Chemistry Quiz For Railway Exam Part-9 | RRB NTPC | Group D | RRB JE

0
545
Share this Post On:

Last updated on December 24th, 2021 at 09:19 am

6

Chemistry Quiz For Railway Exam Part-9

1 / 50

1. आइसो ब्यूटेन का आण्विक सूत्र क्या है?

2 / 50

2. निम्न में से कौन सा संतृप्त हाइड्रोकार्बन है?

3 / 50

3. संतृप्त हाइड्रोकार्बन में:

4 / 50

4. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन जोड़ते हैं जैसे कि-

5 / 50

5. एक चीटी के डंक में कौन सा अम्ल होता है?

6 / 50

6. एथेन में प्रत्येक कार्बन परमाणु से बँधा होता है।

7 / 50

7. इनमें से कौन सा सही मिलान नहीं है?

8 / 50

8. एथेनॉल के एक अणु में कितने हाइड्रोजन परमाणु होते हैं?

9 / 50

9. औद्योगिक उपयोग के लिए उत्पादित इथेनॉल के दुरुपयोग को रोकने के लिए, इसे जहरीले पदार्थों जैसे ______________ को इसमें मिलाकर पीने के लिए अनुप्रयुक्त बनाया जाता है।

10 / 50

10. C₁₂H₂₂O₁₁ का रासायनिक सूत्र है-

11 / 50

11. निम्नलिखित में से गलत युग्म का चयन करें।

12 / 50

12. ................ अम्ल में वृद्धि होने के कारण मांसपेशियों में ऐंठन आ जाती है।

13 / 50

13. ............. एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है।

14 / 50

14. निम्नलिखित में से कौन सा एक विषम यौगिक है?

15 / 50

15. ................. गैस का उपयोग प्रदीप्त गैस के रूप में किया जाता है।

16 / 50

16. ___________ एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है।

17 / 50

17. इत्र बनाने के लिए ______________का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग स्वादिष्ट मसाले के रूप में भी किया जाता है।

18 / 50

18. निम्नलिखित में से कार्बन के कौन से मिश्रण का द्रव बनने और उबलने का तापमान सर्वाधिक है?

19 / 50

19. असंतृप्त कार्बन यौगिक अत्यधिक काले धुएं के साथ ................... ज्वाला प्रदान करते हुए ऑक्सीजन में जलते हैं-

20 / 50

20. .................. एल्कोहल और कार्बोक्सिलिक एसिड को वापस देने के लिए एक एसिड या बेस की उपस्थिति में प्रतिक्रिया करता है-

21 / 50

21. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोपेनोन में कार्यात्मक समूह है?

22 / 50

22. ___________ यौगिक में एक वलय-कार्बन श्रृंखला संरचना होती है।

23 / 50

23. निम्नलिखित में सबसे दुर्बल अम्ल .................. है-

24 / 50

24. मेथिल एल्कोहल और एथिल एल्कोहल के आणविक द्रव्यमानों में .................. इकाइयों का अंतर होता है-

25 / 50

25. ____________ एल्कोहल को नीले रंग का बनाने के लिए उसमें रंगों को मिलाया जाता है ताकि इसे आसानी से पहचाना जा सके। इस एल्कोहल को .............. एल्कोहल कहा जाता है।

26 / 50

26. हाइड्रोकार्बन जिनमें आणविक सूत्र समान होता है लेकिन संरचनात्मक सूत्र अलग-अलग होता है, को _____________ कहा जाता है।

27 / 50

27. एथेनॉल का सूत्र _____________ है|

28 / 50

28. बेंजीन के एक अणु में ____________ दोहरे आबंध होता/होते है/हैं।

29 / 50

29. शीतल पेय में शामिल है-

30 / 50

30. फिनॉफ्थेलीन को सिरके में डालने पर घोल ______________ हो जाता है।

31 / 50

31. ................ एथेनोइक अम्ल का साधारण नाम है-

32 / 50

32. ............. यौगिक में एक कार्यात्मक समूह के रूप में -OH है|

33 / 50

33. ____________ में छह कार्बन परमाणु और छह हाइड्रोजन परमाणु होते हैं।

34 / 50

34. निम्नलिखित में से किस विकल्प का माध्यम, दृष्टिगत रूप से सघन होता है?

35 / 50

35. कार्बोक्सिलिक अम्ल के सोडियम या पोटेशियम लवण को ___________ भी कहा जाता है-

36 / 50

36. ग्लूकोज एक__________ कार्बन अणु है।

37 / 50

37. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन जोड़ते हैं जैसे कि-

38 / 50

38. हाइड्रोकार्बन परिवार का प्रत्येक सदस्य पिछले सदस्य से .................. समूह द्वारा अलग होता है-

39 / 50

39. निम्न में से क्या हाइड्रोकार्बन का एक उदाहरण है?

40 / 50

40. वैल्डिंग के लिए एथाइन और ____________ का मिश्रण उपयोग किया जाता है।

41 / 50

41. एथेनॉइक एसिड का सामान्य नाम __________ होता है।

42 / 50

42. 5-8% एसिटिक एसिड को कहा जाता है।

43 / 50

43. निम्न में से कौन एक जैविक अम्ल है?

44 / 50

44. दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

45 / 50

45. इथेनॉल का क्वथनांक है-

46 / 50

46. संतृप्त हाइड्रोकार्बन को ................. कहा जाता है।

47 / 50

47. इथेनॉल को इथेन में परिवर्तित करने के लिए डीहाइड्रेटिंग एजेंट के रूप में _____________ का उपयोग किया जाता है।

48 / 50

48. मेथेन, एथेन और ब्यूटेन के आण्विक सूत्र क्रमशः CH₄ C₂H₆ और C₄H₁₀ हैं। इनके क्रमशः प्रयोगसिद्ध (एम्पिरिकल) सूत्र क्या होंगे?

49 / 50

49. ................. सबसे सरल एल्कोहल है।

50 / 50

50. टार्टरिक एसिड किसका एक घटक है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here