QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-9 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 590 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:19 am 2 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-9 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोपेनोन में कार्यात्मक समूह है? (a) कार्बोक्सीलिक एसिड (b) एल्डिहाइड (c) एल्कोहल (d) कीटोन 2 / 50 2. मेथिल एल्कोहल और एथिल एल्कोहल के आणविक द्रव्यमानों में .................. इकाइयों का अंतर होता है- (a) 14 (b) 13 (c) 12 (d) 16 3 / 50 3. ................. सबसे सरल एल्कोहल है। (a) ब्यूटेनॉल (b) एथेनॉल (c) एथिल एल्कोहल (d) मेथेनॉल 4 / 50 4. निम्नलिखित में से कार्बन के कौन से मिश्रण का द्रव बनने और उबलने का तापमान सर्वाधिक है? (a) एसिटिक एसिड (b) क्लोरोफॉर्म (c) इथानोल (d) मीथेन 5 / 50 5. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन जोड़ते हैं जैसे कि- (a) पेलाडियम और रेडियम (b) निकल और हाइड्रोजन (c) निकल और कैडमियम (d) निकल और पेलाडियम 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन सा एक विषम यौगिक है? (a) प्रोपेन (b) एथीन (c) मीथेन (d) एथेन 7 / 50 7. हाइड्रोकार्बन जिनमें आणविक सूत्र समान होता है लेकिन संरचनात्मक सूत्र अलग-अलग होता है, को _____________ कहा जाता है। (a) समस्थानिक (b) समावयवी (c) विकृत एल्कोहल (d) आइसोबार 8 / 50 8. निम्नलिखित में से किस विकल्प का माध्यम, दृष्टिगत रूप से सघन होता है? (a) हवा (b) टरपेन्टाइन (c) बेन्जीन (d) पानी 9 / 50 9. इथेनॉल को इथेन में परिवर्तित करने के लिए डीहाइड्रेटिंग एजेंट के रूप में _____________ का उपयोग किया जाता है। (a) निकिल (b) सूर्य का प्रकाश (c) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल (d) ताप 10 / 50 10. आइसो ब्यूटेन का आण्विक सूत्र क्या है? (a) C₄H₁₀ (b) C₄H₈ (c) C₃H₈ (d) C₃H₆ 11 / 50 11. कार्बोक्सिलिक अम्ल के सोडियम या पोटेशियम लवण को ___________ भी कहा जाता है- (a) साबुन (b) ब्लीचिंग पाउडर (c) बेकिंग सोडा (d) धुलाई का सोडा 12 / 50 12. एथेनॉल का सूत्र _____________ है| (a) CH₅OH (b) C₂H₆OH (c) CH₃CH₂OH₂ (d) C₂H₅OH 13 / 50 13. निम्नलिखित में सबसे दुर्बल अम्ल .................. है- (a) फॉर्मिक अम्ल (b) बेंजोइक अम्ल (c) ऑक्सैलिक अम्ल (d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 14 / 50 14. C₁₂H₂₂O₁₁ का रासायनिक सूत्र है- (a) ग्लूकोज़ (b) गैलेक्टोज (c) लैक्टोज (d) फ्रुक्टोज 15 / 50 15. ............. यौगिक में एक कार्यात्मक समूह के रूप में -OH है| (a) कार्बोनिल एसिड (b) एथेनोइक एसिड (c) एसीटिक अम्ल (d) ब्यूटेनॉल 16 / 50 16. टार्टरिक एसिड किसका एक घटक है? (a) वाशिंग सोडा (b) सिरका (c) बेकिंग सोडा (d) बेकिंग पाउडर 17 / 50 17. दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है? (a) सिट्रिक अम्ल (b) लैक्टिक अम्ल (c) टार्टरिक अम्ल (d) एसीटिक अम्ल 18 / 50 18. एक चीटी के डंक में कौन सा अम्ल होता है? (a) मिथेनाइक अम्ल (b) लैक्टिक अम्ल (c) ऑक्जैलिक अम्ल (d) साइट्रिक अम्ल 19 / 50 19. शीतल पेय में शामिल है- (a) कार्बोनिक एसिड (b) टारटरिक एसिड (c) साइट्रिक एसिड (d) ऑक्जैलिक एसिड 20 / 50 20. ग्लूकोज एक__________ कार्बन अणु है। (a) 6 (b) 7 (c) 5 (d) 4 21 / 50 21. निम्न में से कौन सा संतृप्त हाइड्रोकार्बन है? (a) CH₂ (b) C₂H₆ (c) C₂H₂ (d) C₂H₄ 22 / 50 22. फिनॉफ्थेलीन को सिरके में डालने पर घोल ______________ हो जाता है। (a) गुलाबी (b) नीला (c) लाल (d) रंगहीन 23 / 50 23. हाइड्रोकार्बन परिवार का प्रत्येक सदस्य पिछले सदस्य से .................. समूह द्वारा अलग होता है- (a) मेथिलीन (b) मिथाइल (c) एथिल (d) एथिलीन 24 / 50 24. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन जोड़ते हैं जैसे कि- (a) पेलाडियम और रेडियम (b) निकल और हाइड्रोजन (c) निकल और कैडमियम (d) निकल और पेलाडियम 25 / 50 25. ___________ यौगिक में एक वलय-कार्बन श्रृंखला संरचना होती है। (a) मीथेन (b) प्रोपेन (c) बेंजीन (d) ब्यूटेन 26 / 50 26. .................. एल्कोहल और कार्बोक्सिलिक एसिड को वापस देने के लिए एक एसिड या बेस की उपस्थिति में प्रतिक्रिया करता है- (a) इथेनॉल (b) मेथेनॉल (c) एस्टर (d) कीटोन 27 / 50 27. असंतृप्त कार्बन यौगिक अत्यधिक काले धुएं के साथ ................... ज्वाला प्रदान करते हुए ऑक्सीजन में जलते हैं- (a) पीली (b) लाल (c) कत्थई (d) नीली 28 / 50 28. 5-8% एसिटिक एसिड को कहा जाता है। (a) सिरका (b) इथेनॉल (c) एस्टर (d) ग्लासिएल एसिटिक एसिड 29 / 50 29. औद्योगिक उपयोग के लिए उत्पादित इथेनॉल के दुरुपयोग को रोकने के लिए, इसे जहरीले पदार्थों जैसे ______________ को इसमें मिलाकर पीने के लिए अनुप्रयुक्त बनाया जाता है। (a) मेथनॉल (b) एसीटोन (c) एस्टर (d) एथेनाल 30 / 50 30. ____________ एल्कोहल को नीले रंग का बनाने के लिए उसमें रंगों को मिलाया जाता है ताकि इसे आसानी से पहचाना जा सके। इस एल्कोहल को .............. एल्कोहल कहा जाता है। (a) परिपक्व (b) गैर-जहरीला (c) जहरीला (विकृत) (d) प्राकृतिक 31 / 50 31. संतृप्त हाइड्रोकार्बन में: (a) दो कार्बन परमाणुओं के बीच तिहरा बन्ध होता है। (b) दो कार्बन परमाणुओं के बीच दोहरा बन्ध होता है। (c) कार्बन परमाणुओं के बीच एकल बन्ध होता है। (d) दो कार्बन परमाणुओं के बीच आयनिक बन्ध होता है। 32 / 50 32. एथेनॉल के एक अणु में कितने हाइड्रोजन परमाणु होते हैं? (a) चार (b) पांच (c) छह (d) सात 33 / 50 33. इनमें से कौन सा सही मिलान नहीं है? (a) नींबू: ऑक्सैलिक अम्ल (b) इमली: टार्टरिक अम्ल (c) चीटियों के डंक: फॉर्मिक अम्ल (d) खट्टा दूधः लैक्टिक अम्ल 34 / 50 34. इत्र बनाने के लिए ______________का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग स्वादिष्ट मसाले के रूप में भी किया जाता है। (a) एथेन (b) एस्टर (c) बेन्जीन (d) प्रोपेन 35 / 50 35. ................ अम्ल में वृद्धि होने के कारण मांसपेशियों में ऐंठन आ जाती है। (a) एसीटिक (b) लैक्टिक (c) फॉर्मिक (d) मैलिक 36 / 50 36. वैल्डिंग के लिए एथाइन और ____________ का मिश्रण उपयोग किया जाता है। (a) एथेनॉल (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) हवा 37 / 50 37. इथेनॉल का क्वथनांक है- (a) 108°c (b) 58°c (c) 98°c (d) 78°c 38 / 50 38. ................ एथेनोइक अम्ल का साधारण नाम है- (a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (b) एल्कोहल (c) फ्यूमिंग अम्ल (d) एसीटिक अम्ल 39 / 50 39. मेथेन, एथेन और ब्यूटेन के आण्विक सूत्र क्रमशः CH₄ C₂H₆ और C₄H₁₀ हैं। इनके क्रमशः प्रयोगसिद्ध (एम्पिरिकल) सूत्र क्या होंगे? (a) CH₄, CH₃ और C₂H₅ (b) CH, CH और CH (c) CH₄, C₂H₆ और C₄H₁₀ (d) C₄H, 2CH₃ और 2C₂H₅ 40 / 50 40. ___________ एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है। (a) ब्यूटेन (b) हेक्सेन (c) बेंजीन (d) पेंटेंन 41 / 50 41. निम्नलिखित में से गलत युग्म का चयन करें। (a) जैविक अम्ल : रासायनिक उर्वरकों से प्राप्त होता है। (b) प्रवल अम्ल : जलीय विलयन में पूर्ण रूप से अपने आयनों में विभाजित हो जाता है (c) खनिज अम्ल : यह खतरनाक होता है (d) तनु अम्ल : इसके जलीय विलयन में अम्ल का निम्न सांद्रण होता है 42 / 50 42. एथेन में प्रत्येक कार्बन परमाणु से बँधा होता है। (a) चार परमाणु (b) एक परमाणु (c) तीन परमाणु (d) पाँच परमाणु 43 / 50 43. बेंजीन के एक अणु में ____________ दोहरे आबंध होता/होते है/हैं। (a) 3 (b) 2 (c) 4 (d) 1 44 / 50 44. एथेनॉइक एसिड का सामान्य नाम __________ होता है। (a) ब्यूटेनॉइक एसिड (b) एसिटिक एसिड (c) प्रोपेनॉइक एसिड (d) फॉर्मिक एसिड 45 / 50 45. निम्न में से क्या हाइड्रोकार्बन का एक उदाहरण है? (a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (b) एसीटिक अम्ल (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) मीथेन 46 / 50 46. ................. गैस का उपयोग प्रदीप्त गैस के रूप में किया जाता है। (a) इथाइन (b) प्रोपेन (c) मिथाइल (d) ब्यूटेन 47 / 50 47. ____________ में छह कार्बन परमाणु और छह हाइड्रोजन परमाणु होते हैं। (a) प्रोपाइन (b) क्लोरोप्रोपेन (c) बेंजीन (d) प्रोपीन 48 / 50 48. ............. एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है। (a) एथेन (b) ब्यूटेन (c) बेंजीन (d) मीथेन 49 / 50 49. निम्न में से कौन एक जैविक अम्ल है? (a) कार्बोनिक अम्ल (b) सल्फ्यूरिक अम्ल (c) नाइट्रिक अम्ल (d) ऑक्जैलिक अम्ल 50 / 50 50. संतृप्त हाइड्रोकार्बन को ................. कहा जाता है। (a) एल्केन (b) समस्थानिक (c) एल्काईन (d) एल्कीन Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin