QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CPO 2018 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 730 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 04:13 pm 0 Previous Year SSC CPO 2018 Geography Quiz in Hindi 1 / 33 1. नवकलेवर एक परंपरा है जो __________ के मंदिर में होता है| (a) जगन्नाथ पुरी (b) सबरीमाला (c) तिरुपति (d) शिर्डी 2 / 33 2. ______________ अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के संगम पर स्थित है| (a) नंदप्रयाग (b) कर्णप्रयाग (c) विष्णुप्रयाग (d) रुद्रप्रयाग 3 / 33 3. निम्नलिखित में से कौन-सी सिंधु नदी की सहायक नदी नहीं है? (a) नुबरा (b) जसकर (c) श्योक (d) लोहित 4 / 33 4. सिंधु नदी की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है? (a) चिनाब (b) व्यास (c) झेलम (d) सतलुज 5 / 33 5. निम्नलिखित में से किस राज्य से बांग्लादेश की सीमा नहीं लगती है? (a) मणिपुर (b) मेघालय (c) त्रिपुरा (d) मिजोरम 6 / 33 6. डंकन दर्रा कहाँ स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) तेलंगाना (c) गोवा (d) अंडमान और निकोबार द्वीप 7 / 33 7. सम्पूर्ण हिमालयी क्षेत्र में पाये जाने वाले लंबे बालों वाले स्तनधारियों का नाम क्या है? (a) हाइफर (b) बिसन (c) याक (d) बैल 8 / 33 8. जिसे पश्चिम में हन्टर्स मून के नाम से जाना जाता है, उसे भारत में ___________के रूप में जाना जाता है| (a) कार्तिक पूर्णिमा (b) माघ पूर्णिमा (c) चैत पूर्णिमा (d) पौष पूर्णिमा 9 / 33 9. उत्तरी ध्रुव में स्कीइंग करने वाला प्रथम भारतीय कौन था? (a) संजय थापर (b) अजीत बजाज (c) नील परमजीत (d) अरुण नायर 10 / 33 10. छत्तीसगढ़ में ______________ वाटरफॉल को भारत के नियाग्रा फॉल्स के रूप में भी जानते हैं| (a) हब्बे (b) मागोद (c) दूधसागर (d) चित्रकूट 11 / 33 11. ___________चैनल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को अलग-अलग करता है| (a) बारह डिग्री (b) आठ डिग्री (c) दस डिग्री (d) छह डिग्री 12 / 33 12. मध्यप्रदेश में नेपानगर को किस लिए जाना जाता है: (a) न्यूजप्रिंट फैक्ट्री (b) चीनी मिलों (c) इस्पात कारखानों (d) मिट्टी के बर्तनों 13 / 33 13. दाचीगाम अभयारण्य कहाँ स्थित है? (a) छत्तीसगढ़ (b) जम्मू और कश्मीर (c) कर्नाटक (d) असम 14 / 33 14. किस भारतीय राज्य में समुद्री बंदरगाहों की अधिकतम संख्या है? (a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक 15 / 33 15. हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी पर बने महाराणा प्रताप सागर जलाशय को _______________नाम से भी जाना जाता हैं| (a) उकाई बाँध (b) टिहरी बाँध (c) पौंग बाँध (d) धरोई बाँध 16 / 33 16. भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है? (a) वूलर झील (b) पैंगोंग त्सो (c) उदयसागर (d) चिल्का झील 17 / 33 17. भूकंप संबंधी अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) सीस्मोलॉजी (b) लिथोलॉजी (c) हिस्टोलॉजी (d) सेमीलॉजी 18 / 33 18. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (TISCO) कब निगमित किया गया था: (a) 1911 (b) 1915 (c) 1907 (d) 1913 19 / 33 19. निम्नलिखित में से कौन सा भारत-पाकिस्तान सीमा पर पारगमन बिन्दु नहीं है? (a) वाघा (b) गंडा सिंह वाला (c) सीकर (d) अटारी 20 / 33 20. निम्नलिखित में से कौन से देश भारत के पड़ोसी हैं? (a) पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश (b) पाकिस्तान, नेपाल, इंडोनेशिया (c) पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, रूस (d) पाकिस्तान, सिंगापुर, श्रीलंका, भूटान 21 / 33 21. किस भारतीय राज्य/संघ शासित प्रदेश में सबसे छोटी तटरेखा है? (a) गुजरात (b) तमिलनाडु (c) पुदुचेरी (d) महाराष्ट्र 22 / 33 22. पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य ____________ राज्य में स्थित है| (a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) उत्तर प्रदेश (d) केरल 23 / 33 23. थेक्कडी, केरल में स्थित ____________समृद्ध प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता के साथ प्रकृति की उदारता का परिपूर्ण उदाहरण है| (a) जंगली गधा अभ्यारण्य (b) पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य (c) दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान (d) पखाल अभ्यारण्य 24 / 33 24. गिर राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है: (a) चेरी ब्लॉसम (b) वनमानुष (c) लाल रेशमी रुई (d) एशियाई शेर 25 / 33 25. विश्व में सबसे अधिक संख्या में एशियाई हाथी कर्नाटक के ______________में पाए जाते हैं| (a) नागरहोल टाइगर रिजर्व (b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (d) रणथंभौर टाइगर प्रोजेक्ट 26 / 33 26. कंटेनर पोर्टस रिपोर्ट के अनुसार ___________ भारत का एकमात्र बंदरगाह है जिसे विश्व के 30 शीर्ष बंदरगाहों में शामिल किया गया है| (a) पोर्ट ब्लेयर (b) तूतीकोरिन पोर्ट (c) पानमबुर पोर्ट (d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट 27 / 33 27. तुंगभद्रा नदी का प्राचीन नाम था: (a) कूभा (b) पंपा (c) वितास्ता (d) सिंधु 28 / 33 28. भारत में सर्वश्रेष्ठ माना जाने वाला टेमी चाय बागान किस राज्य में स्थित है? (a) पश्चिम बंगाल (b) असम (c) ओडिशा (d) सिक्किम 29 / 33 29. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है? (a) कालिंदी (b) पारुशिनी (c) शुतुद्री (d) अस्किनी 30 / 33 30. कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है| निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य उनमें से एक नहीं है? (a) राजस्थान (b) छत्तीसगढ़ (c) पश्चिम बंगाल (d) असम 31 / 33 31. अंडमान और निकोबार दीप समूह ________ द्वीपों का एक समूह है| (a) 275 (b) 450 (c) 780 (d) 572 32 / 33 32. केरल में ____________का स्वंय का हाथी अभ्यारण्य है| (a) छोटानिक्कारा देवी मंदिर (b) गुरुवयूर मंदिर (c) श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (d) सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर 33 / 33 33. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भूत जोलोकिया मिर्च के लिए प्रसिद्ध नहीं है? (a) मणिपुर (b) नागालैंड (c) असम (d) ओडिशा Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin