) वन (c) समुद्र (d) दलदल 35 / 64 35. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? (a) मध्य प्रदेश (b) राजस्थान (c) कर्नाटक (d) छत्तीसगढ़ 36 / 64 36. लंदन _____________ की राजधानी है| (a) फिलीपिंस (b) मालदीव (c) स्पेन (d) यूनाइटेड किंगडम 37 / 64 37. पृथ्वी को ___________ के नाम से भी जाना जाता है| (a) ऑरेंज ग्रह (b) हरा ग्रह (c) नीला ग्रह (d) पीला ग्रह 38 / 64 38. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान _____________ बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है| (a) अरावली पर्वतमाला (b) विंध्य (c) सतपुड़ा (d) निलगिरी 39 / 64 39. विषुव दिवस क्या होते हैं? (a) जब दिवस रात्रि से छोटा होता है (b) जब दिवस वर्ष में सबसे लंबा होता है| (c) जब दिवस रात्रि में बड़ा होता है| (d) जब दिवस और रात्रि एक बराबर होती है| 40 / 64 40. ट्रोपोस्फीयर में पानी के वाष्प का प्रतिशत है (a) 0-4% (b) 10-14% (c) 20-24% (d) 30-34% 41 / 64 41. ओजोन छिद्र _____________ के जैसे रसायनों के कारण होते हैं| (a) नाइट्रोजन ऑक्साइड (b) हाइड्रोजन सल्फाइड (c) क्लोरो फ्लोरो कार्बन (d) कार्बन मोनोऑक्साइड 42 / 64 42. ग्रीनहाउस प्रभाव क्या है? (a) मानवीय गतिविधियों के कारण पेड़ों की संख्या में कमी आना| (b) पृथ्वी के वायुमंडल के कारण उसकी सतह का गर्म होना| (c) खनिज इंधनों के जलने के कारण प्रदूषण होना (d) ओजोन की परत घटने के कारण वायुमंडल का गर्म होना 43 / 64 43. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्या है? (a) कोपेनहेगन (b) कैनबरा (c) एथेंस (d) हेलसिंकी 44 / 64 44. चंद्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं? (a) सिलिनोलॉजी (b) कॉस्मोलॉजी (c) इरिडोलॉजी (d) प्लेनेटोलॉजी 45 / 64 45. दोनों गोलार्द्धों पर समान दिन-रात इन दिनों में होते हैं| (a) 21 जून और 21 मार्च (b) 5 जुलाई और 21 सितंबर (c) 21 मार्च और 23 सितंबर (d) 5 जून और 21 सितंबर 46 / 64 46. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रीनहाउस गैस नहीं है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) जलवाष्प (c) कार्बन मोनो ऑक्साइड (d) नाइट्रस ऑक्साइड 47 / 64 47. कतर, निम्नलिखित गैसों में से किस गैस का, सर्वोच्च प्रति व्यक्ति उत्सर्जक है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) अमोनिया (d) हाइड्रोजन सल्फाइड 48 / 64 48. आकार के संदर्भ में मंगल का हमारे सौरमंडल में ___________ स्थान है| (a) पांचवां (b) छठा (c) सातवां (d) आठवां 49 / 64 49. वसंत ज्वार तब आते हैं, जब_______________| (a) चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी एक रेखा में होते हैं (b) सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होता है (c) चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर होता है (d) पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के साथ समकोण पर होता है 50 / 64 50. ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है? (a) कानपुर (b) श्रीनगर (c) डिब्रूगढ़ (d) लखनऊ 51 / 64 51. आकार के संदर्भ में शनि का हमारे सौरमंडल में __________ स्थान है| (a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा 52 / 64 52. आकार के संदर्भ में वरुणा हमारे सौरमंडल में ___________ स्थान पर आता है| (a) पहले (b) दूसरे (c) तीसरे (d) चौथे 53 / 64 53. रायपुर किस भारतीय राज्य की राजधानी है? (a) झारखंड (b) गोवा (c) हिमाचल प्रदेश (d) छत्तीसगढ़ 54 / 64 54. कौन-सा देश अमरुद का सबसे बड़ा उत्पादक है? (a) ब्राजील (b) चीन (c) यूनाइटेड स्टेट्स (d) भारत 55 / 64 55. अलकनंदा नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है? (a) बद्रीनाथ (b) अयोध्या (c) इलाहाबाद (d) लखनऊ 56 / 64 56. अक्षांश का 1-अंश ____________ बराबर होता है| (a) 11 कि. मी. (b) 211 कि. मी. (c) 111 कि. मी. (d) 311 कि. मी. 57 / 64 57. भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों में पाई जाने वाली मिट्टी __________ है| (a) लाल चट्टानी (b) लेटराइट (c) काली कपासी (d) कछार 58 / 64 58. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, इस सिद्धांत को पेश करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? (a) अल्बर्ट आइंस्टीन (b) गैलीलियो (c) कॉपरनिकस (d) न्यूटन 59 / 64 59. मानस राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? (a) ओडिशा (b) महाराष्ट्र (c) असम (d) सिक्किम 60 / 64 60. पोर्ट ब्लेयर ____________ की राजधानी है| (a) अंडमान और निकोबार द्वीप (b) आंध्रप्रदेश (c) बिहार (d) पश्चिम बंगाल 61 / 64 61. एशिया के सबसे बड़े मरुस्थल का नाम बताइए| (a) थार (b) गोबी (c) टकला मकान (d) काराकुम 62 / 64 62. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? (a) राजस्थान (b) छत्तीसगढ़ (c) उत्तरप्रदेश (d) मध्य प्रदेश 63 / 64 63. म्यांमार की राजधानी ____________ है| (a) नेप्यीदाव (b) यांगोन (c) रंगून (d) थिंफू 64 / 64 64. प्राग ___________ की राजधानी है| (a) सऊदी अरेबिया (b) उत्तर कोरिया (c) चेक गणराज्य (d) त्रिनिदाद और टोबागो Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback