Polity: Online GK Quiz On Constitutional Development of India

1
4992
Share this Post On:

Last updated on July 21st, 2021 at 05:01 pm

0%
3 votes, 4.7 avg
32

Polity Chapter-1: भारतीय संविधान की विकास यात्रा (The Journey of Indian Constitution) Quiz for SSC, State PCS and Railways Exam

Total Number of Questions : 52

1 / 52

(1) रेग्यूलेटिंग ऐक्ट, 1773 के तहत कलकत्ता में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना 1774 ई. में की गई, जिसके अंतर्गत बंगाल, बिहार और उड़ीसा शामिल थे इसका प्रथम मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया था?

2 / 52

(2) भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला ?

3 / 52

(3) किस अधिनियम द्वारा ईसाई मिशनरियों को भारत में धर्म प्रचार की अनुमति दी गई?

4 / 52

(4) निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा भारत में दास प्रथा को गैर-कनूनी घोषित किया गया?

5 / 52

(5) चार्टर अधिनियम, 1853 के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही नही हैं?

6 / 52

(6) भारत शासन अधिनियम, 1858 के तहत भारत के गवर्नर जनरल को 'वायसराय' की उपाधि दी गई, तो भारत का प्रथम वायसराय कौन था?

7 / 52

(7) निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने पहली बार गवर्नर-जनरल की कार्यकारिणी परिषद में निश्चित अतिरिक्त 'गैर-सरकारी' सदस्यों का अंतर्वेशन मुहैया करवाया?

8 / 52

(8) 'वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम' वर्ष 1878 को किस गवर्नर जनरल के द्वारा रद्द कर दिया गया था?

9 / 52

(9) निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारतीयों को विधान परिषदों में बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?

10 / 52

(10) निम्नलिखित अधिनियमों में से किसने भारत में पृथक साम्प्रदायिक निर्वाचन का प्रावधान किया?

11 / 52

(11) निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने देश में 'प्रत्यक्ष निर्वाचन व्यवस्था' तथा प्रांतों में 'द्वैध शासन' आरंभ किया?

12 / 52

(12) साइमन आयोग की नियुक्ति किस राज्य सचिव ने की थी?

13 / 52

(13) निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने केन्द्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया?

14 / 52

(14) रेग्यूलेटिंग ऐक्ट, 1773 के तहत बंगाल का प्रथम गर्वनर जनरल वारेन हेस्टिंग्स को नियुक्त किया गया तथा उसके चार सदस्यीय कार्यकारी परिषद् के सदस्यों में निम्न में से कौन शामिल नही था?

15 / 52

(15) निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के तहत सिविल सेवकों के चयन के लिये खुली प्रतियोगिता का आयोजन शुरू करने का प्रयास किया गया?

16 / 52

(16) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 के द्वारा वायसराय को विधानसभा में भारतीयों के नाम निर्दिष्ट करने की शक्ति प्रदान की गई जिसके तहत वायसराय लॉर्ड कैनिंग ने 1862 में तीन भारतीयों के नाम निर्दिष्ट किये इनमें से कौन नहीं है?

17 / 52

(17) निम्नलिखित अधिनियमों में से किसके द्वारा विधान परिषद के सदस्यों को बजट अंतिम रूप से स्वीकार करने से पूर्व बजट पर वाद-विवाद करने तथा प्रस्ताव पारित करने एवं पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार प्रदान किया गया?

18 / 52

(18) निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा लोकसेवा आयोग का गठन किया गया?

19 / 52

(19) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट 1935 को "किसने दासता का एक नया अधिकार पत्र" कहा था?

20 / 52

(20) सिविल सेवकों की भर्ती के लिए केंद्रीय लोक सेवा आयोग का गठन किस वर्ष किया गया?

21 / 52

(21) भारत में प्रान्तीय स्वायत्तता लागू की गयी थी-

22 / 52

(22) किन अधिनियमों द्वारा कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को अंशत: व पूर्णत: समाप्त कर दिया गया?

23 / 52

(23) एचिसन कमीशन, 1886 को ______________ में सुधारों की सिफारिशें करने के लिए नियुक्त किया गया था।

24 / 52

(24) किस अधिनियम को मोंटेंग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से भी जाना जाता है?

25 / 52

(25) भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत किस वर्ष भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?

26 / 52

(26) निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा 'संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धान्त' प्रवृत्त किया गया?

27 / 52

(27) निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा बंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसी को कलकत्ता प्रेसिडेंसी के अधीन कर दिया गया था?

28 / 52

(28) ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम द्वारा पहली बार भारत में शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष रु 1 लाख खर्च करने का प्रावधान किया गया?

29 / 52

(29) निम्न में से किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश सरकार ने सिविल सेवकों की भर्ती एवं चयन हेतु खुली प्रतियोगिता व्यवस्था का आरंभ किया और पहली बार सिविल सेवाओं में भारतीयों को शामिल करने का प्रावधान किया?

30 / 52

(30) भारतीय सांविधिक आयोग 1928 की अध्यक्षता किसने की?

31 / 52

(31) अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था :

32 / 52

(32) निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को 'भारत का गवर्नर जनरल' कहा गया एवं लॉर्ड विलियम बैंटिक को भारत का प्रथम गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया?

33 / 52

(33) भारत शासन अधिनियम, 1858 के द्वारा 'भारत राज्य सचिव' का पद सृजन किया गया तथा उसकी सहायता के लिये एक _________ सदस्यीय 'भारत परिषद' का गठन किया गया|

34 / 52

(34) किस अधिनियम द्वारा भारत में संघीय व्यवस्था आरम्भ की गई थी?

35 / 52

(35) प्रांतों में 'द्वैध शासन के जनक' के रूप में किसे जाना जाता है?

36 / 52

(36) गर्वनर जनरल की कार्यकारिणी में नियुक्त होने वाले प्रथम भारतीय विधि सदस्य थे-

37 / 52

(37) निम्नलिखित में से किस अधिनियम की कमियों को दूर करने के उद्देश्य से एक्ट ऑफ सेटलमेंट लाया गया था?

38 / 52

(38) किसकी अध्यक्षता में प्रथम विधि आयोग का गठन किया गया?

39 / 52

(39) निम्नलिखित में से कौन से अधिनियम ने ब्रिटेन में एक ऐसे नियंत्रण बोर्ड की स्थापना का प्रावधान किया जिसके माध्यम से ब्रिटिश सरकार भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के दीवानी, सैनिक और राजस्व सम्बन्धी सभी मामलों पर पूरी तरह नियंत्रण रख सके-

40 / 52

(40) निम्नलिखित में से किस वायसराय ने भारतीय शासन में पहली बार 'संविभागीय प्राणाली' (Portfolio System) की शुरुआत की?

41 / 52

(41) निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा पहली बार भारत में महिलाओं को मत देने का अधिकार प्रदान किया गया?

42 / 52

(42) 'सांप्रदायिक निर्वाचन के जनक' के रूप में किसे जाना जाता है?

43 / 52

(43) निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के वायसराय को विशेषाधिकार व आपात स्थिति में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई ?

44 / 52

(44) बाल्कन प्लान किस अधिनियम से संबंधित है?

45 / 52

(45) 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसको दी गई थीं?

46 / 52

(46) सरकारी सेवाओं में नामजदगी का सिद्धांत समाप्त कर कंपनी के महत्वपूर्ण पदों को प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से भरने की प्रक्रिया किस अधिनियम द्वारा शुरू की गई?

47 / 52

(47) अंग्रेजी शिक्षा अधिनियम 1835 किस आयोग की रिपोर्ट पर आधारित था?

48 / 52

(48) अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली का प्रारंभ किस अधिनियम से माना जाता है?

49 / 52

(49) निम्नलिखित में से किसे भारत में 'स्थानीय स्वायत्त शासन' का जनक माना जाता है?

50 / 52

(50) किस अधिनियम द्वारा कंपनी का चीन तथा पूर्वी देशों के साथ चाय के व्यापार का एकाधिकार 20 वर्षों के लिये बढ़ाया गया?

51 / 52

(51) 'इल्बर्ट बिल' विवाद का संबंध किस वायसराय से है?

52 / 52

(52) ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी की शक्तियों को ब्रिटिश राज में स्थानांतरित कर दिया?

Your score is

The average score is 28%

Polity Chapter- 2: Constituent Assembly (संविधान सभा) का Test देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

=> Constituent Assembly (संविधान सभा) Test

Pos.NameScoreDuration
1Alok81 %17 minutes 33 seconds
2Suraj Prajapati60 %13 minutes 32 seconds
3faisal58 %12 minutes 44 seconds
4Shekhar44 %16 minutes 9 seconds
5Shweta38 %17 minutes 11 seconds
6Shivprasad37 %6 minutes 10 seconds
7Nikhil Kumar37 %6 minutes 15 seconds
8Seema36.5 %10 minutes 13 seconds
9Vinay surya33 %7 minutes 17 seconds
10Manju33 %9 minutes 46 seconds
11Deepak31 %26 minutes 19 seconds
12Amit kumar rakesh29 %12 minutes
13SAHIL RAJAK29 %14 minutes 10 seconds
14Prakash chand29 %18 minutes 59 seconds
15Jahim g27 %8 minutes 39 seconds
16Shekhar jangde27 %11 minutes 30 seconds
17Monu sahu25 %11 minutes 12 seconds
18rameshwar25 %15 minutes 4 seconds
19Raman Singh23 %2 minutes 40 seconds
20Anjurani23 %18 minutes 54 seconds
21Karan Rakesh19 %7 minutes 33 seconds
22Lomas19 %13 minutes 45 seconds
23Indresh17 %10 minutes 44 seconds
24Atul raj17 %15 minutes 54 seconds
25Bharti patel15 %21 minutes 6 seconds
26Nandani patel12 %19 minutes 6 seconds
27Suraj Prajapati10 %1 minutes 49 seconds
28Deepak8 %2 hours 25 minutes 55 seconds
29Pradeep0 %1 minutes 51 seconds
30amit0 %2 minutes 54 seconds

If you have any queries regarding Constitutional Development of India feel free to ask me in the comments below.
Did you like this article? Share it with your friends on Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus!

1 COMMENT

  1. Sir aap me bhut hi Accha questions add Kiya hai test mai.. aaj mujhe test dekar bhut Khushi hui..🙏🙏🙏🙏🙏…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here