QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2020 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 1912 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 12:06 pm 10 Previous Year SSC CHSL 2020 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 86 1. नृत्य नाटक 'ख्याल' निम्न में से किस राज्य से संबंधित है? (a) राजस्थान (b) पंजाब (c) गुजरात (d) मध्य प्रदेश 2 / 86 2. म्यांमार की मुद्रा क्या है? (a) म्यांमार डॉन्ग (b) म्यांमार रिंगित (c) म्यांमार रिएल (d) म्यांमार क्यात 3 / 86 3. मानसून के आरंभ एवं पृथ्वी के नारीत्व का उत्सव मनाने वाला एक अनूठा त्योहार 'राजा परबा (Raja Parba)' निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है? (a) मेघालय (b) उत्तर प्रदेश (c) बिहार (d) ओडिशा 4 / 86 4. सूर्यधार झील निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) मेघालय (b) हिमाचल प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तराखंड 5 / 86 5. पूर्णा, मंजीरा और प्राणहिता निम्न की सहायक नदियाँ हैं: (a) चंबल (b) सिंधु (c) यमुना (d) गोदावरी 6 / 86 6. निम्नलिखित में से कौन सा पीर पंजाल श्रेणी पर स्थित एक दर्रा है? (a) खारदुंग ला (b) फोटू ला (c) जोजीला (d) बनिहाल 7 / 86 7. निम्न में से कौन-सी चट्टानों का निर्माण शिलीभवन प्रक्रिया (lithification process) द्वारा होता है? (a) प्राथमिक चट्टानों का (b) कायांतरित चट्टानों का (c) आग्नेय चट्टानों का (d) अवसादी चट्टानों का 8 / 86 8. निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला आंध्र प्रदेश में स्थित है? (a) कैमूर पर्वत श्रृंखला (b) नगरी पर्वत श्रृंखला (c) पचमढ़ी पर्वत श्रृंखला (d) गिरनार पर्वत श्रृंखला 9 / 86 9. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर स्थित है? (a) तेलंगाना (b) कर्नाटक (c) केरल (d) आंध्र प्रदेश 10 / 86 10. एरावला, कादर, मुदुवर' मुख्य रूप से ______________ राज्य में जनजातियों द्वारा बोली जाने वाली भाषाएं हैं। (a) कर्नाटक (b) महाराष्ट्र (c) केरल (d) तमिलनाडु 11 / 86 11. हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) कहाँ स्थित है? (a) जालंधर (b) लुधियाना (c) पटियाला (d) अमृतसर 12 / 86 12. भारत की सबसे लंबी LPG पाइपलाइन जामनगर से ____________ तक है। (a) हजीरा (b) नामरूप (c) लोनी (d) विजयनगर 13 / 86 13. भारत में हमें जारवा और ओन्गे जनजातियां कहां मिल सकती हैं? (a) दमन और दीव (b) छत्तीसगढ़ (c) अरुणाचल प्रदेश (d) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह 14 / 86 14. चुलिया जलप्रपात, _______________ में चंबल नदी पर स्थित है। (a) गुजरात (b) राजस्थान (c) उत्तर प्रदेश (d) मध्य प्रदेश 15 / 86 15. निम्न में से कौन-सी नदी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू पहाड़ियों के बीच रोहतांग दर्रे के पश्चिम में निकलती है और राज्य की चंबा घाटी से होकर बहती है? (a) रावी (b) चिनाब (c) ब्यास (d) सतलुज 16 / 86 16. निम्न में से कौन सी नदी, कृष्णा नदी की सहायक नदी है? (a) हेमवती (b) अमरावती (c) भवानी (d) तुंगभद्रा 17 / 86 17. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक जिले हैं? (a) तमिलनाडु (b) राजस्थान (c) उत्तर प्रदेश (d) मध्य प्रदेश 18 / 86 18. न्योरा घाटी (NeoraValley) राष्ट्रीय उद्यान निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) पश्चिम बंगाल (b) महाराष्ट्र (c) केरल (d) हिमाचल प्रदेश 19 / 86 19. असम में 'काटी बिहू (Kati Bihu)' पर्व को ______________ के पेड़/पौधे के सामने दीप जलाकर मनाया जाता है। (a) बरगद (b) केला (c) नीम (d) तुलसी 20 / 86 20. किस नदी को कुछ लोगों द्वारा 'दक्षिण की गंगा' कहा जाता है? (a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) नर्मदा (d) कावेरी 21 / 86 21. 'मांड' मुख्य रूप से _______________ की पारंपरिक लोकगायन शैली है। (a) झारखंड (b) मध्य प्रदेश (c) राजस्थान (d) बिहार 22 / 86 22. दांदेली वन्यजीव अभ्यारण्य (Dandeli Wildlife Sanctuary) निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) सिक्किम (b) कर्नाटक (c) केरल (d) झारखंड 23 / 86 23. चंद्रमा या एक उपग्रह की कक्षा में, पृथ्वी के निकटतम बिंदु को क्या कहते हैं? (a) गजपृष्ठ (एप्सिस) (b) ग्रहण (एक्लिप्स) (c) भू-समीपक (पेरीजी) (d) भूम्युच्च (एपोजी) 24 / 86 24. कंदारिया महादेव मंदिर निम्न में से कहाँ स्थित है? (a) देवगढ़ (b) औरंगाबाद (c) मोढेरा (d) खजुराहो 25 / 86 25. 'चंदन' ______________ का राजकीय वृक्ष है। (a) कर्नाटक (b) राजस्थान (c) पंजाब (d) मध्य प्रदेश 26 / 86 26. निम्न में से कौन-सी नदी का उद्गम स्थल राजस्थान राज्य में है? (a) नर्मदा (b) बनास (c) चंबल (d) माही 27 / 86 27. निम्न में से कौन-सा आमतौर पर कृषि में उपयोग किए जाने वाले उर्वरकों में पाया जाने वाला एक मूलभूत पादप पोषक तत्व है? (a) आर्सेनिक (b) सोडियम (c) मरकरी (d) पोटैशियम 28 / 86 28. 'गुरु शिखर' पर्वत चोटी किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है? (a) सतपुड़ा (b) काराकोरम (c) अरावली (d) विंध्य 29 / 86 29. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है? (a) दिबांग (b) सरस्वती (c) क्षिप्रा (d) सरयू 30 / 86 30. निम्नलिखित में से किस त्योहार को योग्यता का महीना (month of merits) कहा जाता है और इसे मई और जून के मध्य मनाया जाता है? (a) सागा दावा (b) भानु जाटी (c) लोसॉन्ग (d) लोसर 31 / 86 31. निम्न में से कौन-सी मृदा भारी वर्षा और उच्च आर्द्रता वाले क्षेत्रों में पाई जाती है? (a) पीली मृदा (b) लाल मृदा (c) लवण मृदा (d) दलदली मृदा 32 / 86 32. 'मायमाता' _____________ राज्य के कलोई समुदाय का एक लोकप्रिय नृत्य है। (a) त्रिपुरा (b) असम (c) ओडिशा (d) छत्तीसगढ़ 33 / 86 33. 'हॉर्नबिल त्योहार', _____________ में प्रत्येक वर्ष 1 से 10 दिसंबर तक मनाया जाता है। (a) केरल (b) उत्तराखंड (c) हरियाणा (d) नागालैंड 34 / 86 34. निम्न में से कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग और संबंधित नदी युग्म सुमेलित नहीं है? (a) राष्ट्रीय जलमार्ग 4 - कृष्णा (b) राष्ट्रीय जलमार्ग 1 - गंगा (c) राष्ट्रीय जलमार्ग 2 - ब्रह्मपुत्र (d) राष्ट्रीय जलमार्ग 6 - सतलुज 35 / 86 35. किसी देश के प्रति शुद्ध खेती योग्य क्षेत्र की कुल जनसँख्या उसके ____________ को संदर्भित करती है। (a) पशुधनत्व (b) जनसंख्या घनत्व (c) कृषि घनत्व (d) कार्यिकी घनत्व 36 / 86 36. निम्नलिखित में से कौन सी लम्बवत विस्तार की दृष्टि से हिमालय की तीन समानांतर श्रेणियों में से एक नहीं है? (a) हिमाचल (b) शिवालिक (c) हिमशिखा (d) हिमाद्रि 37 / 86 37. चूना पत्थर और डोलोमाइट जैसी घुलनशील चट्टानों के अपक्षय के कारण __________ मैदानों का निर्माण होता है| (a) कार्स्ट (b) निक्षेपी (c) हिमनदीय (d) मरुस्थलीय 38 / 86 38. किस नदी की मयूराक्षी, दामोदर, कंगसाबती और रूपनारायण नामक सहायक नदियाँ हैं? (a) ब्रहापुत्र (b) यमुना (c) गोदावरी (d) हुगली 39 / 86 39. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी (आई.आई.एस.सी.ओ. - IISCO) का पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था? (a) दुर्गापुर (b) हीरापुर (c) जबलपुर (d) जमशेदपुर 40 / 86 40. 'सफ़ेद कोह' पर्वत श्रृंखला का एक बड़ा हिस्सा ______________ में स्थित है। (a) म्यांमार (b) पाकिस्तान (c) भारत (d) चीन 41 / 86 41. लोहित नदी _____________ की एक सहायक नदी है। (a) ब्रह्मपुत्र (b) घाघरा (c) चंबल (d) यमुना 42 / 86 42. भद्रा वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है? (a) पश्चिम बंगाल (b) बिहार (c) गुजरात (d) कर्नाटक 43 / 86 43. निम्नलिखित में से कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश है? (a) नेपाल (b) अफ़गानिस्तान (c) बांग्लादेश (d) मालदीव 44 / 86 44. एलएसी (LAC - वास्तविक नियंत्रण रेखा) भारत और ___________ के बीच एक प्रभावी सीमा है। (a) श्रीलंका (b) भूटान (c) चीन (d) पाकिस्तान 45 / 86 45. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर भारत में खरीफ की फसल है और दक्षिण भारत में रबी की फसल है? (a) गेहूँ (b) तिल (c) रागी (d) जौ 46 / 86 46. निम्न में से किस राज्य में शत्रुंजय पहाड़ी स्थित है? (a) गुजरात (b) मध्य प्रदेश (c) कर्नाटक (d) आंध्र प्रदेश 47 / 86 47. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सबसे बड़ा नदीय द्वीप है? (a) दिवेर द्वीप (b) गुंडू द्वीप (c) माजुली द्वीप (d) दीव द्वीप 48 / 86 48. बक्सा (बुक्सा) राष्ट्रीय उद्यान निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) हरियाणा (b) कर्नाटक (c) पंजाब (d) पश्चिम बंगाल 49 / 86 49. निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप/द्वीपसमूह बंगाल की खाड़ी में स्थित है? (a) मेरु (b) दीव (c) मिनीकॉय (d) अंडमान और निकोबार 50 / 86 50. विश्व का तीसरा सबसे ऊँचा पर्वत कौन है जो भारत और नेपाल की सीमाओं को जोड़ता है? (a) नंगा पर्वत (b) कंचनजंघा (c) के2 (d) ब्रॉड पीक 51 / 86 51. शिगमोत्सव मूल रूप से जनसाधारण का त्योहार है, जिसे फाल्गुन (मार्च) के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है? (a) गोवा (b) हरियाणा (c) सिक्किम (d) मेघालय 52 / 86 52. '2018-19 के लिए अभयारण्य में बाघों की जनसंख्या आकलन के अनुसार, भारत का सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य निम्न में से कौन-सा है? (a) नागरहोल (b) बांदीपुरा (c) कार्बेट (d) दुधवा 53 / 86 53. सिर्की जलप्रपात किस राज्य में स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) अरुणाचल प्रदेश (c) आंध्र प्रदेश (d) मध्य प्रदेश 54 / 86 54. निम्न में से कौन सा पर्वतीय दर्रा उत्तराखंड राज्य में स्थित है? (a) नाथु ला दर्रा (b) बरलाचा ला दर्रा (c) मंगशा धुरा दर्रा (d) बोमडि ला दर्रा 55 / 86 55. निम्न में से कौन सा, दरगाह और उससे संबंधित स्थान का सही मेल नहीं है? (a) शेख मुइनुद्दीन सिज्जी (चिश्ती) दरगाह - अजमेर (b) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी दरगाह - दिल्ली (c) हाजी अली दरगाह- मुंबई (d) शेख निजामुद्दीन औलिया दरगाह - आगरा 56 / 86 56. निम्न में से कौन सी आर्द्र पर्णपाती वनों की मुख्य प्रजाति है? (a) नीम (Neem) (b) चन्दन (Sandalwood) (c) खेजड़ी (Khejri) (d) अमलतास (Amaltas) 57 / 86 57. निम्न में से कौन-सा कारक कृषि भूमि की उर्वरता हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है? (a) जल भराव (b) मृदा क्षारीकरण (c) मृदा लवणता (d) उच्च मृदा धनायन बिनिमय क्षमता 58 / 86 58. ओडिशा के एक लोकनृत्य प्रकार 'रणपा' में भगवान _______________ के जीवन-चरित्र को नृत्य के माध्यम से दर्शाया जाता है। (a) इंद्र (b) कृष्ण (c) हनुमान (d) राम 59 / 86 59. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान केरल में स्थित है? (a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (b) संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान (c) ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान (d) एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान 60 / 86 60. दिसंबर 2020 में, भारत में पहली हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ सफारी कहाँ शुरू की गई थी? (a) पीलीभीत बाघ अभ्यारण्य (b) रणथंभौर बाघ अभ्यारण्य (c) बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य (d) पलामू बाघ अभ्यारण्य 61 / 86 61. भारत का सबसे बड़ा ट्यूलिप उद्यान कहाँ स्थित है? (a) लैंसडाउन (b) मुनस्यारी (c) देहरादून (d) श्रीनगर 62 / 86 62. दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी, के-2, निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला पर स्थित है? (a) पीर पंजाल श्रृंखला (b) ज़ंस्कार श्रृंखला (c) लद्दाख श्रृंखला (d) पूर्वी काराकोरम श्रृंखला 63 / 86 63. निम्नलिखित में से किस राज्य में लोकटक झील स्थित है? (a) राजस्थान (b) सिक्किम (c) मणिपुर (d) हरियाणा 64 / 86 64. राष्ट्रीय राजमार्ग 7 ___________ से जोड़ता है। (a) फाजिल्का को माणा (b) कानपुर को सिलचर (c) वाराणसी को कन्याकुमारी (d) कश्मीर को कन्याकुमारी 65 / 86 65. कबरताल आर्द्रभूमि को 2020 में रामसर साइट के रूप में नामित किया गया था। यह निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) हरियाणा (c) पंजाब (d) बिहार 66 / 86 66. पश्चिम बंगाल की वह कौन-सी नृत्य शैली है जो नृत्य, गायन, नाटक और प्रपठन के मेल से बनती है? (a) तिपनी(Tippani) (b) हूडो (Hudo) (c) अलकप (Alkap) (d) भवाई (Bhavai) 67 / 86 67. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एक महत्वपूर्ण पर्वत चोटी माउंट डायवोलो कहाँ स्थित है? (a) उत्तर अंडमान (b) ग्रेट निकोबार (c) मध्य अंडमान (d) दक्षिण अंडमान 68 / 86 68. निम्नलिखित में से किस ग्रह के चंद्रमाओं की संख्या सबसे अधिक है? (a) शनि (b) बृहस्पति (c) वरुण (नेप्चून) (d) अरुण (यूरेनस) 69 / 86 69. निम्न में से कौन-सी घाटी हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है? (a) मरखा घाटी (b) मलाणा घाटी (c) साइलेंट घाटी (d) चुम्बी घाटी 70 / 86 70. माउंट जोपुनो निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) हिमाचल प्रदेश (c) सिक्किम (d) उत्तराखंड 71 / 86 71. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा बिटुमनी कोयला क्षेत्र है? (a) रामपुर (b) तालचेर (c) झरिया (d) येलांडु 72 / 86 72. किबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान, दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है, जो ________________ में स्थित है। (a) नागालैंड (b) मणिपुर (c) त्रिपुरा (d) असम 73 / 86 73. निम्नलिखित में से कौन सी फसल भारत के दक्षिणी राज्यों में पूरे साल उगाई जाती है? (a) मक्का (b) रागी (c) ज्वार (d) चावल 74 / 86 74. सांभर साल्ट लेक निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) गुजरात (c) पंजाब (d) राजस्थान 75 / 86 75. जनवरी 2021 की स्थिति के अनुसार, भारत के 93% से अधिक क्रोमाइट संसाधन कहाँ स्थित हैं? (a) मध्य प्रदेश (b) झारखंड (c) कर्नाटक (d) ओडिशा 76 / 86 76. ________________, महासागरीय द्रोणीयों के मामूली ढलान वाले क्षेत्र होते हैं। (a) महाद्वीपीय ढलान (b) महाद्वीपीय ताक (c) गभीर सागरी मैदान (Deep sea plains) (d) महासागरीय गर्त 77 / 86 77. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया की सबसे बड़ी घाटी है? (a) चुई घाटी (b) डांग घाटी (c) अलाई घाटी (d) फ़रगना घाटी 78 / 86 78. निम्न में से किस राज्य में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन मंदिर स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) महाराष्ट्र (c) ओडिशा (d) आंध्र प्रदेश 79 / 86 79. प्रजनन क्षमता, और बेहतर भाग्य के लिए झारखंड में कौन सा त्योहार मनाया जाता है? (a) जावा (b) करमा (c) सरहुल (d) सोहराई 80 / 86 80. कौन सा भारतीय राज्य उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में बांग्लादेश से घिरा हुआ है? (a) मिजोरम (b) त्रिपुरा (c) असम (d) पश्चिम बंगाल 81 / 86 81. निम्नलिखित में से कौन सी खारे पानी की एक झील है? (a) कोल्लेरू (b) लोकतक (c) नैनीताल (d) पैगोंग त्सो 82 / 86 82. _____________ राज्य में, हिमालय की सामान्य दिशा दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक है। (a) नागालैंड (b) मणिपुर (c) अरुणाचल प्रदेश (d) मिज़ोरम 83 / 86 83. भारत के पश्चिमी तट के किनारे कौन सा प्राकृतिक बंदरगाह स्थित है? (a) मर्मागाओ (b) विशाखापत्तनम (c) चेन्नई (d) हल्दिया 84 / 86 84. निम्नलिखित में से कौन सी एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है? (a) लोकटक (b) पुलीकट (c) वूलर (d) चिलका 85 / 86 85. मृदा के किस हिस्से में खनिज पदार्थ, पोषक तत्वों और जल के साथ कार्बनिक पदार्थ समाविष्ट होते हैं? (a) संस्तर (होरिज़न) C (b) संस्तर (होरिज़न) A (c) संस्तर (होरिज़न) D (d) संस्तर (होरिज़न) B 86 / 86 86. दामोदर, ब्राह्मणी और खरकई नदियों का उद्गम स्थल भारत के किस राज्य में है? (a) मध्य प्रदेश (b) झारखंड (c) हरियाणा (d) छत्तीसगढ़ Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback