QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2016 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 592 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 07:27 pm 0 Previous Year SSC CHSL 2016 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 70 1. कौन-सा देश चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है? (a) ब्राजील (b) चीन (c) यूनाईटेड स्टेट्स (d) भारत 2 / 70 2. ओटावा ______________ की राजधानी है| (a) फ्रांस (b) नॉर्वे (c) कनाड़ा (d) ग्रीस 3 / 70 3. पणजी _______________ की राजधानी है| (a) हिमाचल प्रदेश (b) गोवा (c) गुजरात (d) मध्य प्रदेश 4 / 70 4. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? (a) मध्य प्रदेश (b) राजस्थान (c) गुजरात (d) छत्तीसगढ़ 5 / 70 5. आयनोस्फीयर वायुमंडल की किन दो परतों का अतिव्यापन करता है? (a) ट्रोपोस्फीयर और मिजोस्फीयर (b) मिजोस्फीयर और स्ट्रेटोस्फीयर (c) आयनोस्फीयर और हिमोस्फीयर (d) एक्जोस्फीयर और थर्मोस्फीयर 6 / 70 6. ओजोन की परत मुख्यतया _____________ के निचले हिस्से में पाई जाती है| (a) स्ट्रेटोस्फीयर (b) ट्रोपोस्फीयर (c) मिजोस्फीयर (d) थर्मोस्फीयर 7 / 70 7. भीमबेटका पाषाण आश्रय ___________ में है| (a) महाराष्ट्र (b) हिमाचल प्रदेश (c) कर्नाटक (d) मध्य प्रदेश 8 / 70 8. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन ____________ है| (a) 20 मई (b) 21 जून (c) 20 जुलाई (d) 21 अगस्त 9 / 70 9. दांडेली वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है? (a) ओडिशा (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) कर्नाटक 10 / 70 10. मेलघाट टाइगर रिजर्व किस राज्य में हैं? (a) महाराष्ट्र (b) राजस्थान (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तराखंड 11 / 70 11. मुला-मुठा नदियों के तट पर कौन-सा शहर स्थित है? (a) सूरत (b) अहमदाबाद (c) नागपुर (d) पुणे 12 / 70 12. पेरियार टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? (a) तेलंगाना (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) उत्तराखंड 13 / 70 13. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? (a) राजस्थान (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) मध्यप्रदेश 14 / 70 14. फिनलैंड की राजधानी क्या है? (a) ताशकंद (b) हेलसिंकी (c) बर्न (d) डब्लिन 15 / 70 15. सिल्वासा ______________ राजधानी है| (a) असम (b) छत्तीसगढ़ (c) दादर और नगर हवेली (d) तेलंगाना 16 / 70 16. गर्म हवा की मात्रा के खिलाफ ठंडी हवा की मात्रा के अभिसरण की वजह से हवा के ऊपर की ओर प्रचलन के कारण होने वाली वर्षा को ____________ कहा जाता है| (a) चक्रवाती वर्षा (b) पहाड़ी वर्षा (c) अग्र वर्षा (d) संवहनीय वर्षा 17 / 70 17. पोर्ट ऑफ स्पेन _____________ की राजधानी है| (a) सऊदी अरेबिया (b) उत्तर कोरिया (c) चेक गणराज्य (d) त्रिनिदाद और टोबागो 18 / 70 18. नर्मदा नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है? (a) भरूच (b) भोपाल (c) नागपुर (d) कोटा 19 / 70 19. भागीरथी नदी पर कौन-सा बांध बनाया गया है? (a) सरदार सरोवर (b) श्रीशैल (c) कोयना (d) टेहरी 20 / 70 20. मानस वन्यजीव अभयारण्य _________________ में है | (a) तमिलनाडु (b) असम (c) बिहार (d) हिमाचल प्रदेश 21 / 70 21. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क किस राज्य में है? (a) जम्मू और कश्मीर (b) अरुणाचल प्रदेश (c) हिमाचल प्रदेश (d) सिक्किम 22 / 70 22. पेरियार नेशनल पार्क किस पर्वत श्रृंखला में है? (a) अरावली पर्वतमाला (b) विंध्य पर्वतमाला (c) पूर्वी घाट (d) पश्चिमी घाट 23 / 70 23. इनमें से कौन-सा द्वीप अरब सागर में स्थित है? (a) अंडमान द्वीप (b) निकोबार द्वीप (c) लक्षद्वीप द्वीप (d) उपरोक्त सभी 24 / 70 24. उत्तराखंड की राजधानी क्या हैं? (a) अल्मोड़ा (b) पिथौरागढ़ (c) चमोली (d) देहरादून 25 / 70 25. रायपुर ___________ की राजधानी है| (a) असम (b) छत्तीसगढ़ (c) दादर और नगर हवेली (d) तेलंगाना 26 / 70 26. सिमलीपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? (a) महाराष्ट्र (b) आंध्रप्रदेश (c) छत्तीसगढ़ (d) उड़ीसा 27 / 70 27. अनामलाई टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? (a) तेलंगाना (b) मध्यप्रदेश (c) तमिलनाडु (d) केरल 28 / 70 28. डेनमार्क की राजधानी क्या है? (a) कोपेनहेगन (b) स्टॉकहोम (c) वियना (d) ओस्लो 29 / 70 29. प्योंगयांग ____________ की राजधानी है| (a) सऊदी अरेबिया (b) उत्तर कोरिया (c) चेक गणराज्य (d) त्रिनिदाद और टोबागो 30 / 70 30. तुर्की की राजधानी क्या है? (a) येरुशलम (b) केनबरा (c) वेलिंगटन (d) अंकारा 31 / 70 31. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत के लगभग आधे हिस्से में से होकर गुजरती है? (a) मकर (b) कर्क (c) भूमध्यरेखा (d) प्रमुख भूमध्य 32 / 70 32. गंगा नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है? (a) मथुरा (b) आगरा (c) कानपुर (d) कोटा 33 / 70 33. भारत के सबसे पुराने पहाड़ कौन से हैं? (a) पश्चिमी घाट (b) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ (c) अरावली (d) पूर्वी घाट 34 / 70 34. पटना ______________ की राजधानी है| (a) अंडमान और निकोबार द्वीप (b) आंध्र प्रदेश (c) बिहार (d) पश्चिम बंगाल 35 / 70 35. एक कृत्रिम नेविगेशन चैनल को ______________ कहा जाता है| (a) नहर (b) ग्रीनहाउस प्रभाव (c) फियार्ड (d) कैप रॉक 36 / 70 36. ओजोन की परत वायुमंडल की किस परत में होती है? (a) लिथोस्फीयर (b) आयनोस्फीयर (c) स्ट्रेटोस्फीयर (d) बायोस्फीयर 37 / 70 37. शिव गुफा कहाँ स्थित है? (a) अजंता गुफाएं (b) एलोरा गुफाएं (c) एलिफेंटा गुफाएं (d) बादामी गुफाएं 38 / 70 38. लखनऊ ___________की राजधानी है| (a) उत्तराखंड (b) उत्तरप्रदेश (c) त्रिपुरा (d) अरुणाचल प्रदेश 39 / 70 39. एक ऐसी ज्वालामुखी जिसके फिर से फटने की उम्मीद नहीं है, उसे ____________ कहा जाता है| (a) सिन्डर कोन (b) मोरेन (c) लावा (d) विलुप्त ज्वालामुखी 40 / 70 40. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य झारखंड के साथ अपनी सीमा को साझा नहीं करता? (a) मध्यप्रदेश (b) छत्तीसगढ़ (c) उड़ीसा (d) पश्चिम बंगाल 41 / 70 41. यूरेनस सूर्य से ____________ ग्रह है| (a) पहला (b) तीसरा (c) पांचवा (d) सातवाँ 42 / 70 42. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ________________ महासागर के बीच से होकर गुजरती है| (a) आर्कटिक (b) हिंद (c) अटलांटिक (d) प्रशांत 43 / 70 43. कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान जिसे कंचनजंघा बायोस्फीयर अभयारण्य भी कहा जाता है, वह _______________ में स्थित है| (a) पश्चिम बंगाल (b) असम (c) सिक्किम (d) मेघालय 44 / 70 44. शिमला किस भारतीय राज्य की राजधानी है? (a) छत्तीसगढ़ (b) गोवा (c) हिमाचल प्रदेश (d) झारखंड 45 / 70 45. चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व उद्यान ______________ में है| (a) राजस्थान (b) असम (c) बिहार (d) गुजरात 46 / 70 46. निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय ऊर्जा का एक स्रोत है? (a) कोयला (b) पेट्रोलियम (c) पौधा (d) प्राकृतिक गैस 47 / 70 47. रणथंभौर टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? (a) राजस्थान (b) आंध्रप्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तराखंड 48 / 70 48. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे बाहरी परत ____________ कहलाती है| (a) स्ट्रेटोस्फीयर (b) ट्रोपोस्फीयर (c) मिजोस्फीयर (d) एक्जोस्फीयर 49 / 70 49. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा को _________कहा जाता है| (a) मेकमोहन रेखा (b) मैगिनोट रेखा (c) रेडक्लिफ रेखा (d) सर क्रीक 50 / 70 50. किस विश्व विरासत स्थल को यमुना नदी के दाहिने किनारे पर बनाया गया है? (a) ताजमहल (b) हवा महल (c) हुमायूं का मकबरा (d) महाबोधि मंदिर परिसर 51 / 70 51. महानदी के तट पर कौन सा शहर स्थित है? (a) बंगलोर (b) कटक (c) बद्रीनाथ (d) कोटा 52 / 70 52. __________ एक स्थिर तारे के संदर्भ में पृथ्वी द्वारा अपनी कक्षा में दिए गये बिंदु पर लौटने के लिए लिया गया समय है| (a) चंद्र वर्ष (b) नक्षत्र वर्ष (c) सौर वर्ष (d) उष्णकटिबंधीय वर्ष 53 / 70 53. पृथ्वी की सबसे बाहरी परत को ______________ कहा जाता है| (a) स्फीयर (b) पपड़ी (c) आवरण (d) केंद्र 54 / 70 54. कवल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? (a) कर्नाटक (b) तेलंगाना (c) तमिलनाडु (d) पश्चिम बंगाल 55 / 70 55. पणजी किस भारतीय राज्य की राजधानी है? (a) छत्तीसगढ़ (b) गोवा (c) हिमाचल प्रदेश (d) झारखंड 56 / 70 56. तेलंगाना राज्य की राजधानी क्या है? (a) हैदराबाद (b) सिकंदराबाद (c) विजयनगर (d) विशाखापत्तनम 57 / 70 57. इन्हें मानसूनी वन भी कहा जाता है| (a) उष्णकटिबंधीय वर्षावन (b) उष्णकटिबंधीय पतझड़ वाले वन (c) कच्छ वन (d) कटीली झाड़ियाँ 58 / 70 58. दुधवा टाइगर रिजर्व किस राज्य में है? (a) कर्नाटक (b) उत्तरप्रदेश (c) छत्तीसगढ़ (d) पश्चिम बंगाल 59 / 70 59. कौन-सी भारतीय झील भारत के लैगून झील के रूप में प्रसिद्ध है? (a) कंजिया झील (b) आगरा झील (c) मनसर झील (d) चिल्का झील 60 / 70 60. आकार के संदर्भ में पृथ्वी हमारे सौरमंडल में _____________ क्रमांक पर आती है| (a) 5 (b) 6 (c) 7 (d) 8 61 / 70 61. बुध सूर्य से _____________ ग्रह है| (a) पहला (b) तीसरा (c) पांचवा (d) सातवां 62 / 70 62. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाले प्रथम भारतीय _____________थे| (a) अप्सरा (b) दुर्गा अग्रवाल (c) मिहिर सेन (d) आरती साहा 63 / 70 63. निम्नलिखित में से किस देश में सबसे घनी आबादी है? (a) चीन (b) भारत (c) फिलिपिंस (d) यूनाइटेड किंगडम 64 / 70 64. पेरिस _____________ की राजधानी है| (a) फ्रांस (b) नॉर्वे (c) कनाडा (d) ग्रीस 65 / 70 65. ट्राइटन किस ग्रह का उपग्रह है? (a) नेपच्यून (b) यूरेनस (c) शनि (d) शुक्र 66 / 70 66. सीएफसी में से ओजोन परत को बचाने के लिए तैयार की गई अंतरराष्ट्रीय संधि का नाम बताइए| (a) सिगमा प्रोटोकॉल (b) मोंट्रियल प्रोटोकॉल (c) ओजोन प्रोटोकॉल (d) ग्रीन प्रोटोकॉल 67 / 70 67. ईटानगर ____________ की राजधानी है| (a) उत्तराखंड (b) उत्तरप्रदेश (c) त्रिपुरा (d) अरुणाचल प्रदेश 68 / 70 68. हेटरोस्फीयर का उपरी हिस्सा लगभग पूरी तरह से किस गैस का बना होता है ? (a) ओजोन (b) नाइट्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन 69 / 70 69. ____________ मिट्टी की ऊपरी परत में स्थित रसायनों का पानी में धुले होने के कारण, मिट्टी की निचली परतों में या भूजल में होने वाला संचालन है| (a) घुसपैठ (b) नमकीनीकरण (c) यूट्रोफिकेशन (d) लीचिंग 70 / 70 70. इनमें से कौन-सी नदी पंजाब राज्य में से होकर नहीं गुजरती है? (a) सतलज (b) रावी (c) झेलम (d) गंगा Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin