QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL 2020 Geography Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 5256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 1st, 2024 at 12:03 am 31 Previous Year SSC CGL 2020 Geography Quiz in Hindi 1 / 79 1. निम्न में से कौन सा ज्वार का एक मुख्य कारण है? (a) सौर प्रज्वाल (b) सूर्य और चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण खिंचाव (c) पृथ्वी का घूर्णन (d) ग्रहों की संवृत कक्षाएँ 2 / 79 2. निम्न में से कौन सा जिंक कार्बोनेट और जलीय जिंक सिलिकेट के प्राकृतिक अधिमिश्रण खनिज का सामान्य नाम है? (a) बोरेक्स (b) कैलामाइन (c) बेन्जॉल (d) चाक 3 / 79 3. गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब ______________ नदी के तट पर स्थित है। (a) व्यास (b) यमुना (c) गंगा (d) सतलुज 4 / 79 4. सेल (SAIL) के अंतर्गत आनेवाला स्टील प्लांट निम्न में से किस स्थान पर स्थित है? (a) रायगढ़ (b) भिलाई (c) कोरबा (d) बिलासपुर 5 / 79 5. निम्न में से कौन-सा जलप्रपात मध्य प्रदेश में स्थित है? (a) खांडाधारा (b) दूधसागर (c) शिवसमुद्रम (d) धुआँधार 6 / 79 6. _____________ सीमाओं का निर्माण तब होता है जब प्लेटें आपस टकराती हैं और एक प्लेट दूसरी को नीचे धकेल देती है। (a) महाद्वीपीय (b) रूपांतर (ट्रांसफाम) (c) अभिसारी (d) अपसारी 7 / 79 7. 'मार्गमकली' _______________ राज्य की एक अनुष्ठानिक लोक कला है। (a) नागालैंड (b) केरल (c) पंजाब (d) असम 8 / 79 8. _______________, कम घनत्व वाली फेल्सिक चट्टानों जैसे कि एंडेसाइट और ग्रेनाइट से बने बनी हैं। (a) आंतरिक क्रोड (b) महाद्वीपीय पर्पटी (c) बाह्य क्रोड (d) महासागरीय पर्पटी 9 / 79 9. 'बोलाक-आट', कर्नाटक राज्य की एक ____________ शैली है। (a) नृत्य कला (b) मूर्ति कला (c) संगीत कला (d) चित्र कला 10 / 79 10. गिरि नदी, ______________ की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है। (a) यमुना (b) कावेरी (c) ब्रह्मपुत्र (d) गोदावरी 11 / 79 11. 'जादोपटिया' झारखंड राज्य की _______________ की एक लोकप्रिय शैली/कला है। (a) मूर्तिकला (b) चित्रकला (c) नृत्य (d) संगीत 12 / 79 12. ग्लेशियल क्ले (मृदा) और हिमोढ़ के साथ सन्निहित अन्य सामग्रियों के मोटे जमावों को ________________ कहा जाता है। (a) करेवा (b) दुआर (c) डन्स (d) भाबर 13 / 79 13. निम्न में से कौन सा गोंडवाना लैंड का हिस्सा नहीं था? (a) दक्षिण अमेरिका (b) भारत (c) ऑस्ट्रेलिया (d) उत्तरी अमेरिका 14 / 79 14. निम्न में से कौन-सा भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक नगर/शहर नहीं है? (a) गोपालपुर (b) सूरत (c) कारवार (d) मंगलौर 15 / 79 15. बाघमारा कीटभोजी घटपर्णी (पिचर प्लांट) अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) कर्नाटक (b) मेघालय (c) गोवा (d) असम 16 / 79 16. गंगा नदी बिहार राज्य को ____________ भागों में विभाजित करती है। (a) तीन (b) दो (c) चार (d) पांच 17 / 79 17. जब एक नदी पहाड़ी से निकलती है और सभी दिशाओं में बहती है, तो इस अपवाह पैटर्न को ________________ कहा जाता है। (a) अभिकेंद्री (b) अरीय (c) द्रुमाकृतिक (d) जालीदार 18 / 79 18. निम्न में से कौन सा भारत और विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है? (a) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान (b) बालपकराम राष्ट्रीय उद्यान (c) गुगामल राष्ट्रीय उद्यान (d) कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान 19 / 79 19. निम्न में से कौन-सी, एक ग्रीनहाउस गैस नहीं है? (a) हीलियम (b) जल वाष्प (c) सतह के स्तर पर पाई जाने वाली ओज़ोन (d) नाइट्रस ऑक्साइड 20 / 79 20. निम्न में से कौन सी एक स्थूलकणिक आग्नेय चट्टान है जिसमें क्वार्ट और फेल्डस्पार होते हैं? (a) ग्रेनाइट (b) ऐन्डेसाइट (c) संगमरमर (d) बेसाल्ट 21 / 79 21. निम्न में से कौन-सा स्थान तांबे की खान के लिए प्रसिद्ध है? (a) खेतड़ी (b) गया (c) क्योंझर (d) सतना 22 / 79 22. भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) मेघालय (c) ओडिशा (d) गोवा 23 / 79 23. मकर सक्रांति के अवसर पर, निम्न में से किस राज्य में 'मकरविलक्कू' नामक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है? (a) तमिलनाडु (b) ओडिशा (c) कर्नाटक (d) केरल 24 / 79 24. ______________ राष्ट्रीय उद्यान लद्दाख में स्थित है। (a) मानस (b) नमदाफा (c) गिर (d) हेमिस 25 / 79 25. कोल्लेरू झील निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) मध्य प्रदेश (c) केरल (d) आंध्र प्रदेश 26 / 79 26. ब्रह्मपुत्र नदी की उत्पत्ति कहाँ से होती है? (a) मपचाचुंगो के ग्लेशियर (b) कैलाश श्रेणी का चमयुंगडुंग ग्लेशियर (c) गैरसैंण के पास गढ़वाल की पहाड़ियाँ (d) नेपाल हिमालय में मिलम ग्लेशियर 27 / 79 27. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्न राज्यों में से किसमें, बसे हुए गाँवों की अधिकतम संख्या है? (a) पश्चिम बंगाल (b) मध्य प्रदेश (c) बिहार (d) ओडिशा 28 / 79 28. निम्न में से कौन से स्थान की समुद्र तट से ऊंचाई सबसे अधिक है? (a) कोलकाता (b) मुरादाबाद (c) रानीखेत (d) पटना 29 / 79 29. सिद्धेन्द्र योगी, _________________ नृत्य शैली के अगुआ थे, जो आदि गुरु के रूप में जाने जाते थे। (a) कथकली (b) कथक (c) भरतनाट्यम (d) कुचिपुड़ी 30 / 79 30. निम्न में से कौन-सा/कौन-सी अंतर्जनित बलों का परिणाम नहीं है? (a) भूकंप (b) भूस्खलन (c) समुद्री तरंग (d) ज्वालामुखी विस्फोट 31 / 79 31. निम्न में से किसे ग्रहीय गति के तीन नियमों की अवधारणा का श्रेय दिया जाता है? (a) गैलीलियो गैलीली (b) आइजैक न्यूटन (c) टैको ब्राहे (d) जोहानस केपलर 32 / 79 32. ____________ ओडिशा के सबसे लोकप्रिय लोक नृत्यों में से एक है। (a) डालखाई (b) गिद्दा (c) रऊफ (d) होजागिरी 33 / 79 33. निम्न में से कौन-सा कथन सही है? (a) पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव भौगोलिक ध्रुवों से मेल खाते हैं। (b) किसी भी संवृत सतह के माध्यम से शुद्ध चुंबकीय प्रवाह शून्य होता है। (c) चुंबकीय प्रवाह एक सदिश राशि है। (d) दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं प्रतिच्छेद कर सकती हैं। 34 / 79 34. निम्न में से किस राज्य में हर वर्ष 'इको रिट्रीट' महोत्सव आयोजित किया जाता है? (a) तमिलनाडु (b) असम (c) ओडिशा (d) बिहार 35 / 79 35. 'नाथू ला दर्रा' भारत को इसके किस पड़ोसी देश से जोड़ता है? (a) चीन (b) नेपाल (c) भूटान (d) बांग्लादेश 36 / 79 36. कर्नाटक के निम्न में से किस जिले में विरुपाक्ष मंदिर स्थित है? (a) बीदर (b) बल्लारी (c) चिकबल्लापुर (d) बागलकोट 37 / 79 37. निम्न में से कौन-सा शहर 'पिछोला झील' के तट पर अवस्थित है? (a) अहमदाबाद (b) उदयपुर (c) आगरा (d) कुरनूल 38 / 79 38. अभिसारी परतों के किनारों के टकराव द्वारा ________________ का निर्माण होता है। (a) भूमि अपरदन (b) महासागरीय घाटियां (c) पर्वतीय संरचनाओं (d) मध्य-महासागरीय कटक 39 / 79 39. निम्न में से किस राज्य के साथ बांग्लादेश अपनी सीमा साझा नहीं करता है? (a) नागालैंड (b) असम (c) त्रिपुरा (d) मेघालय 40 / 79 40. निम्न में से कौन सी नदी गुजरात राज्य में अरब सागर की कैंबे की खाड़ी (खंभात की खाड़ी) में गिरती है? (a) कृष्णा (b) कावेरी (c) ताप्ती (d) गोदावरी 41 / 79 41. निम्न में से कौन-सी ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी है, जो भूटान से होकर बहती है? (a) इरावदी नदी (b) छिन्दविन नदी (c) वांग छु नदी (d) सीतांग नदी 42 / 79 42. अंचार झील निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) जम्मू एवं कश्मीर (b) मेघालय (c) असम (d) बिहार 43 / 79 43. नहर का वह चैनल जहां पानी का बहाव गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से होता है, _____________ कहलाता है। (a) वारबंदी प्रणाली (b) प्रवाह चैनल (c) लिफ्ट चैनल (d) कमान क्षेत्र 44 / 79 44. टेरेस खेती निम्न में से किस प्रकार की भूमि पर की जाती है? (a) मरुस्थल (b) पर्वत (c) मैदान (d) वन 45 / 79 45. ओडिशा में वेदव्यास पर शंख नदी और दक्षिण कोयल नदी के संगम से बनी नदी का नाम क्या है? (a) सुवर्णरखा (b) साबरमती (c) पेन्नार (d) ब्राह्मणी 46 / 79 46. 'ओलोंग' (Oolong), ____________ का एक प्रकार है। (a) कॉफ़ी (b) रबर (c) चाय (d) जूट 47 / 79 47. तपोवन विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) उत्तराखंड (b) लद्दाख (c) जम्मू और कश्मीर (d) हिमाचल प्रदेश 48 / 79 48. असम का राज्य पशु कौन-सा है? (a) हाथी (b) हिम तेंदुआ (c) बैल (d) एक सींग वाला गैंडा 49 / 79 49. 'घूमर' ____________ राज्य की एक लोक-नृत्य शैली है। (a) बिहार (b) झारखंड (c) त्रिपुरा (d) राजस्थान 50 / 79 50. मेगुडी मंदिर किस वर्तमान राज्य में स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) केरल (d) ओडिशा 51 / 79 51. काठियावाड़ प्रायद्वीप किस भारतीय राज्य में स्थित है? (a) राजस्थान (b) गुजरात (c) महाराष्ट्र (d) मिजोरम 52 / 79 52. येरला, वर्ना और डिंडी, _____________ नदी की सहायक नदियाँ हैं। (a) कृष्णा (b) कावेरी (c) ब्रह्मपुत्र (d) गोदावरी 53 / 79 53. चंदन का पेड़ किस प्रकार के वनों में उगता है? (a) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन (b) सवाना वन (c) भूमध्यरेखीय सदाबहार वन (d) उष्णकटिबंधीय वर्षावन 54 / 79 54. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से कौन दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है? (a) राजस्थान (b) गुजरात (c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र 55 / 79 55. 'तुल्लाल' (Thullal) ____________ राज्य की एक एकल व्यंग्य-प्रधान नृत्य शैली है। (a) केरल (b) हरियाणा (c) अरुणाचल प्रदेश (d) गोवा 56 / 79 56. निम्न में से किस मंदिर में आपको गोपुरम दिख जाएंगे? (a) स्वर्ण मंदिर, अमृतसर (b) शिव मंदिर, चिदंबरम (c) भवतारिणी (भबतारिणी) मंदिर, दक्षिणेश्वर (d) दिलवाड़ा मंदिर, माउंट आबू 57 / 79 57. सिंचाई व अन्य प्रयोजनों के लिए जलापूर्ति के जरिए एक नहर प्रणाली द्वारा सेवित क्षेत्र को ______________ कहा जाता है। (a) शुद्ध सिंचित क्षेत्र (b) कमान क्षेत्र (c) सकल सिंचित क्षेत्र (d) शुद्ध बोया हुआ क्षेत्र 58 / 79 58. निम्न में से कौन-सा पशु मेला हिमाचल प्रदेश राज्य में लगता है? (a) अश्विन मेला (b) नलवारी मेला (c) मणिमहेश मेला (d) डोंगरी महोत्सव 59 / 79 59. हिमालय की निम्न में से कौन-सी चोटी नेपाल में स्थित नहीं हैं? (a) मकालू (b) माउंट एवरेस्ट (c) अन्नपूर्णा (d) कामत 60 / 79 60. 'साओ जोआओ' उत्सव निम्न में से किस राज्य से संबंधित है? (a) केरल (b) गोवा (c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु 61 / 79 61. निम्न में से कौन-सा स्थान, गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है? (a) फाफामऊ (b) हजारीबाग (c) वाराणसी (d) कानपुर 62 / 79 62. भारत की राजधानी दिल्ली निम्न में से किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा करती है? (a) पंजाब (b) हिमाचल प्रदेश (c) राजस्थान (d) हरियाणा 63 / 79 63. रोवा वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है? (a) असम (b) पंजाब (c) हरियाणा (d) त्रिपुरा 64 / 79 64. किस राज्य में दक्कन के पठार की सबसे ऊंची चोटी अनई मुड़ी स्थित है? (a) कर्नाटक (b) केरल (c) तमिलनाडु (d) आंध्र प्रदेश 65 / 79 65. 'लेजिम' नृत्य शैली का संबंध निम्न में से किस राज्य से है? (a) बिहार (b) महाराष्ट्र (c) कर्नाटक (d) गुजरात 66 / 79 66. सोन भंडार गुफाएँ निम्न में से किस राज्य में स्थित हैं? (a) असम (b) बिहार (c) उत्तर प्रदेश (d) ओडिशा 67 / 79 67. भू-पर्पटी का लगभग 98% भाग आठ तत्वों से बना है। निम्न में से कौन-सा तत्व इनमें से एक नहीं है? (a) सिलिकॉन (b) कैल्शियम (c) कार्बन (d) ऑक्सीजन 68 / 79 68. 2020 में, बाघों की आबादी बढ़ाने के प्रयासों के लिए, निम्न में से किस बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजर्व) ने 'टी.एक्स.-2 (TX2) अवार्ड' जीता? (a) सरिस्का बाघ अभयारण्य (b) पीलीभीत बाघ अभयारण्य (c) पेरियार बाघ अभयारण्य (d) रणथंभौर बाघ अभयारण्य 69 / 79 69. निम्न में से किसे क्षारीय मृदा धातु (alkaline earth metal) कहा जाता है? (a) प्लेटिनम (Platinum) (b) मैग्नीशियम (Magnesium) (c) तांबा (Copper) (d) कोबाल्ट (Cobalt) 70 / 79 70. किस देशांतर को भारत की मानक मध्याह्न रेखा चुना गया है? (a) 82°32E (b) 82°30E (c) 82°31E (d) 81°30E 71 / 79 71. 'आलूयट्टू', ________________ राज्य का एक लोक-नृत्य है। (a) हरियाणा (b) नागालैंड (c) गोवा (d) केरल 72 / 79 72. तमिलनाडु का 'वेलविल ओरी विजा' उत्सव निम्न में से किस महीने में मनाया जाता है? (a) जून (b) अगस्त (c) मई (d) जनवरी 73 / 79 73. रेगिस्तान, वर्षा वन, प्रवाल भित्तियाँ और मैंग्रोव _____________ विविधता की विशेषताएं हैं। (a) आनुवंशिक (b) प्रजातीय (c) सांस्कृतिक (d) पारिस्थितिक 74 / 79 74. 'चिंकारा' मध्य प्रदेश राज्य में लोकप्रिय एक _____________संगीत वाद्ययंत्र है। (a) प्लेट (b) अवनद्ध (मैंब्रेन) (c) सुषिर (विंड) (d) तारीय (स्ट्रिंग्ड) 75 / 79 75. ग्रेट बेयर (Great Bear) कहा जानेवाला तारामंडल कितने चमकीले तारों से बना है? (a) सात (b) तीन (c) नौ (d) पाँच 76 / 79 76. माल्थसियन सिद्धांत के अनुसार, निम्न में से क्या गुणोत्तर श्रेढ़ी मे बढ़ रहा/रही है? (a) खाद्य आपूर्ति (b) जनसंख्या (c) गरीबी (d) रोज़गार 77 / 79 77. बोरेल वन्यजीव अभयारण्य किस भारतीय राज्य में स्थित है? (a) पश्चिम बंगाल (b) असम (c) ओडिशा (d) कर्नाटक 78 / 79 78. निम्न में से किस भारतीय राज्य में 'कुंचिकल जलप्रपात' स्थित है? (a) तेलंगाना (b) केरल (c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक 79 / 79 79. 'इडु मिश्मी' भाषा _______________ राज्य में बोली जाती है। (a) केरल (b) पंजाब (c) मध्य प्रदेश (d) अरुणाचल प्रदेश Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback