मौलिक कर्त्तव्य: Fundamental duties in Indian Constitution

1
14839
Share this Post On:

Last updated on July 17th, 2021 at 08:12 pm

मौलिक कर्त्तव्य:Fundamental Duties in Indian Constitution For Civil Services, SSC, Railway Exams

Dear Readers,आज मैं Indian Polity के Chapter-10:मौलिक कर्त्तव्य(Fundamental duties)का Theory Part and different- different Competitive Exams में मौलिक कर्त्तव्य(Fundamental duties)से पूछे गए Objective Questions को share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इससे पहले मैं, Chapter-9:राज्य के नीति-निर्देशक तत्व: Directive Principles Of State Policy का Theory Part and different-different Competitive Exams में राज्य के नीति-निर्देशक तत्व(Directive Principles Of State Policy)से पूछे गए Objective Questions को share कर चुका हूं| यदि आपलोगों ने अभी तक नहीं पढ़ा है तो इसे पढ़ने के लिए निचे दिए गए Link को Click करे|
राज्य के नीति-निर्देशक तत्व: Directive Principles Of State Policy
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Fundamental duties in Indian Constitution

मौलिक कर्त्तव्य(भाग-4(क))

->मौलिक कर्त्तव्य 42वें संविधान संशोधन 1976 ई. में “सरदार स्वर्ण सिंह” समिति के सिफारिश पर संविधान के भाग-4 में एक नया भाग-4(क) जोड़कर अनुच्छेद-51(क) में जोड़ा गया|
->इसे रूस(पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से लिया गया है|
->इसे संविधान में सम्मिलित किए जाने का मुख्य प्रयोजन था कि विनाशक एवं असंवैधानिक गतिविधियों को नियंत्रित करना|
->इसकी प्रकृति सकारात्मक होती है|
-> इसके उल्लंघन पर संविधान में दंड का प्रावधान नहीं किया गया है|
-> इसको न्यायालयों द्वारा प्रवर्तित कराने का संविधान में प्रावधान नहीं किया गया है|
-> जब इसको 1976 में संविधान में जोड़ा गया था तब इसकी संख्या 10 थी, परंतु 2002 में 86वें संविधान संशोधन द्वारा 11वाँ मूल कर्त्तव्य शामिल किया गया|
संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्त्तव्य(fundamental duties) की संख्या 11 है, जो इस प्रकार है:
(1)भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्त्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करें तथा राष्ट्रीय प्रतीकों व आदर्शों का सम्मान करें|
(2)स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों के प्रति सम्मान रखें और उनका पालन करें|
(3)भारत की एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें|
(4)देश की रक्षा करें और जब कभी भी राष्ट्र की सेवा के लिए बुलाया जाए तो राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहें|
(5)प्रत्येक प्रकार की भेदभाव से दूर रहकर भाईचारे की भावना रखें तथा ऐसी प्रथाओं का त्याग करें जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हो|
(6)हमारी सामाजिक संस्कृति का गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें तथा उसकी रक्षा करें|
(7)प्राकृतिक पर्यावरण(वन, झील, नदी) एवं वन्य-जीवों की रक्षा करें और उनका संवर्धन करें तथा प्राणीमात्र के प्रति दयाभाव रखें|
(8)वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें|
(9)सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करें तथा हिंसा से दूर रहें|
(10)व्यक्तिगत और सामाजिक प्रयासों द्वारा राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाएं|
(11)माता-पिता व संरक्षकों का कर्तव्य है कि अपने 6-14 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा का अवसर प्रदान करें|(86वाँ संशोधन द्वारा जोड़ा गया है)

Objective Questions of Fundamental duties For Civil Services, SSC CGL, CHSL EXAMS

(1)भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य ग्रहण किए गए हैं|
(a)ब्रिटेन से
(b)फ्रांस से
(c)आयरलैंड से
(d)रूस से
Ans-d(रूस से)
(2)संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों के अध्याय को जोड़ा गया है?
(a)भाग-III
(b)भाग-III(क)
(c)भाग-IV
(d)भाग-IV(क)
Ans-d(भाग-IV(क))
(3)भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्त्तव्य शामिल हैं?
(a)अनुच्छेद-50(क)
(b)अनुच्छेद-50(ख)
(c)अनुच्छेद-51(क)
(d)अनुच्छेद-51(ख)
Ans-c(अनुच्छेद-51(क))
(4)निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अंत:स्थापित किया गया?
(a)1972 ई.
(b)1976 ई.
(c)1977 ई.
(d)1978 ई.
Ans-b(1976 ई)
(5)मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया-
(a)40वें संविधान संशोधन द्वारा
(b)43वें संविधान संशोधन द्वारा
(c)42वें संविधान संशोधन द्वारा
(d)39वें संविधान संशोधन द्वारा
Ans-c(42वें संविधान संशोधन द्वारा)
(6)1976 में 42वें संशोधन द्वारा संविधान में नागरिकों के लिए कितने मौलिक कर्त्तव्य निश्चित किए गए?
(a)8
(b)10
(c)11
(d)12
Ans-b(10)
(7)निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति ने नागरिकों के मूल कर्तव्य को 1976 में सम्मिलित करने की अनुशंसा की थी?
(a)कोठारी समिति
(b)बलवंत राय मेहता समिति
(c)अशोक मेहता समिति
(d)स्वर्ण सिंह समिति
Ans-d(स्वर्ण सिंह समिति)
(8)भारत के संविधान के अनुसार भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य निम्नलिखित में से क्या हैं?
(a)राष्ट्रगान, ध्वज आदि का सम्मान
(b)वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास
(c)राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं परिरक्षण
(d)उपर्युक्त सभी
Ans-d(उपर्युक्त सभी)
(9)निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(a)संविधान का पालन करना
(b)देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना
(c)धर्मनिरपेक्षता का पालन करना
(d)सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना
Ans-c(धर्मनिरपेक्षता का पालन करना)
(10)संविधान में उल्लिखित मौलिक मौलिक कर्त्तव्य किसके लिए है?
(a)सभी व्यक्तियों के लिए
(b)सभी नागरिकों के लिए
(c)केवल गैर नागरिकों के लिए
(d)केवल केंद्रीय व राज्य के कर्मचारियों के लिए
Ans-b(सभी नागरिकों के लिए)

You Can Also Read:

भारत के राष्ट्रपति: President of India in Hindi

इस Post में मैंने मौलिक कर्त्तव्य(Fundamental duties)का Theory Part and different-different Competitive Exams में मौलिक कर्तव्य(Fundamental duties)से पूछे गए Objective Questions को share किया हूं|
If you have any queries regarding मौलिक कर्त्तव्य(Fundamental duties)feel free to ask me in the comments below.
Did you like this article? Share it with your friends on Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here