QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2017 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 709 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 06:01 pm 4 Previous Year SSC CGL 2017 Geography Quiz in Hindi 1 / 98 1. मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें समोच्चरेखाओं पर रोधिकाएं बनने के लिए पत्थरों, घास मृदा का उपयोग किया जाता है और रोधिकाओं के सामने जल एकत्र करने के लिए खाइयां बनाई जाती है? (a) मल्च बनाना (b) समोच्चरेखीय रोधिकाएं (c) चट्टान बांध (d) वेदिका फार्म 2 / 98 2. मेरियाना गर्त पृथ्वी के पानी में सर्वाधिक गहरा गर्त है| वह निम्नलिखित में से किस महासागर में स्थित है? (a) आंध्र महासागर (b) आर्कटिक महासागर (c) हिंद महासागर (d) प्रशांत महासागर 3 / 98 3. मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें तटीय प्रदेशों और शुष्क प्रदेशों में पवन गति को रोकने के लिए वृक्ष कतारों में लगाए जाते हैं ताकि मृदा आवरण को बचाया जा सके? (a) मल्च बनाना (b) समोच्चरेखीय रोधिकाएं (c) चट्टान बांध (d) रक्षक मेखलाएं 4 / 98 4. पटकाई पहाड़ियां किन पर्वत श्रृंखलाओं से संबंधित है? (a) हिमाचल (b) पूर्वांचल (c) हिमगिरी (d) हिंदूकुश 5 / 98 5. हिमनद के द्वारा लाए गए पदार्थ जैसे छोटे बड़े शैल, रेत एवम तलछट मिट्टी निक्षेपित होते हैं जिन्हें हिमनद _______________ कहा जाता है| (a) हिमोढ़ (b) डेल्टा (c) पठार (d) नाली 6 / 98 6. निम्नलिखित में से कौन सा धातु पृथ्वी की भूपर्पटी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है? (a) मैग्नीशियम (b) लोहा (c) तांबा (d) एल्युमीनियम 7 / 98 7. तवांग के पास भारत का भूमि विवाद निम्नलिखित में से किस देश के साथ है? (a) पाकिस्तान (b) चीन (c) अफगानिस्तान (d) बांग्लादेश 8 / 98 8. निम्न हिमाचल और ______________ के बीच में स्थित लंबवत घाटी को दून के नाम से जाना जाता है| (a) हिमाद्रि (b) हिमाचल (c) शिवालिक (d) तिब्बत 9 / 98 9. _______________ को सामान्य रुप से शैल, मलवा या ढाल से गिरने वाली मिट्टी के बृहत् संचलन के रूप में परिभाषित किया जाता है| (a) भूकंप (b) चक्रवात (c) बाढ़ (d) भूस्खलन 10 / 98 10. भारत विश्व का ____________सबसे बड़ा देश है| (a) तीसरा (b) पांचवा (c) सातवां (d) नौवां 11 / 98 11. निम्नलिखित में से सूर्य तथा पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा के अवशोषण के लिए सबसे आवश्यक क्या है? (a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) नाइट्रोजन 12 / 98 12. भारतीय वानिकी संस्थान भारत के किस शहर में स्थित है? (a) नई दिल्ली (b) हैदराबाद (c) देहरादून (d) शिमला 13 / 98 13. एलुमिनियम तथा आयरन ऑक्साइड के अत्यधिक मात्रा वाली मृदा को ___________________ भी कहते हैं| (a) चारागाह मृदा (b) पेडलफर मृदा (c) चर्नोजेम मृदा (d) पॉडजॉल मृदा 14 / 98 14. _______________ गैस पृथ्वी से दीर्घ तरंग(अवरक्त) विकिरण अवशोषित करती है और पुनः पृथ्वी की और उत्सर्जित करती है| (a) मीथेन (b) ग्रीनहाउस (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) ओजोन 15 / 98 15. अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह में सबसे ऊंची चोटी कौन सी है? (a) माउंट कोया (b) माउंट दिअवोलो (c) सैडल चोटी (d) माउंट थुईलर 16 / 98 16. मसाई निम्न में से किस देश की जनजाति है? (a) केन्या (b) जर्मनी (c) ऑस्ट्रेलिया (d) भारत 17 / 98 17. भूमध्य रेखा पर दो देशांतरों के बीच की दूरी लगभग _____________ किलोमीटर है| (a) 101 (b) 111 (c) 121 (d) 91 18 / 98 18. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है? (a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश (c) राजस्थान (d) तमिलनाडु 19 / 98 19. भारत के किस राज्य के पास सबसे लंबी समुद्रीय तट है? (a) केरल (b) गुजरात (c) आंध्र प्रदेश (d) तमिलनाडु 20 / 98 20. निम्नलिखित में से भारत का कौन सा पड़ोसी देश स्थलसीमा से घिरा हुआ देश नहीं है? (a) नेपाल (b) म्यांमार (c) भूटान (d) अफगानिस्तान 21 / 98 21. MTNL निम्नलिखित में से किस श्रेणी में आता है? (a) नवरत्न (b) महारत्न (c) मिनीरत्न (d) कोई विकल्प सही नहीं है 22 / 98 22. नेपाल भारत के अलावा किस अन्य देश के साथ अपनी सीमा साझा करता है? (a) चीन (b) भूटान (c) बांग्लादेश (d) अफगानिस्तान 23 / 98 23. भारतीय राज्य सिक्किम किस देशों के साथ अपनी सीमा को साझा नहीं करता? (a) नेपाल (b) बांग्लादेश (c) भूटान (d) चीन 24 / 98 24. 'नोरवेस्टर्स या काल वैशाखी' तड़ितझंझा या बिजलीयुक्त तूफान है, जो _______________ मे प्रमुख है| (a) भारत तथा भूटान (b) भूटान तथा नेपाल (c) भारत तथा बांग्लादेश (d) बांग्लादेश तथा म्यांमार 25 / 98 25. ला-नीना प्रशांत महासागर पर किस प्रकार से प्रभाव डालती है? (a) महासागर का खारापन कम कर देता है (b) जल का तापमान कम कर देता है (c) जल के तापमान को स्थिर कर देता है (d) महासागर का खारापन बढ़ा देता है 26 / 98 26. डांडिया लोकनृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित हैं? (a) हरियाणा (b) पंजाब (c) गुजरात (d) राजस्थान 27 / 98 27. भारत के अलावा बांग्लादेश अपनी सीमा को किस देश के साथ साझा करता है? (a) चीन (b) लाओस (c) भूटान (d) म्यांमार 28 / 98 28. संसाधनों के वितरण के आधार पर _________________ वर्गीकृत हो सकते हैं| (a) वास्तविक संसाधन (b) संभाव्य संसाधन (c) सर्वव्यापक संसाधन (d) अजैव संसाधन 29 / 98 29. मृदा निर्माण में _______________ अपक्षय और ह्यूमस निर्माण की दर को प्रभावित करते हैं| (a) वनस्पतिजात और प्राणीजात (b) समय (c) जनक चट्टान (d) जलवायु 30 / 98 30. निम्नलिखित में से किस देश में से अमेजन नदी बहती है? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) फ्रांस (c) ब्राजील (d) कनाडा 31 / 98 31. निम्नलिखित में से कौन से वृक्ष वर्ष में एक बार अपनी पत्तियां गिरा देते हैं? (a) पर्णपाती वृक्ष (b) शंकुधारी वृक्ष (c) सदाबहार वृक्ष (d) पर्णपाती वृक्ष तथा शंकुधारी वृक्ष दोनों 32 / 98 32. अंतर्भेदी आग्नेय शैल का उदाहरण है| (a) संगुटिका (b) शेल (c) बलुआ पत्थर (d) ग्रेनाइट 33 / 98 33. निम्नलिखित में से कौन से ग्रह को' पृथ्वी का जुड़वां' भी कहा जाता है ? (a) बुध (b) शुक्र (c) बृहस्पति (d) शनि 34 / 98 34. निम्नलिखित में से कौन-सा महारत्नों की सूची में नहीं आता? (a) कोल इंडिया लिमिटेड (b) भारतीय इस्पात प्राधिकरण (c) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड 35 / 98 35. तिस्ता और दिहांग नदियों के बीच आने वाले हिमालय के भाग को ______________ हिमालय कहा जाता है| (a) नेपाल (b) कश्मीर (c) आसाम (d) जम्मू 36 / 98 36. चीन सागर में आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात का क्या नाम है? (a) तूफान (b) बवंडर (c) ट्विस्टर (d) टाइफून 37 / 98 37. भारत और _______________ के बीच में छोटा समुद्री रास्ता पाक जलसंधि तथा मन्नार की खाड़ी है| (a) श्रीलंका (b) म्यांमार (c) बांग्लादेश (d) पाकिस्तान 38 / 98 38. अपने किस पड़ोसी देश के साथ भारत का कालापानी क्षेत्रीय विवाद है? (a) नेपाल (b) बांग्लादेश (c) पाकिस्तान (d) श्रीलंका 39 / 98 39. पृथ्वी तथा बाह्य अंतरिक्ष के बीच अंतिम रेखा ____________ कहलाती है| (a) मैग्नेटोस्फेयर (b) आयनमंडल (c) मेसोपॉस (d) मैग्नेटोपॉस 40 / 98 40. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमंडल में मुख्य ग्रीन हाउस गैस नहीं है? (a) मीथेन (b) ओजोन (c) नाइट्रस ऑक्साइड (d) हाइड्रोजन 41 / 98 41. भारत में सबसे बड़े क्षेत्र में फैले हुए वन कौन से हैं? (a) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन (b) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन (c) पर्वतीय वन (d) मैंग्रोव वन 42 / 98 42. अरुण (ग्रह) की खोज किसने की थी? (a) सर आइजक न्यूटन (b) विलियम हेनरी फॉक्स टैलबोट (c) विलियम हर्शेल (d) निकोलस कोपरनिकस 43 / 98 43. जून 2017 तक भारत में कितने राज्य हैं? (a) 26 (b) 27 (c) 28 (d) 29 44 / 98 44. डोलड्रम्स दवाब क्षेत्र निम्नलिखित में से किन दो अक्षांशों के मध्य स्थित है? (a) 5° उ. to 5° द. (b) 35° to 60° उ. तथा द. (c) 25° to 35° उ. तथा द. (d) 35° to 45° उ. तथा द 45 / 98 45. पृथ्वी के भूपर्पटी तथा मैंटल के बीच की सीमा _______________ है| (a) मोहो असातत्य(Moho discontinuity) (b) लेहमैन असातत्य(Lehman discontinuity) (c) कॉनरेड असातत्य(Conrad discontinuity) (d) गुटेनबर्ग असातत्य(Gutenberg discontinuity) 46 / 98 46. पृथ्वी की सतह पर शैलों के टूटने से ______________ की क्रिया होती है| (a) अपरदन (b) अपक्षय (c) संघर्षण (d) अपघर्षण 47 / 98 47. भारत के भूभाग का कुल क्षेत्रफल लगभग ____________ मिलियन(10 लाख) वर्ग किलोमीटर है| (a) 1.28 (b) 2.28 (c) 3.28 (d) 4.28 48 / 98 48. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश ________________ से भी गुजरता है| (a) हरियाणा (b) राजस्थान (c) उत्तराखंड (d) हिमाचल प्रदेश 49 / 98 49. आई. टी. सी. जेड. का असंक्षिप्त रूप क्या है? (a) अंतर उष्णकटिबंधीय परिवर्तक क्षेत्र (b) अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र (c) अंतर उष्णकटिबंधीय केंद्रीय क्षेत्र (d) इनमें से कोई नहीं 50 / 98 50. उत्तर-पश्चिम में भारत भूमि की सीमाएं किस देश के साथ लगी हुई है? (a) श्रीलंका (b) म्यांमार (c) बांग्लादेश (d) पाकिस्तान 51 / 98 51. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी का उद्गम नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है? (a) कोसी (b) झेलम (c) चनाब (d) रावी 52 / 98 52. ऐल्प्स पर्वत श्रृंखला किस महाद्वीप में स्थित है? (a) यूरोप (b) उत्तर अमेरिका (c) दक्षिण अमेरिका (d) अफ्रीका 53 / 98 53. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा पड़ोसी देश अफीम का सर्वाधिक उत्पादक है? (a) पाकिस्तान (b) अफगानिस्तान (c) श्रीलंका (d) मालदीव 54 / 98 54. भूटान अपनी सीमा को किस भारतीय राज्य से साझा नहीं करता? (a) पश्चिम बंगाल (b) सिक्किम (c) मेघालय (d) अरुणाचल प्रदेश 55 / 98 55. पश्चिमी तथा पूर्वी घाटों में पर्याप्त वर्षा होती है जबकि दक्कन के पठार में बहुत कम वर्षा होती है| इसका क्या कारण है? (a) यह एक वृष्टि छाया क्षेत्र है (b) यह वायु की दिशा के समांतर स्थित है (c) यह समुद्र तट से दूर स्थित है (d) वर्षा वाले बादलों की अनुपस्थिति 56 / 98 56. _______________ के बाद हिमालय दक्षिण की और एक तीखा मोड़ बनाते हुए भारत की पूर्वी सीमा के साथ फ़ैल जाता है| (a) जोजिला दर्रा (b) दिहांग महाखड्ड (c) भूटान सीमा (d) नेपाल सीमा 57 / 98 57. एक आकलन के अनुसार शीतोष्ण क्षेत्र में केवल एक प्रतिशत वन नष्ट हुए हैं, जबकि उष्णकटिबंध में लगभग _____________ प्रतिशत वन नष्ट हो गए हैं| (a) 20 (b) 40 (c) 60 (d) 80 58 / 98 58. भूपृष्ठ के कुल क्षेत्रफल का लगभग________________ प्रतिशत भाग भूमि है| (a) 20% (b) 30% (c) 35% (d) 40% 59 / 98 59. चीन अपनी सीमा को किस भारतीय राज्य से साझा नहीं करता है? (a) बिहार (b) अरुणाचल प्रदेश (c) हिमाचल प्रदेश (d) सिक्किम 60 / 98 60. सहयाद्री पर्वत श्रृंखला का अन्य नाम क्या है? (a) मध्य हिमालय (b) शिवालिक (c) पश्चिमी घाट (d) पूर्वी घाट 61 / 98 61. जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें _____________ कहा जाता है| (a) मोड़ (b) वक्रता (c) वक्र (d) विसर्प 62 / 98 62. किस पड़ोसी देश के नागरिकों के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए पासपोर्ट या वीजा की आवश्यकता नहीं है? (a) पाकिस्तान (b) बांग्लादेश (c) नेपाल (d) चीन 63 / 98 63. मलक्का जलडमरूमध्य किन दो भूभागों को अलग करता है? (a) मलय प्रायद्वीप तथा इंडोनेशिया का द्वीप सुमात्रा (b) अफ्रीका तथा यूरोप (c) भारत तथा श्रीलंका (d) उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका 64 / 98 64. किस ग्रह को बौना ग्रह माना जाता है? (a) पृथ्वी (b) बृहस्पति (c) प्लूटो (d) शनि 65 / 98 65. भारत में वायु प्रदूषण निरोध एवं नियंत्रण अधिनियम 1981 में लागू हुआ, लेकिन इसमें ___________________ में संशोधन कर शोर को वायु प्रदूषण के रुप में सम्मिलित किया गया| (a) 1987 (b) 1997 (c) 2007 (d) 2017 66 / 98 66. भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश __________________ के बीच फैला हुआ है| (a) 8°4'उत्तर और 37°6'उत्तर (b) 8°4'पश्चिम और 37°6'पश्चिम (c) 8°4'पूर्व और 37°6'पूर्व (d) 8°4'दक्षिण और 37°6'दक्षिण 67 / 98 67. लद्दाख में पाया जाने वाला यूरेनियम किस संसाधन का एक उदाहरण है? (a) अप्राकृतिक संसाधन (b) वास्तविक संसाधन (c) संभाव्य संसाधन (d) जैव संसाधन 68 / 98 68. निम्नलिखित में से किस राज्य में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के कारण वर्षा होती है? (a) पंजाब (b) पश्चिम बंगाल (c) केरल (d) गुजरात 69 / 98 69. 'इकेबाना' एक जापानी कला है जो की ________________ से संबंधित है| (a) कागज को मोड़ने (b) फूलों को सजाने (c) पेड़ों की कटाई (d) रेत पर चित्रकारी 70 / 98 70. निम्नलिखित में से किस काल्पनिक रेखा के द्वारा समान वर्षा स्तर वाले स्थानों को जोड़ा जाता है? (a) समोच्च रेखाएं (b) समगंभीरता रेखाएं (c) समवर्षा रेखाएं (d) समताप रेखाएं 71 / 98 71. निम्नलिखित में से किसका दैनिक तापमान में अंतर सर्वाधिक होता है? (a) मरुस्थल (b) पर्वत (c) पठार (d) महासागर 72 / 98 72. महासागर की पर्पटी मुख्यत: सिलिका और ____________ की बनी है| (a) मैग्नीशियम (b) लोहा (c) मैगनीज (d) सल्फर 73 / 98 73. भारत की मुख्य भूमि का देशांतर ______________ के बीच फैला हुआ है| (a) 68°7' पूर्व और and 97°25' पूर्व (b) 68°7' पश्चिम और and 97°25' पश्चिम (c) 68°7' उत्तर and 97°25' उत्तर (d) 68°7' दक्षिण and 97°25' दक्षिण 74 / 98 74. भारत की स्थल सीमा रेखा लगभग ______________ किलोमीटर है| (a) 5200 (b) 10200 (c) 15200 (d) 20200 75 / 98 75. भारत के कितने राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं? (a) 3 (b) 4 (c) 8 (d) 5 76 / 98 76. भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है? (a) गुजरात (b) आंध्र प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान 77 / 98 77. हिमालय पर्वत श्रृंखला किस प्रकार की पर्वत श्रेणी में आता है? (a) ब्लॉक पर्वत (b) अवशिष्ट पर्वत (c) संचित पर्वत (d) वलित पर्वत 78 / 98 78. राष्ट्रीय राजमार्ग 1ए लेह को _______________ दर्रा होते हुए कश्मीर घाटी से जोड़ता है| (a) ख़ैबर (b) जोजिला (c) नाथूला (d) काराकोरम 79 / 98 79. किस प्रकार के वन मुख्यतः शैवालों तथा काई से बने होते हैं? (a) टैगा वन (b) टुंड्रा वन (c) समशीतोष्ण वन (d) उष्णकटिबंधीय सदाबहार 80 / 98 80. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है? (a) पूर्वी घाट (b) विंध्याचल (c) अरावली (d) पश्चिमी घाट 81 / 98 81. भारत ने किस देश के साथ अपनी सीमा मानचित्रों की अदला-बदली की थी? (a) चीन (b) श्रीलंका (c) पाकिस्तान (d) बांग्लादेश 82 / 98 82. संगमरमर, चट्टानों की किस श्रेणी में आता है? (a) तलछटी (b) आग्नेय (c) कायांतरित (d) इनमें से कोई नहीं 83 / 98 83. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है? (a) भूटान (b) नेपाल (c) बांग्लादेश (d) पाकिस्तान 84 / 98 84. पृथ्वी की सतह की सबसे ऊपरी परत को _______________ कहते हैं| (a) मैंटल (b) क्रोड (c) भूपर्पटी (d) बहिर्मंडल 85 / 98 85. भारत का उत्तरी मैदान _______________ से बना है| (a) कायांतरित मृदा (b) अग्नेय शैल (c) जलोढ़ मृदा (d) पुरानी क्रिस्टलीय चट्टान 86 / 98 86. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी भारत से निकलकर पाकिस्तान में जाती है? (a) सतलुज (b) घाघरा (c) बेतवा (d) तापी 87 / 98 87. भारत के किस पड़ोसी देश को 'ड्रुक युल' से भी संबोधित किया जाता है? (a) म्यांमार (b) मालदीव (c) भूटान (d) अफगानिस्तान 88 / 98 88. "लावणी" लोक नृत्य भारत के किस राज्य से संबंधित हैं? (a) महाराष्ट्र (b) गुजरात (c) मध्य प्रदेश (d) आंध्र प्रदेश 89 / 98 89. समय के साथ विसर्प लूप नदी से कट जाते हैं और एक अलग झील बनाते हैं जिसे ____________ भी कहते हैं| (a) चापझील (b) मरू उद्यान (c) खलीज (d) विवर्तनिक 90 / 98 90. भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित मुहाने का नाम क्या है? (a) दमन क्रीक (b) सर क्रीक (c) कारवर क्रीक (d) मांडोवी क्रीक 91 / 98 91. उद्गम केंद्र के भूसतह पर उसके निकटतम स्थान को ___________ कहते हैं| (a) उद्गम केंद्र (b) अंतः केंद्र (c) अधिकेंद्र (d) परिकेंद्र 92 / 98 92. सतलुज तथा काली नदियों के बीच स्थित हिमालय के भाग को ______________ के नाम से भी जाना जाता है| (a) पंजाब हिमालय (b) नेपाल हिमालय (c) कुमांऊ हिमालय (d) असम हिमालय 93 / 98 93. बलुआ पत्थर किस प्रकार की चट्टान है? (a) चूनेदार चट्टान (b) आग्नेय चट्टान (c) कायांतरित चट्टान (d) अवसादी चट्टान 94 / 98 94. भारत के उत्तरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्रणालियों से बने हैं जो सिंधु, गंगा और _______________ है| (a) ब्रह्मपुत्र (b) कृष्णा (c) कावेरी (d) महानदी 95 / 98 95. _______________ मृदा के ह्यूमस निर्माण की दर को प्रभावित करते हैं| (a) वनस्पतिजात और प्राणीजात (b) समय (c) जलवायु (d) जनक चट्टान 96 / 98 96. 49 वीं समानांतर रेखा किन दो देशों के मध्य की सीमा रेखा है? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा (b) उत्तरी तथा दक्षिणी वियतनाम (c) जर्मनी तथा फ्रांस (d) ब्राजील तथा चिली 97 / 98 97. निम्नलिखित में से कौन-सी पवनें गर्ग धूल से लदी होती है तथा सहारा मरुस्थल से भूमध्यसागरीय क्षेत्र की ओर बहती है? (a) सिरोको (b) लू (c) फ़ॉहन (d) मिस्ट्रल 98 / 98 98. नेपाल में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान भारत के बाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान की निरंतरता है? (a) चितवन राष्ट्रीय उद्यान (b) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान (c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback