QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 448 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 06:58 pm 1 Previous Year SSC CHSL 2017 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 80 1. श्रीलंका की वाणिज्यिक राजधानी कहाँ है? (a) त्रिकोमाली (b) कोलंबो (c) गाले (d) कैंडी 2 / 80 2. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? (a) शांत ज्वालामुखी - देमवंद (b) जाग्रत ज्वालामुखी - स्ट्राम्बोली (c) प्रसुप्त ज्वालामुखी - क्राकाटाओ (d) निष्क्रिय ज्वालामुखी - एटना 3 / 80 3. बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज ___________ द्वारा डिज़ाइन किया गया था| (a) नंदलाल बोस (b) काजी नजरुल इस्लाम (c) कामरुल हसन (d) जियाउर रहमान 4 / 80 4. जब गर्म वायु ऊपर की ओर उठती है तो उस स्थान के आसपास के क्षेत्र की ठंडी वायु उस स्थान को घेर लेती है जिससे वायु में _____________ स्थापित हो जाती है| (a) चालन धारायें (b) संवहन धारायें (c) विकिरण धारायें (d) आवेश धारायें 5 / 80 5. इनमें कौन अंतरपर्वतीय पठार का उदाहरण नहीं है? (a) तिब्बत का पठार (b) कोलंबिया का पठार (c) पेटागोनिया का पठार (d) बोलीविया का पठार 6 / 80 6. भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद के वैज्ञानिकों के अनुसार, किस प्रकार का तूफान पृथ्वी की ओर प्रवाहित हो सकता है तथा वायुमंडल को विक्षुब्ध कर सकता है? (a) उल्का पिंड तूफान (b) धूमकेतु तूफान (c) सौर तूफान (d) क्षुद्र तारा तूफान 7 / 80 7. महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धांत के प्रणेता कौन हैं? (a) प्राट (b) वेगनर (c) होम्स (d) ग्रेगरी 8 / 80 8. "गोल्डन लैंड" निम्नलिखित में किस देश का एक लोकप्रिय उपनाम है? (a) चीन (b) भूटान (c) म्यांमार (d) श्रीलंका 9 / 80 9. ध्रुवों की बर्फ ___________जल से बनी होती है| (a) खारा (b) नमकीन (c) खट्टा (d) शुद्ध 10 / 80 10. निम्नलिखित में से कौन भ्रंशोत्थ पर्वत (Block Mountain) है? (a) वॉस्जेस (b) ब्लैक फॉरेस्ट (c) सियरा नेवादा (d) सभी विकल्प सही है 11 / 80 11. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर नहीं बसा है? (a) सूरत (b) कटक (c) भोपाल (d) मैसूर 12 / 80 12. बांग्लादेश के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास-सह-कार्यालय ________ कहा जाता है| (a) ढाका हाउस (b) सोनार बांग्ला (c) बंगा भवन (d) कोई विकल्प सही नहीं है 13 / 80 13. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? (a) लोकटक झील - मणिपुर (b) सांभर झील - राजस्थान (c) लोनार झील - महाराष्ट्र (d) हुसैन सागर - कर्नाटक 14 / 80 14. पनामा नहर से उतरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है? (a) पनामा (b) कोलोन (c) गाटुन (d) मिराफ्लोरेस 15 / 80 15. लोयस पठार _________ में स्थित है| (a) मलाया (b) थाईलैंड (c) चीन (d) कोरिया 16 / 80 16. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित हैं? (a) लोनार - मध्य प्रदेश (b) नक्की - गुजरात (c) कोलेरू - आंध्र प्रदेश (d) पुलिकट - केरल 17 / 80 17. निम्नलिखित में से कौन ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है? (a) माउंट एटना (b) माउंट फ्यूजीयामा (c) माउंट ब्लैक (d) माउंट किलिमंजारो 18 / 80 18. न्यू मूर द्वीप कहाँ स्थित है? (a) अरब सागर में (b) मन्नार की खाड़ी में (c) बंगाल की खाड़ी में (d) अंडमान सागर में 19 / 80 19. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (a) जोग - कर्नाटक (b) पापनाशम - हिमाचल प्रदेश (c) धुआंधार - मध्य प्रदेश (d) हुंडरू - झारखंड 20 / 80 20. अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर यूनियन को छोड़कर सभी ट्रेड यूनियनों का एकीकरण कब हो गया? (a) 1930 (b) 1928 (c) 1932 (d) 1933 21 / 80 21. नेपाल का अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग कोड क्या है? (a) 977 (b) 947 (c) 974 (d) 964 22 / 80 22. भारत के किस दिशा में पाकिस्तान स्थित है? (a) पूर्व (b) पश्चिम (c) पूर्व-उत्तर (d) पश्चिम-उत्तर 23 / 80 23. बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु क्या है? (a) रॉयल बंगाल टाइगर (b) अजगर (c) बकरा (d) भैंस 24 / 80 24. निम्नलिखित में से किस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर एक ड्रैगन अंकित है? (a) नेपाल (b) श्रीलंका (c) म्यांमार (d) भूटान 25 / 80 25. विश्व की सबसे लंबी नहर कौन सी है? (a) पनामा (b) वेलेंड (c) ग्रैंड केनाल (d) कोरिंथ 26 / 80 26. बुर्जिल दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) जम्मू कश्मीर (c) सिक्किम (d) उत्तराखंड 27 / 80 27. विश्व की सर्वाधिक गहरी झील _____________ है| (a) अरल सागर (b) कैस्पियन सागर (c) बैकाल (d) मृत सागर 28 / 80 28. रिक्टर पैमाने पर, 6 परिमाण के किसी भूकंप की विनाशी उर्जा 4 परिमाण के भूकम्प की तुलना में __________ गुनी अधिक होती है| (a) दस (b) सौ (c) पाँच (d) हजार 29 / 80 29. सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन है? (a) टाइटन (b) मिराण्डा (c) चंद्रमा (d) गैनीमीड 30 / 80 30. वायु ____________ वे पदार्थ हैं जो वायु को संदूषित करते हैं| (a) अभिकारक (b) क्षोभक (c) प्रतिरोधी (d) प्रदूषक 31 / 80 31. विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहाँ स्थित है? (a) अटलांटिक महासागर के आस-पास (b) प्रशांत महासागर के आस-पास (c) हिंद महासागर के आस-पास (d) आर्कटिक महासागर के आस-पास 32 / 80 32. आल्पस पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है? (a) चिनूक (b) फॉन (c) खमसिन (d) सिरॉको 33 / 80 33. उत्तर-पश्चिम भारत में स्थित पर्वत है: ____________| (a) अरावली (b) विंध्याचल (c) हिन्दुकुश (d) सतपुड़ा 34 / 80 34. पृथ्वी की ___________ की प्लेटों की सीमाएं दुर्बल क्षेत्र होती है जिन्हें भूकंपी क्षेत्र अथवा भ्रंश क्षेत्र भी कहा जाता है| (a) भूपर्पटी (b) क्रोड़ (c) कर्नेल (d) सतह 35 / 80 35. पृथ्वी की भूपर्पटी की प्लेटों की सीमाएं दुर्बल क्षेत्र होती है जिन्हें __________ क्षेत्र भी कहा जाता है| (a) कॉस्मिक (b) भूकंपी (c) फोरमिक (d) अनेमिक 36 / 80 36. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है? (a) ओडिशा (b) गुजरात (c) राजस्थान (d) पश्चिम बंगाल 37 / 80 37. भारी ब्रह्मांडीय कणों का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किया जाने वाले बैलून-जनित उपकरण का क्या नाम है? (a) सुपर लम्बा (b) सुपर टाइगर (c) सुपर लायन (d) सुपर मामा 38 / 80 38. पृथ्वी के औसत तापमान को लगभग नियत रखता है| (a) जीव मंडल (b) हेलियोस्फीयर (c) वायुमंडल (d) फोटोमंडल 39 / 80 39. निम्नलिखित में किस देश की सीमा चीन से नहीं लगती है? (a) कम्बोडिया (b) लाओस (c) वियतनाम (d) म्यांमार 40 / 80 40. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion) स्थिति किस महीने में होती है? (a) जून (b) जनवरी (c) सितंबर (d) मार्च 41 / 80 41. उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की जलवायु सामान्यत: गर्म होती है, क्योंकि ये _______ क्षेत्र के आसपास स्थित होते हैं| (a) ध्रुव (b) दक्षिणी गोलार्द्ध (c) अधिक ऊंचाई (d) भूमध्य रेखा 42 / 80 42. बीजिंग _________ की राजधानी है| (a) इराक (b) थाईलैंड (c) चीन (d) रूस 43 / 80 43. निम्नलिखित में से किस ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे अधिक है? (a) बुध (b) शुक्र (c) मंगल (d) बृहस्पति 44 / 80 44. निम्नलिखित में किस देश के साथ म्यानमार की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे लंबी है? (a) भारत (b) बांग्लादेश (c) लाओस (d) चीन 45 / 80 45. गर्म वायु _______________| (a) ठंडी वायु से भारी होती है और इसलिए गर्म हवा ऊपर उठती है (b) ठंडी वायु से हल्की होती है इसलिए गर्म हवा नीचे की ओर जाती है (c) ठंडी वायु से हल्की होती है और इसलिए गर्म हवा ऊपर उठती है (d) ठंडी वायु से भरी होती है इसलिए गर्म हवा नीचे की ओर जाती है 46 / 80 46. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है? (a) नर्मदा (b) तवा (b) तापी (d) शिप्रा 47 / 80 47. निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ी भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित है? (a) नीलगिरी पहाड़ी (b) कार्डेमम पहाड़ी (c) पालनी पहाड़ी (d) अन्नामलाई पहाड़ी 48 / 80 48. भारत में कॉफी का अधिकतम उत्पादन वाला राज्य _______________है | (a) कर्नाटक (b) केरल (c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु 49 / 80 49. विश्व का प्रथम ग्रीन इस्लामिक बांड निम्नलिखित में से किस देश ने जारी किया? (a) इंडोनेशिया (b) मलेशिया (c) सऊदी अरब (d) इराक 50 / 80 50. दिन के समय हवा की दिशा ___________ होती है| (a) समुद्र से स्थल की ओर (b) स्थल से समुद्र की ओर (c) घाटियों से पर्वतों की ओर (d) पर्वतों से घाटियों की ओर 51 / 80 51. इंदौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी किस नदी का स्रोत है? (a) तापी नदी (b) चंबल नदी (c) माही नदी (d) महानदी 52 / 80 52. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है? (a) उपसौर (b) अपसौर (c) अपोजी (d) पेरिजी 53 / 80 53. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है? (a) बिहार (b) गुजरात (c) कर्नाटक (d) राजस्थान 54 / 80 54. एक ज्वालामुखी के मुहाने पर स्थित एक वृत्ताकार दबाव को ___________ कहा जाता है? (a) ज्वालामुखी (b) धुंध (c) पपड़ी (d) डेल्टा 55 / 80 55. तवा नदी किसकी सहायक नदी है? (a) नर्मदा (b) तापी (c) चंबल (d) यमुना 56 / 80 56. पेट्रोल तथा डीजल जैसे ईंधनों के अपूर्ण दहन से ___________ उत्पन्न होती है| (a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) नाइट्रिक ऑक्साइड (d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड 57 / 80 57. समान वर्षा की मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहा जाता है? (a) आइसोबाथ (b) आइसोहाइट (c) आइसोराइम (d) आइसोनेफ 58 / 80 58. देश में ही विकसित परिवहन विमान सारस का नया उन्नत संस्करण सारस पीटी-1 एन ने पहली उड़ान _________ से भरी| (a) हैदराबाद (b) नई दिल्ली (c) बेंगलुरु (d) चेन्नई 59 / 80 59. भारत के कितने राज्यों में समुद्र तट है? (a) 7 (b) 8 (c) 9 (d) 10 60 / 80 60. भूगर्भ में तापमान वृद्धि का मुख्य कारण क्या है? (a) दबाव (b) रेडियोसक्रिय पदार्थों का विखंडन (c) दबाव और रेडियोसक्रिय पदार्थों का विखंडन दोनों (d) कोई विकल्प सही नहीं है 61 / 80 61. भारतीय क्षेत्र में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप है: __________| (a) कवारत्ती एवं न्यूमूर (b) पम्बन एवं बैरन (c) बैरन एवं नारकोंडम (d) ग्रेट अंडमान व लिटिल निकोबार 62 / 80 62. कार्बन डाइऑक्साइड भी उन गैसों में से एक है जो ___________ का कारण है| (a) ग्रीनहाउस प्रभाव (b) ओजोनीकरण (c) ओवन की अदुभुत घटना (d) धूप दाह 63 / 80 63. सुदूर पूर्व में कौन-सा देश भारत के साथ सर्वाधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है? (a) चीन (b) म्यांमार (c) थाईलैंड (d) वियतनाम 64 / 80 64. 11 बिलियन वर्षों पूर्व अस्तित्व में होने वाली सबसे प्राचीन कुंडलित आकाशगंगा का क्या नाम है? (a) A1689 B01 (b) A1689 B10 (c) A1689 B20 (d) A1689 B11 65 / 80 65. बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल क्या है? (a) लाल गुलाब (b) सफेद जैस्मीन (c) पल्म (d) शापला (कुमुदिनी) 66 / 80 66. श्रीलंका में सबसे पुरानी खेती ___________ के रूप में जाना जाता है| (a) लदांग (b) चेना (c) झुमिंग (d) तमाराइ 67 / 80 67. प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर के आसपास होने वाले जेमिनीड उल्का बौछार प्रदर्शन जिस क्षुद्रग्रह के कारण होता है उसका क्या नाम है? (a) 3 जूनो (b) 3200 फैथोंन (c) 511 डेविडा (d) 5200 यूरोपा 68 / 80 68. निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है? (a) बृहस्पति (b) मंगल (c) पृथ्वी (d) बुध 69 / 80 69. अर्जेंटीना के पम्पास क्षेत्र में उरुग्वे की ओर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं को क्या कहा जाता है? (a) लेवांट (b) पैम्पीरो (c) हरमट्टन (d) काराबुरान 70 / 80 70. लोकनृत्य और राज्य के युग्मों में कौन-सा एक सुमेलित नहीं है? (a) झूमर - हरियाणा (b) तमशा - महाराष्ट्र (c) कजरी - उत्तर प्रदेश (d) बाउल - पश्चिम बंगाल 71 / 80 71. 11 बिलियन वर्षों पूर्व अस्तित्व में होने वाली ए 1682 बी11 नामक आकाशगंगा का आकार क्या था? (a) विक्षोभ डिस्क (b) कुंडलीकार (c) पतली डिस्क (d) कोई विकल्प सही नहीं है 72 / 80 72. निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को 'सह्याद्री' के नाम से जाना जाता है? (a) सतपुड़ा (b) पश्चिमी घाट (c) पूर्वी घाट (d) अरावली 73 / 80 73. दीर्घ अवधि, जैसे 25 वर्ष, में लिए गए मौसम के प्राचलों के आधार पर तैयार किए गए प्रतिरूप (पैटर्न), उस स्थान की __________ निर्धारित करते हैं| (a) परिस्थितिकी (b) पर्यावरण (c) जलवायु (d) आवास 74 / 80 74. ओजोन परत सूर्य की हानिकारक __________ किरणों से हमारी रक्षा करती हैं| (a) अवरक्त (b) ब्रह्माण्डीय (c) गामा (d) पराबैगनी 75 / 80 75. मौसम की रिपोर्ट भारत सरकार के भारत _______ विज्ञान विभाग द्वारा तैयार की जाती है| (a) पर्यावरण (b) मौसम (c) आर्थिक (d) संस्थानिक 76 / 80 76. चीन में कोयला का सर्वाधिक उत्पादन निम्न में से किस क्षेत्र में होता है? (a) शान्सी (b) झिंजियांग (c) इनर मंगोलिया (d) हेबै 77 / 80 77. भारत के किस राज्य की सीमा पाकिस्तान से नहीं मिलती है? (a) गुजरात (b) राजस्थान (c) पंजाब (d) हिमाचल प्रदेश 78 / 80 78. सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है? (a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल (b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र (c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र (d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी 79 / 80 79. भारत का कौन-सा भू-आकृतिक विभाग प्राचीनतम है? (a) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश (b) गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान (c) प्रायद्वीपीय (d) समुद्रतटीय मैदान 80 / 80 80. भारत एवं चीन के बीच सीमा निर्धारित करने वाली मैकमोहन रेखा निम्नलिखित में से किस प्रदेश की उत्तरी सीमा पर खींची गई है? (a) जम्मू एवं कश्मीर (b) उत्तर प्रदेश (c) हिमाचल प्रदेश (d) अरुणाचल प्रदेश Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback