QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CPO 2017 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 655 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 06:16 pm 2 Previous Year SSC CPO 2017 Geography Quiz in Hindi 1 / 87 1. निम्नलिखित में से कौन-सा बादल वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है? (a) क्यूम्यलोनिम्बस (b) क्यूम्यलोस्ट्रेटस (c) क्यूम्यलोसीरस (d) ऑल्टोक्यूम्यलस 2 / 87 2. भिलाई, दुर्गापुर राउरकेला के हरित इस्पात संयंत्रों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी? (a) दूसरी (b) चौथी (c) पांचवी (d) छठी 3 / 87 3. एक जलसंयोगी (स्ट्रेट) क्या है? (a) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय (b) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी (c) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 87 4. निम्नलिखित में से कौन एक नकदी फसल नहीं है? (a) कपास (b) मूंगफली (c) चाय (d) ज्वार 5 / 87 5. पृथ्वी पर दिन तथा रात्रि चक्र किसके कारण होता है? (a) पृथ्वी का घूर्णन (b) पृथ्वी का परिक्रमण (c) पृथ्वी का घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 6 / 87 6. निम्नलिखित में से किस शहर में विश्व का दूसरा सबसे लंबा समुद्रीय तट स्थित है? (a) मुंबई (b) कोलकाता (c) पुडुचेरी (d) चेन्नई 7 / 87 7. 'सरदार सरोवर बांध' निम्नलिखित में से किस नदी पर है? (a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) नर्मदा (d) महानदी 8 / 87 8. 'महान विभाजक श्रेणी' किस महाद्वीप में स्थित है? (a) उत्तर अमेरिका (b) दक्षिण अमेरिका (c) एशिया (d) ऑस्ट्रेलिया 9 / 87 9. श्रेणी -II में कितनी मिनीरत्न कंपनियां हैं? (a) 17 (b) 15 (c) 13 (d) 16 10 / 87 10. भारतीय मानक समय (IST) भारतीय मानक मेरिडियन पर आधारित है जो कि__________ से गुजरती है| (a) जयपुर (b) कोलकाता (c) अहमदाबाद (d) इलाहाबाद 11 / 87 11. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला यूरोप तथा एशिया को अलग करती है? (a) रॉकी पर्वत श्रृंखला (b) हिमालय पर्वत श्रृंखला (c) यूराल पर्वत श्रृंखला (d) एपलेशियन पर्वत श्रृंखला 12 / 87 12. 'मैत्री एक्सप्रेस' भारत तथा _____________ के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय रेलगाड़ी है| (a) पाकिस्तान (b) भूटान (c) बांग्लादेश (d) नेपाल 13 / 87 13. दो घंटे के अंतराल के लिए देशांतर दूरी ___________ के बराबर होगी| (a) 15 डिग्री (b) 30 डिग्री (c) 45 डिग्री (d) 60 डिग्री 14 / 87 14. निम्नलिखित में से किस/किन तिथियों पर उत्तरी गोलार्द्ध में शीतकाल अयनांत को देखा जाता है? (I) 22 दिसंबर (II) 5 अगस्त (III) 10 जनवरी (a) केवल I (b) I तथा II दोनों (c) केवल III (d) केवल II 15 / 87 15. दक्षिणी अफ्रीका के घास के मैदानों का नाम क्या है? (a) सवाना (b) पंपास (c) वेल्ड्स (d) प्रेअरीज 16 / 87 16. निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल अयनांत(Summer solstice)को देखा जाता है? (a) 21 दिसंबर (b) 5 अगस्त (c) 18 जुलाई (d) 11 जनवरी 17 / 87 17. हिमोढ़ (Moraine)एक प्रकार का मृदा अपरदन है जो निम्नलिखित में से किसके कारण होती है? (a) हिमनद (b) वायु (c) नदी का पानी (d) भूमिगत पानी 18 / 87 18. निम्नलिखित में से कौन कुओं से सिंचाई के लिए उपयुक्त है? (a) प्रायद्वीप की पथरीली सतह (b) राजस्थान की सूखी सतह/भूभाग (c) तटीय मैदानी क्षेत्र (d) महानदी का डेल्टीय क्षेत्र 19 / 87 19. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है? (a) 23.5° दक्षिण-कर्क रेखा (b) 23.5° दक्षिण- मकर रेखा (c) 23.5° उत्तर-मकर रेखा (d) 66° उत्तर-अंटार्कटिक वृत्त 20 / 87 20. निम्नलिखित में से कौन 'डॉक्टर हवा' के नाम से भी जानी जाती है? (I) फौह्य (II) हरमट्टन (III) चिनूक (a) I तथा III (b) केवल II (c) केवल III (d) I तथा II दोनों 21 / 87 21. पृथ्वी के दोनों ध्रुवों को छूने वाली काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती है? (a) अक्षांश (b) देशांतर (c) समदाब रेखाएं (d) समताप रेखाएं 22 / 87 22. एकमात्र ग्रह जिसकी घूर्णन की अवधि सूर्य के चारों ओर परिक्रमण की अवधि से अधिक है? (a) बुध (b) बृहस्पति (c) शुक्र (d) वरुण 23 / 87 23. 'डेथ वैली' किस देश में स्थित है? (a) ब्राजील (b) ऑस्ट्रेलिया (c) पाकिस्तान (d) संयुक्त राज्य अमेरिका 24 / 87 24. स्वेज नहर निम्नलिखित में से किन जल निकायों को जोड़ती है? (a) भूमध्य सागर तथा काला सागर (b) भूमध्य सागर तथा लाल सागर (c) प्रशांत महासागर तथा अन्ध महासागर (d) भूमध्य सागर तथा उत्तर ध्रुवीय महासागर 25 / 87 25. केप कैमोरिन किस देश में स्थित है? (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) दक्षिण अफ्रीका (d) दक्षिण अमेरिका 26 / 87 26. सूर्य ग्रहण के समय, निम्नलिखित में से कौन मध्य में रहता है? (a) पृथ्वी (b) चंद्रमा (c) सूर्य (d) कोई अन्य ग्रह 27 / 87 27. निम्नलिखित में से किस ग्रह का घूर्णन अत्यधिक झुका हुआ है? (a) अरुण (b) वरुण (c) वृहस्पति (d) पृथ्वी 28 / 87 28. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से तीनों अक्षांश रेखाएं अर्थात भूमध्य रेखा, कर्क रेखा तथा मकर रेखा होकर गुजरती है? (a) उत्तरी अमेरिका (b) एशिया (c) दक्षिण अमेरिका (d) अफ्रीका 29 / 87 29. फरक्का बैराज भारत तथा ____________ के बीच विवाद का एक मुख्य कारण है| (a) बांग्लादेश (b) पाकिस्तान (c) चीन (d) नेपाल 30 / 87 30. राष्ट्रीय जलमार्ग-2 किस जल प्रणाली पर है? (a) पश्चिम तटीय नहर (b) ब्रह्मपुत्र नदी (c) गंगा-भागीरथी हुगली नदी (d) सुंदरबंस जलमार्ग 31 / 87 31. निम्नलिखित में से कौन सा देश भूमि बंद देश है? (a) भारत (b) मलेशिया (c) स्विट्जरलैंड (d) पाकिस्तान 32 / 87 32. भारत तथा श्रीलंका को जोड़ने वाले सेतु का क्या नाम है? (a) महात्मा गांधी सेतु (b) विक्टोरिया सेतु (c) एडम्स सेतु (d) गोल्डन गेट सेतु 33 / 87 33. महासागर में, 'नितल जीवजात (बेंथोस)' कहां पाये जाते हैं? (a) महासागर के तल पर (b) महासागर के ऊपरी सतह पर (c) महासागर के सीमित क्षेत्र में (d) तटीय स्थान पर 34 / 87 34. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है? (a) शनि (b) बृहस्पति (c) वरुण (d) अरुण 35 / 87 35. निम्नलिखित में से किस देश में कालाहारी मरुस्थल स्थित है? (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) बोत्सवाना (d) केन्या 36 / 87 36. निम्नलिखित में से कौन सी हवा 'बर्फ भक्षक' के नाम से भी जानी जाती है? (a) मिस्टूल (b) चिनूक (c) लू (d) हरमट्टन 37 / 87 37. निम्नलिखित में से कौन-सी काल्पनिक रेखा जीरो डिग्री अक्षांश पर स्थित है? (a) भूमध्य रेखा (b) कर्क रेखा (c) मकर रेखा (d) मानक मध्याह्न रेखा 38 / 87 38. चंद्र ग्रहण के समय, निम्नलिखित में से कौन मध्य में रहता है? (a) पृथ्वी (b) चंद्रमा (c) सूर्य (d) कोई अन्य ग्रह 39 / 87 39. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय नदी पश्चिम की ओर बहती है तथा अरब सागर में गिरती है? (a) नर्मदा (b) गंगा (c) महानदी (d) गोदावरी 40 / 87 40. निम्नलिखित में से कौन सी जलीय धारा एक शीतल धारा नहीं है? (a) हम्बोल्ट धारा (b) ब्राजील धारा (c) ओयाशियो धारा (d) कनारी धारा 41 / 87 41. बनारस किस नदी के तट पर स्थित है? (a) गंगा (b) यमुना (c) सरस्वती (d) नर्मदा 42 / 87 42. बैरन द्वीप निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है? (a) इटली (b) ऑस्ट्रेलिया (c) भारत (d) पाकिस्तान 43 / 87 43. भारत में कितनी सी.पी.एस.ई.(केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम) नवरत्न कंपनियां है? (a) 16 (b) 17 (c) 18 (d) 21 44 / 87 44. नर्मदा नदी किस स्थान से उत्पन्न होती है? (a) अमरकंटक (b) हिमालय (c) ब्रह्मगिरि (d) बारालाचा पास 45 / 87 45. 'रेड इंडियंस' निम्नलिखित में से किस देश के मूल निवासी हैं? (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) उत्तरी अमेरिका (d) पश्चिमअफ्रीका 46 / 87 46. पृथ्वी को क्षितिज के समांतर घेराव करने वाली काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती है? (a) अक्षांश (b) देशांतर (c) समदाब रेखाएं (d) समताप रेखाएं 47 / 87 47. 'वन महोत्सव' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (a) वृक्षों को काटना (b) वृक्षारोपण (c) वृक्षों का आनुवांशिक परिवर्तन (d) खेती में बढ़ोतरी 48 / 87 48. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| पर्वत श्रृंखला महाद्वीप 1. हिमालय a.दक्षिण अमेरिका 2.एंडीज b.उत्तरी अमेरिका 3.रॉकी c.एशिया (a) 1-b, 2-a, 3-c (b) 1-c, 2-a, 3-b (c) 1-c, 2-b, 3-a (d) 1-a, 2-c, 3-b 49 / 87 49. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है? (a) 49वाँ समानांतर - संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा (b) 38वाँ समानांतर - चीन तथा उत्तर कोरिया (c) डूरंड रेखा - भारत तथा अफगानिस्तान (d) रेडक्लिफ रेखा - भारत तथा श्रीलंका 50 / 87 50. स्टलैग्माइट एक प्रकार का विशेष निक्षेप है जो निम्नलिखित में से किसके कारण होती है? (a) हिमनद (b) वायु (c) सतह का पानी (d) भूमिगत पानी 51 / 87 51. हरित क्रांति भारत की किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आरंभ की गई थी? (a) सातवीं (b) पांचवीं (c) दूसरी (d) तीसरी 52 / 87 52. निम्नलिखित में से किस सागर का खारापन सबसे अधिक है? (a) लाल सागर (b) काला सागर (c) मृत सागर (d) अरब सागर 53 / 87 53. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है? (I) प्रधान मध्याह्न रेखा - रेखांश (II) कर्क रेखा - अक्षांश (III) भूमध्य रेखा - अक्षांश (a) I तथा II (b) I तथा III (c) II तथा III (d) सभी विकल्प सही है 54 / 87 54. भारत मानक समय तथा ग्रीनविच माध्य समय के बीच समय का अंतर कितना है? (a) 7 घंटा 30 मिनट (b) 6 घंटा 30 मिनट (c) 5 घंटा 30 मिनट (d) 4 घंटा 30 मिनट 55 / 87 55. ग्रेट बैरियर रीफ कहां स्थित है? (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) ऑस्ट्रेलिया (d) दक्षिण अफ्रीका 56 / 87 56. निम्नलिखित में से कौन एक महासागरीय धारा नहीं है? (a) कुरोशिओ (b) ब्राजीलियन (c) गल्फ-स्ट्रीम (d) जेट-स्ट्रीम 57 / 87 57. निम्नलिखित में से किस तिथि पर उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल अयनांत को देखा जाता है? (a) 21 जून (b) 5 अगस्त (c) 18 जुलाई (d) 19 दिसंबर 58 / 87 58. निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध में शीतकाल अयनांत को देखा जाता है? (a) 5 अगस्त (b) 10 अगस्त (c) 15 फरवरी (d) 21 जून 59 / 87 59. किसी दो निरंतर देशांतरों के बीच समय का अंतर कितना होता है? (a) 10 मिनट (b) 14 मिनट (c) 4 मिनट (d) 30 मिनट 60 / 87 60. 'जोग जलप्रपात' किस नदी पर स्थित है? (a) नर्मदा (b) कृष्णा (c) गोदावरी (d) शरावती 61 / 87 61. स्वांग एक प्रसिद्ध ___________ कला है| (a) नृत्य (b) संगीत (c) चित्रकारी (d) कढ़ाई 62 / 87 62. 'चुंबी घाटी' किस राज्य में स्थित है? (a) सिक्किम (b) हिमाचल प्रदेश (c) उत्तराखंड (d) कश्मीर 63 / 87 63. निम्नलिखित में से कौन सा शहर पोटोमैक नदी के घाट पर स्थित है? (a) बर्लिन (b) इस्लामाबाद (c) मेड्रिड (d) वाशिंगटन डी.सी. 64 / 87 64. निम्नलिखित में से भारत का कौन सा राज्य अन्तर्राष्ट्रीय थल सीमा साझा नहीं करता है ? (a) जम्मू तथा कश्मीर (b) उत्तर प्रदेश (c) बिहार (d) मध्य प्रदेश 65 / 87 65. निम्नलिखित में से कौन सी नदी को 'सांग्पो' भी कहा जाता है? (a) कृष्णा (b) गोदावरी (c) गंगा (d) ब्रह्मपुत्र 66 / 87 66. चापाकार झील की रचना तब होती है जब नदी______________होती है| (a) तेजी से बह रही (b) तिखी ढलान पर (c) बहुत कम ढलान पर (d) उद्गम बिंदु के निकट 67 / 87 67. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| पर्वत महाद्वीप 1. एटना पर्वत A. एशिया 2. के2 पर्वत B. अफ्रीका 3. किलिमंजारो पर्वत C. यूरोप (a) 1-A, 2-B, 3-C (b) 1-B, 2-A, 3-C (c) 1-C, 2-A, 3-B (d) 1-A, 2-C, 3-B 68 / 87 68. तटीय क्षेत्रों के निकट _____________ के कारण रात के समय भूमि पर तापमान कम हो जाता है| (a) थल समीर (b) समुद्र समीर (c) थल तथा समुद्र समीर दोनों (d) तटों पर कम आबादी 69 / 87 69. भारत की किस नदी का अंतर्देशीय जल निकास है? (a) तापी (b) गंगा (c) गोदावरी (d) लूनी 70 / 87 70. राष्ट्रीय जलमार्ग-1 किस जल प्रणाली पर है? (a) पश्चिमी तटीय नहर (b) ब्रह्मपुत्र नदी (c) गंगा-भागीरथी हुगली नदी (d) सुंदरबन जलमार्ग 71 / 87 71. 'समावेशी विकास' किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था? (a) 10वीं (b) 11वीं (c) 12वीं (d) 9वीं 72 / 87 72. पृथ्वी की सतह का कितना हिस्सा जल से ढका हुआ है? (a) एक-तिहाई (b) एक चौथाई (c) दो-तिहाई (d) आधा 73 / 87 73. एक स्थलडमरूमध्य(isthmus) क्या है? (a) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय (b) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी (c) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश (d) इनमें से कोई नहीं है 74 / 87 74. भारत में ' हाथी परियोजना' कब शुरू हुई थी? (a) 1990 (b) 1992 (c) 1994 (d) 1996 75 / 87 75. तटीय क्षेत्रों के निकट _____________ के कारण दिन के समय भूमि पर तापमान कम हो जाता है| (a) थल समीर (b) समुद्र समीर (c) थल तथा समुद्र समीर दोनों (d) तटों पर कम आबादी 76 / 87 76. निम्नलिखित में से किस शहर को भारत का 'शून्य मील केंद्र' के नाम से भी जाना जाता है? (a) जबलपुर (b) इलाहाबाद (c) नागपुर (d) दिल्ली 77 / 87 77. निम्नलिखित में से कौन सी एक हरितगृह गैस है? (I) मिथेन (II) कार्बन डाइऑक्साइड (III) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (a) I तथा II (b) I तथा III (c) II तथा III (d) सभी विकल्प सही हैं| 78 / 87 78. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला रूस में स्थित है? (a) रॉकी (b) एंडीस (c) हिमालय (d) यूरल 79 / 87 79. कछाथीवू द्वीप 1974 में भारत द्वारा किस देश को सौंपा गया था? (a) श्रीलंका (b) मालदीव (c) इंडोनेशिया (d) म्यांमार 80 / 87 80. कलादान यातायात परियोजना भारत तथा_______________के बीच है| (a) नेपाल (b) भूटान (c) म्यांमार (d) अफगानिस्तान 81 / 87 81. चितरंजन रेलइंजन कारखाना की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी? (a) दूसरी (b) तीसरी (c) चौथी (d) पहली 82 / 87 82. किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ' तीव्र और अधिक समावेशी तथा धारणीय विकास' था? (a) 10वीं (b) 12वीं (c) 7वीं (d) 11वीं 83 / 87 83. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के समय 'कार्य के लिए खाद्य योजना' आरंभ की गई थी? (a) पंचवी (b) दसवां (c) सातवीं (d) नौवीं 84 / 87 84. सियाचिन हिमनद निम्नलिखित में से किस घाटी के निकट स्थित है? (a) नुब्रा घाटी (b) दून घाटी (c) साइलेंट घाटी (d) नीलम घाटी 85 / 87 85. भारत अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे कम किस देश से साझा करता है (a) पाकिस्तान (b) चीन (c) अफगानिस्तान (d) नेपाल 86 / 87 86. समुद्र तट के निकट नमकीन पानी में उगने वाले पौधों को______________ कहते हैं| (a) Halophytes (b) Xerophytes (c) Heliophytes (d) Saprophytes 87 / 87 87. श्रेणी-1 में कितनी मिनीरत्न कंपनियां हैं ? (a) 55 (b) 56 (c) 59 (d) 47 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback