QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2019 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 928 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 03:17 pm 3 Previous Year SSC MTS 2019 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 67 1. __________ नृत्य मालवा समुदाय की अविवाहित लड़कियों द्वारा ही किया जाता है। (a) काकसर (b) सैला (c) फूलपति (d) करमा 2 / 67 2. सोमनाथ मंदिर किस राज्य के तट पर स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) गुजरात (c) तमिलनाडु (d) गोवा 3 / 67 3. तीन तरफ से पानी से घिरे भूमि-खंड को ____________ कहते है| (a) खाड़ी (b) लगून (c) प्रायद्वीप (d) जलडमरूमध्य 4 / 67 4. कावेरी नदी बेसिन भारत के कितने राज्यों में विद्यमान है? (a) 4 (b) 2 (c) 5 (d) 3 5 / 67 5. निम्नलिखित में से भारत की बारहमासी नदी प्रणाली कौन-सी है? (a) तापी (b) कृष्णा (c) सिंधु (d) तापो 6 / 67 6. निम्नलिखित में से किस स्थान पर रेशम निर्मित वस्त्र उद्योग मौजूद नहीं है? (a) बेलगाँव (b) मिर्जापुर (c) मैसूर (d) बारामूला 7 / 67 7. त्रिम्बकेश्वर निम्नलिखित में से किस नदी का स्तोत्र है? (a) कृष्णा (b) महानदी (c) गोदावरी (d) कावेरी 8 / 67 8. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी गोदावरी की एक सहायक नदी नहीं है? (a) इंद्रावती (b) सरबरी (c) बराकर (d) मंजीरा 9 / 67 9. हिमालय पर्वतश्रृंखला भारत के कितने राज्यों में है? (a) 10 (b) 8 (c) 5 (d) 7 10 / 67 10. अमरावती स्तूप भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) आंध्र प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) छत्तीसगढ़ 11 / 67 11. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र एक तटीय स्थलरूप नहीं है? (a) समुद्र तट की पहाड़ी (b) समुद्री स्टैक (c) हिमोढ़ (d) समुद्र की गुफाएँ 12 / 67 12. समुद्रों और महासागरों जैसे दो बड़े जलाशयो को जोड़ने वाले पानी के एक संकीर्ण मार्ग को __________ कहा जाता है| (a) खाड़ी (b) स्थलडमरूमध्य (c) लगून (d) जलडमरूमध्य 13 / 67 13. 11-डिग्री चैनल निम्नलिखित में से किस द्वीपों के समूह को विभाजित करता है? (a) मिनिकोय और लक्षद्वीप (b) मालदीव और लक्षद्वीप (c) अंडमान और निकोबार (d) अमीनीदीव और कन्नानोर 14 / 67 14. निम्नलिखित पहाड़ियों में से किसको ब्लू पर्वत के नाम से जाना जाता है? (a) अन्नामलाई पहाड़ियाँ (b) नीलगिरि पहाड़ियाँ (c) खासी पहाड़ियाँ (d) इलायची पहाड़ियाँ 15 / 67 15. पंजाब के मार्शल डांस का रूप _________ है| (a) पांगा (b) बागा (c) दागा (d) लागा 16 / 67 16. उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में ग्रीष्मकालीन अयनांत (Summer solistice) किस दिन होता है? (a) दिसम्बर 22 (b) मार्च 21 (c) जून 21 (d) सितम्बर 23 17 / 67 17. गुइंडी राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) तमिलनाडू (c) तेलंगाना (d) आंध्र प्रदेश 18 / 67 18. नाथूला और जेलेप-ला दर्रा किस पर्वतश्रृंखला में स्थित हैं? (a) सह्याद्री (b) विंध्य पर्वत (c) हिमालय (d) अरावली 19 / 67 19. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी समुद्र में नहीं मिलती है? (a) गोदावरी (b) बनास (c) नर्मदा (d) गंगा 20 / 67 20. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही रूप से मेल खाता है? (a) कथक - केरल (b) कुचिपुड़ी - ओडिशा (c) कथकली - उत्तर प्रदेश (d) भरतनाट्यम - तमिलनाडु 21 / 67 21. सबसे बड़ा बसा हुआ नदी-द्वीप किस नदी पर स्थित है? (a) गोदावरी (b) ब्रह्मपुत्र (c) गंगा (d) कृष्णा 22 / 67 22. जलोढ़ मृदाएँ भारत के कुल क्षेत्रफल के लगभग ________ प्रतिशत में फैली हुई हैं। (a) 40 (b) 25 (c) 30 (d) 50 23 / 67 23. कर्नाटक की कौन-सी प्रसिद्ध कला नृत्य, संगीत, संवाद, वेशभूषा, श्रृंगार और मंचशिल्प को सम्मिश्रित कर एक अद्भुत अनुभव प्रस्तुत करता है? (a) कथकली (b) ओट्टथुल्लल (c) यक्षगान (d) कलरीपायट्टू 24 / 67 24. सिमिलिपाल राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है? (a) महाराष्ट्र (b) पश्चिम बंगाल (c) ओडिशा (d) उत्तर प्रदेश 25 / 67 25. 'कंथुरी उत्सव' भारत के किस राज्य में मनाया जाता है? (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) कर्नाटक (d) तेलंगाना 26 / 67 26. पृथ्वी सतह की सबसे ऊपरी परत को क्या कहा जाता है? (a) कोर (b) क्रस्ट (c) मैंटल (d) मैग्मा 27 / 67 27. नील नदी निम्नलिखित में से किस देश में बहने वाली नदी नहीं है? (a) मिस्र (b) अल्जीरिया (c) केन्या (d) तंजानिया 28 / 67 28. कर्क रेखा भारत के किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है? (a) मिजोरम (b) गुजरात (c) त्रिपुरा (d) महाराष्ट्र 29 / 67 29. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में जा मिलती हैं? (a) सतलुज (b) नर्मदा (c) तापी (d) कृष्णा 30 / 67 30. किस त्यौहार के दौरान खासी-आदिवासी लोगों द्वारा नोंगक्रेम नृत्य किया जाता है? (a) वंगाला (b) जतारा (c) चेरव (d) बिहु 31 / 67 31. कलिम्पोंग हिल स्टेशन कहाँ स्थित है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) पश्चिम बंगाल (c) सिक्किम (d) जम्मू और कश्मीर 32 / 67 32. काली मिट्टी भारत के किस राज्य में नहीं पाई जाती है? (a) मध्य प्रदेश (b) पंजाब (c) आंध्र प्रदेश (d) महाराष्ट्र 33 / 67 33. निम्नलिखित में से कौन-सा भू-भाग नदी के प्रबल प्रवाह की अवस्था (youthful stage) के कारण नहीं बनता? (a) वी-आकार की घाटियाँ (b) नदीमुख-भूमि (c) क्षिप्रिका (d) महाखड्ड 34 / 67 34. खादर और भांगर किस मृदा के प्रकार हैं? (a) एल्यूवियल (b) काली (c) लैटेराइट (d) लाल 35 / 67 35. कोसी नदी का प्राचीन नाम क्या है? (a) करनाली (b) कुभा (c) कौशिकी (d) कान्हापेन्ना 36 / 67 36. पूर्वी और पश्चिमी घाट के जंक्शन पर कौन-सी पहाड़ियाँ स्थित हैं? (a) नीलगिरी (b) विंध्य (c) सतपुड़ा (d) पालकोंडा 37 / 67 37. निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ी प्रायद्वीपीय पठार का सबसे दक्षिणी छोर है? (a) वेलिकोंडा (b) गिरनार (c) नीलगिरि (d) एनाकोंडा 38 / 67 38. निम्नलिखित में से किस नृत्य में महिलाएं तोते की भांति नृत्य करती हैं? (a) सुवा (b) भगोरिया (c) जवारा (d) तेराताली 39 / 67 39. भारत में किस खदान में सोने के भंडार पाए जाते हैं? (a) जादुगुडा (b) सिंहभूम (c) कोलार (d) नोआमुंडी 40 / 67 40. 'छत्रक शिला' किस प्रकार के प्राकृतिक भूगोल-संबंधी क्षेत्र में पाई जाती हैं? (a) मरुस्थल (b) पठार (c) तटीय मैदान (d) पहाड़ 41 / 67 41. नीचे दिए गए सभी उत्सव असम के उत्सव हैं। निम्नलिखित में से किस उत्सव का आयोजन विशेष रूप से गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में आयोजित किया जाता है? (a) अम्बुबाची उत्सव (b) बिहु उत्सव (c) माजुली उत्सव (d) बैसागु उत्सव 42 / 67 42. पृष्ठ क्षेत्रफल के संदर्भ में, विश्व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है? (a) सुपीरियर झील (b) ह्यूरॉन झील (c) कैस्पियन सागर (d) तांगान्यीका झील 43 / 67 43. निम्नलिखित में से पूर्वी घाट की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है? (a) धूपगढ़ (b) नमचा बरवा (c) कलुमार पीक (d) अरमा कोंडा 44 / 67 44. नदी डेल्टा बनना किस प्रक्रिया का परिणाम है? (a) क्षरण (b) वाष्पीकरण (c) निक्षेपण (d) अवसादन 45 / 67 45. स्थलीय परितंत्र (Terrestrial Ecosystem) द्वारा सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत अवशोषित होता है? (a) 1% (b) 0.5% (c) 0.1% (d) 2% 46 / 67 46. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है? (a) जयपुर (b) वाराणसी (c) कानपुर (d) इलाहाबाद 47 / 67 47. _________ मृदा को सर्वग्राही समूह के नाम से भी जाना जाता है। (a) लैटेराइट (b) रेगिस्तानी (c) काली (d) लाल 48 / 67 48. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ठंडी महासागरीय धारा है? (a) लैब्राडोर धारा (b) अलास्का धारा (c) गल्फ स्ट्रीम (d) अगुलहास धारा 49 / 67 49. हुन्डरु जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? (a) सुवर्णरेखा नदी (b) कृष्णा नदी (c) गोदावरी नदी (d) कावेरी नदी 50 / 67 50. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है? (a) तिब्बती पठार (b) छोटा नागपुर पठार (c) दक्कन पठार (d) मेघालय पठार 51 / 67 51. निम्नलिखित में से कौन एक ब्लॉक पर्वत (Block Mountain) है? (a) महाभारत पर्वत श्रेणी (b) सतपुड़ा (c) पूर्वांचल (d) हिमालय पर्वतमाला 52 / 67 52. भारत के किस क्षेत्र में शुष्क मृदा पायी जाती है? (a) छोटानागपुर पठार (b) नीलगिरि पहाड़ियों (c) राजस्थान (d) गंगा के मैदान 53 / 67 53. निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ भारतीय प्रायद्वीपीय पठार में नहीं पाई जाती है? (a) नल्लामाला पहाड़ियाँ (b) वेलिकोंदा पहाड़ियां (c) जावडी पहाड़ियाँ (d) लुशाई पहाड़ियाँ 54 / 67 54. ___________ भारत और श्रीलंका को अलग करता है। (a) 9° चैनल (b) डोवर जलडमरूमध्य (c) पाक जलडमरूमध्य (d) 10° चैनल 55 / 67 55. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोरल द्वीप है? (a) अंडमान और निकोबार (b) श्रीलंका (c) व्हीलर द्वीप (d) लक्षद्वीप 56 / 67 56. कुल क्षेत्रफल के सन्दर्भ में, विश्व की सबसे बड़े देशों में भारत किस स्थान पर है? (a) 6 (b) 4 (c) 5 (d) 7 57 / 67 57. यूरोप के लोगों द्वारा श्रीलंका के किस पर्वत का नाम बाइबल रॉक रखा गया है? (a) बटालेगला (b) गोंगाला (c) हन्नसगिरिया (d) नमुनुकुला 58 / 67 58. श्रीलंका की सबसे ऊंची चोटी निम्नलिखित में से कौन-सी है? (a) रीतिगाला (b) मिहिंतले (c) पिदुरुथालागाला (d) नमुनुकुला 59 / 67 59. बांग्लादेश की निम्नलिखित नदियों में से किसे बराक नदी के नाम से भी जाना जाता है? (a) आत्रेयी (b) तीस्ता (c) सुरमा (d) रायडेक 60 / 67 60. निम्नलिखित में से कौन-सा बेसिन भारत में एक प्रमुख बेसिन नहीं है? (a) लूनी बेसिन (b) सिंधु बेसिन (c) कृष्णा बेसिन (d) गंगा- ब्रह्मपुत्र बेसिन 61 / 67 61. धौलाधार श्रृंखला कौन-सी हिमालय श्रेणी का हिस्सा है? (a) पूर्वांचल (b) लघु हिमालय (c) महान हिमालय (d) शिवालिक 62 / 67 62. निम्नलिखित में से कौन-सी काली मृदा की विशेषता नहीं है? (a) इसकी पानी सोंखने की क्षमता कम है। (b) इसमें आयरन, चूना, और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा है। (c) यह कपास की खेती के लिए सबसे अच्छी मृदा है। (d) इसकी सरंचना चिकनी मिट्टी जैसी होती है। 63 / 67 63. गंगा की सबसे बड़ी दक्षिणी सहायक नदियो में से एक, सोन नदी का उद्गम किस राज्य में होता है? (a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश (c) असम (d) पश्चिम बंगाल 64 / 67 64. भूमि, वायु और जल के बीच संपर्क का संकीर्ण क्षेत्र ___________ कहलाता है। (a) जीवमंडल (b) वायुमंडल (c) स्थलमंडल (d) जलमंडल 65 / 67 65. महाद्वीपीय द्रव्यमान का मुख्य खनिज घटक क्या है? (a) ऐलुमिना और मैग्नीशियम (b) सिलिका और ऐलुमिना (c) मैग्नीशियम और सिलिका (d) ऑक्सीजन और ऐलुमिना 66 / 67 66. भारत के अधिकतर किस भाग में काली मिट्टी पाई जाती है? (a) तटीय मैदान (b) प्रायद्वीपीय पठार (c) हिमालय (d) मरुस्थल 67 / 67 67. लैटेराइट मृदा आयरन और _________ से भरपूर है। (a) नाइट्रोजन (b) चूना (c) एल्यूमिनियम (d) पोटैशियम Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback