QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CPO 2018 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 640 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 04:13 pm 1 Previous Year SSC CPO 2018 Geography Quiz in Hindi 1 / 33 1. छत्तीसगढ़ में ______________ वाटरफॉल को भारत के नियाग्रा फॉल्स के रूप में भी जानते हैं| (a) हब्बे (b) मागोद (c) दूधसागर (d) चित्रकूट 2 / 33 2. सम्पूर्ण हिमालयी क्षेत्र में पाये जाने वाले लंबे बालों वाले स्तनधारियों का नाम क्या है? (a) हाइफर (b) बिसन (c) याक (d) बैल 3 / 33 3. भूकंप संबंधी अध्ययन को क्या कहा जाता है? (a) सीस्मोलॉजी (b) लिथोलॉजी (c) हिस्टोलॉजी (d) सेमीलॉजी 4 / 33 4. मध्यप्रदेश में नेपानगर को किस लिए जाना जाता है: (a) न्यूजप्रिंट फैक्ट्री (b) चीनी मिलों (c) इस्पात कारखानों (d) मिट्टी के बर्तनों 5 / 33 5. हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी पर बने महाराणा प्रताप सागर जलाशय को _______________नाम से भी जाना जाता हैं| (a) उकाई बाँध (b) टिहरी बाँध (c) पौंग बाँध (d) धरोई बाँध 6 / 33 6. कंटेनर पोर्टस रिपोर्ट के अनुसार ___________ भारत का एकमात्र बंदरगाह है जिसे विश्व के 30 शीर्ष बंदरगाहों में शामिल किया गया है| (a) पोर्ट ब्लेयर (b) तूतीकोरिन पोर्ट (c) पानमबुर पोर्ट (d) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट 7 / 33 7. अंडमान और निकोबार दीप समूह ________ द्वीपों का एक समूह है| (a) 275 (b) 450 (c) 780 (d) 572 8 / 33 8. केरल में ____________का स्वंय का हाथी अभ्यारण्य है| (a) छोटानिक्कारा देवी मंदिर (b) गुरुवयूर मंदिर (c) श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (d) सबरीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर 9 / 33 9. दाचीगाम अभयारण्य कहाँ स्थित है? (a) छत्तीसगढ़ (b) जम्मू और कश्मीर (c) कर्नाटक (d) असम 10 / 33 10. भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है? (a) वूलर झील (b) पैंगोंग त्सो (c) उदयसागर (d) चिल्का झील 11 / 33 11. सिंधु नदी की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है? (a) चिनाब (b) व्यास (c) झेलम (d) सतलुज 12 / 33 12. भारत में सर्वश्रेष्ठ माना जाने वाला टेमी चाय बागान किस राज्य में स्थित है? (a) पश्चिम बंगाल (b) असम (c) ओडिशा (d) सिक्किम 13 / 33 13. जिसे पश्चिम में हन्टर्स मून के नाम से जाना जाता है, उसे भारत में ___________के रूप में जाना जाता है| (a) कार्तिक पूर्णिमा (b) माघ पूर्णिमा (c) चैत पूर्णिमा (d) पौष पूर्णिमा 14 / 33 14. निम्नलिखित में से कौन सा भारत-पाकिस्तान सीमा पर पारगमन बिन्दु नहीं है? (a) वाघा (b) गंडा सिंह वाला (c) सीकर (d) अटारी 15 / 33 15. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भूत जोलोकिया मिर्च के लिए प्रसिद्ध नहीं है? (a) मणिपुर (b) नागालैंड (c) असम (d) ओडिशा 16 / 33 16. ___________चैनल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को अलग-अलग करता है| (a) बारह डिग्री (b) आठ डिग्री (c) दस डिग्री (d) छह डिग्री 17 / 33 17. निम्नलिखित में से किस राज्य से बांग्लादेश की सीमा नहीं लगती है? (a) मणिपुर (b) मेघालय (c) त्रिपुरा (d) मिजोरम 18 / 33 18. पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य ____________ राज्य में स्थित है| (a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) उत्तर प्रदेश (d) केरल 19 / 33 19. निम्नलिखित में से कौन-सी सिंधु नदी की सहायक नदी नहीं है? (a) नुबरा (b) जसकर (c) श्योक (d) लोहित 20 / 33 20. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है? (a) कालिंदी (b) पारुशिनी (c) शुतुद्री (d) अस्किनी 21 / 33 21. विश्व में सबसे अधिक संख्या में एशियाई हाथी कर्नाटक के ______________में पाए जाते हैं| (a) नागरहोल टाइगर रिजर्व (b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (d) रणथंभौर टाइगर प्रोजेक्ट 22 / 33 22. नवकलेवर एक परंपरा है जो __________ के मंदिर में होता है| (a) जगन्नाथ पुरी (b) सबरीमाला (c) तिरुपति (d) शिर्डी 23 / 33 23. कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से होकर गुजरती है| निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य उनमें से एक नहीं है? (a) राजस्थान (b) छत्तीसगढ़ (c) पश्चिम बंगाल (d) असम 24 / 33 24. उत्तरी ध्रुव में स्कीइंग करने वाला प्रथम भारतीय कौन था? (a) संजय थापर (b) अजीत बजाज (c) नील परमजीत (d) अरुण नायर 25 / 33 25. गिर राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है: (a) चेरी ब्लॉसम (b) वनमानुष (c) लाल रेशमी रुई (d) एशियाई शेर 26 / 33 26. तुंगभद्रा नदी का प्राचीन नाम था: (a) कूभा (b) पंपा (c) वितास्ता (d) सिंधु 27 / 33 27. थेक्कडी, केरल में स्थित ____________समृद्ध प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता के साथ प्रकृति की उदारता का परिपूर्ण उदाहरण है| (a) जंगली गधा अभ्यारण्य (b) पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य (c) दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान (d) पखाल अभ्यारण्य 28 / 33 28. डंकन दर्रा कहाँ स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) तेलंगाना (c) गोवा (d) अंडमान और निकोबार द्वीप 29 / 33 29. निम्नलिखित में से कौन से देश भारत के पड़ोसी हैं? (a) पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश (b) पाकिस्तान, नेपाल, इंडोनेशिया (c) पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, रूस (d) पाकिस्तान, सिंगापुर, श्रीलंका, भूटान 30 / 33 30. किस भारतीय राज्य में समुद्री बंदरगाहों की अधिकतम संख्या है? (a) गुजरात (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक 31 / 33 31. किस भारतीय राज्य/संघ शासित प्रदेश में सबसे छोटी तटरेखा है? (a) गुजरात (b) तमिलनाडु (c) पुदुचेरी (d) महाराष्ट्र 32 / 33 32. ______________ अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के संगम पर स्थित है| (a) नंदप्रयाग (b) कर्णप्रयाग (c) विष्णुप्रयाग (d) रुद्रप्रयाग 33 / 33 33. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (TISCO) कब निगमित किया गया था: (a) 1911 (b) 1915 (c) 1907 (d) 1913 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback