QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2018 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 951 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 04:08 pm 6 Previous Year SSC CGL 2018 Geography Quiz in Hindi 1 / 78 1. 'जानकू' जीवन के उत्सव के रूप में मनाई जाने वाली ___________ देश की एक अनूठी सांस्कृतिक प्रथा है। (a) पाकिस्तान (b) श्रीलंका (c) भूटान (d) नेपाल 2 / 78 2. ___________हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा पर्यटक आकर्षण स्थान है। (a) अग्हिल दर्रा (b) रोहतांग दर्रा (c) चांग-ला दर्रा (d) मिंटका दर्रा 3 / 78 3. __________ दुनिया में सबसे बड़ा नदी द्वीप है। (a) उमानदा (b) माजुली (c) बाहवनी (d) मुयुनरो 4 / 78 4. साइलेंट वैली नेशनल पार्क ___________ भारतीय राज्य में स्थित है। (a) पश्चिम बंगाल (b) उत्तराखंड (c) मध्य प्रदेश (d) केरल 5 / 78 5. भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है? (a) कावेरी (b) गंगा (c) गोदावरी (d) ब्रह्मपुत्र 6 / 78 6. 'मारफती' गीत ____________ के पारंपरिक लोक गीत हैं। (a) आफगानिस्तान (b) बांग्लादेश (c) पाकिस्तान (d) नेपाल 7 / 78 7. वर्कला, चौवारा, चवाक्कड और नत्तीका ____________ राज्य में समुद्र तट हैं। (a) कर्नाटक (b) महाराष्ट्र (c) तमिलनाडु (d) केरल 8 / 78 8. पृथ्वी की भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण के स्थान की कोणीय दूरी का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है? (a) अक्षांश (b) ध्रुव (c) गोलार्ध (d) देशान्तर 9 / 78 9. निम्नलिखित में से दुनिया में सबसे गहरी तंग नदी घाटी (गॉर्ज) कौन-सी है? (a) काली गंडकी गॉर्ज (b) विकोस गॉर्ज (c) टाइगर लीपिंग गॉर्ज (d) गारगांत डेल केर्स 10 / 78 10. एक समुद्री मील _____________ के बराबर होता है। (a) 1672 मीटर (b) 2000 मीटर (c) 1852 मीटर (d) 2450 मीटर 11 / 78 11. निम्नलिखित में से कौन से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को फरवरी 2013 में महारत्न का दर्जा दिया गया था? (a) ओएनजीसी (b) बीएचईएल (c) सीआईएल (d) ओआईएल 12 / 78 12. महाराष्ट्र की सबसे ऊंची पर्वत चोटी निम्नलिखित में से कौन-सी है? (a) अंजनेरी (b) कलसूबाई शिखर (c) तारामती (d) सलहेर 13 / 78 13. 'जामदानी' बुनाई की पारंपरिक कला की शुरूआत कहां से हुई? (a) बांग्लादेश (b) नेपाल (c) चीन (d) म्यांमार (बर्मा) 14 / 78 14. एक तरफ श्रीनगर और दूसरी तरफ कारगिल और लेह के बीच ___________ एक महत्वपूर्ण सड़क संपर्क है। (a) कारा टैगला (b) मुलिंग ला (c) शिपकी ला (d) जोजिला 15 / 78 15. 'भवई' किस राज्य की एक पारंपरिक नृत्य शैली है? (a) बिहार (b) गुजरात (c) महाराष्ट्र (d) पंजाब 16 / 78 16. मुसी तथा भीमा ___________नदी की सहायक नदियां हैं। (a) महानदी (b) ब्रह्मपुत्र (c) कृष्णा (d) कावेरी 17 / 78 17. _____________ को भारत के स्कॉटलैंड के रूप में भी जाना जाता है। (a) गंगटोक (b) कूर्ग (c) दार्जिलिंग (d) शिमला 18 / 78 18. पाकिस्तान की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन-सी है? (a) परिस्तान झील (b) सातपरा झील (c) ऐटाबाद झील (d) रूश झील 19 / 78 19. पूर्वोत्तर भारत में 'स्थानांतरण कृषि को ___________ के रूप में भी जाना जाता है। (a) लोगान (b) लदांग (c) चेना (d) झूम 20 / 78 20. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है? (a) राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (b) राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (c) राष्ट्रीय राजमार्ग 53 (d) राष्ट्रीय राजमार्ग 27 21 / 78 21. उत्तरी गोलार्ध में ग्रीष्मकालीन संक्रांत, 2019 में _________ को होगी| (a) 20 जून (b) 24 जून (c) 26 जून (d) 21 जून 22 / 78 22. किस देश के साथ भारत ने सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर किए हैं? (a) चीन (b) पाकिस्तान (c) अफ़ग़ानिस्तान (d) बांग्लादेश 23 / 78 23. विश्व के किस देश में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की संख्या सबसे अधिक है? (a) चीन (b) इंडिया (c) नेपाल (d) पाकिस्तान 24 / 78 24. उस दर्रे का नाम बताएं जिसे उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों द्वारा कैलाश-मानसरोवर यात्रा के लिए प्रयोग किया जाता है। (a) पेन्सी ला (b) खरदुंग ला (c) बनिहाल दर्रा (d) लिपु लेख 25 / 78 25. निम्नलिखित में से पाकिस्तान का सबसे व्यस्त समुद्री बंदरगाह कौन-सा है? (a) कासिम का बंदरगाह (b) ग्वादर का बंदरगाह (c) कराची का बंदरगाह (d) केटी का बंदरगाह 26 / 78 26. निम्नलिखित में से किस दर्रे को जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने वाले गेटवे के रूप में जाना जाता है। (a) चांग-ला दर्रा (b) अग्हिल दर्रा (c) लानक-ला दर्रा (d) बनिहाल दर्रा 27 / 78 27. उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी __________का उत्पादन करने के लिए सबसे उपयुक्त है। (a) चावल (b) चाय (c) कपास (d) मक्का 28 / 78 28. सुनामी _____________ के कारण होता है। (a) तेज हवाओं द्वारा पानी को तट पर फेंकना (b) निम्न वायुमंडलीय दबाव (c) पानी के नीचे ज्वालामुखिय गतिविधि (d) भूमिगत चट्टानों का अचानक टूटना 29 / 78 29. 'ब्लड मून' शब्द का उपयोग किसके लिए किया जाता है? (a) अर्धचंद्रमा (b) चंद्र ग्रहण (c) पूर्ण चंद्रमा (d) सूर्य ग्रहण 30 / 78 30. 'लुसी' बोली किस राज्य में बोली जाती है? (a) मणिपुर (b) केरल (c) मिज़ोरम (d) गोवा 31 / 78 31. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा सूर्य के सबसे नजदीक है? (a) प्रॉक्सिमा सेंटॉरी (b) सीरियस (c) डेनेब (d) बेटेल्गेयूज़ 32 / 78 32. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित है? (a) दीव (b) लक्षद्वीप (c) दमन (d) अण्डमान और निकोबार 33 / 78 33. पेड़ों की प्रसिद्ध प्रजाति 'सुंदरी' _________में पायी जाती है। (a) उष्णकटिबंधीय वर्षावन (b) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन (c) मैंग्रोव वन (d) हिमालय पर्वत 34 / 78 34. गंगा नदी का उद्गम गंगोत्री ग्लेशियर से होता है और यह _________ में जाकर समाप्त हो जाती है| (a) अरब सागर (b) हिंद महासागर (c) बंगाल की खाड़ी (d) प्रशांत महासागर 35 / 78 35. कैंडियन नृत्य' __________ देश की एक सामान्य नृत्य शैली है। (a) नेपाल (b) श्रीलंका (c) भूटान (d) इंडिया 36 / 78 36. 'फ्रेन्डशिप हाईवे' जो चीन को निम्नलिखित में से किसके साथ जोड़ती है? (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) नेपाल (d) म्यांमार 37 / 78 37. भारत, म्यांमार और चीन के बीच का त्रिकोणीय जंक्शन 'दीफू दर्रा' किस सीमा रेखा पर है? (a) रेडक्लिफ रेखा (b) पाल्क स्ट्रेट (c) मैकमोहन रेखा (d) डूरंड रेखा 38 / 78 38. निम्नलिखित में से किन भारतीय शहरों को उनकी स्थिति के कारण 'ज़ीरो माइल सिटी' के रूप में जाना जाता है? (a) नागपुर (b) हैदराबाद (c) दिल्ली (d) अहमदाबाद 39 / 78 39. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर किस वर्ष में शुरू किया गया था? (a) 1982 (b) 1992 (c) 1979 (d) 1973 40 / 78 40. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का तीसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात है? (a) सुरुली जलप्रपात (b) कोर्टालम जलप्रपात (c) थलियार जलप्रपात (d) अग्या गंगई 41 / 78 41. श्रीलंका में निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी सबसे ऊंची है? (a) माउंट पेड्रो (b) बाइबल रॉक (c) किरीगलपोट्टा (d) हकगाला 42 / 78 42. ओरियन तारामंडल का सबसे चमकीला तारा निम्नलिखित में से कौन-सा है? (a) एटा ओरियोनिस (b) बेटेल्गेयूज (c) एल्निलम (d) रिगेल 43 / 78 43. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत का कौन-सा शहर सबसे कम आबादी वाला है? (a) बांसवाड़ा (b) कपूरथला (c) दतिया (d) नागदा 44 / 78 44. ओरियन तारामंडल को अन्य किस नाम से जाना जाता है? (a) हंटर (b) प्रिडेटर (c) फाइटर (d) पाइपर 45 / 78 45. निम्नलिखित में से कौन-सा देश दुनिया में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक है? (a) बांग्लादेश (b) इंडिया (c) चीन (d) म्यांमार (बर्मा) 46 / 78 46. निम्नलिखित में से पाकिस्तान की सबसे लंबी नदी कौन-सी है जो मानसरोवर झील से निकलती है। (a) काबुल (b) सिंधु (c) सतलुज (d) चेनाब 47 / 78 47. निम्नलिखित में से किसे 'भारत की विशाल घाटी' कहा जाता है? (a) गंगानी विशाल घाटी (b) गांदीकोटा की विशाल घाटी (c) चंबल नदी घाटी (d) लैतलम घाटी 48 / 78 48. उस गहरी और संकरी घाटी को क्या भौगोलिक नाम दिया गया है जिसमें नदियों, हवा, बारिश और विवर्तनिक गतिविधि द्वारा अपक्षय और कटाव से निर्मित खड़ी दीवारें होती है? (a) ब्यूट्रस (b) बेसिन (c) कैनयन (d) रिज 49 / 78 49. चट्टानों का वह वैज्ञानिक अध्ययन जिसमें उनके संघटन, बनावट और संरचना; उनकी उपस्थिति और वितरण; तथा भौतिक-रासायनिक स्थितियों से संबंधित उनकी उत्पत्ति पर विचार किया जाता है उसे क्या कहते हैं: (a) भूगर्भशास्त्र (b) शैलविज्ञान (c) शैल लक्षण (d) भू-आकृति विज्ञान 50 / 78 50. पृथ्वी पर एक बड़े उल्कापिंड प्रभाव के परिणामस्वरूप डायनासोर के विलुप्त होने का सिद्धांत किसकी देन है? (a) विल्हेम रैन्टजेन (b) लुइस अल्वारेज़ (c) विलियम क्रुक्स (d) हेनरी मुसेली 51 / 78 51. कृष्णा नदी पर अलमट्टी बांध किन राज्यों के बीच विवाद का विषय था? (a) कर्नाटक और गोवा (b) आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु (c) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश (d) कर्नाटक और तमिलनाडु 52 / 78 52. त्वांग और ल्हासा को जोड़ने वाले दर्रे का क्या नाम है? (a) हपुनगन दर्रा (b) कुमाजवंग दर्रा (c) बूम ला दर्रा (d) चनकन दर्रा 53 / 78 53. सिक्किम को तिब्बत से जोड़ने वाले उस दर्रे का क्या नाम है,जिसे 1962 में भारत पर चीनी आक्रमण के बाद बंद कर दिया गया था लेकिन 2006 में उसे फिर से खोल दिया गया क्योंकि दोनों देशों की सरकारों ने भूमि मार्गों के माध्यम से अपने व्यापार को बढ़ाने का निर्णय लिया था। (a) नाथूला (b) इमिसला (c) पेन्सिला (d) लानक ला 54 / 78 54. ______________भारतीय राज्य में विवाह के दौरान लोकप्रिय लोक नृत्य 'वियाहुला गिद्दा' किया जाता है। (a) झारखंड (b) पंजाब (c) गुजरात (d) ओडिशा 55 / 78 55. भारत के किस राज्य में सबसे लंबी मुख्य भूमि तटरेखा है? (a) केरल (b) गुजरात (c) ओडिशा (d) महाराष्ट्र 56 / 78 56. एशिया की सबसे लंबी नदी का नाम है। (a) यांगत्जे नदी (b) अमेज़न नदी (c) येनिसिई नदी (d) नील नदी 57 / 78 57. सह्याद्रि पर्वतमाला भारत के___________से लेकर सुदूर दक्षिणी भाग, कन्याकुमारी तक फैली हुई है। (a) मध्य प्रदेश (b) गुजरात (c) राजस्थान (d) उत्तर प्रदेश 58 / 78 58. कौन-सी नदी अधिकतम देशों से होकर गुजरती है? (a) अमेज़न नदी (b) डैन्यूब नदी (c) वोल्गा नदी (d) राइन नदी 59 / 78 59. निम्नलिखित में से कौन सा बायोस्फीयर रिजर्व भारत सरकार द्वारा पहले स्थापित किया गया था? (a) सुंदरवन बापोस्फियर रिजर्व (b) मन्नार बायोस्फियर रिजर्व की खाड़ी (c) नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व (d) नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व 60 / 78 60. दरिंगबाड़ी हिल स्टेशन भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) ओडिशा (c) पश्चिम बंगाल (d) महाराष्ट्र 61 / 78 61. भारत में सबसे ऊंचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन ____________ राज्य में स्थित है। (a) उत्तर प्रदेश (b) पश्चिम बंगाल (c) सिक्किम (d) जम्मू एवं कश्मीर 62 / 78 62. निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा कंटेनर पोर्ट कौन-सा है? (a) एलोर पोर्ट (b) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (c) छत्रपति शिवाजी पोर्ट (d) पारादीप पोर्ट 63 / 78 63. विश्व में सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली ____________में स्थित है। (a) असम (b) अरूणाचल प्रदेश (c) उत्तर प्रदेश (d) नागालैंड 64 / 78 64. चीन के किस प्रांत में ह्वांग्गोशू राष्ट्रीय उद्यान स्थित है? इसमें दुनिया का सबसे बड़ा जल प्रपात समूह है। (a) जिआंगसू (Jiangsu) (b) शैनडोंग (Shandon) (c) युन्नान (Yunnan) (d) गुइझौउ (Guizhou) 65 / 78 65. 'रेहुक खीम' या 'काउरी शॉल' किस राज्य के पारंपरिक परिधान है? (a) नागालैंड (b) असम (c) झारखंड (d) ओडिशा 66 / 78 66. दशई (Dashain) ___________ का सबसे भव्य त्योहार है। (a) श्रीलंका (b) भूटान (c) नेपाल (d) बांग्लादेश 67 / 78 67. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य से 'नइशी (Nyishi) जनजाति का संबंध है? (a) तमिलनाडु (b) अरुणाचल प्रदेश (c) छत्तीसगढ़ (d) बिहार 68 / 78 68. लोकप्रिय बाग गुफा चित्रकारी किस राज्य में पाई जाती है? (a) ओडिशा (b) हिमाचल प्रदेश (c) सिक्किम (d) मध्य प्रदेश 69 / 78 69. किस भारतीय राज्य में 'गमच्छा' एक सांस्कृतिक प्रतीक है? (a) केरल (b) राजस्थान (c) असम (d) हरियाणा 70 / 78 70. 'बायोपा' किस प्रदेश की जनजातियों की एक पारंपरिक पगड़ी (हैडगियर) है? (a) झारखंड (b) अरुणाचल प्रदेश (c) गोवा (d) केरल 71 / 78 71. पाकिस्तान की कौन सी जनजाति 'वज़िरी नृत्य' नामक पारंपरिक नृत्य करती है? (a) पश्तून (b) बलूच (c) सिंधी (d) ब्रहुई 72 / 78 72. भारत का सुदूर पूर्वी बिंदु ____________ है| (a) वोखा (b) मोकोकचंग (c) दाउलचारा (d) किबिथु 73 / 78 73. ___________ दर्रा उत्तराखंड और तिब्बत को जोड़ता है और गंगोत्री के उत्तर में स्थित है। (a) जोजिला (b) बारा लाचा ला (c) शिपकी ला (d) मुलिंग ला 74 / 78 74. निम्नलिखित में से चीन का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है? (a) रोबिन (b) लाल मुकुट वाली क्रेन (c) तोता (d) बार्न उल्लू 75 / 78 75. ___________ स्ट्रेट जावा द्वीपसमूह (पूर्व) और सुमात्रा को अलग करता है। (a) सुन्डा (b) यूकाटान (c) कुक (d) मालक्का 76 / 78 76. किसे बिहार का दुख (Sorrow of Bihar)' कहा जाता है? (a) नर्मदा (b) महानदी (c) चंबल (d) कोसी 77 / 78 77. सबसे बड़ा तारामंडल (constellation) किसे माना जाता है? (a) डोराडो (b) क्रक्स (c) हाइड्रा (d) एंटीला 78 / 78 78. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? (a) केरल (b) गुजरात (c) सिक्किम (d) कर्नाटक Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback