QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 723 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 04:21 pm 1 Previous Year SSC CHSL 2017 Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 80 1. मानसून शब्द का तात्पर्य ___________ है| (a) हवाओं का सदैव एक ही ओर बहना (b) हवाओं का बहुत तेजी से बहना (c) हवाओं का बहुत धीमी गति से बहना (d) हवाओं के रुख का बदलना 2 / 80 2. नेपाल का क्षेत्रफल लगभग ____________ वर्ग किलोमीटर है| (a) 115187 (b) 128540 (c) 135789 (d) 147181 3 / 80 3. इक्वीनॉक्स का तात्पर्य है, वह तिथि जब______________| (a) दिन और रात समान अवधि के होते हैं (b) रात की अपेक्षा दिन लंबे होते हैं (c) दिन की अपेक्षा रात लम्बी होती है (d) वर्ष के सबसे छोटे दिन एवं सबसे छोटी रात होती है 4 / 80 4. दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है_______________| (a) 111 मील (b) 121 मील (c) 111 किमी. (d) 121 किमी. 5 / 80 5. निम्नलिखित में किस प्रदेश में साल भर वर्षा होती है? (a) टुंड्रा (b) मानसूनी (c) भूमध्यसागरीय (d) भूमध्यरेखीय 6 / 80 6. पृथ्वी की सतह के __________% भाग पर जल है| (a) 95 (b) 75 (c) 55 (d) 35 7 / 80 7. गंगा और ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है? (a) पद्मा (b) जमुना (c) मेघना (d) सांगपो 8 / 80 8. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है? (a) कीनिया (b) मैक्सिको (c) इंडोनेशिया (d) ब्राजील 9 / 80 9. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है? (a) गोदावरी (b) कावेरी (c) कृष्णा (d) बेतवा 10 / 80 10. सिंचाई, ऊर्जा उत्पन्न करने और परिवहन उद्देश्यों के लिए भारत को सिंधु नदी से कितना जल उपयोग करने की अनुमति है? (a) 10% (b) 15% (c) 20% (d) 25% 11 / 80 11. नदी अपरदित मैदान अथवा सम्प्राय मैदान (Peneplain) में यत्र-तत्र पाये जाने वाले प्रतिरोधी चट्टानों के अवशेष को कहा जाता है_____________| (a) मोनेडनॉक (b) जुकेनबर्ग (c) हम्म (d) कोई विकल्प सही नहीं है 12 / 80 12. नेपाल की आधिकारिक भाषा क्या है? (a) भोजपुरी (b) थारू (c) हिंदी (d) नेपाली 13 / 80 13. श्रीलंका की मुख्य फसल कौन सी है जिसमें देश आत्मनिर्भर है? (a) चावल (b) गन्ना (c) रबड़ (d) कोको 14 / 80 14. एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है? (a) उपसौर (b) अपसौर (c) अपोजी (d) पेरिजी 15 / 80 15. दो देशान्तर रेखाओं के बीच के खंड को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है? (a) बेल्ट (b) गोर (c) कालखंड (d) समय पेटी 16 / 80 16. स्वेज नहर की लंबाई लगभग कितनी है? (a) 64.8 किमी. (b) 106.5 किमी. (c) 178 किमी. (d) 193 किमी. 17 / 80 17. निम्नलिखित में से कौन संसार की दूसरी सर्वोच्च पर्वत चोटी है? (a) गॉडविन ऑस्टिन (b) कंचनजंगा (c) नंदादेवी (d) नंगापर्वत 18 / 80 18. कार्डेमम पहाड़ी कहाँ अवस्थित है? (a) जम्मू-कश्मीर (b) हिमाचल प्रदेश (c) केरल (d) महाराष्ट्र 19 / 80 19. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार या उसके आसपास से नहीं निकलती है? (a) गोदावरी (b) नर्मदा (c) तवा (d) सोन 20 / 80 20. हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है? (a) टेथिस (b) शिवालिक (c) इंडो-ब्रह्मा (d) गोदावरी 21 / 80 21. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है? (a) पाकिस्तान (b) बांग्लादेश (c) भूटान (d) श्रीलंका 22 / 80 22. वेद्दा (Vedda) निम्नलिखित में किस देश की जनजाति है? (a) मालदीव (b) म्यांमार (c) श्रीलंका (d) बांग्लादेश 23 / 80 23. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्रतटीय सीमा सबसे छोटी है? (a) गोवा (b) केरल (c) ओडिशा (d) पश्चिम बंगाल 24 / 80 24. किशनगंगा परियोजना भारत तथा __________ के बीच विवाद का मुख्य कारण है| (a) नेपाल (b) बांग्लादेश (c) पाकिस्तान (d) चीन 25 / 80 25. टेलीग्राफ लाइन सर्वप्रथम कहां से कहां तक बिछायी गयी? (a) कलकत्ता से आगरा (b) आगरा से जयपुर (c) दिल्ली से शिमला (d) कलकत्ता से रानीगंज 26 / 80 26. स्वेज नहर के दक्षिणी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है? (a) पोर्ट स्वेज (b) पोर्ट सईद (c) इस्माइलिया (d) पोर्ट इब्राहिम 27 / 80 27. म्यांमार ____________ में अवस्थित है| (a) दक्षिण एशिया (b) दक्षिण-पूर्व एशिया (c) पूर्वी एशिया (d) दक्षिण-पश्चिम एशिया 28 / 80 28. गूगल तथा नासा ने केप्लर-90 के आसपास किन दो नए ग्रहों की पहचान के लिए हाथ मिलाया है? (a) केप्लर 80i, केप्लर-90g (b) केप्लर-90g, केप्लर-80g (c) केप्लर-80g, केप्लर-90i (d) केप्लर-82i, केप्लर-90g 29 / 80 29. निम्नलिखित में से किसे कोच्चि का जुड़वां शहर कहा जाता है? (a) एर्नाकुलम (b) अल्वाय (c) अलेप्पी (d) कोट्टायम 30 / 80 30. जोग जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? (a) शरावती (b) कावेरी (c) नर्मदा (d) चम्बल 31 / 80 31. निम्नलिखित में किस देश की सीमा चीन से लगती है? (a) उज्बेकिस्तान (b) थाईलैंड (c) वियतनाम (d) दक्षिण कोरिया 32 / 80 32. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है:____________| (a) धूपगढ़ (b) पंचमढ़ी (c) पारसनाथ (d) महाबालेश्वर 33 / 80 33. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है? (a) कानपुर (b) पटना (c) वाराणसी (d) लखनऊ 34 / 80 34. स्वतंत्रता से पूर्व कौन-सा भारतीय क्षेत्र 'कालापानी' के नाम से जाना जाता था? (a) लक्षद्वीप समूह (b) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (c) दीव (d) आलियाबेट व खदियाबेट 35 / 80 35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक "भौगोलिक सूचक" नहीं है? (a) कानी शावी (b) नागा मिर्च (c) मैसूर सिल्क (d) दार्जिलिंग बासमती 36 / 80 36. पृथ्वी के भीतर की सबसे ऊपरी सतह जिसे ___________ कहा जाता है, में गहराई की गड़बड़ के कारण भूस्पंद आते हैं| (a) क्रोड़ (b) कर्नेल (c) सतह (d) भूपर्पटी 37 / 80 37. निम्नलिखित उद्योगों में कौन-सा भारत में पानी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है? (a) अभियांत्रिकी (b) कागज और पल्प (c) टेक्सटाइल (d) तापीय ऊर्जा 38 / 80 38. जनसंख्या के मामले में पाकिस्तान विश्व में किस स्थान पर है? (a) आठवां (b) सातवां (c) छठा (d) पांचवां 39 / 80 39. स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है? (a) लगभग 26-27% (b) लगभग 30-31% (c) लगभग 33-34% (d) लगभग 41-42% 40 / 80 40. कोलेरू झील किस भारतीय राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) आंध्रप्रदेश (c) तमिलनाडु (d) ओडिशा 41 / 80 41. निम्नलिखित में कौन -सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है? (a) नर्मदा (b) तापी (c) मांडवी (d) महानदी 42 / 80 42. इंदिरा पॉइंट का अन्य नाम है: ___________| (a) पारसन पॉइंट (b) ला-हि-चिंग (c) पिगमेलियन पॉइंट (d) सभी विकल्प पर सही है 43 / 80 43. बांग्लादेश के ध्वज के बारे में क्या सही नहीं है? (a) इसके बीच में एक लाल वृत्त होता है (b) इसमें एक हरे रंग की पृष्ठभूमि है (c) आयत की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 4:3 है (d) मध्य चक्र की त्रिज्या लम्बाई का पांचवां हिस्सा होती है 44 / 80 44. पिडरुटागाला या माउंट पेड्रो निम्नलिखित में से किस देश का सर्वोच्च पर्वत शिखर है? (a) दक्षिण अफ्रीका (b) पनामा (c) श्रीलंका (d) कम्बोडिया 45 / 80 45. इनमें से कौन पृथ्वी के आकार की तुलना में छोटे ग्रह है? (a) अरुण और मंगल (b) वरुण और शुक्र (c) शुक्र और मंगल (d) वरुण और मंगल 46 / 80 46. उष्णकटिबंधीय वर्षावन ___________| (a) सूखे और गर्म होते हैं (b) केवल समुद्री क्षेत्र में होते हैं (c) अधिकांश समय बर्फ से ढंके रहते है (d) में प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है 47 / 80 47. बागानी कृषि के तहत श्रीलंका में पहली बार किस फसल की खेती की गई थी? (a) कॉफी (b) चाय (c) रबर (d) नारियल 48 / 80 48. मचकुंड परियोजना किन दो राज्यों की सम्मिलित परियोजना है? (a) पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा (b) पश्चिम बंगाल एवं बिहार (c) ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश (d) कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश 49 / 80 49. किसी स्थान पर तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायु वेग आदि के संदर्भ में वायुमंडल की प्रतिदिन की परिस्थिति उस स्थान का __________ कहलाती है| (a) जलवायु (b) पारिस्थिति (c) पर्यावरण (d) मौसम 50 / 80 50. म्यांमार का सबसे बड़ा शहर निम्नलिखित में से कौन-सा है? (a) यांगून (b) मांडले (c) मावलमयने (d) नेपिड़ो 51 / 80 51. निम्नलिखित में से किस प्रदेश/देश की सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है? (a) असम (b) नागालैंड (c) भूटान (d) मणिपुर 52 / 80 52. काली एवं तीस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है? (a) पंजाब हिमालय (b) नेपाल हिमालय (c) असम हिमालय (d) कुमायूं हिमालय 53 / 80 53. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (a) भरतनाट्यम - तमिलनाडु (b) कथकली - कर्नाटक (c) ओडिसी - ओडिशा (d) कुचिपुड़ी - आंध्र प्रदेश 54 / 80 54. म्यांमार की अंतर्राष्ट्रीय सीमा कितने देशों से जुड़ी है? (a) 4 (b) 5 (c) 6 (d) 7 55 / 80 55. बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल क्या है? (a) कटहल (b) आम (c) लीची (d) शरीफा 56 / 80 56. श्रीलंका की आधिकारिक राजधानी का नाम क्या है? (a) कोलंबो (b) श्री जयवर्धनेपुरा (c) सीलोन (d) कैंडी 57 / 80 57. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए निम्नलिखित किस देश ने विश्व का सर्वाधिक ऊंचा वायु शोधक, 328 फीट ऊंचे टावर का निर्माण किया है? (a) जर्मनी (b) भारत (c) ऑस्ट्रेलिया (d) चीन 58 / 80 58. मकर रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं जाती है? (a) दक्षिण अफ्रीका (b) अर्जेंटीना (c) चिली (d) फिलिपीन्स 59 / 80 59. हिमालय पार की नदियाँ हैं: ________________ (a) सतलज, सिंधु, गंगा (b) ब्रह्मपुत्र, सिंधु, सतलज (c) ब्रह्मपुत्र, सिंधु, गंगा (d) ब्रह्मपुत्र, सतलज, गंगा 60 / 80 60. निम्नलिखित में अफ्रीका महाद्वीप में कौन-सी झील भूमध्यरेखा पर स्थित है? (a) टंगानिका (b) विक्टोरिया (c) न्यासा झील (d) करीबा झील 61 / 80 61. उकाई परियोजना _______________ स्थित है| (a) मध्य प्रदेश में तापी नदी पर (b) गुजरात में तापी नदी पर (c) गुजरात में साबरमती नदी पर (d) मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी पर 62 / 80 62. देश में ही बने परिवहन विमान सारस के उन्नत संस्करण का नाम क्या है? (a) सारस पीटी-1 एन (b) सारस एमएल-3 एस (c) सारस एएल-5 सी (d) सारस एफएफ-1 एफ 63 / 80 63. निम्नलिखित में से कौन रूपांतरित चट्टान नहीं है? (a) स्लेट (b) सीस्ट (c) डायोराइट (d) फायलाइट 64 / 80 64. निम्नलिखित में से किस देश के साथ चीन की सीमा रेखा सबसे लंबी है? (a) रूस (b) भारत (c) म्यांमार (d) मंगोलिया 65 / 80 65. निम्नलिखित में से किसे 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है? (a) भूकंप (b) ओजोन गैस (c) ज्वालामुखी (d) नदियाँ 66 / 80 66. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहे की प्रचुरता है? (a) सियाल (b) सीमा (c) निफे (d) कोई विकल्प सही नहीं है 67 / 80 67. चक्रवात को विश्व के विभिन्न भागों में विभिन्न नामों से जाना जाता है| जापान और फिलिपींस में इसे __________ कहते हैं| (a) फनल (b) वर्लपूल (c) ट्विस्टर (d) टाइफून 68 / 80 68. दक्षिणी आल्प्स पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है? (a) ऑस्ट्रेलिया (b) न्यूजीलैंड (c) दक्षिण अफ्रीका (d) इंडोनेशिया 69 / 80 69. नेपाल का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है? (a) हेटौडा (b) पोखरा (c) विरातनगर (d) काठमांडू 70 / 80 70. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है? (a) गोवा से कोच्ची (b) गोवा से दीव (c) दमन से गोवा (d) गोवा से मुंबई 71 / 80 71. जोजिला दर्रा निम्नलिखित में किन दो को जोड़ता है? (a) श्रीनगर और लेह (b) कलिम्पोंग और ल्हासा (c) चंबा और स्पीति (d) अरुणाचल प्रदेश और ल्हासा 72 / 80 72. मेघ गर्जन वायुमंडल की किस परत में होता है? (a) आयन मंडल (b) ओजोन मंडल (c) क्षोभ मंडल (d) समताप मंडल 73 / 80 73. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है? (a) जापान (b) फिलिपींस (c) इक्वेडोर (d) हवाई द्वीप 74 / 80 74. बांग्लादेश के राष्ट्रीय प्रतीक को कब अपनाया गया था? (a) 1971 (b) 1973 (c) 1975 (d) 1977 75 / 80 75. नासा द्वारा खोजे गए आठवे ग्रह, जो केप्लर-90 की परिक्रमा कर रहा है का नाम क्या है? (a) केप्लर-90g (b) केप्लर-90h (c) केप्लर-90i (d) केप्लर-908 76 / 80 76. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? (a) एटना - इटली (b) फ्यूजीयामा - जापान (c) पोपा - म्यांमार (d) क्राकाटाओ - मलेशिया 77 / 80 77. एशिया के किस भाग में पाकिस्तान अवस्थित है? (a) दक्षिणी एशिया (b) उत्तरी एशिया (c) पूर्वी एशिया (d) कोई विकल्प सही नहीं है 78 / 80 78. कौन-सा देश फ्रांस के बाद फोटोवोल्टिक राजमार्ग बनाने वाला विश्व का दूसरा देश है? (a) चीन (b) जापान (c) जर्मनी (d) कनाडा 79 / 80 79. अगस्त 2017 में, भारत के पर्यावरण मंत्रालय ने _____________ की रक्षा के लिए 'गज यात्रा' का लोकार्पण किया था| (a) बाघों (b) हाथियों (c) शेरों (d) गैंडों 80 / 80 80. वर्तमान में भारत का कौन-सा स्थान 'सफेद पानी' के नाम से जाना जाता है? (a) लेह (b) लद्दाख (c) कारगिल (d) सियाचिन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback