QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 517 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 05:29 pm 5 Previous Year SSC CHSL 2017 Geography Quiz in Hindi Part-3 1 / 77 1. बांग्लादेश का राष्ट्रीय मंदिर _____________है| (a) जगन्नाथ मंदिर, पाबना (b) बोरो कालीबारी मंदिर, मेमन सिंह (c) ढाकेश्वरी मंदिर, ढाका (d) सुगंधा शक्तिपीठ, बारीसाल 2 / 77 2. म्यांमार भारत के साथ लगभग _________ की सीमा साझा करता है| (a) 1,238 किमी. (b) 1,338 किमी. (c) 1,438 किमी. (d) 1,643 किमी. 3 / 77 3. सिंधु जल समझौते के अनुसार कौन-सी नदी पाकिस्तान द्वारा शासित नहीं है? (a) सिंधु (b) चिनाव (c) झेलम (d) रावी 4 / 77 4. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन है, जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है? (a) नागालैंड (b) म्यांमार (c) असम (d) त्रिपुरा 5 / 77 5. वायु ____________ के बीच जितना अधिक अंतर होगा पवन का वेग उतना ही अधिक होगा| (a) आर्द्रता (b) दाब (c) ऊंचाई (d) अक्षांश 6 / 77 6. प्रायद्वीपीय भारत की निम्न नदियों में से कौन शेष तीन से विशिष्ट रूप से भिन्न है? (a) नर्मदा (b) कावेरी (c) कृष्णा (d) गोदावरी 7 / 77 7. 3200 फैथोंन शुद्रग्रह के कारण प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर के आसपास होने वाली घटना का नाम क्या है? (a) जेमिनीड उल्का बौछार (b) पर्सीड उल्का बौछार (c) ड्रैकोनीड उल्का बौछार (d) लिरिड उल्का बौछार 8 / 77 8. कार्स्ट मैदानों में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है? (a) मोनेडनॉक (b) पेडीप्लेन (c) हम्म (d) कोई विकल्प सही नहीं है 9 / 77 9. भूटान का लगभग कितना क्षेत्रफल वनाच्छादित है? (a) 45% (b) 61% (c) 72% (d) 84% 10 / 77 10. सौरमंडल में अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में घूमने वाला ग्रह कौन हैं ? (a) नेपच्यून (b) प्लूटो (c) यूरेनस (d) शनि 11 / 77 11. मेघालय की उच्च भूमि संरचना एवं उत्पत्ति की दृष्टि से निम्नलिखित में से किसका भाग है? (a) हिमालय पर्वत श्रेणी (b) पूर्वांचल की पहाड़ी (c) अराकान योमा पर्वत (d) प्रायद्वीपीय पठार 12 / 77 12. __________ को विश्व के विभिन्न भागों में विभिन्न नामों से जाना जाता है| उत्तरी अमेरिका में इसे हरिकेन कहते हैं| (a) फनल (b) वर्लपूल (c) चक्रवात (d) ट्विस्टर 13 / 77 13. 2018 में सूर्य के बाहरी वायुमंडल के समन्वेषण के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले यान का नाम क्या है? (a) हॉपकिन सोलर प्रोब (b) शील्ड सोलर प्रोब (c) डेल्टा सोलर प्रोब (d) पार्कर सोलर प्रोब 14 / 77 14. मीथेन वैश्विक उष्मन में योगदान देती है अतः इसे __________ गैस कहा जाता है| (a) विषैली (b) कैंसरजनक (c) संक्रामक (d) ग्रीनहाउस 15 / 77 15. किस देश की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं मिलती है? (a) अजरबैजान (b) रूस (c) यूक्रेन (d) तुर्कमेनिस्तान 16 / 77 16. कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? (a) तापी (b) शरावती (c) नर्मदा (d) इंद्रावती 17 / 77 17. एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? (a) अमेजन (b) ओरिनोको (c) कैरोनी (d) पराना 18 / 77 18. श्रीलंका में आबादी के अधिकांश लोग ___________ का अनुसरण करते हैं| (a) हिन्दू धर्म (b) इस्लाम धर्म (c) ईसाई धर्म (d) बौद्ध धर्म 19 / 77 19. ब्लैक, ब्लू और ग्रीन हिल नामक पहाड़ियाँ किस देश में अवस्थित है? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) जर्मनी (c) यूएसए (d) रूस 20 / 77 20. इडुक्की जल-विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) हिमाचल प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) कर्नाटक 21 / 77 21. "लोकटक" झील भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) मेघालय (b) मणिपुर (c) मिजोरम (d) त्रिपुरा 22 / 77 22. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? (a) शिवसमुद्रम प्रपात - कावेरी (b) धुआंधार प्रपात - नर्मदा (c) सहस्त्र धारा प्रपात - बाल्दी (d) गरसोप्पा प्रपात - कावेरी 23 / 77 23. भूटान ने अपना संविधान किस वर्ष अपनाया? (a) 2004 (b) 2006 (c) 2008 (d) 2010 24 / 77 24. नेपाल की आधिकारिक मुद्रा को ___________ कहा जाता है| (a) नेपाली टाका (b) लोटी (c) बिर्र (d) नेपाली रुपया 25 / 77 25. हिमालय की तलहटी श्रृंखला को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है? (a) ट्रांस हिमालय (b) महान हिमालय (c) पीरपंजाल (d) शिवालिक 26 / 77 26. भारत के मुख्य-भूमि की दक्षिणी सीमा है__________| (a) 6° 4 N (b) 7° 4 N (c) 8° 4 N (d) 6° 8 N 27 / 77 27. निम्नलिखित में से कौन-सा तट पश्चिमी तट का भाग नहीं है? (a) काठियावाड़ तट (b) कोंकण तट (c) मालाबार तट (d) कोरोमंडल तट 28 / 77 28. भारत के साथ किस देश की स्थलीय सीमा सबसे छोटी है? (a) पाकिस्तान (b) नेपाल (c) म्यांमार (d) भूटान 29 / 77 29. नंदी पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है? (a) बिहार (b) गुजरात (c) कर्नाटक (d) राजस्थान 30 / 77 30. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है? (a) बलुआ पत्थर - कांग्लोमरेट (b) चूना पत्थर - संगमरमर (c) ग्रेनाइट - बेसाल्ट (d) गैब्रो - सर्पेन्टाइन 31 / 77 31. नेपाली भाषा किस लिपि में लिखी जाती है? (a) उचेन (b) मिथिलाक्षर (c) देवनागरी (d) कोई विकल्प सही नहीं है 32 / 77 32. "पेले अश्रु" (Pele's Tear) की उत्पत्ति कब होती है? (a) भूकंप के समय (b) प्लेट विवर्तनिकी के समय (c) ज्वालामुखी उद्गार के समय (d) पर्वत निर्माण के समय 33 / 77 33. बांग्लादेश में निम्नलिखित में से कौन एक प्रमुख भाषा नहीं है? (a) गारो (b) खशिया (c) माघ (d) मैथिली 34 / 77 34. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है? (a) 5 (b) 6 (c) 7 (d) 8 35 / 77 35. निम्नलिखित में से कौन सा फसल श्रीलंका के लिए प्रमुख विदेशी मुद्रा अर्जक है? (a) चावल (b) वस्त्र (c) चाय (d) वस्त्र और चाय दोनों 36 / 77 36. जनसंख्या की दृष्टि से चीन का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है? (a) बीजिंग (b) शंघाई (c) गुआंझू (d) शेनझेन 37 / 77 37. भूटान की राष्ट्रीय भाषा ____________ के रूप में जानी जाती है| (a) जोंग्खा (b) खेंग्खा (c) त्शांगलखा (d) ल्होतशम्खा 38 / 77 38. आधिकारिक रूप से बांग्लादेश का पारंपरिक नाम क्या है? (a) बांग्लादेश पीपुल्स रिपब्लिक (b) बांग्लादेश गणराज्य (c) प्रजातांत्रिक बांग्लादेश (d) कोई विकल्प सही नहीं है 39 / 77 39. वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है, जो अमरकंटक पठार से निकलती है परंतु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है? (a) चंबल और बेतवा (b) चंबल और सोन (c) नर्मदा और सोन (d) नर्मदा और बेतवा 40 / 77 40. जब गर्म वायु ऊपर की ओर उठती है तो, वायु का ______________| (a) उस स्थान पर दाब कम हो जाता है (b) उस स्थान पर दाब बढ़ जाता है (c) उस स्थान पर आर्द्रता कम हो जाती है (d) उस स्थान पर आर्द्रता बढ़ जाती है 41 / 77 41. रात के समय हवा की दिशा ___________ होती है| (a) घाटियों से पर्वतों की ओर (b) पर्वतों से घाटियों की ओर (c) स्थल से समुद्र की ओर (d) समुद्र से स्थल की ओर 42 / 77 42. वैश्विक उष्मन में योगदान देती है अतः इसे ग्रीनहाउस गैस कहाँ जाता है| (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) हाइड्रोजन (d) मीथेन 43 / 77 43. पठारी क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज नहीं पाया जाता है? (a) कोयला (b) लौह अयस्क (c) खनिज तेल (d) मैंगनीज 44 / 77 44. सिस्मोग्राफी किसका विज्ञान है? (a) नदियाँ (b) भूकंप (c) पर्वत (d) ज्वालामुखी 45 / 77 45. भूमिगत जल तथा पृथ्वी की सतह के जल को ___________ कहते हैं| (a) जलमंडल (b) जीवमंडल (c) स्थलमंडल (d) तापमण्डल 46 / 77 46. सिंधु जल समझौते के अंतर्गत भारत को निम्नलिखित किस नदी पर विशिष्ट अधिकार दिया गया है? (a) रावी (b) सतलज (c) झेलम (d) व्यास 47 / 77 47. निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है? (a) बुध (b) शुक्र (c) मंगल (d) शनि 48 / 77 48. आयतन के अनुसार, वायु में 78% ___________ है| (a) नाइट्रोजन (b) ऑक्सीजन (c) हाइड्रोजन (d) हीलियम 49 / 77 49. पृथ्वी एक घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है? (a) 12° (b) 15° (c) 18° (d) 20° 50 / 77 50. विश्वप्रसिद्ध काईटेयर जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? (a) पोटारो (b) मिसीसिपी (c) सेंट लॉरेंस (d) जाम्बेजी 51 / 77 51. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है? (a) मध्य प्रदेश (b) असम (c) उत्तर प्रदेश (d) छत्तीसगढ़ 52 / 77 52. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का उद्गम स्थान क्रमशः कहाँ स्थित है? (a) नेपाल तथा तिब्बत में (b) तिब्बत तथा सिक्किम में (c) उत्तर प्रदेश तथा तिब्बत में (d) उत्तराखंड तथा तिब्बत में 53 / 77 53. बांग्लादेश का राष्ट्रीय पक्षी क्या है? (a) मैग्पी रॉबिन (b) ब्लू-गलेदार बारबेट (c) ग्रीन-बिल मल्कहो (d) बया विवर 54 / 77 54. भूटान के राष्ट्रीय ध्वज की पृष्ठभूमि में कितने रंग है? (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 55 / 77 55. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदान को जम्मू और कश्मीर में क्या कहा जाता है? (a) मर्ग (b) बुग्याल (c) पयार (d) दुआर 56 / 77 56. निम्नलिखित नगरों में से कौन भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है? (a) कोलम्बो (b) जकार्ता (c) मनीला (d) सिंगापुर 57 / 77 57. तमिल ____________ की शासकीय भाषा है| (a) पुडुचेरी (b) दादरा नगर हवेली (c) दमन और दीव (d) दिल्ली 58 / 77 58. भूमिगत जल और नदियों, झीलों और तालाबों का जल भी ____________ होता है| (a) खारा (b) शुद्ध (c) नमकीन (d) खट्टा 59 / 77 59. लाल रंग का ग्रह है ________________| (a) शुक्र (b) शनि (c) मंगल (d) वरुण 60 / 77 60. पिंगपोंग कूटनीति का संबंध निम्नलिखित में से किस देश से है? (a) म्यांमार (b) जापान (c) चीन (d) ताइवान 61 / 77 61. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? (a) खमसिन - मिस्र (b) चिनूक - चीन (c) सिरॉको - इटली (d) गिबिली - लीबिया 62 / 77 62. भारत का सबसे पुराना यूरोपीय चर्च किस राज्य में है? (a) कोचीन (b) गोवा (c) चेन्नई (d) कोलकाता 63 / 77 63. एडमंड हिलेरी तथा तेनजिंग नोर्गे द्वारा विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले किस वर्ष विजय प्राप्त की गई? (a) 1898 ई. (b) 1953 ई. (c) 1957 ई. (d) 1969 ई. 64 / 77 64. सूनहर निम्नलिखित में किसको जोड़ती है? (a) सुपीरियर को मिशीगन से (b) सुपीरियर को ह्यूरन से (c) मिशीगन को ह्यूरन से (d) ईरी को ह्यूरन से 65 / 77 65. ___________ मानसून हिंद महासागर से काफी जलवाष्प लेकर आती है| (a) उत्तर-पश्चिम (b) दक्षिण-पश्चिम (c) दक्षिण-पूर्व (d) उत्तर-पूर्व 66 / 77 66. लंबाई की दृष्टि से चीन की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? (a) यांग्जी (b) मेकाँग (c) ओब-इर्टिस (d) आमूर 67 / 77 67. भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन-सा है? (a) हीराकुंड बाँध (b) भाखड़ा बाँध (c) सरदार सरोवर बाँध (d) टिहरी बाँध 68 / 77 68. सिजिगी (syzygy) क्या है? (a) सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति (b) सूर्य तथा चंद्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति (c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चंद्रमा की स्थिति (d) सूर्य और पृथ्वी से चंद्रमा की समकोणीय स्थिति 69 / 77 69. बादलों तथा पृथ्वी अथवा विभिन्न बादलों के बीच विद्युत विसर्जन के कारण _________ उत्पन्न होती है| (a) तड़ित झंझावात (b) चक्रवात (c) तड़ित (d) वायु 70 / 77 70. भारत में बिजली उत्पादन का प्रमुख स्रोत क्या है? (a) कोयला (b) गैस (c) न्यूक्लियर (d) जलीय 71 / 77 71. मध्य रात्रि का सूर्य इनमें से किस क्षेत्र में दिखायी देता है? (a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में (b) भूमध्यरेखीय क्षेत्र में (c) आर्कटिक क्षेत्र में (d) जापान से पूर्व में 72 / 77 72. बृहदेश्वर मंदिर, तंजावुर __________ में है| (a) तमिलनाडु (b) असम (c) बिहार (d) हिमाचल प्रदेश 73 / 77 73. पवन सदैव ____________ गति करती है| (a) अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्र से कम आर्द्रता वाले क्षेत्र की ओर (b) कम दाब वाले क्षेत्र से अधिक दाब वाले क्षेत्र की ओर (c) अधिक वायु दाब वाले क्षेत्र से कम वायुदाब वाले क्षेत्र की ओर (d) कम आर्द्रता वाले क्षेत्र से अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्र की ओर 74 / 77 74. भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन अलग करता है? (a) पाक जलसंधि (b) पम्बन चैनल (c) दस डिग्री चैनल (d) नौ डिग्री चैनल 75 / 77 75. पृथ्वी की भूपर्पटी के प्रत्येक टुकड़े को _____________ कहते हैं| (a) प्लेन (b) प्लेट (c) प्लैटर (d) खंड 76 / 77 76. फौसा मैग्ना एक __________है| (a) ज्वालामुखी (b) V-आकार की घाटी (c) दरारी निम्नभूमि (d) दरार घाटी 77 / 77 77. एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में वायु की गति ____________ का निर्माण करती है| (a) बादल (b) तड़ित (c) पवन (d) आर्द्रता Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback