QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CHSL 2018 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 837 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 03:51 pm 0 Previous Year SSC CHSL 2018 Geography Quiz in Hindi 1 / 92 1. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है? (a) महानदी (b) तुंगभद्रा (c) कोयना (d) दामोदर 2 / 92 2. बेलगावी शहर किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) कर्नाटक (c) गुजरात (d) तमिलनाडु 3 / 92 3. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र ने अपने संतरों के उत्पादन के लिए भौगोलिक संकेतक (Geographical Indication) प्राप्त किया है? (a) कुर्ग (b) वायनाड (c) फैजाबाद (d) मेरठ 4 / 92 4. सास्थामकोट्टा झील किस राज्य में स्थित है? (a) कर्नाटक (b) तेलंगाना (c) केरल (d) तमिलनाडु 5 / 92 5. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट भारत के किस शहर में स्थित है? (a) कन्याकुमारी (b) रांची (c) दुर्गापुर (d) रायपुर 6 / 92 6. चमेरा हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट किस राज्य में स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) गुजरात (c) पंजाब (d) हिमाचल प्रदेश 7 / 92 7. निम्नलिखित में से कौन-सा देश बंदरगाह-विहीन देश है? (a) मंगोलिया (b) इरीट्रिया (c) सीरिया (d) तुर्की 8 / 92 8. निम्नलिखित में से कौनसी कावेरी नदी की एक सहायक नदी नहीं है? (a) वैगाई (b) काबिनी (c) अमरावती (d) भवानी 9 / 92 9. पारंपरिक लोक नृत्य 'गोटीपुआ' किस राज्य से संबंधित है? (a) बिहार (b) छत्तीसगढ़ (c) ओडिशा (d) पश्चिम बंगाल 10 / 92 10. दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी, K2 निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है? (a) लद्दाख पर्वत श्रृंखला (b) जांस्कर पर्वत श्रृंखला (c) पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला (d) पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रृंखला 11 / 92 11. सलाल परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया है? (a) चिनाब (b) भीम (c) मंजरा (d) कृष्णा 12 / 92 12. बुग्याल हिमालय की ढलानों में ऊंचाई वाले घास के मैदान और चारागाह हैं। यह अधिकतर किस राज्य में पाए जाते हैं? (a) तमिलनाडु (b) असम (c) सिक्किम (d) उत्तराखंड 13 / 92 13. सरिस्का टाइगर रिजर्व __________ में स्थित है। (a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) उत्तराखंड (d) राजस्थान 14 / 92 14. पृथ्वी की ठोस परत या सख्त ऊपरी परत क्या कहलाती है? (a) जलमंडल (b) स्थलमंडल (c) भूप्रावार (मैंटल) (d) जैवमण्डल 15 / 92 15. 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत __________ राष्ट्रीय उद्यान में की गयी थी। (a) सुंदरबन (b) संजय गांधी (c) जिम कॉर्बेट (d) भीतरकनिका 16 / 92 16. गहिरामाथा अभयारण्य ओडिशा में ________ के लिए एकमात्र अभयारण्य है। (a) कछुए (b) हिरण (c) हाथी (d) मगरमच्छ 17 / 92 17. ____________ एक प्रकार की रूपांतरित चट्टान होती है, जिसकी विशेषता विभिन्न प्रकार की चट्टानों के अलग-अलग हो जाने के कारण आमतौर पर हल्की और गहरी सिलिकेट की पट्टरचना (बैंडिंग) होती है। (a) स्लेट (b) शैल (c) क्वार्टजाइट (d) संगमरमर 18 / 92 18. नीचे दिए गए ग्रहों में से सौर मंडल में कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है? (a) वरुण (b) बृहस्पति (c) शुक्र (d) मंगल 19 / 92 19. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान _________ में स्थित है। (a) मेघालय (b) उत्तराखंड (c) जम्मू और कश्मीर (d) हिमाचल प्रदेश 20 / 92 20. उस समुद्र का नाम बताइए जो एशिया और अफ्रीका को अलग करता है जैसे मिस्र और सूडान को अफ्रीकी तरफ और सऊदी अरब को एशियाई तरफ। (a) कैस्पियन सागर (b) काला सागर (c) लाल सागर (d) भूमध्य सागर 21 / 92 21. निम्नलिखित में से कौन-सा झरना भारत का सबसे ऊँचा झरना है, जोकि शारावती नदी से निकलता है? (a) अथिराप्पिली झरना (b) जोग झरना (c) दूधसागर झरना (d) धुआंधार झरना 22 / 92 22. किस नदी को नर्मदा की 'हैंडमेड' के रूप में जाना जाता है? (a) ताप्ती (b) लूनी (c) साबरमती (d) माही 23 / 92 23. भारत में सबसे बड़ी अंतर्देशीय खारे पानी की झील, सांभर किस राज्य में स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) ओडिशा (c) राजस्थान (d) आंध्र प्रदेश 24 / 92 24. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मध्यप्रदेश राज्य के चंबल संभाग के तीन जिलों में नहीं है? (a) छिंदवाड़ा (b) मूरैना (c) श्योपुर (d) भिंड 25 / 92 25. वलयार बांध केरल के किस जिले में है? (a) कासरगोड (b) इडुक्की (c) पलक्कड़ (d) त्रिस्सुर 26 / 92 26. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का कौन-सा जिला सबसे अधिक आबादी वाला है? (a) थेनी, तमिलनाडु (b) ठाणे, महाराष्ट्र (c) गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश (d) चूरू, राजस्थान 27 / 92 27. पानी में पास-पास बिखरे हुए द्वीपों की श्रृंखला को क्या कहा जाता है? (a) जलडमरूमध्य (b) द्वीपसमूह (c) चट्टान (d) घाटी 28 / 92 28. जापान की मुद्रा _______________ है| (a) यूरो (b) रेन्मिन्बी (c) डॉलर (d) येन 29 / 92 29. कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित है? (a) झारखंड (b) छत्तीसगढ़ (c) अरुणाचल प्रदेश (d) असम 30 / 92 30. प्रसिद्ध 'टांगलिया शॉल' भारत के किस राज्य से संबंधित है? (a) उत्तराखंड (b) पंजाब (c) गुजरात (d) उत्तर प्रदेश 31 / 92 31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक ग्रीन-हाउस गैस नहीं है? (a) जलवाष्प (b) कार्बन डाइऑक्साइड (c) मीथेन (d) नाइट्रोजन 32 / 92 32. निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत को 23°30' N पर लगभग दो हिस्सों में बांटा जाता है? (a) कर्क रेखा (b) मानक मध्याह्न रेखा (c) मकर रेखा (d) भूमध्य रेखा 33 / 92 33. 'चैनल टनल' समुद्र के नीचे निम्नलिखित में से किसे जोड़ने वाली सुरंग का नाम है? (a) फ्रांस और इंग्लैंड (b) फ्रांस और स्पेन (c) फ्रांस और जर्मनी (d) स्पेन और मोरक्को 34 / 92 34. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रायद्वीपीय नदी नहीं है? (a) महानदी (b) नर्मदा (c) अलकनंदा (d) कृष्णा 35 / 92 35. हिमालय पर्वत श्रृंखला के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (a) हिमाद्रि का कोर ग्रेनाइट से बना है। (b) इसके सबसे उत्तरी भाग को हिमाद्री कहा जाता है। (c) हिमाद्री के समीपवर्ती दक्षिण में स्थित श्रृंखला को शिवालिक कहा जाता है। (d) शिवालिक पर्वतमाला नदियों द्वारा लाए गए असमेकित अवसादों से बनी है। 36 / 92 36. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सबसे बड़ा नदी द्वीप है? (a) दीव द्वीप (b) दीवर द्वीप (d) माजुली द्वीप (d) गुंडू द्वीप 37 / 92 37. पर्वतों की निम्नलिखित श्रेणियों में से किस श्रेणी से हिमालय संबंधित है? (a) वलित पहाड़ (b) पठार पहाड़ (c) भ्रंशोत्थ पहाड़ (d) गुम्बदनुमा पहाड़ 38 / 92 38. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा जूट उत्पादक राज्य है? (a) राजस्थान (b) कर्नाटक (c) पश्चिम बंगाल (d) नागालैंड 39 / 92 39. नीचे दी गई चारों नदियां केरल की नदियाँ हैं। इनमें से कौन-सी नदी राज्य की सबसे दक्षिणीर्ती नदी है? (a) पेरियार नदी (b) चलियार नदी (c) नेय्यार नदी (d) कुप्पम नदी 40 / 92 40. अर्स मेजर (Ursa Major) नक्षत्र को भारत में किस नाम से भी जाना जाता है? (a) सप्तऋषि (b) स्वदेशी (c) महर्षि (d) देवर्षि 41 / 92 41. किस राज्य में प्रतिवर्ष 'तारनेतर' मेला लगाया जाता है? (a) तेलंगाना (b) मणिपुर (c) मध्य प्रदेश (d) गुजरात 42 / 92 42. निम्नलिखित में से कौन सी आग्नेय चट्टान है? (a) स्लेट (b) संगमरमर (c) ग्रेनाइट (d) चूना पत्थर 43 / 92 43. चट्टान अनुक्रमण के विवरण और उनके सामान्य समय-मापक्रम के संदर्भ में व्याख्या से संबंधित वैज्ञानिक अनुशासन को क्या कहा जाता है? (a) खनिज विज्ञान (b) भूगणित (c) जीवाश्म विज्ञान (d) स्तरित शैलविज्ञान 44 / 92 44. छत्तीसगढ़ की सीमा निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ नहीं लगती है। (a) पश्चिम बंगाल (b) उत्तर प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) तेलंगाना 45 / 92 45. राजा सांसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है? (a) रायपुर (b) लखनऊ (c) उदयपुर (d) अमृतसर 46 / 92 46. ______________ श्रीलंका की सबसे लंबी नदी है। (a) महावेली (b) महा (c) कालू (d) केलनी 47 / 92 47. किस नदी की सहायक नदी बांग्लादेश में 'पद्मा' नाम से जानी जाती है? (a) सिंधु (b) ब्रह्मपुत्र (c) गंगा (d) झेलम 48 / 92 48. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है? (a) दाचीगम (b) दुधवा (c) हेमिस (d) वन विहार 49 / 92 49. प्रसिद्ध कंदरिया मंदिर कहाँ स्थित है? (a) खजुराहो (b) विदिशा (c) गंगैकोण्ड चोलपुरम् (d) हम्पी 50 / 92 50. सोनौली बॉर्डर भारत और ___________ के बीच एक प्रसिद्ध पारगमन बिंदु है। (a) भूटान (b) नेपाल (c) म्यांमार (d) पाकिस्तान 51 / 92 51. कलुमार शिखर ________ पर्वत श्रृंखला में उच्चतम बिंदु है| (a) विंध्य (b) सतपुड़ा (c) अरावली (d) काराकोरम 52 / 92 52. मुरगांव पोर्ट __________ में स्थित है। (a) ओडिशा (b) गुजरात (c) पश्चिम बंगाल (d) गोवा 53 / 92 53. चैल हिल स्टेशन _____________ में स्थित है| (a) हिमाचल प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश 54 / 92 54. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नेपाल को भूटान से अलग करता है? (a) असम (b) सिक्किम (c) ओडिशा (d) बिहार 55 / 92 55. निम्नलिखित में से किस राज्य में कोलेरू झील स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) केरल (d) आंध्र प्रदेश 56 / 92 56. उत्तर प्रदेश की सीमाएं कितने राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ लगती है? (a) 8 (b) 7 (c) 6 (d) 9 57 / 92 57. ______________समुद्र से मिलने वाली एक नदी का विस्तृत छोर होता है। (a) संकरी खाड़ी (b) घुमावदार मार्ग (c) तंग नदी घाटी (d) मुहाना 58 / 92 58. निम्नलिखित में से कौन-सी झील भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है? (a) राजसमंद झील (b) गोविंद वल्लभ पंत सागर (c) महाराणा प्रताप सागर (d) ढेबर झील 59 / 92 59. गंडीकोटा घाटी, जिसे भारत की बृहत घाटी (ग्रैंड कैनियन ऑफ इंडिया) भी कहा जाता है, ___________ में स्थित है। (a) केरल (b) कर्नाटक (c) पश्चिम बंगाल (d) आंध्र प्रदेश 60 / 92 60. 'वारली चित्रकला' की शुरुआत किस भारतीय राज्य से हुई? (a) मध्य प्रदेश (b) राजस्थान (c) केरल (d) महाराष्ट्र 61 / 92 61. दक्षिण एशिया का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहां स्थित है? (a) तोशाम हिल्स (b) बैरन द्वीप (c) नर्कोन्दम द्वीप (d) धिनोधर हिल्स 62 / 92 62. माथेरान नामक हिल स्टेशन कहां पर स्थित है? (a) मध्य प्रदेश (b) केरल (c) महाराष्ट्र (d) मणिपुर 63 / 92 63. निम्नलिखित में से कौनसी पश्चिम की ओर बहने वाली नदी है? (a) महानदी (b) गोमती (c) कृष्णा (d) साबरमती 64 / 92 64. भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील 'कोलेरू झील' किस राज्य में स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) राजस्थान (c) जम्मू और कश्मीर (d) मणिपुर 65 / 92 65. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा पार्क तैरता हुआ नेशनल पार्क है? (a) केयबुल लामजाओ (b) नमदाफा (c) सिमलीपाल (d) एराविकुलम 66 / 92 66. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है? (a) तालचेर (b) येल्लांदू (c) रामपुर (d) झरिया 67 / 92 67. पोलावरम सिंचाई परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है? (a) तुंगभद्रा (b) सोन (c) गोदावरी (d) कावेरी 68 / 92 68. पैठणी साड़ी ______________ राज्य से संबंधित है। (a) केरल (b) महाराष्ट्र (c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु 69 / 92 69. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी महाबलेश्वर से निकलती है? (a) तापी (b) साबरमती (c) कावेरी (d) कृष्णा 70 / 92 70. म्यांमार के साथ भारत की पूर्वी सीमा पर कौन से पहाड़ है? (a) विंध्य (b) काराकोरम (c) सतपुड़ा (d) पूर्वांचल 71 / 92 71. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में इंदिरा सागर बांध स्थित है, जो कि कंक्रीट गुरुत्व बांध है? (a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) छत्तीसगढ़ (d) मध्य प्रदेश 72 / 92 72. श्रीलंका, भारत के दक्षिण पूर्वी तट के पास पाल्क स्ट्रेट (Palk Straight) और __________ की खाड़ी के दूसरी ओर स्थित है। (a) कैम्बे (b) खंभात (c) मन्नार (d) कच्छ 73 / 92 73. प्लेट विवर्तनिकी के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (a) पृथ्वी की सतह को सात प्रमुख प्लेटों में विभाजित किया गया है। (b) यूरेशियाई प्लेट काफी हद तक महासागरीय प्लेट है। (c) टेक्टोनिक प्लेट्स क्षैतिज रूप से एस्थेनोस्फीयर के ऊपर चलती हैं। (d) प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटें, नई फोल्ड पहाड़ी रिजों, खाइयों और / या विच्छेदों से घिरी हुई हैं। 74 / 92 74. चीन के साथ सबसे लंबी सीमा निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ लगती है। (a) हिमाचल प्रदेश (b) अरुणाचल प्रदेश (c) उत्तराखंड (d) सिक्किम 75 / 92 75. निम्नलिखित में से झारखंड के सिंहभूम जिला के जादूगोड़ा में किसकी महत्वपूर्ण खान है? (a) मैंगनीज़ (b) यूरेनियम (c) कोयला (d) पन्ना 76 / 92 76. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंगा नदी प्रणाली का हिस्सा नहीं है? (a) मैसिना (b) बोनिफैसियो (c) केर्च (d) जिब्राल्टर 77 / 92 77. भूपेन हजारिका सेतु, जिसे ढोला-सदिया पुल भी कहा जाता है, असम और ________ को जोड़ता है| (a) सिक्किम (b) मेघालय (c) पश्चिम बंगाल (d) अरुणाचल प्रदेश 78 / 92 78. भारत की सबसे बड़ी झील 'वेम्बनाड झील' देश के किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) कर्नाटक (d) आंध्र प्रदेश 79 / 92 79. ____________ बहुत ऊंचाई पर हिमपात (Snow) और बर्फ का एक बड़ा ढेर होता है जो पहाड़ी ढलानों से नीचे गिरता है| (a) ज्वालामुखी (b) चक्रवात (c) हिमस्खलन (d) तूफान 80 / 92 80. निम्नलिखित झीलों और उनके स्थानों में से कौन-सा बेमेल समूह है? (a) चिल्का - आंध्र प्रदेश (b) लोनार - महाराष्ट्र (c) लोकटक - मणिपुर (d) रूपकुण्ड - उत्तराखंड 81 / 92 81. दरिंगबाड़ी हिल स्टेशन कहां पर स्थित है? (a) झारखंड (b) पश्चिम बंगाल (c) ओडिशा (d) मध्य प्रदेश 82 / 92 82. भारत और एशिया का पहला डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र __________ में स्थापित किया जाएगा। (a) देवप्रयाग (b) पटना (c) वाराणसी (d) हरिद्वार 83 / 92 83. मुंद्रा पावर प्लांट किस राज्य में स्थित है? (a) मध्य प्रदेश (b) ओडिशा (c) छत्तीसगढ़ (d) गुजरात 84 / 92 84. भारत और भूटान के बीच की सीमा ___________ भारतीय राज्यों से लगती है। (a) चार (b) तीन (c) पाँच (d) दो 85 / 92 85. भारतीय खान ब्यूरो रिपोर्ट 2018 के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत का सबसे बड़ा अभ्रक उत्पादक राज्य कौन-सा है? (a) आंध्र प्रदेश (b) बिहार (c) पंजाब (d) ओडिशा 86 / 92 86. गुजरात का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे स्थित है? (a) ताप्ती (b) नर्मदा (c) लूनी (d) गोमती 87 / 92 87. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी 'दक्षिण गंगा' के नाम से प्रसिद्ध है? (a) गोदावरी (b) कृष्णा (c) तुंगभद्रा (d) पेरियार 88 / 92 88. अष्टमुडी झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? (a) ओडिशा (b) तमिलनाडु (c) आंध्र प्रदेश (d) केरल 89 / 92 89. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गंगा नदी के उत्तरी तट की सहायक नदियाँ है? (a) गंडक (b) केन (c) बेतवा (d) सोन 90 / 92 90. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर अपने स्थान के साथ सही ढंग से मेल खाता है? (a) मल्लिकार्जुन - आंध्र प्रदेश (b) त्र्यंबकेश्वर - कर्नाटक (c) सोमनाथ - बिहार (d) बैद्यनाथधाम - ओडिशा 91 / 92 91. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहां स्थित है? (a) केरल (b) पश्चिम बंगाल (c) आंध्र प्रदेश (d) महाराष्ट्र 92 / 92 92. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ी से निकलती है? (a) नर्मदा (b) पेरियार (c) रावी (d) गोमती Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback